शरबत बांटने वालों से राज्य मंत्री कपिल देव ने श्रमदान कर किया साफ़ सफाई करने का आह्वान
आशीष कुमार , मुज़फ्फरनगर में छबील लगाकर शरबत बांटने वालों से मंत्री कपिल देव ने श्रमदान कर किया साफ़ सफाई करने का आह्वान। अपरा एकादशी के अवसर पर नगर की हृदय स्थली शिवचौक पर श्री श्याम सेवा सुखी परिवार समिति द्वारा आयोजित छबील शिविर में नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने जाकर श्रमदान किया उसके बाद उन्होंने आस-पास पड़े प्लास्टिक के गिलासों को स्वयं उठाकर कचरे में फेकने का काम किया।
प्रचंड गर्मी को देखते हुए लोग जगह जगह छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाने का काम कर रहे हैं तथा आने जाने वाले वाहनों को रोक रोक कर यात्रियों को मीठा शर्बत पीला रहे हैं इसी क्रम में आज शिव चौक पर लगे शिविर में पहुचे मंत्री कपिल देव ने इस पुनीत कार्य मने हाथ बटाया उन्होंने आस पास फैले प्लास्टिक के गिलासों को उठाकर कर यह सन्देश दिया कि जहा लोगो को गर्मी से राहत दिलाने के लिए शर्बत, जल पिलाना पुण्य का काम हैं वही गंदगी न फैलाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करना भी हमारा कर्तव्य हैं। उन्होंने सांकेतिक रूप से स्वयं सफाई करके क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि शिविर लगाये जाने के स्थान पर साफ़ सफाई का भी विशेष ध्यान रखें।
Jun 02 2024, 15:20