*पार्टी के एजेंट प्रत्येक बूथ की गणना पर रखें अपनी बारीकी निगाह :करुणा शंकर द्विवेदी*
*मतगणना को लेकर भाजपा एजेंटों को दी गई ट्रेनिंग*

सुलतानपुर,4 जून को होने वाली मतगणना के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।रविवार को पयागीपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर बड़े स्तर पर मतगणना एजेंटों का प्रशिक्षण दिया गया।जिसमें मतगणना की बारीकियों को लेकर सांसद मेनका संजय गांधी के इलेक्शन एजेंट व पूर्व जिलाध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी ने मतगणना अभिकर्ताओं व एआरओ टेबल पर बैठने वाले अभिकर्ताओं को प्रशिक्षित किया।उन्होंने कहा मतगणना अभिकर्ता सजग रहकर एक-एक बूथ की गणना करानें में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि मतगणना अभिकर्ता सर्टिफिकेट मिलने तक अपने-अपने टेबल पर मोर्चा संभालें।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।मतगणना अभिकर्ताओं की सूची प्रशासन को सौंप दी गई है।प्रशासन पुलिस वेरिफिकेशन कराकर इनका पास निर्गत करेगा।लोकसभा सीट के हर विधानसभा क्षेत्र से 15-15 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।संगठन जिलाध्यक्ष डॉ आर.ए. वर्मा ने लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं द्वारा परिश्रम की पराकाष्ठा किए जाने पर उनकी भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए जीत की अग्रिम बधाई दी।सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,लोकसभा सह संयोजक कृपा शंकर मिश्रा ने व्यवस्था के संबंध में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि 4 जून को कादीपुर विधानसभा के कार्यकर्ता दो नम्बर गेट से और सुलतानपुर, लंभुआ, सदर व इसौली विधानसभा के मतगणना अभिकर्ता मंडी के पीछे वाले गेट नम्बर 3 से प्रवेश करेंगे। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू,जिला महामंत्री घनश्याम चौहान,पूर्व जिला महामंत्री शशिकांत पांडे, आनंद द्विवेदी, विजय त्रिपाठी, शिवाकांत मिश्रा, श्याम बहादुर पांडे, डॉ डी एस मिश्रा, विनोद सिंह,डॉ बलराम मिश्रा, आलोक आर्या, रमेश दूबे, राजेश सिंह,डॉ सुजीत सिंह, काली सहाय पाठक,काली सहाय पाठक,शौर्य बर्धन सिंह, अवधेश दूबे,सुरेश सिंह विसेन समेत सैकड़ों मतगणना अभिकर्ता मौजूद रहे।
*तेज धूप पारा पैंतालीस पार,गोमती मित्रों ने फिर भी न मानी हार*
पिछले कई वर्षों के कीर्तिमानों को ध्वस्त करते हुए गर्मी तेज धूप के साथ अपना रौद्र रूप दिखा रही है लेकिन फिर भी गोमती मित्रों ने अपने साप्ताहिक श्रमदान को विराम नहीं दिया,,सीता कुंड धाम पर श्रमदान बदस्तूर जारी रहा,न चेहरे पर शिकन थी न ही तेज धूप की परवाह, बस सब जुटे थे इस संकल्प के साथ की धाम को भी साफ करना है और शाम को होने वाली आदि गंगा मां गोमती की आरती भी निर्विघ्न हो और स्वच्छ वातावरण में हो इसकी तैयारी भी करनी है। कारण आरती में भी अब सीता कुंड धाम पर जन सैलाब उमड़ता है और गोमती मित्र मंडल परिवार बिल्कुल नहीं चाहता की धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को वहां जरा भी गंदगी दिखाई पड़े या दुश्वारियां का सामना करना पड़े,श्रमदान अपने नियत समय प्रातः 6:00 बजे शुरू हुआ और पूरी तरह से साफ सफाई करके समाप्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने कहा की गोमती मित्रों के लिए स्वच्छता ही सबसे बड़ा धर्म है इसलिए उन्हें न थकान लगती है न ही झाड़ू उठाने में शर्म,श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,अजय प्रताप सिंह,मुन्ना सोनी,देवेंद्र तिवारी,दाऊजी, राजेश पाठक,श्याम मौर्य,प्रांजल,आयुष, अभय,अरुण,महाकाल,अमन,दीपू आदि।
