*आजमगढ़:गोदान एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी से धुंआ निकलने से यात्रियों में मची खलबली, 15 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन*
आजमगढ़ - फूलपुर स्थिति खोरासन रोड रेलवे स्टेशन पर शनिवार को लगभग साढ़े तीन बजे गोदान डाउन एक्सप्रेस ट्रेन (11055) की एस -7 बोगी के नीचे ब्रेक बाइडिंग के चलते धुवां उठने लगा इसकी जानकारी होने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया।
इसकी वजह लगभग पंद्रह मिनट तक ट्रेन रुकी रही। गड़बड़ी दूर करने के बाद ट्रेन रवाना हुई।
लोकमान्य तिलक मुम्बई से चलकर गोरखपुर को जाने वाली गोदान एक्सप्रेस डाउन ट्रेन शाहगंज स्टेशन से अपने निर्धारित समय से चली । इसका दीदारगंज ठहराव न होने से स्टेशन से थ्रू गुजर रही थी। इस दौरान दीदारगंज स्टेशन मास्टर स्लीपर बोगी एस 7 से धुवां निकलता देख उन्होंने खोरासन रोड रेलवे स्टेशन मास्टर को वाकी टॉकी से इसकी सूचना दी।
खोरासन रोड में इसका ठहराव भी है। ट्रेन के रुकने पर स्टेशन मास्टर ने गोदान ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को ब्रेक बा इंडिंग की जानकारी दी। गड़बड़ी पता चलने पर ड्राइवर ने ब्रेक रिलीज कर दिया। इस दौरान लगभग पंद्रह मिनट तक ट्रेन रुकी रही। यह देख काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। कुछ यात्री भी ट्रेन से उतर गए। खोरासन रोड स्टेशन मास्टर शम्भू सिन्हा ने बताया कि ब्रेक बाइडिंग होने के बाद रगड़ के चलते धुआं निकलने लगता है। खामियों को दूर कर ट्रेन रवाना कर दी गई हैं।

























वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के आंधीपुर गांव में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व रामनरेश यादव के पिता आदर्श शिक्षक स्व मुंशी गया प्रसाद यादव की 127 वीं जयंती सादगी के साथ मनायी गयी। इस दौरान उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है।
निजामाबाद (आजमगढ़)। तहबरपुर थानांतर्गत सेमरी गांव के पास सड़क के किनारे एक अधेड़ का शव मिलने से सन् सनी फैल गयी। शव मिलने की खबर मिलते ही लोग इकट्ठा हो गए।तहबरपुर थानांतर्गत सोफीपुर - बसही मार्ग पर सेमरी पुलिस चौकी से लगभग 100 मीटर पश्चिम सड़क के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति की लाश दिखाई दी। सुबह टहलने वालों ने शव दिखाई देने की सेमरी पुलिस चौकी प्रभारी को दी।
Jun 02 2024, 16:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.8k