Ayodhya

Jun 03 2024, 19:24

एनसीसी कैडेट्स को ”बी“ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स को ”बी“ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। सोमवार को 65 यूपी बीएन एनसीसी के सूबेदार मेजर बहादुर सिंह ने कैडेट्स को सर्टिफिकेट प्रदान किया।

विश्वविद्यालय के कंपनी कमांडर कैप्टन शैलेन्द्र वर्मा ने कैडेट्स की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर सीनियर अंडर ऑफिसर आकाश कुमार पांडेय, अंडर ऑफिसर आस्था त्रिपाठी, कैडेट यश सिद्धार्थ को अल्फा ग्रेड प्राप्त हुआ।

Ayodhya

Jun 03 2024, 19:23

भाकियू के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा की मौजूदगी में हुई बैठक

बीकापुर अयोध्या।आगामी 6 जून को जिला मुख्यालय पर होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने हेतु बीकापुर में भाकियू कार्यकर्ता/ पदाधिकारियों के साथ पंचायत करके महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचने की रणनीति बनाई गई।

भाकियू के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि भयंकर गर्मी में भी बहुत कम बिजली बकायेदारों का भी घरेलू कनेक्शन काटे जा रहे हैं बिल जमा करने के बाद भी कनेक्शन जोड़ने के लिए हीलावाली कर रहे हैं और अधिकारी फोन नहीं उठा रहे है ,तमाम राजकीय नलकूप खराब पड़े हैं बनवाये नहीं जा रहे हैं, तालाब सूखे पड़े हैं पानी भरवा नहीं जा रहे हैं।

जिसके कारण जीव जंतु भी पानी पीने के लिए तरस रहे हैं, करोड़ों रुपए गन्ना मूल्य बकाया है चीनी मिल गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं कर रही है जैसी कई दर्जन समस्याओं को लेकर किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है । उपस्थित किसानों द्वारा भारी संख्या में महापंचायत का निर्णय लिया गया।

पंचायत में भारतीय किसान यूनियन जिला सचिव राम गोपाल मौर्य, तिलक राम गुप्ता, शेषमणि तिवारी, अन्त राम निषाद, रामदास निषाद ,जितेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, रविंद्र कुमार, मोहम्मद सादिक पूर्व सभासद उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jun 03 2024, 18:31

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा संजय जैन ने किया शुभारंभ

अयोध्या।जिला चिकित्सालय में विश्वव क्लब फुट दिवस मनाया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ ने क्लबफुट बीमारी का इलाज करा रहे बच्चों के साथ केक काट कर किया, सीएमओ डॉ. संजय जैन ने कहा कि क्लबफुट एक ऐसी स्थिति है जिसमें जन्म से ही बच्चे के पैर अंदर की तरफ मुड़े होते हैं।

समय पर इस बीमारी का इलाज कराया जाता है तो बच्चों को इस बीमारी से छुटकारा दिलाया जा सकता है। उन्होंने इस बीमारी के लक्षण वाले बच्चों के अभिभावकों को जिला चिकित्सालय में जिला कार्यक्रम संचालिका डॉ. शुचि सिंह से संपर्क कर इलाज कराने की अपील की।

कार्यक्रम में मौजूद आर्थो सर्जन डाॅ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिला चिकित्सालय में हर वर्ष क्लब फुट दिवस मनाया जाता है। सीएमएस डॉ. उत्तम कुमार, डॉ. नानक सरन व क्लबफुट से पीड़ित बच्चे व उनके परिजन मौजूद रहे।

Ayodhya

Jun 03 2024, 18:29

अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में होगी मतगणना

मैजिस्ट्रेट की हुई तैनाती

आसपास के इलाके में भी चौकसी हुई कड़ी

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत राजकीय इंटर कालेज अयोध्या में मतगणना की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत मजिस्टेªटगणों को दिनांक 04 जून 2024 को प्रातः 5 बजे से मतगणना कार्य की समाप्ति तक ड्यूटी लगायी गई है। सम्बंधित मजिस्टेªट ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर वर्णित स्थानों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पूर्णतः उत्तरदायी होंगे।

