Ayodhya

Jun 03 2024, 13:59

मतगणना कार्य की सभी तैयारी पूरी ,कल सुबह शुरू होगी मतगणना

अयोध्या।अयोध्या में भी फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए तैयारियां पूर्ण, राजकीय इंटर कॉलेज में होगी मतगणना, सुबह 8:00 बजे शुरू होगी मतगणना, सबसे पहले पोस्टल बैलट की होगी मतगणना, मतगणना के पूर्व कल सुबह कर्मियों को बताई जाएगी टेबल,विधानसभा वार 14-14 टेबल लगाई गई मतगणना के लिए, सीसीटीवी निगरानी में होगी मतगणना, मतगणना में खलल डालने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई।

मतगणना के पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार व आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण, कल 13 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, मुख्य रूप से भाजपा के लल्लू सिंह व इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद आमने-सामने, अयोध्या विधानसभा की 29 राउंड, बीकापुर व मिल्कीपुर में 30-30 राउंड, रुदौली में 27 राउंड व गोसाईगंज में 32 राउंड की होगी मतगणना, लोकसभा क्षेत्र में 11 लाख 39 हजार 822 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है ।

Ayodhya

Jun 02 2024, 20:21

अयोध्या धाम में भगवान परशुराम का मंदिर बनाने का चाणक्य परिषद ने लिया निर्णय

अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एंवम श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट की आवश्यक बैठक प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या में संपन्न हुई।

बैठक के मुख्य अतिथि परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कृपा निधान तिवारी ने किया और संचालन जिला महामंत्री लषणधर त्रिपाठी और अध्यक्षता पूर्व प्रधान उमाशंकर तिवारी ने किया। बैठक में परिषद के उत्थान पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें परिषद से युवाओं को जोड़ने एवं ब्राह्मणों के मजबूत करने की योजनाओं को मूर्त रूप देने के साथ गरीब ब्राह्मणो का सहयोग एवं परिषद की संख्या बढ़ाने के लिए युवा बिंग तैयार करने के लिए सुनील कुमार पांडे को सर्व सम्मत से युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

परिषद ने राम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेद्र मिश्र को अयोध्या धाम में भगवान परशुराम जी के मंदिर को रामलला के मंदिर परिसर में बनाने हेतु ज्ञापन देने का सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया। सर्व विदित है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और भगवान परशुराम का संवाद हुआ था इसके जीवन्त संस्मरण के लिए उनका मंदिर बनाने की आवश्यकता ब्राह्मण समाज ने मानते हुए मांग कियाहै।

बैठक का संचालन लषणधर त्रिपाठी ने किया।बैठक मे चाणक्य परिषद के प्रयाग दत्त तिवारी जिला कोषाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा उमाशंकर तिवारी केपी तिवारी, अशोक कुमार तिवारी, देवेंद्र पांडे, इंद्रदेव प्रसाद चौबे, सुनील पांडेय ,डॉ दुर्गा प्रसाद तिवारी, उमा प्रसाद दुबे, शिवाकांत तिवारी, रमा पांडे ,नंदेश्वर पान्डेय ,पी डी दुबे शिव कुमार पांडे गुड़िया त्रिपाठी, गीता मिश्रा ,अजीत तिवारी, उमाशंकर मिश्र ,राज किशोर शर्मा ,देवी प्रसाद दुबे ,दिनेश पाठक, विश्वनाथ तिवारी, राजेंद्र प्रसाद मिश्र, राम सुरेंद्र मिश्र, अवधेश मिश्र, प्रदीप पाठक राजेंद्र तिवारी, जयप्रकाश आदि भारी संख्या मे परिषद के लोग उपस्थित है।

Ayodhya

Jun 02 2024, 19:37

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव जय करन वर्मा ने एक्जिट पोल को बताया गलत ,भाजपा की किया कड़ी आलोचना







अयोध्या।एग्जिट पोल पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कड़ी आलोचना किया है । इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जयकरण वर्मा ने प्रेसवार्ता कर एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए कहा कि एग्जिट पोल में गलत आंकड़े पेश किए गए है । उन्होने कहा कि यह एग्जिट पोल जनता का नहीं है यह एग्जिट पोल सरकारी है और यह एग्जिट पोल बीजेपी दफ्तर में बनाया गया है । उन्होने कहा कि जनता का एग्जिट पोल 295 प्लस सीट है।







यह एग्जिट पोल इंडिया गठबंधन के पक्ष में दिखाई दे रहा है, इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी । कांग्रेस महासचिव श्री वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि काउंटिंग के दौरान एक हाथ में डंडा एक हाथ में झंडा लेकर मतगणना स्थल पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहेंगे, किसी भी प्रकार की अगर काउंटिंग में बेईमानी हुई तो लड़ेंगे भिड़ेंगे जेल जाएंगे लाठी खाएंगे लाठी मारने का भी काम करेंगे, हमारे देश पर खतरा पैदा हुआ लोकतंत्र में खतरा पैदा हुआ तो उसके लिए इंडिया गठबंधन के सभी नेता कार्यकर्ता सड़कों पर आंदोलन करने के लिए तैयार रहेंगे।

