Ayodhya

Jun 02 2024, 18:42

समाजसेवी पवन पटेल की माता का निधन

सोहावल अयोध्या।अयोध्या ज़िले में समाजसेवा के माध्यम से दि आयुष्मान फ़ाउंडेशन द्वारा क्षेत्र की दर्जनों निर्धन कन्याओं के विवाह में सहयोग पहुँचाने वाले तथा दर्जनों जगह आग लगने पर तथा निर्धन व्यक्तियों के बीमार होने पर अपने साथियों के साथ पहुंचकर रक्तदान कर खून से सहयोग प्रदान करने वाले समाजसेवी पटेल पवन वर्मा की माता धनपता देवी का निधन 70 वर्ष की उम्र में हो जाने पर क्षेत्रीय भाजपा नेता कृष्ण कुमार पांडेय ख़ून्नू, सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, सभासद फरीद अहमद, व्यापारी नेताराकेश जयसवाल कांग्रेस नेता जयकरन वर्मा, ज़िलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, जिलापंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह ने अंत्येष्टि स्थल ढेमुआ घाट पहुंचकर मृतक आत्मा के प्रति संवेदना प्रकट किया |

Ayodhya

Jun 02 2024, 18:40

मतगणना के लिए प्रशिक्षित किए जाऐंगे भाजपा कार्यकर्ता

अयोध्या।चार जून को लोक सभा क्षेत्र फैजाबाद की मतगणना होगी। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है। प्रत्येक मतगणना टेबल तथा एआरओ टेबल पर एक-एक कार्यकर्ता नियुक्त किए गए है। मतगणना से पूर्व 3 जून को सभी को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण लोक सभा चुनाव के सह संयोजक ओम प्रकाश सिंह व प्रो. कृष्ण मुरारी सिंह देंगे। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए लोक सभा चुनाव कार्यालय पर बैठक हुई।

बैठक में प्रत्याशी व सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रत्येक विधान सभा में 14 मतगणना टेबल तथा एक एआरओ टेबल लगी है। प्रत्येक मतगणना टेबल पर भाजपा कार्यकर्ता नियुक्त रहेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी कार्यकताओं को लगाया गया है। लगभग 82 कार्यकर्ता मतगणना के दौरान उपस्थित रहेंगे।

लोकसभा चुनाव संयोजक डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी ने बताया कि मतगणना में शामिल होने वाले कार्यकताओं को 3 जून को 5 बजे लोक सभा चुनाव कार्यालय बुलाया गया है। सभी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतगणना के हर पहलू की जानकारी दी जाएगी। जिससे मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

रात्रि विश्राम के उपरान्त सभी कार्यकर्ता समय से पूर्व ही मतगणना स्थल पर पहुंच जाएंगे।

बैठक में महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, अखण्ड प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह, तिलकराम मौर्या, शैलेन्द्र कोरी, इंजी. राम धीरज पाण्डेय, वीरसेन काका, श्याम सिंह महंथ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Ayodhya

Jun 01 2024, 19:51

प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने किया स्वागत

अयोध्या :अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद, प्रतापगढ़ के जिला संरक्षक नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह के अयोध्या आगमन पर राजपूत पेट्रोल पंप पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह एवं प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह ने स्वागत किया । इस अवसर पर मीडिया प्रभारी रिंकू सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

Ayodhya

Jun 01 2024, 19:17

*नदी में नहाने गए युवक की डूबकर मौत*

अयोध्या- रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल के पास दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए युवक की डूबकर मौत हो गई।

शनिवार को दोपहर ग्राम बैदरापुर निवासी करीब उन्नीस वर्षीय शुभम निषाद पुत्र सुभाष निषाद अपने आधा दर्ज गांव के साथियों के साथ चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल के पास सरयू नदी में नहाने गया था। दोपहर करीब एक बजे नदी में नहाते समय शुभम निषाद गहरे पानी में डूब गया।

युवक के नदी में डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदत से नाव की व्यवस्था कर युवक की तलाश शुरू किया। तो शाम को युवक का शव नदी से बरामद कर लिया गया। मौके पर मौजूद पूर्व प्रधान राजेश तिवारी ने बताया कि मृतक दिल्ली में किसी फर्म में प्राइवेट नौकरी करता था। गुरुवार को वह दिल्ली से अपने घर आया था।