*नगरपालिका परिषद सुल्तानपुर अधिशाषी अधिकारी ने नगरपालिका गेट के बगल निशुल्क प्याऊ का किया शुभारंभ*
सुल्तानपुर,भूखे को भोजन और प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा उपकार जीवन में और कोई नही हो सकता है। जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं पहले भोजन और पानी है। और रहने को घर चाहिए। लेकिन इस समय गर्मी चरम पर पहुंच गई है,जबकि चिलचिलाती धूप में अगर प्यासे को पानी न मिले तो व्यक्ति लू की चपेट में आ सकता है। और उसके साथ क्या हो सकता है यह तो ईश्वर ही जानें...... इस खतरे को भांपते हुए नगरपालिका परिषद सुल्तानपुर के अधिशाषी अधिकारी ने शहर के मुख्य स्थान नगरपालिका गेट के बगल पर निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की है। ताकि कोई भी व्यक्ति इस तपती भीषण गर्मी में प्यासा न रह जाए। उनके इस कार्य की प्यास बुझाने वाले राहगीरों ने जमकर प्रशंसा कर रहे है। इस अवसर पर नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी और कर्मचारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
*हीट वेव को बढ़ते देख मुख्य विकास अधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण*
सुलतानपुर,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा हीट वेब के दृष्टिगत शनिवार को राजकीय मेडिकल कालेज सुलतानपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में हीट वेब से बचाव, प्रबंधन एवं राहत हेतु किये गये उपायो का जायजा लिया गया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू वार्ड, दवाओं की उपलब्धता, ओपीडी, चिकित्सकों की उपस्थिति पंजिका आदि का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी द्वारा अवगत कराया गया कि हीट वेब के बचाव एवं प्रबंधन से सम्बन्धित सभी आवश्यक उपाय जिला चिकित्सालय में किये गये हैं। उन्होंने अवगत कराया कि हीट वेब व तापमान में वृद्धि के दृष्टिगत अतिरिक्त 20 बेड की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में ओ.आर.एस., आइस बैग व अन्य सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने अवगत कराया कि 8 ओ.आर.एस. कार्नर भी बनाये गये हैं। इमरजेंसी वार्ड में कूलर आदि की व्यवस्था भी की गयी है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की विजिट, उपस्थिति पंजिका आदि का गहन अवलोकन किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि हीट वेब से सम्बन्धित सभी आवश्यक दवाएं व ओआरएस घोल आदि का पर्याप्त स्टाफ संरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि हीट वेब से बचाव हेतु सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अतिरिक्त सर्तकता बरती जाय, वहां भी सभी प्रकार के हीट वेब से बचाव, प्रबंधन एवं राहत के उपाय किये जाय, किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। इस अवसर पर प्राचार्य स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, डॉ0 सलिल श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लालजी व सीएमएस डॉ0 एस.के. गोयल, डॉ0 आर.के. यादव व डॉ0 संतोष सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
*कोतवाल और दरोगा ने दिया दिवंगत चौकीदार को कंधा,अंतिम विदाई*
सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाने में तैनात रहे चौकीदार सीताराम यादव पुत्र स्वर्गीय सूरज प्रसाद यादव निवासी गोपालपुर खुर्द थाना दोस्तपुर उम्र करीब 80 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोस्तपुर थानाध्यक्ष/ इंस्पेक्टर राम आशीष उपाध्याय, थाने में तैनात उप निरीक्षक समेत सिपाहियों ने कंधा देकर चौकीदार को भावभीनी अंतिम विदाई दी।
