Live Lok Sabha Election Results 2024 4:30 pm / लाइव लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 4:30 बजे
Source : Election Commission of India
ओड़िशा में बीजेपी के आने की पूरी संभावना, ढह गया करीब 25 साल पुराना बीजेडी का “किला”
#odisha_bjp_may_form_govt_first_time
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गे हैं। अब तक मिले रूझानों में बीजेपी केंद्र में अपने दम पर बहुमत हासिल करने के लिए संघर्ष करती दिख रही है। यही, नहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा से लेकर कई राज्यों में बीजेपी को सीटों का नुकसान हुआ है। हालांकि, बीजेपी के लिए अच्छी खबर ये है कि पार्टी ओडिशा में पहली बार सत्ता में आती दिख रही है। इसी के साथ बीजेपी नवीन पटनायक के 24 साल पुराने किलो को ध्वस्त करती दिख रही है।
ओडिशा की 147 सीटों में से बीजेपी 74 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि सत्तारूढ़ बीजेडी 57 सीटों पर और कांग्रेस 14 सीटों पर आगे चल रही है। यहां एक सीट पर स्वतंत्र उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। यहां भी संकेत मिल रहे हैं कि अगर मतों की गिनती ख़त्म होने तक नतीजा यही रहा तो पहली बार बीजेडी नेता नवीन पटनायक को विपक्ष में बैठना पड़ सकता है और प्रदेश में पहली बार बीजेपी सरकार बना सकती है। इसके साथ ही ओडिशा में 25 सालों में पहली बार सत्ता में परिवर्तन हो सकता है।
पिछली बार के आंकड़ों की बात करें तो बीजू जनता दल ने 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में राज्य की 147 में से 117 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी। जबकि बीजेपी को 23 सीटें, कांग्रेस को 9, सीपीआई एम को 1 और निर्दलीय को 1 सीट मिली थी।
नायडू और नीतीश INDIA गठबंधन में आये तो होगा बड़ा उलटफेर, नीतीश को उप-प्रधानमंत्री का ऑफर! PM मोदी-अमित शाह ने घुमाया फोन, भाजपा बहुमत से पीछे!
लोकसभा की 543 में से 542 सीटों पर काउंटिंग जारी है। रुझानों में भाजपा बहुमत से दूर है। उसे 32 से ज्यादा सीटों का नुकसान दिख रहा है। ऐसे में अकेले बीजेपी को बहुमत मिलना मुश्किल दिख रहा है। ऐसे में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी की मांग बढ़ गई है। सूत्रों के अनुसार अब कांग्रेस सरकार बनाने के लिए दोनों पार्टियों से संपर्क कर सकती है।
रुझानों में NDA को 298 और I.N.D.I.A. को 228 सीटों पर आगे है। रुझानों में उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में NDA को नुकसान दिख रहा है। राम मंदिर और योगी फैक्टर भी यूपी में भाजपा की जमीन नहीं बचा सका है। बंगाल में भी टीएमसी, भाजपा पर भारी पड़ी है। महाराष्ट्र में भी भाजपा को शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी से कड़ी टक्कर मिल रही है।
लोकसभा चुनाव के रुझान आने के बाद विपक्ष एक्टिव हो गया है। शरद पवार ने कहा, मैंने खड़गे (कांग्रेस अध्यक्ष) और सीताराम येचुरी से बात की। शाम को इंडिया गठबंधन की बैठक होगी। जल्द एमवीए की बैठक के लिए दिल्ली जाएंगे। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बात की है और उन्हें बधाई दी है। चंद्रबाबू नायडू ने भी पीएम मोदी को एनडीए की जीत को लेकर बधाई दी है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार को साथ लाने के लिए इंडिया गठबंधन जुट गया है। एक ओर आरजेडी ने उन्हें ऑफर दिया है तो एनसीपी प्रमुख (शरद पवार गुट) शरद पवार ने नीतीश कुमार से बात की है। बिहार में जेडीयू शानदार प्रदर्शन कर रही है। वो 15 सीटों पर आगे चल रही है। इससे पहले सूत्रों के मुताबिक ही शरद पवार ने भी नीतीश कुमार से बात की है। हालांकि, जेडीयू की ओर से ये कहा गया है वह एनडीए का ही हिस्सा रहेगी।
फेल हुए तमाम एग्जिट पोल्स! INDIA गठबंधन दे रहा जबरदस्त टक्कर, BJP की इन 5 राज्यों में बढ़ी टेंशन, 400 पार के दावे फेल
लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी दौर में है। लोकसभा चुनाव 2024 के रुझानों में एनडीए को बहुमत हासिल हो चुका है, लेकिन विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक से जबरदस्त टक्कर मिल रही है। एग्जिट पोल्स के आंकड़े जहां एनडीए की बंपर जीत दिखा रहे थे। वे कहीं न कहीं फेल साबित हुए हैं। रुझानों में बीजेपी को इतनी सीटें मिलती नहीं दिख रही हैं, जितनी बताई गई थीं।
कई पोल्स में दावा था कि बीजेपी 2019 में आई 303 सीटों से अधिक पर जीत दर्ज करेगी। लेकिन फिलहाल यह आसान नहीं लग रहा है। महाराष्ट्र उत्तरप्रदेश में भाजपा को बड़ी जीत की उम्मीद थी लेकिन ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है। बीजेपी के 'अबकी बार 400 पार' का स्लोगन बेअसर साबित होता नजर आ रहा है। यूपी में ही 80 लोकसभा सीटों में से एनडीए को सिर्फ 37 और इंडिया गठबंधन को 42 सीटें मिलती दिख रही हैं।
ममता बनर्जी के दूरी बना लेने, और नीतीश कुमार के एनडीए में चले जाने के बाद INDIA ब्लॉक काफी कमजोर लग रहा था, लेकिन उसका प्रदर्शन उम्मीदों से ज्यादा उम्दा लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि मोदी सरकार के प्रति लोगों में जो भी असंतोष रहा, विपक्षी गठबंधन उसे भुनाने में सफल लग रहा है। रुझानों में भले ही एनडीए को बहुमत मिल चुका है लेकिन इंडिया गठबंधन कड़ी चुनौती दे रहा है।
कांग्रेस के लिए भी अच्छी खबर इस चुनाव में सामने आई। कांग्रेस की सीटें रुझानों में 100 के पार जाती दिख रही हैं। उत्तर प्रदेश में भाजपा को खतरा दिखाई दे रहा है। महाराष्ट्र में भी कड़ी टक्कर मिल रही है। राजस्थान में भी झटका लगता दिख रहा है। हरियाणा में टक्कर का मुकाबला नजर आ रहा है।
चुनाव नतीजों के बीच बीजेपी में बढ़ी हलचल, पीएम मोदी-अमित शाह ने की चंद्रबाबू नायडू को घुमाया फोन
#pm_modi_talk_with_tdp_chief_chandrababu_naidu
लोकसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए तीन सौ के करीब पहुंच गया है, लेकिन विपक्षी गठबंधन भी बहुमत से बहुत दूर नहीं है। ऐसे में जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू होती दिख रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर जारी गिनती के बीच पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीडीपी के चीफ एन चंद्रबाबू नायडू से आगे की रणनीति को लेकर बात की।
सूत्रों ने आगे बताया कि चंद्रबाबू नायडू को एनडीए का संयोजक बनाए जाने को लेकर बात की गई है।टीडीपी एनडीए में बीजेपी की सहयोगी है, ऐसे में अगर बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिलता है तो वो चाहती है कि उसके गठबंधन में शामिल दल साथ में बने रहे। ऐसा इसलिए क्योंकि शुरुआती राउंड की गिनती में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है। टीडीपी विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल होता है तो बीजेपी के लिए सरकार बनाना मुश्किल हो सकता है।
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने चंद्रबाबू नायडू से ऐसे समय पर बात की जब कुछ देर पहले ही उनसे कांग्रेस के नेतृत्व ने संपर्क साधा था। केंद्र में सत्ताधारी दल बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं आता देख विपक्षी नेता सरकार बनाने की जुगत में जुट गए हैं। विपक्षी खेमे के बड़े नेता शरद पवार ने दो बड़े नेताओं को फोन किया है। पवार ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के साथ-साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजेडी) प्रमुख नवीन पटनायक से बात की है।
इधर लोकसभा चुनाव मतगणना के बीच एनडीए ने कल दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक के लिए एनडीए के सभी सहयोगी दलों केा बुलाया गया है। ज्यादातर सहयोगी दलों से गृहमंत्री अमित शाह खुद बातचीत कर रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार में एनडीए के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए चिराग पासवान से भी बातचीत की है। उन्होंने चिराग को जीत के लिए बधाई दी है। इससे पहले शाह ने मांझी से फोन पर बातचीत कर उन्हें भी बधाई दी।
