भारतीय स्टेट बैंक शाखा का एटीएम उखाड़कर बदमाश लेकर फरार
लहरपुर सीतापुर नगर क्षेत्र के व्यस्तम चौराहा मजाशाह के निकट तंबौर मार्ग पर ग्राम गोरिया प्रहलादपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा स्थित एटीएम को अज्ञात बदमाश जड़से उखाड़ कर फरार, क्षेत्राधिकारी कोतवाली प्रभारी एवं भारी पुलिस बल मौके पर। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार प्रातः जब स्थानीय लोग नमाज पढ़ने गए तो एटीएम को टूटा हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा एवं भारी पुलिस बल ने मौके की जांच कर अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, अज्ञात बदमाश एटीएम के शटर का ताला तोड़कर पूरे एटीएम को ही किसी वाहन पर लादकर फरार हो गए, घटना से पहले बदमाशों ने एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। समाचार लिखे जाने तक एटीएम में कितनी रकम थी इसकी जानकारी नहीं हो पाई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने घटना की जांच की और घटना के अनावरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अनियंत्रित पिकअप ने सड़क किनारे खड़े भाई बहन को रौंदा
लहरपुर सीतापुर बिसवां लहरपुर मार्ग पर कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम न्यामूपुर में सड़क के किनारे खड़ी मोटरसाइकिल को एक अनियंत्रित पिकअप ने मारी टक्कर, भाई बहन घायल, बहन जिला अस्पताल रेफर। प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर बिसवां मार्ग पर तालगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम न्यामुपुर में सड़क के किनारे सूबिया पुत्री सिराज 21 वर्ष व उसका भाई शादाब 18 वर्ष निवासी चंदनपुर थाना बिसवां जो लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौव्वापुर अपने ननिहाल जा रहे थे, पेट्रोल डलवाने के लिए सड़क के किनारे मोटरसाइकिल रोक कर खड़े थे तभी पीछे से तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, और दोनों को 15 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया, लोगों के शोर मचाने पर अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप चालक नशे में था और पिकअप में शराब की बोतल भी पड़ी थी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी गई, मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर सूबीया की गंभीर हालत होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहीं शादाब को हल्की फुल्की चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी।
गांव में मगरमच्छ देखे जाने से मचा हड़कंप
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रुढा भवनाथपुर में देखा गया मगरमच्छ, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने पकड़कर नदी में छोड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात लगभग दो बजे एक मगरमच्छ का बच्चा गांव के निकट आते हुए एक ग्रामीण के द्वारा देखा गया, मगरमच्छ को देखकर ग्रामीण ने शोर मचाया, शोर सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडा लेकर मौके पर जमा हो गए और ग्रामीणों के द्वारा मगरमच्छ देखे जाने की सूचना वन विभाग को रात में दी गई, मौके पर पहुंचे उपवन क्षेत्राधिकारी हरीश कुमार श्रीवास्तव, वन दरोगा राजकुमार वर्मा व वन कर्मी गोलू ने ग्रामीणों की सहायता से मगरमच्छ को पकड़ कर रस्सी के सहारे गांव में लगे इंडिया मार्का नल में बांध दिया गया। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि आजकल शारदा नहर में पानी कम होने के कारण मगरमच्छ शिकार की तलाश में बाहर निकलते हैं, मगरमच्छ अभी छोटा बच्चा है जो शिकार की तलाश में भटक कर गांव की ओर आ गया था जिसे पकड़कर शनिवार सुबह घाघरा नदी में वनकर्मियों द्वारा छोड़ दिया गया है।
विद्युत विभाग ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान
