ग्राम पंचायत के विकास के मुद्दे को उठाना शिकायतकर्ता को पड़ा भारी
मिल्कीपुर अयोध्या।ग्राम प्रधान के द्वारा पद का दुरुपयोग करने व ग्राम पंचायत मे सफाई कर्मचारी के सफाई न करने की सिकायत करना एक व्यक्ति को मंहगा पड गया।
ग्राम प्रधान अपने गुर्गो समेत पीड़ित परिवार पर हमला बोल दिया पीड़ित ने जब संबन्धित थाना पर शिकायत किया तो थाना मे प्रधान का इतना दबदबा है की थाना प्रभारी की कलम से न्याय मिलना संभव नही दिख रहा है ।
मामला जनपद अयोध्या के थाना कुमार गंज क्षेत्र से जुडा है बताते चले कि मिल्कीपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत पूरब गांव निवासी भाष्कर तिवारी पुत्र स्वर्गीय दिवाकर तिवारी ने थाना कुमारगंज प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की
मैं अपने परिवार में अकेला हूं और दो बेटियों का पिता हूं मेरे ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारिका तिवारी जिनके द्वारा हमारे गांव में किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं किया गया है ।
मेरे द्वारा ग्राम पंचायत मे लगे गंदगी के अंबार, बज बजती नालियो की शिकायत
वी0 डी0 ओ0 मिल्कीपुर से की गयी थी जिसी बात को लेकर और गांव के ही दिनेश जायसवाल के द्वारा भ्रामक बातें प्रधान से कहे जाने पर प्रधान ने आवेश में आकर वीते 21 अप्रैल 2024 को रात्री 8:30 पर अपने पुत्र राशेष तिवारी,भाई उमानाथ तिवारी,शुभ तिवारी व अन्य स्थानीय गुंडा को अवैध हथियार लाठी, डंडा, चाकू, हंसिया, गहदाला के साथ हमारे दरवाजे पर पहुंचे और गाली गलौज देने लगे मेरी पत्नी के विरोध करने पर छेड़छाड़ करते हुए मुझे जान से मारने का पूरा प्रयास किया मैं अपने बच्चों को लेकर किसी तरह घर के पिछले दरवाजे से भागा तो जान बची।
जिसकी शिकायत स्थानीय थाना पर लिखित दिया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही हुई पीड़ित का आरोप है कि कुमारगंज पुलिस विपक्षी से पूरी तरह मिली हुई है जिसके चलते मेरा घर से निकलना मुश्किल हो गया है स्थानीय पुलिस से न्यायमिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है । पीड़ित भास्कर तिवारी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि कुमारगंज पुलिस दबंग प्रधान के आगे घुटने टेक चुकी है ।
प्रधान व उनके गुर्गो के खिलाफ मुकदमा लिखना तो दूर घटना की जांच तक नहीं की गई ।मुझे स्थानीय पुलिस से न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है पुलिस जांच ना कर विपक्षियों का मनोबल बढ़ा रही है डेढ़ माह से थाने का चक्कर लगाते लगाते एडिया घिस गई है कभी भी मेरे साथ अप्रिय घटना घट सकती है ।
Jun 02 2024, 19:37