तहसील प्रांगण में प्रशासनिक अधिकारीयों ने मीठे शर्बत का किया वितरण
आशीष कुमार , मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने आम जनता से भी की अपील, भीषण गर्मी के प्रकोप से बचाव को सभी अपने-अपने संसाधनों से लगाए छबील और करें सेवा।
मुजफ्फरनगर जनपद में लगातार भीषण गर्मी के चलते जहां समाजसेवी सहित व्यापारी वर्ग एवं अन्य लोग आमजन को गर्मी से बचाने हेतु शीतल जल और मीठे शरबत का वितरण कर रहे हैं तो वहीं अब प्रशासनिक अधिकारियो ने भी पहल करते हुए आम जन का सहयोग करना शुरू कर दिया है।
इसी क्रम में आज भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारीयों ने भी मीठे शर्बत की छबील लगाकर आम जनमानस को मीठा शर्बत वितरण किया है। एसडीएम सदर परमानंद झा सहित कई प्रशासनिक अधिकारीयों ने सदर तहसील में गर्मी से निजात पाने को पेयजल शिविर लगाया जिसमे जिलाधिकारी मु0 नगर अरविंद मल्लपा बंगारी ने खुद शिविर में पहुंचकर अपने हाथो से आम जन को मीठे शर्बत का वितरण किया ।
यहां जिलाधिकारी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में सभी समर्थ्यवान नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि वो भी इस तरह के पेयजल शिविर लगाकर भीषण गर्मी में मेहनत मजदूरी करने वाले लोगो के लिए राहत भरा यह कदम उठाते हुए पुण्य के भागीदार बने। उन्होंने पेयजल शिविर लगाने वाले सदर तहसील के पूरे स्टाफ को इस कार्य के लिए बधाई दी इस मौके पर एडीएम वित्त गजेन्द्र कुमार, एसडीएम सदर परमानंद झा समेत अन्य तहसील कर्मी मौजूद रहे ।
Jun 02 2024, 15:22