Ayodhya

Jun 02 2024, 19:36

ग्राम पंचायत के विकास के मुद्दे को उठाना शिकायतकर्ता को पड़ा भारी

मिल्कीपुर अयोध्या।ग्राम प्रधान के द्वारा पद का दुरुपयोग करने व ग्राम पंचायत मे सफाई कर्मचारी के सफाई न करने की सिकायत करना एक व्यक्ति को मंहगा पड गया।

ग्राम प्रधान अपने गुर्गो समेत पीड़ित परिवार पर हमला बोल दिया पीड़ित ने जब संबन्धित थाना पर शिकायत किया तो थाना मे प्रधान का इतना दबदबा है की थाना प्रभारी की कलम से न्याय मिलना संभव नही दिख रहा है ।

मामला जनपद अयोध्या के थाना कुमार गंज क्षेत्र से जुडा है बताते चले कि मिल्कीपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत पूरब गांव निवासी भाष्कर तिवारी पुत्र स्वर्गीय दिवाकर तिवारी ने थाना कुमारगंज प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की

मैं अपने परिवार में अकेला हूं और दो बेटियों का पिता हूं मेरे ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारिका तिवारी जिनके द्वारा हमारे गांव में किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं किया गया है ।

मेरे द्वारा ग्राम पंचायत मे लगे गंदगी के अंबार, बज बजती नालियो की शिकायत

वी0 डी0 ओ0 मिल्कीपुर से की गयी थी जिसी बात को लेकर और गांव के ही दिनेश जायसवाल के द्वारा भ्रामक बातें प्रधान से कहे जाने पर प्रधान ने आवेश में आकर वीते 21 अप्रैल 2024 को रात्री 8:30 पर अपने पुत्र राशेष तिवारी,भाई उमानाथ तिवारी,शुभ तिवारी व अन्य स्थानीय गुंडा को अवैध हथियार लाठी, डंडा, चाकू, हंसिया, गहदाला के साथ हमारे दरवाजे पर पहुंचे और गाली गलौज देने लगे मेरी पत्नी के विरोध करने पर छेड़छाड़ करते हुए मुझे जान से मारने का पूरा प्रयास किया मैं अपने बच्चों को लेकर किसी तरह घर के पिछले दरवाजे से भागा तो जान बची।

जिसकी शिकायत स्थानीय थाना पर लिखित दिया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही हुई पीड़ित का आरोप है कि कुमारगंज पुलिस विपक्षी से पूरी तरह मिली हुई है जिसके चलते मेरा घर से निकलना मुश्किल हो गया है स्थानीय पुलिस से न्यायमिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है । पीड़ित भास्कर तिवारी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि कुमारगंज पुलिस दबंग प्रधान के आगे घुटने टेक चुकी है ।

प्रधान व उनके गुर्गो के खिलाफ मुकदमा लिखना तो दूर घटना की जांच तक नहीं की गई ।मुझे स्थानीय पुलिस से न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है पुलिस जांच ना कर विपक्षियों का मनोबल बढ़ा रही है डेढ़ माह से थाने का चक्कर लगाते लगाते एडिया घिस गई है कभी भी मेरे साथ अप्रिय घटना घट सकती है ।

Ayodhya

Jun 02 2024, 19:33

निशुल्क प्याऊ जल का हुआ शुभारंभ

सोहावल-अयोध्या।सोहावल- तहसील क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर जय माता दी रामलीला समिति बरई कला की ओर से भीषण गर्मी मे राहगीरो वाहन सवारो को राहत देने के लिए निशुल्क,जल प्याऊ का शुभारंभ किया गया।समिति अध्यक्ष लक्षमण यादव ने बताया कि डाक्टर अविनाश यादव, अनमोल यादव *उपदेश यादव, मणिकांत मिश्रा, रविश मिश्रा, राम कृष्ण, मुकेश ,बब्लू ,सुभाष यादव, के सहयोग से भीषण गर्मी से राहगीरो को राहत देने के लिए एक माह तक अनवरत जलपान कराने का निर्णय लिया गया है़।

Ayodhya

Jun 02 2024, 19:20

समदा झील में अवैध मछली का शिकार करते तीन गिरफ्तार

सोहावल अयोध्या ।सोहावल तहसील क्षेत्र दो थाना क्षेत्र के बीच प्रयर्टन स्थल समझा झील पक्षी विहार मे मछली के शिकारियो के चंगुल मे फंसा हुआ था। चादनी रात की सुबह चार बजे से छः बजे के बीच हजार मछलियो का जाल बिछाकर खपची से शिकार का दौर चलने की खबरें मीडिया मे उजागर होती रही।,प्रयर्टन स्थल 67 एकड मे एसडीएम सोहावल अशोक,कुमार सोनी ने पूरा कलंदर एवं रौनाही थाना वन विभाग को निरंतर छप रही खबरो का हवाला देते हुए अंकुश लगाने का सख्त निर्देश दिया।रखवाली के लिए वन विभाग ने चार गार्ड भी तैनात किया गया।

