समदा झील में अवैध मछली का शिकार करते तीन गिरफ्तार
सोहावल अयोध्या ।सोहावल तहसील क्षेत्र दो थाना क्षेत्र के बीच प्रयर्टन स्थल समझा झील पक्षी विहार मे मछली के शिकारियो के चंगुल मे फंसा हुआ था। चादनी रात की सुबह चार बजे से छः बजे के बीच हजार मछलियो का जाल बिछाकर खपची से शिकार का दौर चलने की खबरें मीडिया मे उजागर होती रही।,प्रयर्टन स्थल 67 एकड मे एसडीएम सोहावल अशोक,कुमार सोनी ने पूरा कलंदर एवं रौनाही थाना वन विभाग को निरंतर छप रही खबरो का हवाला देते हुए अंकुश लगाने का सख्त निर्देश दिया।रखवाली के लिए वन विभाग ने चार गार्ड भी तैनात किया गया।
लेकिन बेख़ौफ शिकार करने वालो पर कोई अंकुश लगाने कामयाबी नही हो सके।रविवार की अचानक वन विभाग की नींद खुली।सुबह चार बजे तीन बजे रेंजर रितेंद्र कुमार ने स्वयं कमान संभालते हुए राम राज यादव राजेश कुमारसिंह म
मिश्री लाल मुबारक गंज बीट प्रभारी राजेश कुमार संग छापामारी की।मौके पर मोवइया कपूर पुर के मजरे पूरे नेवाती सकीम पुत्र अनिल डब्लू पुत्र बकरीदी खुशनसीब पुत्र सईद को रंगे हाथ जाल लगाकर खपची से शिकार करते हुए मय शिकार की गयी मछलियो के हिरासत मे लिया।
इस बाबत मे रेंजर रितेंद्र कुमार ने बताया कि एक पखवाडे से विभाग छापामारी करता रहा लेकिन खबरो मे समय के जप जाने से स्थान सहित समय बदल कर शिकार करनै से बचते रहे।आज सुबह तीन बजे छापा मारने पर तीन को मय मछली जाल के गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले किया।इस बाबत मे थाना प्रभारी ने बताया कि चार लोगो पर बीट,प्रभारी रामराज की तहरीर पर मौके पर पकडे गये तीन तथा फरार चौथे असलम नामक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तालाश की जा रही हैं।
Jun 02 2024, 19:33