गर्मी में प्यास से परेशान राहगीरों के लिए समर्पित युवा समिति ने लगाए दो वाटर कूलर
अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर की जानी-मानी संस्था समर्पित युवा समिति द्वारा दो अलग-अलग स्थान पर गर्मी से परेशान प्यास राहगीरों एवं आम जनता के लिए वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। यह दोनों वाटर कूलर समर्पित युवा समिति के सहयोगी एवं सदस्य शुभम अरोड़ा तथा दीपक गोस्वामी द्वारा भेंट किए गए। शुभम अरोड़ा ने अपने दिवंगत दादा दादी की याद में हनुमान मंदिर गांधी कॉलोनी और दीपक गोस्वामी ने पिछले वर्ष स्वर्गवासी हुई अपनी 7 वर्षीय भांजी आरना की याद में द्वारिका पुरी नई मंडी तिराहे पर श्रीराम स्वीट्स के बाहर वाटर कूलर लगवाया जिनका लोकार्पण समर्पित युवा समिति की परंपरा के अनुसार रीबन की गांठ खोलकर किया गया।
इस अवसर पर अरोड़ा परिवार गोस्वामी परिवार तथा समर्पित युवा समिति के गुलशन अरोड़ा, हितेश आनंद , हरीश अरोड़ा, कार्तिक कपिल, वरदान वाधवा, अजय अनेजा, रिकी आनंद, हर्ष पाहुजा के साथ-साथ क्षेत्रीय सभासद अमित पटपटिया एवं प्रियंक गुप्ता भी उपस्थित रहे।
समर्पित युवा समिति के अध्यक्ष गुलशन अरोड़ा ने बताया की संस्था अभी तक अपने सहयोगीयो के माध्यम से 10 वाटर कूलर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगा चुकी है आज इस वर्ष के दो वाटर कूलर लगाए गए हैं आशा है इसी सप्ताह एक वाटर कूलर जिला कारागार में कैदियों से मिलने आए मुलाकातियों के लिए भी लगाया जाएगा जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभासद अमित पटपटिया ने दोनों सहयोगी परिवारों का धन्यवाद करते हुए समाज के संपन्न लोगों से इस प्रकार के पुण्य कार्यों से जुड़ने की अपील की है।
सभासद प्रियांक गुप्ता ने अरोड़ा परिवार गोस्वामी परिवार एवं समर्पित युवा समिति के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए ऐसे प्रयासों को सभी के लिए अनुकरणीय बताया।
Jun 02 2024, 15:21