लेकिन बेख़ौफ शिकार करने वालो पर कोई अंकुश लगाने कामयाबी नही हो सके।रविवार की अचानक वन विभाग की नींद खुली।सुबह चार बजे तीन बजे रेंजर रितेंद्र कुमार ने स्वयं कमान संभालते हुए राम राज यादव राजेश कुमारसिंह म

मिश्री लाल मुबारक गंज बीट प्रभारी राजेश कुमार संग छापामारी की।मौके पर मोवइया कपूर पुर के मजरे पूरे नेवाती सकीम पुत्र अनिल डब्लू पुत्र बकरीदी खुशनसीब पुत्र सईद को रंगे हाथ जाल लगाकर खपची से शिकार करते हुए मय शिकार की गयी मछलियो के हिरासत मे लिया।

इस बाबत मे रेंजर रितेंद्र कुमार ने बताया कि एक पखवाडे से विभाग छापामारी करता रहा लेकिन खबरो मे समय के जप जाने से स्थान सहित समय बदल कर शिकार करनै से बचते रहे।आज सुबह तीन बजे छापा मारने पर तीन को मय मछली जाल के गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले किया।इस बाबत मे थाना प्रभारी ने बताया कि चार लोगो पर बीट,प्रभारी रामराज की तहरीर पर मौके पर पकडे गये तीन तथा फरार चौथे असलम नामक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तालाश की जा रही हैं।

Ayodhya

Jun 02 2024, 19:20

सडक दुर्घटना में बाइक चालक की हुई मौत

सोहावल अयोध्या ।रौनाही थाना सत्तीचौरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरई कला गांव के पास नेशनल हाई वे की सडक पर दुरिस्तिकरण का काम चल रहा था।

इसी दौरान इसी थाना चौकी क्षेत्र हाजीपुर निवासी बाईक सवार 30 वर्षीय अजय सिंह पुत्र दशरथ सिंह को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।जिससे मौके पर ही बाईक सवार की मौत हो गयी।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Ayodhya

Jun 02 2024, 18:42

समाजसेवी पवन पटेल की माता का निधन

सोहावल अयोध्या।अयोध्या ज़िले में समाजसेवा के माध्यम से दि आयुष्मान फ़ाउंडेशन द्वारा क्षेत्र की दर्जनों निर्धन कन्याओं के विवाह में सहयोग पहुँचाने वाले तथा दर्जनों जगह आग लगने पर तथा निर्धन व्यक्तियों के बीमार होने पर अपने साथियों के साथ पहुंचकर रक्तदान कर खून से सहयोग प्रदान करने वाले समाजसेवी पटेल पवन वर्मा की माता धनपता देवी का निधन 70 वर्ष की उम्र में हो जाने पर क्षेत्रीय भाजपा नेता कृष्ण कुमार पांडेय ख़ून्नू, सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, सभासद फरीद अहमद, व्यापारी नेताराकेश जयसवाल कांग्रेस नेता जयकरन वर्मा, ज़िलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, जिलापंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह ने अंत्येष्टि स्थल ढेमुआ घाट पहुंचकर मृतक आत्मा के प्रति संवेदना प्रकट किया |

Ayodhya

Jun 02 2024, 18:40

मतगणना के लिए प्रशिक्षित किए जाऐंगे भाजपा कार्यकर्ता

अयोध्या।चार जून को लोक सभा क्षेत्र फैजाबाद की मतगणना होगी। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है। प्रत्येक मतगणना टेबल तथा एआरओ टेबल पर एक-एक कार्यकर्ता नियुक्त किए गए है। मतगणना से पूर्व 3 जून को सभी को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण लोक सभा चुनाव के सह संयोजक ओम प्रकाश सिंह व प्रो. कृष्ण मुरारी सिंह देंगे। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए लोक सभा चुनाव कार्यालय पर बैठक हुई।

बैठक में प्रत्याशी व सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रत्येक विधान सभा में 14 मतगणना टेबल तथा एक एआरओ टेबल लगी है। प्रत्येक मतगणना टेबल पर भाजपा कार्यकर्ता नियुक्त रहेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी कार्यकताओं को लगाया गया है। लगभग 82 कार्यकर्ता मतगणना के दौरान उपस्थित रहेंगे।

लोकसभा चुनाव संयोजक डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी ने बताया कि मतगणना में शामिल होने वाले कार्यकताओं को 3 जून को 5 बजे लोक सभा चुनाव कार्यालय बुलाया गया है। सभी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतगणना के हर पहलू की जानकारी दी जाएगी। जिससे मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

रात्रि विश्राम के उपरान्त सभी कार्यकर्ता समय से पूर्व ही मतगणना स्थल पर पहुंच जाएंगे।

बैठक में महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, अखण्ड प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह, तिलकराम मौर्या, शैलेन्द्र कोरी, इंजी. राम धीरज पाण्डेय, वीरसेन काका, श्याम सिंह महंथ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Ayodhya

Jun 01 2024, 19:51

प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने किया स्वागत

अयोध्या :अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद, प्रतापगढ़ के जिला संरक्षक नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह के अयोध्या आगमन पर राजपूत पेट्रोल पंप पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह एवं प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह ने स्वागत किया । इस अवसर पर मीडिया प्रभारी रिंकू सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।