प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने किया स्वागत

अयोध्या :अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद, प्रतापगढ़ के जिला संरक्षक नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह के अयोध्या आगमन पर राजपूत पेट्रोल पंप पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह एवं प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह ने स्वागत किया । इस अवसर पर मीडिया प्रभारी रिंकू सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

*नदी में नहाने गए युवक की डूबकर मौत*

अयोध्या- रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल के पास दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए युवक की डूबकर मौत हो गई।

शनिवार को दोपहर ग्राम बैदरापुर निवासी करीब उन्नीस वर्षीय शुभम निषाद पुत्र सुभाष निषाद अपने आधा दर्ज गांव के साथियों के साथ चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल के पास सरयू नदी में नहाने गया था। दोपहर करीब एक बजे नदी में नहाते समय शुभम निषाद गहरे पानी में डूब गया।

युवक के नदी में डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदत से नाव की व्यवस्था कर युवक की तलाश शुरू किया। तो शाम को युवक का शव नदी से बरामद कर लिया गया। मौके पर मौजूद पूर्व प्रधान राजेश तिवारी ने बताया कि मृतक दिल्ली में किसी फर्म में प्राइवेट नौकरी करता था। गुरुवार को वह दिल्ली से अपने घर आया था।

इस बीच शनिवार को अपने गांव के अन्य पांच साथियों के साथ युवक नदी में नहाने चला आया। इसके बाद नदी में नहाते समय युवक की गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई। पूंछे जाने पर थाना प्रभारी रौनाही पंकज सिंह ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

*ग्यारह साल बाद भी नही हुई बैनामे के भूमि की दाखिल खारिज*

अयोध्या- सोहावल तहसील अंतर्गत ग्राम कपासी स्थित एक गाटे का बैनामा हुए 11 वर्ष बीत गए। लेकिन राजस्व विभाग दाखिल खारिज नही कर पाया। भूमि से जुड़े क्रेता और विक्रेता दोनों से परे कुछ प्रापर्टी डीलरों की अड़ंगेबाजी को आधार बना विभागीय अधिकारी भ्रष्टाचार की आंड में मामले को लटकाए हुए है।

राजस्व गांव कपासी के गाटा संख्या 645 रकवा 0.591 हेक्टेयर का बैनामा अगस्त 2013 में कराया गया। भूमि की दाखिल खारिज के लिए आवेदन तहसीलदार सोहावल के यहां दाखिल की गई। आरोप है कि गांव निवासी रामधीरज राय, दयानंद राय आदि की अड़ंगेबाजी ने वाद को विवादित बना दिया। पुलिस अभिलेखों में कई बार दर्ज होने के बावजूद के साथ अपनी दबंगई के लिए पहचाने जाने वाले विपक्षियों ने अब जमीन पर की जा रही खेती को भी नही करने दे रहे है। फसल को नुकसान पहुंचाने के साथ नष्ट करने पर आमादा रहते है। इनकी साजिश पर न्यायालय पर दर्ज की गई बैनामें के विरुद्ध निगरानी याचिका दिसंबर 2023 में खारिज कर दी गई है।

भू मालिक अरुण कुमार सिंह निवासी सालारपुर द्वारा इस बावत कई शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार की गई। लेकिन भ्रष्टाचार के दल दल में फंसे राजस्व विभाग की आंख नही खुली। पूंछे जाने पर तहसीलदार सोहावल विनोद चौधरी ने बताया कि विवाद न्यायालय में चल रहा है। तो परीक्षण के दौरान साक्ष्य देखे जायेंगे। इतने लंबे समय से दाखिल खारिज नही हुई। फाइल देखने के बाद ही निर्णय लिया जा सकता है।

*राममनोहर लोहिया विवि की सेमेस्टर परीक्षा में दूसरे दिन 21,641 परीक्षार्थी शामिल*

अयोध्या- डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सम सेमेस्टर परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को तीन पालियों 22067 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 426 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिनमें 14162 छात्र व 7905 छात्राएं शामिल रही। इनमें 326 छात्र व 100 छात्राएं अनुपस्थित रही। प्रथम पाली में 11722, द्वितीय पाली में 5474 व तृतीय पाली में 4871 परीक्षार्थी शामिल रहे। जिनमें क्रमशः 155, 109 एवं 162 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