Live Lok Sabha Election Results 2024 -- 3:15 pm / लाइव लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 -- 3:15 pm
Source : Election Commission of India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में आगे चल रहे हैं।
कर्नाटक के पूर्व सीएम एच डी कुमारस्वामी मांड्या से जीते |
शिवराज सिंह चौहान जीते |
कन्नौज सीट पर अखिलेश यादव आगे |
मेनका गांधी सुल्तानपुर से पीछे |
मेरठ में अरुण गोविल पीछे चल रहे हैं।
Live Lok Sabha Election Results 2024 -- 3:00 pm / लाइव लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 -- 3:00 pm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे |
उत्तर प्रदेश में कांटे की टक्कर |
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी आगे चल रही है |
अमेठी में कांग्रेस की वापसी | प्रियंका वाड्रा ने अमेठी के लोगों को बधाई दी |
Live Lok Sabha Election Results 2024 2:30 pm / लाइव लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 2:30 pm
अमित शाह ने चंद्रबाबू नायडू को फोन किया
14 राउंड के बाद गोशामहल खंड में बहुमत के बावजूद माधवी लता 1,62,468 वोटों से पीछे चल रही हैं। भारत के चुनाव आयोग के नवीनतम रुझानों के अनुसार, AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी 3,99,787 वोटों के साथ हैदराबाद लोकसभा सीट पर आगे चल रहे हैं।
अन्ना मलाई पीछे चल रहे हैं |
हार की ओर बढ़ रही स्मृति ईरानी, मोदी के इन मंत्रियों की भी हालत पस्त
#pm_modi_ministers_are_trailing
लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर दिखने लगी है। चुनाव आयोग से मिल रहे रूझानों में मुताबिक अभी तक भाजपा अपने दम पर 239 सीटों पर आगे चल रही है। एनडीए का कुल आंकड़ा भी 293 के आसपास है। 2019 के चुनाव में भाजपा को अपने दम 303 सीटें मिली थीं। यानी भाजपा को इस चुनाव को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन 228 सीटों पर आगे चल रहा है। कांग्रेस पार्टी 99 सीटों पर आगे चल रही है।
वोटों की गिनती शुरू होने के बाद से ही एनडीए और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच तगड़ी लड़ाई चल रही है। सुबह की गिनती में पीएम मोदी के पीछे चलने की भी खबर आई थी। हालांकि अब पीएम मोदी ने अच्छी बढ़त बना ली है। इस बीच केंद्र सरकार के कई मंत्रियों भी पीछे चल रहे हैं। अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लगातार हार की ओर बढ़ रही हैं। स्मृति कई राउंड की वोटिंग से पीछे चल रही हैं। लखीमपुर खीरी सीट से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी 4500 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं। इसके अलावा मोहनलालगंज लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कौशल किशोर सपा प्रत्याशी आर के चौधरी से पीछे चल रहे हैं। कौशल किशोर मोदी सरकार में शहरी विकास मंत्री हैं। इसके अलावा नारायण राणे, राव इंद्रजीत सिंह, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय समेत मोदी सरकार के छह मंत्री पीछे चल रहे हैं
मंत्री चुनाव क्षेत्र आगे / पीछे
नरेन्द्र मोदी वाराणसी आगे
राजनाथ सिंह लखनऊ आगे
अमित शाह गांधीनगर आगे
नितिन गडकरी नागपूर आगे
अर्जुन मुंडा खूंटी आगे
स्मृति जुबिन ईरानी अमेठी पीछे
पीयूष गोयल मुंबई उत्तर आगे
धर्मेंद्र प्रधान संबलपुर आगे
प्रह्लाद जोशी धारवाड़ आगे
डॉ महेंद्र नाथ पांडे चंदौली पीछे
गिरिराज सिंह बेगूसराय आगे
गजेन्द्र सिंह शेखावत जोधपुर आगे
नारायण राणे रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग पीछे
सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ आगे
डॉ. वीरेंद्र कुमार टीकमगढ़ आगे
ज्योतिरादित्य गुना आगे
किरेन रिजिजू अरुणाचल पश्चिम आगे
राज कुमार सिंह आरा पीछे
मनसुख मंडाविया पोरबंदर आगे
भूपेंद्र यादव अलवर आगे
पुरुषोत्तम रुपाला राजकोट आगे
जी किशन रेड्डी सिकंदराबाद पीछे
अनुराग ठाकुर हमीरपुर आगे
Jun 04 2024, 16:48