मतगणना को लेकर जिलाधिकारी से मिले भाकियू सुप्रीमों और खाप चौधरी
अशीष कुमार ,मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी से आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर आवास पर मुलाकात करने पहुंचे भाकियू सुप्रीमों और खाप चौधरी। भाकियू सुप्रीमों चौधरी नरेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2013 के दंगों उसमे यही है। की बात दुबारा ना दोहराई जा हम यही चाह रहे हैं कि माहौल कहीं खराब ना हो सुनो हो गया है और अब अदानी 4 तारीख को गिनती है यह भी शांतिपूर्ण संपन्न हो हमारी बस यही मांग है। कुछ और मांग नहीं है।
चौधरी नरेश टिकट ने कहा की आशंका तो यही है कि आने वाले समय में कुछ भी हो सकता है और हम यही चाहते हैं कि जिले में शांति बनी रहे छोटी-छोटी बातों पर कोई विवाद ना हो कोई एक-एक वोट पर कोई विवाद ना हो हम तो यही चाहते हैं कि यह सब प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो हमारी और कोई मांग नहीं है। और नहीं हम किसी पार्टी से जुड़े हुए है। नहीं हम किसी पार्टी से संबंध रखते हैं। हमारा मकसद यही है कि बस जिले में शांति बनी रहे।
बता दे की लोकसभा 2024 के चुनाव में भारतीय सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने वोट नहीं किया था इसके सवाल पर उन्होंने कहा कि वह तो कुछ नहीं है और सभी लोग अपने हैं और सभी अपने आदमी चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि अपने ही आदमी हारेंगे और अपने ही आदमी जीतेंगे। सभी लोग काम आने वाले हैं हम तो यही चाहते हैं कि माहौल खराब ना हो यदि माहौल खराब हो जाता है तो उसे सुधारने में बरसो लग जाते हैं। जब से हमने होश संभाली है इस जिले की गाड़ी हम पटरी पर ले हैं और आगे भी हमारा यही प्रयास रहेगा।
Jun 02 2024, 15:19