जिसमे अरविन्द कुमार डिप्टी कलेक्टर (9628365450) मतगणना स्थल राजकीय इंटर कालेज, प्रवीण कुमार डिप्टी कलेक्टर (999032905) राजकीय इंटर कालेज अयोध्या मेन गेट एवं आस-पास, सुधीर कुमार डिप्टी कलेक्टर (7905212897) राजकीय इंटर कालेज रेलवे क्रासिंग वाला गेट एवं निकट पार्किंग क्षेत्र व शिवौतार सिंह डिप्टी कलेक्टर (9358882271) राजकीय इंटर कालेज अयोध्या फ्लाई ओवर पुल के पास तिराहा व कार्मिक प्रवेश द्वार पर ड्युटी लगायी गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि नगर मजिस्टेªट अयोध्या (9454416111) कार्यक्रम व सम्पूर्ण नगर क्षेत्र की शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के प्रभारी होंगे।

अपर जिला मजिस्टेªट (नगर) (9454416100) एवं अपर जिला मजिस्टेªट प्रशासन (9454416101) अपने-अपने क्षेत्र की शांति व्यवस्था के प्रभारी होंगे, जो काउण्टर पार्ट अपर पुलिस अधीक्षक नगर (9454401048) एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (9454401049) से समन्वय स्थापित कर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।

Ayodhya

Jun 03 2024, 16:10

जनता ने मुझे अपनी तरफ से सांसद का सर्टिफिकेट दे दिया:अवधेश प्रसाद

अयोध्या।मतगणना के पहले इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने की प्रेसवार्ता, मीडिया के एग्जिट पोल पर उठाए सवाल, कहा ये सरकारी एग्जिट पोल है, बहुत पहले ही एग्जिट पोल की पोल खुल चुकी है, जनता ने मुझे दे दिया है सांसद का सर्टिफिकेट । इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के

प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने कहा कि नौ चुनाव में जीत चुका हूं, इतना समर्थन इतना लगाव, इतना प्यार इतनी दुआएं इतनी प्रार्थनाएं पहली बार इस लोकसभा चुनाव में मुझे मिला है ।

श्री प्रसाद ने कहा कि जनता ने अपनी तरफ से मुझे सांसद का सर्टिफिकेट दे दिया है,ये पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी है, इस चुनाव पर सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं दुनिया के लोगों की निगाहें हैं,कल यहां के लोग इतिहास बनाएंगे । उन्होने कहा कि भाजपा का सफाया होगा, सफाई की शुरुआत अयोध्या से होगी, मैं जनता की उम्मीदो पर खरा उतरूंगा, जो सरकारी एग्जिट पोल आया है इसकी पोल पहले ही खुल चुकी है, 2012 में, पश्चिम बंगाल में और दिल्ली के चुनाव में इसकी पोल खुल चुकी है, कल जो रिजल्ट आएगा इसलिए इसके लिए हमेशा के लिए सावधान हो जाएं नहीं तो ब्लैकलिस्टेड कर दिए जाएंगे । अवधेश प्रसाद ने मीडिया की तरफ इशारा किया ।

Ayodhya

Jun 03 2024, 15:20

मतगणना के दिन बन्द रहेगी शराब की दुकानें




अयोध्या।कल मतगणना के दिन अयोध्या जनपद की सभी शराब व मादक पदार्थों की दुकान बन्द रहेगी । यह बन्दी का निर्देश मतगणना को लेकर जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने जारी किया है ।

Ayodhya

Jun 03 2024, 15:17

मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूमों का जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने स्ट्रांग रूमों और मतगणना स्थल का दल बल के साथ जायजा लिया । इस अवसर पर उन्होंने मौजूद सभी अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Ayodhya

Jun 03 2024, 14:05

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार की मौजूदगी में हुई बैठक

अयोध्या :लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जनपद में स्थित 54 फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की चार विधानसभाओं अयोध्या, बीकापुर, मिल्कीपुर व रुदौली तथा 55 अंबेडकर नगर लोकसभा निर्वाचित क्षेत्र की एक विधानसभा गोशाईंगंज की मतगणना प्रक्रिया को माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सकुशल संपन्न कराए जाने की दृष्टिगत आज जिला निर्वाचन अधिकारी  नितीश कुमार की उपस्थिति में विकास भवन स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।

इस अवसर पर मतगणना प्रेक्षक पी0 आकाश (विधान सभा अयोध्या, मिल्कीपुर व रुदौली), मतगणना प्रेक्षक  साहिन अली खान (विधान सभा बीकापुर व गोशाईंगंज), मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतगणना कार्मिक ऋषिराज, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री स्वाति शर्मा, डीआईओ एनआईसी आदि मौजूद रहे।