इस बीच शनिवार को अपने गांव के अन्य पांच साथियों के साथ युवक नदी में नहाने चला आया। इसके बाद नदी में नहाते समय युवक की गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई। पूंछे जाने पर थाना प्रभारी रौनाही पंकज सिंह ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Ayodhya

Jun 01 2024, 19:16

*ग्यारह साल बाद भी नही हुई बैनामे के भूमि की दाखिल खारिज*

अयोध्या- सोहावल तहसील अंतर्गत ग्राम कपासी स्थित एक गाटे का बैनामा हुए 11 वर्ष बीत गए। लेकिन राजस्व विभाग दाखिल खारिज नही कर पाया। भूमि से जुड़े क्रेता और विक्रेता दोनों से परे कुछ प्रापर्टी डीलरों की अड़ंगेबाजी को आधार बना विभागीय अधिकारी भ्रष्टाचार की आंड में मामले को लटकाए हुए है।

राजस्व गांव कपासी के गाटा संख्या 645 रकवा 0.591 हेक्टेयर का बैनामा अगस्त 2013 में कराया गया। भूमि की दाखिल खारिज के लिए आवेदन तहसीलदार सोहावल के यहां दाखिल की गई। आरोप है कि गांव निवासी रामधीरज राय, दयानंद राय आदि की अड़ंगेबाजी ने वाद को विवादित बना दिया। पुलिस अभिलेखों में कई बार दर्ज होने के बावजूद के साथ अपनी दबंगई के लिए पहचाने जाने वाले विपक्षियों ने अब जमीन पर की जा रही खेती को भी नही करने दे रहे है। फसल को नुकसान पहुंचाने के साथ नष्ट करने पर आमादा रहते है। इनकी साजिश पर न्यायालय पर दर्ज की गई बैनामें के विरुद्ध निगरानी याचिका दिसंबर 2023 में खारिज कर दी गई है।

भू मालिक अरुण कुमार सिंह निवासी सालारपुर द्वारा इस बावत कई शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार की गई। लेकिन भ्रष्टाचार के दल दल में फंसे राजस्व विभाग की आंख नही खुली। पूंछे जाने पर तहसीलदार सोहावल विनोद चौधरी ने बताया कि विवाद न्यायालय में चल रहा है। तो परीक्षण के दौरान साक्ष्य देखे जायेंगे। इतने लंबे समय से दाखिल खारिज नही हुई। फाइल देखने के बाद ही निर्णय लिया जा सकता है।

Ayodhya

Jun 01 2024, 18:58

*राममनोहर लोहिया विवि की सेमेस्टर परीक्षा में दूसरे दिन 21,641 परीक्षार्थी शामिल*

अयोध्या- डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सम सेमेस्टर परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को तीन पालियों 22067 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 426 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिनमें 14162 छात्र व 7905 छात्राएं शामिल रही। इनमें 326 छात्र व 100 छात्राएं अनुपस्थित रही। प्रथम पाली में 11722, द्वितीय पाली में 5474 व तृतीय पाली में 4871 परीक्षार्थी शामिल रहे। जिनमें क्रमशः 155, 109 एवं 162 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

दूसरी ओर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने द्वितीय पाली की परीक्षा में श्री परमहंस शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, अयोध्या केन्द्र का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। परीक्षा नियंत्रक के हवाले से मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा के शुचिता के लिए सचलदल द्वारा कई केन्द्रों का औचक निरीक्षण गया है। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

Ayodhya

Jun 01 2024, 18:38

*मयंक तिवारी बने मीडिया सेंटर के नोडल अफसर*

अयोध्या- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मतगणना के दौरान मीडिया सेंटर के नोडल अधिकारी क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी मंडलीय सूचना कार्यालय मयंक तिवारी को बनाया है।

बताया जाता है कि मतगणना जीआईसी में चार जून को सुबह आठ बजे शुरू होगी। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

Ayodhya

Jun 01 2024, 18:34

*गणित विभाग के कर्मचारी चन्द्रबली के सेवानिवृत्त होने पर शिक्षकों ने दी विदाई*

अयोध्या- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में शुक्रवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चंद्रबली सिंह, उर्फ बाबा के सेवानिवृत्त होने पर विभागीय शिक्षकों द्वारा विदाई समारोह का आयोजित किया गया। विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 एस.एस. मिश्र की अगुवाई में विभागीय शिक्षकों ने उन्हें अंगवस्त्रम, पुष्पमाला व उपहार भेटकर उनका स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान कई ऐसे पल भी आये जब शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने चंद्रबली सिंह के योगदान को यादकर भावुक भी हुए। कार्यक्रम में विभागायक्ष प्रो0 मिश्र ने उन्हें विभाग के प्रति समर्पित एवं कर्तव्यनिष्ठ बताते हुए कहा कि एक दिन सभी को सेवानिवृत्त होना ही पड़ता है परंतु सकुशल एवं ईमानदारी पूर्वक सेवा काल समाप्त करना एक बहुत ही कठिन कार्य होता है जो कि उन्होंने कुशलतापूर्वक पूर्ण किया है।

