Ayodhya

Jun 01 2024, 16:43

*जिलाधिकारी की अयोध्या धाम के विभिन्न ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थलों के सौंदर्यीकरण की समीक्षा*

अयोध्या- जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या धाम में उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा अयोध्या धाम के विभिन्न ऐतिहासिक एवं पौराणिक मठ-मंदिरों, आश्रमों, भवनों एवं कुंडों आदि की ऐतिहासिक वास्तुकलाओं को संजोन-संवारने एवम् संरक्षित करने हेतु किए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। 

इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल ने बताया कि चौरासीकोसी, चौदहकोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्गों के समीप/किनारे स्थित पर्यटन स्थलों यथा पौराणिक कुण्डों, आश्रमों आदि के पर्यटन विकास/निर्माण एवं जीर्णाेद्धार का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि चौरासीकोसी, चौदहकोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्गों के किनारे स्थित लक्ष्मीसागर कुंड, वैतरणी कुंड, निर्मली कुंड, गिरजा कुंड, विघ्नेश्वर नाथ शिव मंदिर एवं विभीषण कुंड, सुग्रीव किला, अशर्फी भवन, छोटी देवकाली, नागेश्वर नाथ मंदिर, क्षीरेश्वर नाथ मंदिर, मुंडा शिवालय, दन्तधावन कुंड, प्रहलाद कुंड, जानकी कुण्ड, मौनी बाबा आश्रम, कौशल्या घाट, विद्या देवी कुंड, सीता कुंड, दशरथ कुंड दुग्धेश्वर कुण्ड (सीताकुंड), महर्षि वामदेव आश्रम, जन्मेजय कुंड, नरकुंड, महर्षि वेद व्यास गेट गौराघाट, महर्षि वामदेव आश्रम व तालाब, त्रिपुरारी कुंड, दशरथ समाधि स्थल, नंदीग्राम भरतकुंड, श्रवण कुमार आश्रम, आस्तिक आश्रम, ऋषि च्यवन आश्रम, मेधा ऋषि आश्रम, श्री बंधु बाबा आश्रम व महर्षि वामदेव आश्रम व तालाब पर पर्यटन सुविधाओं का कार्य किया जा रहा है। 

जिसमें से सुग्रीव किला, अशर्फी भवन, छोटी देवकाली, नागेश्वरनाथ मन्दिर, मुण्डा शिवाला, सिद्धेश्वर मन्दिर, जानकी महल का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी के साथ ही दंतधावन कुण्ड 85 प्रतिशत, सीताकुण्ड 70 प्रतिशत, विद्यादेवी कुण्ड 90 प्रतिशत, दशरथ कुण्ड 50 प्रतिशत, गिरिजा कुण्ड 70 प्रतिशत, लक्ष्मीसागर कुण्ड 50 प्रतिशत, विभीषण कुण्ड 40 प्रतिशत, मेधा ऋषि आश्रम 45 प्रतिशत, ऋषि च्यवन मुनि आश्रम 55 प्रतिशत, जन्मेजय कुण्ड 80 प्रतिशत, दुग्धेश्वर कुण्ड (सीताकुण्ड) 75 प्रतिशत, विघ्नेश्वर नाथ मन्दिर 20 प्रतिशत, नन्दीग्राम भरतकुण्ड 80 प्रतिशत, वैतरणी कुण्ड 10 प्रतिशत, महर्षि वेद व्यास गेट गौरा घाट 90 प्रतिशत, महर्षि वामदेव कुण्ड 80 प्रतिशत व आश्रम 70 प्रतिशत, आस्तीकन आश्रम 70 प्रतिशत, श्रवण कुमार आश्रम 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। 