दूसरी ओर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने द्वितीय पाली की परीक्षा में श्री परमहंस शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, अयोध्या केन्द्र का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। परीक्षा नियंत्रक के हवाले से मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा के शुचिता के लिए सचलदल द्वारा कई केन्द्रों का औचक निरीक्षण गया है। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

*मयंक तिवारी बने मीडिया सेंटर के नोडल अफसर*

अयोध्या- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मतगणना के दौरान मीडिया सेंटर के नोडल अधिकारी क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी मंडलीय सूचना कार्यालय मयंक तिवारी को बनाया है।

बताया जाता है कि मतगणना जीआईसी में चार जून को सुबह आठ बजे शुरू होगी। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

*गणित विभाग के कर्मचारी चन्द्रबली के सेवानिवृत्त होने पर शिक्षकों ने दी विदाई*

अयोध्या- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में शुक्रवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चंद्रबली सिंह, उर्फ बाबा के सेवानिवृत्त होने पर विभागीय शिक्षकों द्वारा विदाई समारोह का आयोजित किया गया। विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 एस.एस. मिश्र की अगुवाई में विभागीय शिक्षकों ने उन्हें अंगवस्त्रम, पुष्पमाला व उपहार भेटकर उनका स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान कई ऐसे पल भी आये जब शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने चंद्रबली सिंह के योगदान को यादकर भावुक भी हुए। कार्यक्रम में विभागायक्ष प्रो0 मिश्र ने उन्हें विभाग के प्रति समर्पित एवं कर्तव्यनिष्ठ बताते हुए कहा कि एक दिन सभी को सेवानिवृत्त होना ही पड़ता है परंतु सकुशल एवं ईमानदारी पूर्वक सेवा काल समाप्त करना एक बहुत ही कठिन कार्य होता है जो कि उन्होंने कुशलतापूर्वक पूर्ण किया है।

विभाग के प्रो. सी.के. मिश्र एवं प्रो. एस.के. रायजादा ने चंद्रबली सिंह के सेवाकाल में उनके द्वारा किए गए कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और अग्रिम जीवन की शुभकामनाएं दी। विदाई समारोह में विभाग के डॉ. अभिषेक सिंह एवं डॉ. पी.के. द्विवेदी जी ने भी उन्हें जीवन के अग्रिम पारी की शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से उनके स्वास्थ्य एवं प्रसन्न रहने की मनोकामना की।

मौके पर डॉ. संदीप रावत, योग विभाग के अनुराग सोनी, आलोक तिवारी, शालिनी मिश्रा, अनामिका पाठक, दिवाकर पांडे, बृजकिशोर कनौजिया,मनोज पटेल, रिसर्च स्कॉलर आभाष मिश्र, विनोद श्रीवास्तव, पकज शुक्ल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संजय पाण्डेय, पप्पू आदि ने भी चंद्रबली को शुभकामनाएं दी।

*किसान महापंचायत करेगी भाकियू, तैयारी तेज*

अयोध्या- किसानों की समस्याओं को लेकर आगामी 6 जून को जिला मुख्यालय पर होने वाली भारतीय किसान यूनियन की किसान महापंचायत की तैयारी हेतु नगर पंचायत बीकापुर के ग्राम मठिया व वनराजा बस्ती में पंचायत लगाकर किसान महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचने की तैयारी की गई।

पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि किसानों को मान- सम्मान से जीने के लिए, नस्ल व फसल को बचाने के लिए, अपनी समस्याओं के समाधान के लिए संगठन को मजबूत करना होगा और समय-समय पर शासन-प्रशासन को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। घनश्याम वर्मा ने कहा कि जनपद के अधिकारी बेलगाम हो गए हैं, किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है किसानों की जमीनों को छीना जा रहा है। जनपद के किसानों की आवश्यकता है कि जिले के अधिकारियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए दुरुस्त किया जाए। जिसके लिए आगामी 6 जून 2024 को अधिशाषी अभियंता नलकूप के कार्यालय पर होने वाली किसान महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की गई।

पंचायत को जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, जिला सचिव रामगोपाल मौर्य, मस्तराम वर्मा, मंसाराम वर्मा, त्रिवेणी प्रसाद वर्मा, चंद्रभान वर्मा,रामकिशोर, विजय वर्मा, संतोष वर्मा,संजय निषाद, रविंद्र कुमार, आदि ने संबोधित किया।

