मतगणना को लेकर जिले के अधिकारियों ने ली अहम बैठक
अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर। मतगणना को लेकर जिले के अधिकारियों ने ली अहम बैठक, तमाम प्रत्याशियों एजेंटो के साथ डीएम एसएसपी ने ली बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश, शांतिपूर्ण माहौल में ही होगी मतगणना,उपद्रव और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ मौके पर ही सख्ती से निपटा जाएगा, सुरक्षा में पैरामिलिट्री फोर्स सहित भारी पुलिस बल भी रहेगा तैनात जिलाधिकारी और एसएसपी
मुजफ्फरनगर में आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर आज जिलाधिकारी एसएसपी ने तमाम प्रत्याशियों सहित उनके एजेंटो के साथ आखिरी अहम बैठक ली है यहां जिलाधिकारी एसएसपी ने सभी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए जाने की बात कही है।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगाली ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मतगणना से पूर्व प्रत्याशियों के साथ अहम बैठक की गई है बैठक में आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं मतगणना के लिए समय सारणी सहित सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे मतगणना में आने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को शीतल जल सहित हवा एवं स्वास्थ्य के प्रति कैंप लगाकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
वहीं एसएसपी अभिषेक सिंह ने भी जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना वाले दिन सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रहेगी क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक ,टिकैत चौक, अलमासपुर चौक ,पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रहेगी। पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ही स्थानीय पुलिस को भी तैनात किया गया है साथ ही साथ जिले भर में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी।
किसी भी प्रकार का उपद्रव अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि कोई व्यक्ति विशेष उपद्रव या अन्य कोई भी मामला करता पाया गया तो उसके साथ मौके पर ही सख्ती से निपटा जाएगा।
Jun 02 2024, 18:30