*शहर के बस स्टेशन परिसर में प्रौढ़ का मिला शव, हीट स्ट्रोक से मौत की आशंका*
सुल्तानपुर, शनिवार सुबह बस स्टेशन परिसर में एक प्रौढ़ व्यक्ति का शव मिला है ।सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस पहुंच गई ।आसपास के लोगों ने बताया कि वह बस स्टेशन परिसर में अंडरवियर औऱ शर्ट पहनकर एक बैग लेकर आया था और पंखे के नीचे सो रहा था। सोते समय कब उसकी जान निकल गई यह किसी को नहीं मालूम ।।पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचना दे दी है । शव को कब्जे में लेने के लिए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। यात्री के पास एक खाली पिट्ठू बैग मिला है और हवाई चप्पल। *नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय ने बताया कि नहाने के बाद वह अचेत हो गया रात में। शिनाख्त की प्रक्रिया अपनाई जा रही है,खबर सूत्रों के हवाले से....।*
*हीट वेव से प्रदेश समेत सैकड़ों लोगों की हुई मौत?सुल्तानपुर की भी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई*
सूबे में बढ़ती गर्मी से जहां लोग बेहाल और त्राहि त्राहि कर रहे हैं। वही इस प्रचंड गर्मी के चलते अस्पतालो में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। कुछ ऐसा ही हाल सुल्तानपुर जिले में देखने को मिल रहा है। जहां हीट वेब के चलते अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अस्पताल के बेड फुल हो चुके हैं। लोग स्ट्रेचर, फर्श और खड़े होकर इलाज करवाने को मजबूर हैं। जबकि जिला अस्पताल सुल्तानपुर में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है लेकिन स्वास्थ्य महकमे का दावा है कि ये मौतें गर्मी की वजह से नही हुई हैं। जहां कि पूरा देश यह जान रहा है कि कई वर्षों बाद यह तपती गर्मी पड़ रही है जिसके वजह से सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवां बैठे है। लेकिन है कि जिला प्रशासन इस बात से बिलकुल मुंह मोड़ रहा है? दरअसल यह मामला राजकीय मेडिकल कालेज सुल्तानपुर का है। जहां हीट वेव के चलते यहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इमरजेंसी वार्ड के सभी बेड फुल हो चुके हैं और बेचारे मरीज अस्पताल में इधर उधर भटक रहे है साथ ही साथ इलाज करवाने को भी मजबूर हैं। अस्पताल में आए मरीज और तीमारदार दौड़ दौड़ थक कर परेशान हैं। जो जहां पा रहा है वो वहीं अपना इलाज करवा रहा है,कोई मरीज स्ट्रेचर पर लेटा है,तो कोई फर्श पर बैठा है। तो कोई अपने मरीज का इलाज के लिए पानी और ग्लूकोज बोतल को चढवाने के लिए घंटो घंटो पकड़े खड़े है। ज्यादातर तो मरीज बढ़ती गर्मी के चलते होने वाली बीमारियों से यहां पहुंचे हुए हैं। डायरिया,उल्टी और बुखार इत्यादि बीमारियो से परेशान मरीजों की लाइन लगी हुई है। बाइट - कपिल देव ओझा तीमारदार बाइट - रश्मि - तीमारदार बाइट हरिद्वार सिंह - तीमारदार बाइट चंद्र देव मिश्रा तीमारदार वहीं राजकीय मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की भी संख्या पर्याप्त नहीं है। लिहाजा मरीजों के इलाज में परेशानी आ रही है। डॉक्टर की माने तो गर्मी के बढ़ते प्रकोप के चलते मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। बाइट डॉक्टर संतोष वार्ड बॉय - राजकीय मेडिकल कालेज सुल्तानपुर वहीं मेडिकल कालेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की माने तो जिले में पारा चढ़ा हुआ है और गर्मी का असर लोगों में