कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव जय करन वर्मा ने एक्जिट पोल को बताया गलत ,भाजपा की किया कड़ी आलोचना
अयोध्या।एग्जिट पोल पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कड़ी आलोचना किया है । इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जयकरण वर्मा ने प्रेसवार्ता कर एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए कहा कि एग्जिट पोल में गलत आंकड़े पेश किए गए है । उन्होने कहा कि यह एग्जिट पोल जनता का नहीं है यह एग्जिट पोल सरकारी है और यह एग्जिट पोल बीजेपी दफ्तर में बनाया गया है । उन्होने कहा कि जनता का एग्जिट पोल 295 प्लस सीट है।
यह एग्जिट पोल इंडिया गठबंधन के पक्ष में दिखाई दे रहा है, इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी । कांग्रेस महासचिव श्री वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि काउंटिंग के दौरान एक हाथ में डंडा एक हाथ में झंडा लेकर मतगणना स्थल पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहेंगे, किसी भी प्रकार की अगर काउंटिंग में बेईमानी हुई तो लड़ेंगे भिड़ेंगे जेल जाएंगे लाठी खाएंगे लाठी मारने का भी काम करेंगे, हमारे देश पर खतरा पैदा हुआ लोकतंत्र में खतरा पैदा हुआ तो उसके लिए इंडिया गठबंधन के सभी नेता कार्यकर्ता सड़कों पर आंदोलन करने के लिए तैयार रहेंगे।
Jun 02 2024, 20:21