विभाग के प्रो. सी.के. मिश्र एवं प्रो. एस.के. रायजादा ने चंद्रबली सिंह के सेवाकाल में उनके द्वारा किए गए कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और अग्रिम जीवन की शुभकामनाएं दी। विदाई समारोह में विभाग के डॉ. अभिषेक सिंह एवं डॉ. पी.के. द्विवेदी जी ने भी उन्हें जीवन के अग्रिम पारी की शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से उनके स्वास्थ्य एवं प्रसन्न रहने की मनोकामना की।

मौके पर डॉ. संदीप रावत, योग विभाग के अनुराग सोनी, आलोक तिवारी, शालिनी मिश्रा, अनामिका पाठक, दिवाकर पांडे, बृजकिशोर कनौजिया,मनोज पटेल, रिसर्च स्कॉलर आभाष मिश्र, विनोद श्रीवास्तव, पकज शुक्ल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संजय पाण्डेय, पप्पू आदि ने भी चंद्रबली को शुभकामनाएं दी।

Ayodhya

Jun 01 2024, 16:55

*किसान महापंचायत करेगी भाकियू, तैयारी तेज*

अयोध्या- किसानों की समस्याओं को लेकर आगामी 6 जून को जिला मुख्यालय पर होने वाली भारतीय किसान यूनियन की किसान महापंचायत की तैयारी हेतु नगर पंचायत बीकापुर के ग्राम मठिया व वनराजा बस्ती में पंचायत लगाकर किसान महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचने की तैयारी की गई।

पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि किसानों को मान- सम्मान से जीने के लिए, नस्ल व फसल को बचाने के लिए, अपनी समस्याओं के समाधान के लिए संगठन को मजबूत करना होगा और समय-समय पर शासन-प्रशासन को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। घनश्याम वर्मा ने कहा कि जनपद के अधिकारी बेलगाम हो गए हैं, किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है किसानों की जमीनों को छीना जा रहा है। जनपद के किसानों की आवश्यकता है कि जिले के अधिकारियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए दुरुस्त किया जाए। जिसके लिए आगामी 6 जून 2024 को अधिशाषी अभियंता नलकूप के कार्यालय पर होने वाली किसान महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की गई।

पंचायत को जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, जिला सचिव रामगोपाल मौर्य, मस्तराम वर्मा, मंसाराम वर्मा, त्रिवेणी प्रसाद वर्मा, चंद्रभान वर्मा,रामकिशोर, विजय वर्मा, संतोष वर्मा,संजय निषाद, रविंद्र कुमार, आदि ने संबोधित किया।

Ayodhya

Jun 01 2024, 16:53

*चाणक्य परिषद की बैठक 2 जून को, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा*

अयोध्या- अखिल भारतीय चाणक्य परिषद जनपद अयोध्या के पदाधिकारियों की बैठक 2 जून को प्रेस क्लब सिविल लाइन फैजाबाद अयोध्या में आहूत की गई। इस बैठक की जानकारी परिषद के जिला महामंत्री लषणधर त्रिपाठी ने दी है। बैठक में राष्ट्रहितार्थ सर्वसम्मति से पारित पांच मांगों

1.आरक्षण आर्थिक आधार पर पूरे देश में लागू करने तथा योग्यता आधारित पद पर किसी भी प्रकार का आरक्षण लागू न करने।

2.सवर्ण आयोग का गठन हो।

3.समान नागरिक संहिता पूरे देश में लागू हो।

4.भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस(अक्षय तृतीया)पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने।

5.भगवान परशुराम का भव्य मंदिर निर्माण राम जन्मभूमि परिसर में कराने की मांगे पूरित न हो तब तक सभी सामान्य वर्ग के लोग आरक्षित सीटों पर मतदान में नोटा का बटन दबाकर विरोध के प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया जाएगा।