हैं। गर्मी से लोग बीमार होकर अस्पताल भी आ रहे हैं। उनकी माने तो जिला अस्पताल में गुरुवार को 17 लोगों की मौत हुई है,जिसमें तीन मौतें लकवे के कारण हुई है,शॉक के कारण 5 मरीज की मौत हुई है,तो सांस फूलने के कारण भी 6 मरीज की मौत हुई है,वही सड़क दुर्घटना में एक और बुखार से दो मरीजों की मौत हुई है। लेकिन वही सरकारी महकमे का मानना है कि गर्मी के चलते इन मौतों का कोई लेना देना नही। बहरहाल इस मामले में जिला प्रशासन ने अभी तक चुप्पी साध रखी है। बाइट डॉ एस सी गोयल -सीएमएस राजकीय मेडिकल कालेज सुल्तानपुर
*डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से संबद्ध सभी महाविद्यालयों की समसेमेस्टर की मुख्य परीक्षा आज से शुरू*
सुलतानपुर-समाचार स्थानीय गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर में डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से संबद्ध सभी महाविद्यालयों की सम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा आज दिनांक 31 मई 2024 से तीन पालियों में क्रमशः 7:00 बजे से 9:00 बजे तक द्वितीय पाली 10:00 बजे से 12:00 तक एवं तृतीय पाली 2:00 बजे से 4:00 बजे तक बी.ए./बी.एस-सी/बी.कॉम.द्वितीय चतुर्थ एवं षष्ठम् सेमेस्टर की परीक्षाएं आज से शुरू होकर आगामी 9 जुलाई 2024 तक चलेगी आज प्रातः पाली में बी.ए.छठे सेमेस्टर में चित्रकला की परीक्षा तथा द्वितीय पाली में बी.ए.शिक्षा शास्त्र,बी.एस-सी.भौतिकी विज्ञान एवं बी.काम,तथा तृतीय पाली में बी.ए./बी.एस-सी/बी.कॉम द्वितीय सेमेस्टर संस्कृत उर्दू भौतिक विज्ञान,कुल लगभग 1000 छात्र/छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। महाविद्यालय के प्राचार्य/ केंद्राध्यक्ष प्रो.अंग्रेज सिंह “राणा” ने बताया कि छात्र/छात्राएं धैर्य से पेपर को पढ़कर शान्त भाव से परीक्षा दें,छात्र/छात्राओं को गर्मी से बचने के लिए सभी परीक्षा कक्ष में पर्याप्त पंखें लगाये गये हैं,व शीतल जल की व्यवस्था महाविद्यालय की तरफ से की गई है गेट पर ही परीक्षार्थियों की विधिवत चेकिंग करने के बाद उन्हें परीक्षा कक्षा में जाने की अनुमति दी जाती है।परीक्षा में मुख्य रूप से डॉ.सूर्य प्रकाश मिश्रा,डॉ. संध्या श्रीवास्तव,डॉ.अजय मिश्रा डॉ.आशीष द्विवेदी,डॉ.दीपा सिंह,डॉ.रवींद्र शुक्ला, डॉ.विष्णुशंकर अग्रहरि,डॉ.पवन कुमार पाण्डेय, डॉ.आशीष द्विवेदी डॉ.विनय कुमार मिश्रा, डॉ.नीरज श्रीवास्तव,डॉ.वी.के उपाध्याय,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,लक्ष्मी नारायण शुक्ला,अरविंद तिवारी,नंदलाल विश्वकर्मा, अरुण मिश्र,अंशू श्रीवास्तव इत्यादि लोग परीक्षा में भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
*जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में सिटी मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार को ज्ञापन सौंपा गया*
कटका क्लब सामाजिक संस्था व सत्य क्रांति पार्टी के द्वारा जिले व क्षेत्र में विद्युत कटौती व बोल्टेज कम आने के चलाते विभन्न समस्याओं पर। जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में सिटी मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र ने बताया कि जिले के अन्दर निरन्तर विभीषण गर्मी के बीच विद्युत कटौती व बोल्टेज कम आने के चलते आमजनमानस में काफी रोष है। जहां एक तरफ प्रदेश में विभीषण गर्मी को लेकर रेड एलर्ट जारी है जहां एक तरफ गाइड लाइन जारी की जाती है लोग ज्यादा तर अपने घर में रहे वहीं दूसरी तरफ रोजाना जिले के अन्दर व्यापक पैमाने पर विद्युत कटौती की जाती है और बोल्टेज कम आने के चलते लोगों को जीना दुश्वार हो चुका है इससे अछूता के०एन०आई० विद्युत केन्द्र बिल्कुल नहीं है। कटका खानपुर क्षेत्र के गाना मिश्र का पुरवा में 63 के0वी0 ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था करायी जाय।