*चाणक्य परिषद की बैठक 2 जून को, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा*

अयोध्या- अखिल भारतीय चाणक्य परिषद जनपद अयोध्या के पदाधिकारियों की बैठक 2 जून को प्रेस क्लब सिविल लाइन फैजाबाद अयोध्या में आहूत की गई। इस बैठक की जानकारी परिषद के जिला महामंत्री लषणधर त्रिपाठी ने दी है। बैठक में राष्ट्रहितार्थ सर्वसम्मति से पारित पांच मांगों

1.आरक्षण आर्थिक आधार पर पूरे देश में लागू करने तथा योग्यता आधारित पद पर किसी भी प्रकार का आरक्षण लागू न करने।

2.सवर्ण आयोग का गठन हो।

3.समान नागरिक संहिता पूरे देश में लागू हो।

4.भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस(अक्षय तृतीया)पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने।

5.भगवान परशुराम का भव्य मंदिर निर्माण राम जन्मभूमि परिसर में कराने की मांगे पूरित न हो तब तक सभी सामान्य वर्ग के लोग आरक्षित सीटों पर मतदान में नोटा का बटन दबाकर विरोध के प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया जाएगा।

*जिलाधिकारी की अयोध्या धाम के विभिन्न ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थलों के सौंदर्यीकरण की समीक्षा*

अयोध्या- जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या धाम में उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा अयोध्या धाम के विभिन्न ऐतिहासिक एवं पौराणिक मठ-मंदिरों, आश्रमों, भवनों एवं कुंडों आदि की ऐतिहासिक वास्तुकलाओं को संजोन-संवारने एवम् संरक्षित करने हेतु किए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। 

इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल ने बताया कि चौरासीकोसी, चौदहकोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्गों के समीप/किनारे स्थित पर्यटन स्थलों यथा पौराणिक कुण्डों, आश्रमों आदि के पर्यटन विकास/निर्माण एवं जीर्णाेद्धार का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि चौरासीकोसी, चौदहकोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्गों के किनारे स्थित लक्ष्मीसागर कुंड, वैतरणी कुंड, निर्मली कुंड, गिरजा कुंड, विघ्नेश्वर नाथ शिव मंदिर एवं विभीषण कुंड, सुग्रीव किला, अशर्फी भवन, छोटी देवकाली, नागेश्वर नाथ मंदिर, क्षीरेश्वर नाथ मंदिर, मुंडा शिवालय, दन्तधावन कुंड, प्रहलाद कुंड, जानकी कुण्ड, मौनी बाबा आश्रम, कौशल्या घाट, विद्या देवी कुंड, सीता कुंड, दशरथ कुंड दुग्धेश्वर कुण्ड (सीताकुंड), महर्षि वामदेव आश्रम, जन्मेजय कुंड, नरकुंड, महर्षि वेद व्यास गेट गौराघाट, महर्षि वामदेव आश्रम व तालाब, त्रिपुरारी कुंड, दशरथ समाधि स्थल, नंदीग्राम भरतकुंड, श्रवण कुमार आश्रम, आस्तिक आश्रम, ऋषि च्यवन आश्रम, मेधा ऋषि आश्रम, श्री बंधु बाबा आश्रम व महर्षि वामदेव आश्रम व तालाब पर पर्यटन सुविधाओं का कार्य किया जा रहा है। 

जिसमें से सुग्रीव किला, अशर्फी भवन, छोटी देवकाली, नागेश्वरनाथ मन्दिर, मुण्डा शिवाला, सिद्धेश्वर मन्दिर, जानकी महल का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी के साथ ही दंतधावन कुण्ड 85 प्रतिशत, सीताकुण्ड 70 प्रतिशत, विद्यादेवी कुण्ड 90 प्रतिशत, दशरथ कुण्ड 50 प्रतिशत, गिरिजा कुण्ड 70 प्रतिशत, लक्ष्मीसागर कुण्ड 50 प्रतिशत, विभीषण कुण्ड 40 प्रतिशत, मेधा ऋषि आश्रम 45 प्रतिशत, ऋषि च्यवन मुनि आश्रम 55 प्रतिशत, जन्मेजय कुण्ड 80 प्रतिशत, दुग्धेश्वर कुण्ड (सीताकुण्ड) 75 प्रतिशत, विघ्नेश्वर नाथ मन्दिर 20 प्रतिशत, नन्दीग्राम भरतकुण्ड 80 प्रतिशत, वैतरणी कुण्ड 10 प्रतिशत, महर्षि वेद व्यास गेट गौरा घाट 90 प्रतिशत, महर्षि वामदेव कुण्ड 80 प्रतिशत व आश्रम 70 प्रतिशत, आस्तीकन आश्रम 70 प्रतिशत, श्रवण कुमार आश्रम 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। 