Ayodhya

Jun 03 2024, 14:03

सोहावल में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पदाधिकारियों ने गोष्ठी का किया आयोजन

अयोध्या : भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संघ अयोध्या इकाई की तहसील इकाई सोहावल में हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में एक गोष्ठी  एवं सम्मान समारोह आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि उपाधिकारी सोहावल अशोक कुमार सैनी एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पांडे रहे ।अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा संचालन सुधीर मिश्रा एडवोकेट ने किया  ।गोष्ठी का विषय "वर्तमान में हिंदी पत्रकारिता की चुनौतियां" पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया।

अपने संबोधन में उप जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकार को अपनी लेखनी समाज एवं देश हित मैं चलनी चाहिए जिससे हमारा देश तरक्की कर सके आप सभी समाज की जो भी समस्याएं हैं उसे पारदर्शिता के तौर पर उजागर करें हम उसके निराकरण का पूराप्रयास रहेगा ।हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली हिंदी और हिंदी पत्रकारिता को अन्य कोई भाषा नहीं छू सकती है ।वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पांडे ने कहा कि पत्रकार को दृष्ट बनकर कार्य करना चाहिए जिस तरह से नारद जी इस लोक की खबर दूसरे लोक  में पहुंचा कर उसका निराकरण करवाते थे। इस तरह हमें भी पूरी पारदर्शिता निष्पक्षता के साथ अपनी लेखनी को चलना चाहिए ।आप पत्रकार बने पछकार ना बने  ।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ पत्रकार हितों की लड़ाई के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून  बनाए जाने पत्रकारों को अधिमान्य मानदेय दिए जाने सहित सात सूत्रीय मांग पत्र प्रधानमंत्री को प्रेषित किया है ।जिसे लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। जिला अध्यक्ष सूर्य कुमार मिश्रा ने कहा कि जिले के किसी भी पत्रकार पर यह कोई समस्या आती है। तो महासंघ परिवार उसके निराकरण के लिए हर समय तैयार रहेगा ।यह कहीं पर पत्रकार उत्पीड़न की घटना होती है तो उसे हर स्तर पर उच्च अधिकारियों से मिलकर निराकरण किया जाएगा।

उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक तहसील सोहावल प्रदीप कुमार पांडे एवं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम कल्प पांडे जिला संगठन सचिव संजीव सिंह पांडे को इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दिया ।कार्यक्रम में  उप   जिला अधिकारी अशोक कुमार सैनी वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पांडे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद राम पांडे मंडल मुख्य महासचिव अनिल श्रीवास्तव एडवोकेट सुधीर मिश्रा को आयोजक मंडल ने राम मंदिर का चित्र देकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम में मंडल सचिव राकेश मिश्रा जिला संरक्षक पृथ्वीराज सिंह जिला मुख्य महासचिव उमाशंकर मिश्रा जिला कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा जिला सचिव शीतल पांडे संगठन सचिव देव कुमार मिश्रा रमेश चंद्र पांडे तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर ओकार मिश्रा सुरेश यादव अयोध्या प्रसाद राणा नवनीत मिश्रा शिव शंकर वर्मा विनोद दुबे देवी प्रकाश वर्मा राजनाथ पांडे आदि उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jun 03 2024, 14:01

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति की होगी बैठक

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में शामिल होने निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा अयोध्या पहुंचे ।राम मंदिर के द्वितीय तल पर बनने वाले राम दरबार में राम दरबार की मूर्ति संगमरमर की होगी ।मंदिर परिसर में बन रहे सप्त मंदिर का निर्माण अक्टूबर में पूरा हो जाएगा ।शेषावतार मंदिर की बदली जाएगी आधारशिला, 25 वर्ष पुरानी आधारशिला को हटाकर रखी जाएगी नई आधारशिला ।


राम मंदिर परिसर में ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए जुलाई के प्रथम सप्ताह में फाउंडेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, ऑडिटोरियम का कार्य 12 महीने में पूर्ण कर लिया जाएगा ।राम मंदिर परिसर में ही बनेगा म्यूजियम और म्यूजियम में रखे जाएंगे रामायण कालीन वस्तुएं, खुदाई में मिले हुए वस्तु भी रखे जाएंगे म्यूजियम में, 500 वर्षों का ही नहीं 500 वर्षों से अधिक राम मंदिर के इतिहास को दिखाया जाएगा म्यूजियम में । राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में शामिल होने के लिए कल शाम को ही नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंच गए थे।