तो वही सत्य क्रांति पार्टी के मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह ने कहा कि जिले के अन्दर में विद्युत कटौती पर रोक लगायी जाय।तय अनुसार से ज्यादा आ रहे बिजली बिल पर रोक लगायी जाय। विभिन्न मांगों को लेकर प्रतिनिधिमंडल की तरफ से ज्ञापन सौंपा गया है अगर विभिन्न मांगों पर मांग पूरी नहीं होती है तो आने वाले समय में आंदोलन की तरफ बाध्य होंगे । प्रतिनिधिमंडल में मौजूद सदस्य अशोक यादव, सुधीर यादव, मोनू यादव, वीर विक्रम सिंह रहे।
*बीते गुरुवार की शाम प्रचंड गर्मी में भी संस्था सदस्यों में गजब का दिखा सेवा भाव*
*राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ ने स्वशाषी राज्य चिकित्सालय में 428 लोगो को बांटा भोजन* 

*भूख से व्याकुल लोगो को भोजन उपलब्ध कराना सराहनीय और महान कार्य : प्राचार्य*

सुल्तानपुर राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के सदस्यों में गुरुवार की शाम जरुरतमंदों की सेवा भाव का गजब का उत्साह दिखा । मौसम अनुकूल न होने पर भी प्रचंड गर्मी में भी स्वशाषी राज्य मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के सामने और रेलवेस्टेशन के मुख्य गेट के सामने निशुल्क भोजन मरीज और तीमारदारों और यात्रियों को उपलब्ध कराया। स्वाशाषी राज्य मेडिकल कॉलेज में साप्ताहिक निशुल्क रसोईया का संचालन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन में 15 माह से संचालित हो रहा है। मौसम की परिस्थितियों चाहे जो हो संस्था के सदस्य अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। गुरुवार को 48 ℃ तापमान में इस भीषण झुलसा देने वाली गर्मी में सैकड़ो लोगो के लिए भोजन तैयार करना उसके बाद मेडिकल कालेज और रेलवे स्टेशन पर स्टाल लगाकर वितरित करने में 11 बजे रात तक संघ के कार्यकर्ता डटे रहते है। मेडिकल कॉलेज में केन्द्रीय विद्यालय अमहट के प्राचार्य डॉ के पी यादव ने निःशुल्क भोजन की थाली जरूरतमन्दों को परोस कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अन्नदान -महादान है भूख से व्याकुल लोगो को भोजन उपलब्ध कराना निश्चित रूप से सराहनीय और महान कार्य है। उन्होंने संघ के रसोई के कोष के लिए 1000 रुपये की आर्थिक सहयोग प्रदान किया।उधर रेलवे स्टेशन पर सुल्तानपुर के पूर्व आर पी एफ प्रभारी मनोज वर्मा ने मुफ़्त भोजन की थाली देकर शुभारंभ किया। उसके बाद सेवा भाव को लेकर गजब का उत्साह रहा। रात 8: बजे के करीब स्टॉल लगाकर स्वशाषी राज्य मेडिकल कॉलेज में 296 और रेलवे स्टेशन पर 132 कुल 428 लोगों को निशुल्क रसोईया से रोटी , चावल, सब्जी,दाल थाली में भोजन परोसकर जरूरत मंदों को वितरित किया। संस्था के अच्छे कार्यो की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने दानी सज्जनों का आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सन्चालित किया जा रहा है। इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान प्रदीप श्रीवास्तव,जी आर पी सिपाही दिनेश मौर्य ,सत्य प्रकाश वर्मा,डाक्टर शादाब खान,सिंकन्दर वर्मा, जितेंद मौर्य,सरदार गुरुप्रीत सिंह, हाजी मुज़तबा अंसारी, राशिद वर्दी टेलर, राशिद मास्टर,मुहम्मद आसिफ ,अरशद खान,माता प्रसाद जायसवाल,आदिल इंजीनियर दानिश खान,सुफियान खान,सुल्तान महमूद कैफ़ी,भोलू खान, चुन्ने ,बैद्यनाथ कश्यप आदि का प्रमुख सहयोग रहा।