लहरपुर सीतापुर नगर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बिजली विभाग ने ओवरलोडिंग और विद्युत चोरी रोकने के लिए चलाया विशेष चेकिंग अभियान। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार देर रात अधिशासी अभियंता संजीव मिश्रा के नेतृत्व में नगर के मोहल्ला कटरा, आजाद नगर सहित विभिन्न स्थानों पर चलाया गया जांच अभियान और नगर के ट्रांसफार्मर व विद्युत लाइन की जांच की इस मौके पर अधिशासी अभियंता संजीव मिश्रा ने भीषण गर्मी और अधिकतम तापमान के चलते नगर वासियों से ओवरलोडिंग कम करने अपील की और कहा कि एयर कंडीशन का उपयोग 25 डिग्री तापमान पर ही करें, वह राष्ट्र हित में बिजली बचाएं उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा, सघन चेकिंग अभियान के माध्यम से ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर एसडीओ बिसवा, एसडीओ लहरपुर रवींद्र वर्मा, एसडीओ हरगांव, अवर अभियंता लहरपुर अमरेश वर्मा, अवर अभियंता तालगांव, हरगांव, काजी कमालपुर, लहरपुर देहात टेक्नीशियन सहित भारी संख्या में विद्युत कर्मी उपस्थित थे।
प्रतिबंधित प्रजातियों के 23 पेड़ों पर चला आरा
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर फॉर्म एवं मोहलिया में 23 प्रतिबंधित प्रजातियों के पेड़ों पर चला आरा, वन विभाग ने दर्ज कराया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर फॉर्म मजरा बेनीसंराय में 13 हरे भरे आम के पेड़ों को एवं ग्राम मोहलिया में 6 आम के पेड़ व चार जामुन के पेड़ों को लड़ कट्टों ने अवैध रूप से काटकर लकड़ी को बेच डाला, अवैध लकड़ी कटान की सूचना पर पहुंचे वन दरोगा राजकुमार व अरविंद कुमार ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया कि ग्राम लालपुर फार्म मजरा बेनीसराय निवासी सतगुरु पुत्र महीलाल के 13 आम के वृक्ष एवं ग्राम महोलिया निवासी बेनी माधव पुत्र बाबूराम के चार जामुन व 6 आम के पेड़ों को बिना परमिट बनवाये देर रात आमिर पुत्र मुनीर, राजू पुत्र परशुराम निवासी ग्राम लच्छन नगर द्वारा चोरी से काटकर लकड़ी को मौके से गायब कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, उत्तर प्रदेश वन ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्र में वृक्षों के संरक्षण अधिनियम की धारा 4/10 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति ने लगाई फांसी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव किशुनपुर में संदिग्ध पस्थितियों में एक व्यक्ति ने रस्सी से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त की, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम किशुनपुर निवासी अनिल पुत्र टाई 35 वर्ष ने सोमवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लगी खूंटी में रस्सी के सहारे लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त की। सोमवार देर रात अनिल के द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मंगलवार शव को पीएम के लिए भेज दिया, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि परिजनों द्वारा कोई भी आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणामों से कराया गया जागरूक
लहरपुर सीतापुर लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट के तथावधान में मंगलवार को स्थानीय सामाजिक वानिकी वन प्रभाग के द्वारा पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से विश्वा तिराहा गेट पर लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए जागरूक करने के तहत  वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे के नेतृत्व में वन कर्मियों ने स्थानीय लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रयोग न करने और उससे होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने सभी लोगों को प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरुक करते हुए कपड़े के थैलों का वितरण किया और कहा कि भविष्य में जब भी बाजार जाएं घर से एक थैला लेकर ही निकलने को आदत अपने में शुमार कर लें, थैला लेकर निकलने की आदत से प्लास्टिक का प्रयोग रुकेगा और पर्यावरण की रक्षा भी होगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से उप वन क्षेत्राधिकारी हरीश कुमार श्रीवास्तव, उप वन क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार, वन दरोगा राजकुमार, वन दरोगा अरविंद गिरी, मुन्ना, वीरेंद्र, रमेश, लालाराम, गजराज, इंद्रबली नारायण आदि उपस्थित थे।

जम के झाम में हुआ विवाद दबंगों ने एक को जमकर पीटा