समीक्षा बैठक में परियोजना प्रबन्धक, यू0पी0पी0सी0एल0 ने बताया कि विद्या कुंड, दंतधावन कुंड, गिरजा कुंड, वामदेव कुंड, गौरा घाट, जन्मेजय कुंड कुंड का कार्य 30 जून 2024 तक पुर्ण कर लिया जाएगा। साथ ही मौनी बाबा आश्रम, नर कुण्ड आदि पर भी कार्य शीघ्र प्रारम्भ कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त कार्य स्थलों पर अलग-अलग टीमें व प्रत्येक टीम में अधिक से अधिक कुशल कारीगरों/मानव संसाधनो को लगाकर तीव्र गति से कार्य कराने तथा सभी कार्यों में गुणवत्ता एवम् कार्य की विशिष्टियों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर परियोजना प्रबन्धक, यू0पी0पी0सी0एल0 ने यह भी अवगत कराया कि जनपद के बीकापुर में स्थित सिद्धेश्वर मन्दिर का पर्यटन विकास, माता कवरजाधाम मन्दिर का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास तथा अयोध्या में स्थित प्राचीन सन्त रविदास मन्दिर में मूलभूत सुविधाओं एवं सौन्दर्यीकरण का भी कार्य पूर्ण हो चुका है। 

जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या धाम में स्थित सूर्यकुण्ड, हनुमान कुण्ड, स्वर्णखनि कुण्ड एवं गणेश कुंड में कार्य पूर्ण भी हो चुका है, इन स्थलों पर सभा स्थल, छतरी, टायलेट, म्यूरल वाल, घाट एवं प्लेटफार्म, ऑटो वाटर फिल्टैªशन, बेंच, डस्टबिन, रेलिंग, साइनेज, लाइटिंग और पेयजल व्यवस्था आदि कार्य किया गया है, इन्ही कुंडों के तर्ज पर उक्त कुंडों को भी संरक्षित करने एवं संवारने का कार्य चल रहा है इसी तरह चरणवद्ध रूप से अन्य ऐतिहासिक एवम् पौराणिक कुंडों, मठ-मंदिरों को संरक्षित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अयोध्या धाम के विभिन्न पौराणिक ग्रन्थों में उल्लिखित मठ-मन्दिरों एवं ऐतिहासिक भवनों/इमारतों की वास्तुकला को तत्समय प्रयुक्त की गयी निर्माण सामग्रियों के माध्यम से ही संरक्षित करने की प्रक्रिया भी प्रगति पर है। उन्होंने सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को अपेक्षित समय में समस्त कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिये ।

अपग्रेड करने हेतु लाईसेंस संबंधित कार्य रहेगे बाधित

अयोध्या।स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस योजना के सॉफ्टवेयर के वर्तमान संचालित वर्जन को अपग्रेड करने हेतु 02 दिन क्रमशः 02.06.2024 एवं 03.06.2024 को लाइसेंस से सम्बन्धित समस्त कार्य बाधित रहेगा।अतः लाइसेंस धारक द्वारा लाइसेंस से सम्बन्धित जो भी स्लॉट दिनांक 03 जून को बुक किये गये हों वे सभी लाइसेंस धारक 04 जून को लाइसेंस सम्बन्धी कार्य हेतु डीटीटीआई परिसर में उपस्थित हों क्योंकि 03 जून को लाइसेंस का कार्य नहीं हो सकेगा।

लाइसेंस धारक अपनी सुविधानुसार अन्य तिथि का भी स्लॉट बुक कर सकते हैं। यह जानकारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन डा. आरपी सिहं ने दी है।