अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में होगी मतगणना
मैजिस्ट्रेट की हुई तैनाती
आसपास के इलाके में भी चौकसी हुई कड़ी
अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत राजकीय इंटर कालेज अयोध्या में मतगणना की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत मजिस्टेªटगणों को दिनांक 04 जून 2024 को प्रातः 5 बजे से मतगणना कार्य की समाप्ति तक ड्यूटी लगायी गई है। सम्बंधित मजिस्टेªट ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर वर्णित स्थानों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पूर्णतः उत्तरदायी होंगे।
जिसमे अरविन्द कुमार डिप्टी कलेक्टर (9628365450) मतगणना स्थल राजकीय इंटर कालेज, प्रवीण कुमार डिप्टी कलेक्टर (999032905) राजकीय इंटर कालेज अयोध्या मेन गेट एवं आस-पास, सुधीर कुमार डिप्टी कलेक्टर (7905212897) राजकीय इंटर कालेज रेलवे क्रासिंग वाला गेट एवं निकट पार्किंग क्षेत्र व शिवौतार सिंह डिप्टी कलेक्टर (9358882271) राजकीय इंटर कालेज अयोध्या फ्लाई ओवर पुल के पास तिराहा व कार्मिक प्रवेश द्वार पर ड्युटी लगायी गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि नगर मजिस्टेªट अयोध्या (9454416111) कार्यक्रम व सम्पूर्ण नगर क्षेत्र की शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के प्रभारी होंगे।
अपर जिला मजिस्टेªट (नगर) (9454416100) एवं अपर जिला मजिस्टेªट प्रशासन (9454416101) अपने-अपने क्षेत्र की शांति व्यवस्था के प्रभारी होंगे, जो काउण्टर पार्ट अपर पुलिस अधीक्षक नगर (9454401048) एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (9454401049) से समन्वय स्थापित कर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।
Jun 03 2024, 18:31