लहरपुर सीतापुर, लहरपुर-तंबौर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरिया प्रहलादपुर मुख्य मार्ग पर स्टेट बैंक के सामने लगे जाम के दौरान हुए विवाद में दबंगों ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को लहरपुर-तंबौर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरिया प्रहलादपुर मुख्य मार्ग स्टेट बैंक के सामने एक ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक सड़क पर मोड़ते समय फंस जाने से जाम लग गया। ट्रैक्टर चालक कल्लू पुत्र मेहंदी 36 वर्ष निवासी ग्राम गया सरायं मजरा अकैचनपुर टप्पा जाम में फंसे वाहनों को निकाल रहा था तभी एक व्यक्ति से विवाद हो गया और उसने फोन करके अपने अन्य साथियों को बुला लिया फिर दबंगों ने कल्लू की जमकर पिटाई कर दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। विवाद की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी, जब तक पुलिस पहुंचती उससे पहले दबंग अपनी ही मोटरसाइकिल पर घायल को लादकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को हटाकर जाम को खुलवाकर आवागमन बहाल किया, इस चिलचिलाती धूप में आधे घंटे तक लोग जाम के झाम में फंसे रहे।जानकारी के अनुसार दबंग घायल को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डिंगुरापुर के निकट एक बाग के पास छोड़कर फरार हो गए, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घायल को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसका गंभीर हालत में इलाज किया जा रहा है। घटना के संबंध में नगर चौकी प्रभारी राम आसरे चौधरी ने बताया कि पांच लोगों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
15 दिनों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदले जाने की मांग
लहरपुर सीतापुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम अनिया कलां मे विगत 13 मई को आए भीषण आंधी तूफान से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण आधे गांव की विद्युत आपूर्ति ठप होने व क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड क्षेत्र के ग्राम अनिया कलां में विगत 13 मई को आए भीषण आंधी तूफान से गांव का एक विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो गया था जिसके चलते उस ट्रांसफार्मर से जुड़े आधे गांव की आपूर्ति बंद है, ट्रांसफार्मर खराब हो जाने को लेकर विद्युत उपभोक्ताओं ने पावर हाउस को कई बार सूचना दी, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक विद्युत ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा सका है विद्युत उपभोक्ता मुनेश शुक्ला, रोहित अवस्थी, दिनेश अवस्थी, मोहिनी देवी, अरविंद पांडे, सतीश तिवारी, त्रिखा सिंह, श्री कृष्ण शुक्ला, तौकीर आलम, कौशल किशोर, उत्तम मौर्य, लाल मोहम्मद, लल्लन तिवारी, सुंदरलाल शुक्ला, मुनेंद्र शुक्ला, माबूद हुसैन, नैमिष तिवारी, बराती कश्यप आदि उपभोक्ताओं ने भीषण गर्मी को लेकर प्राथमिकता के आधार पर विद्युत ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग की है। इस संबंध में अवर अभियंता विद्युत ग्रामीण अभिनव शुक्ला ने बताया कि, अत्यधिक गर्मी पड़ने के व लो वोल्टेज होने से ट्रांसफार्मर जल रहे हैं डिमांड भेजी गई है, मंगलवार तक नया ट्रांसफार्मर लगवा कर विद्युत आपूर्ति गांव में बहाल कर दी जाएगी।
मगरमच्छ दिखने पर ग्रामीणों में मचा हड़कंप
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम  शेखनापुर के मजरा  दोनवा में पानी की टंकी के निकट एक विशालकाय मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दोनवा में बन रही पानी की टंकी के निकट  एक विशालकाय मगरमच्छ ग्रामीणों द्वारा देखा गया, मगरमच्छ देखे जाने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और पुलिस व वन विभाग को मगरमच्छ के बारे में सूचना दी, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से विशालकाय मगरमच्छ को पकड़कर  शारदा नदी में छोड़ दिया । वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि, मगरमच्छ देखे जाने की सूचना पर वन दरोगा अरविंद गिरी,  ओमप्रकाश व वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है , उक्त मगरमच्छ लगभग 2 वर्ष का है और पास में बह रही उल्ल नदी से निकलकर शिकार की तलाश में पानी की टंकी के पास आ गया था, जिसे वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सहयोग से पकड़कर शारदा नदी में छोड़ दिया है। इस मौके पर वन विभाग के वाचर गजराज, रमेश, लालाराम, इतवारी लाल, और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।