समीक्षा बैठक में परियोजना प्रबन्धक, यू0पी0पी0सी0एल0 ने बताया कि विद्या कुंड, दंतधावन कुंड, गिरजा कुंड, वामदेव कुंड, गौरा घाट, जन्मेजय कुंड कुंड का कार्य 30 जून 2024 तक पुर्ण कर लिया जाएगा। साथ ही मौनी बाबा आश्रम, नर कुण्ड आदि पर भी कार्य शीघ्र प्रारम्भ कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त कार्य स्थलों पर अलग-अलग टीमें व प्रत्येक टीम में अधिक से अधिक कुशल कारीगरों/मानव संसाधनो को लगाकर तीव्र गति से कार्य कराने तथा सभी कार्यों में गुणवत्ता एवम् कार्य की विशिष्टियों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर परियोजना प्रबन्धक, यू0पी0पी0सी0एल0 ने यह भी अवगत कराया कि जनपद के बीकापुर में स्थित सिद्धेश्वर मन्दिर का पर्यटन विकास, माता कवरजाधाम मन्दिर का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास तथा अयोध्या में स्थित प्राचीन सन्त रविदास मन्दिर में मूलभूत सुविधाओं एवं सौन्दर्यीकरण का भी कार्य पूर्ण हो चुका है। 

जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या धाम में स्थित सूर्यकुण्ड, हनुमान कुण्ड, स्वर्णखनि कुण्ड एवं गणेश कुंड में कार्य पूर्ण भी हो चुका है, इन स्थलों पर सभा स्थल, छतरी, टायलेट, म्यूरल वाल, घाट एवं प्लेटफार्म, ऑटो वाटर फिल्टैªशन, बेंच, डस्टबिन, रेलिंग, साइनेज, लाइटिंग और पेयजल व्यवस्था आदि कार्य किया गया है, इन्ही कुंडों के तर्ज पर उक्त कुंडों को भी संरक्षित करने एवं संवारने का कार्य चल रहा है इसी तरह चरणवद्ध रूप से अन्य ऐतिहासिक एवम् पौराणिक कुंडों, मठ-मंदिरों को संरक्षित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अयोध्या धाम के विभिन्न पौराणिक ग्रन्थों में उल्लिखित मठ-मन्दिरों एवं ऐतिहासिक भवनों/इमारतों की वास्तुकला को तत्समय प्रयुक्त की गयी निर्माण सामग्रियों के माध्यम से ही संरक्षित करने की प्रक्रिया भी प्रगति पर है। उन्होंने सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को अपेक्षित समय में समस्त कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिये ।

Ayodhya

Jun 01 2024, 15:11

अपग्रेड करने हेतु लाईसेंस संबंधित कार्य रहेगे बाधित

अयोध्या।स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस योजना के सॉफ्टवेयर के वर्तमान संचालित वर्जन को अपग्रेड करने हेतु 02 दिन क्रमशः 02.06.2024 एवं 03.06.2024 को लाइसेंस से सम्बन्धित समस्त कार्य बाधित रहेगा।अतः लाइसेंस धारक द्वारा लाइसेंस से सम्बन्धित जो भी स्लॉट दिनांक 03 जून को बुक किये गये हों वे सभी लाइसेंस धारक 04 जून को लाइसेंस सम्बन्धी कार्य हेतु डीटीटीआई परिसर में उपस्थित हों क्योंकि 03 जून को लाइसेंस का कार्य नहीं हो सकेगा।

लाइसेंस धारक अपनी सुविधानुसार अन्य तिथि का भी स्लॉट बुक कर सकते हैं। यह जानकारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन डा. आरपी सिहं ने दी है।

Ayodhya

Jun 01 2024, 15:10

रौजागांव चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह ने किसानों को दी जरूरी जानकारी

सोहावल अयोध्या।ग्राम अरकुना में CFA राकेश चौधरी एवँ समिति से राज कुमार तिवारी के द्वारा किये जा रहे सर्बे कार्य एवँ रोग कीट का निरीक्षण किया गया ।

इस अवसर पर रौजागांव चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह ने मौजूद सभी गन्ना किसानों को आवश्यक जानकारी भी दिया ।

Ayodhya

Jun 01 2024, 15:09

भाकियू के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने की कड़ी कार्यवाही की मांग

अयोध्या।भीषण गर्मी पड़ने के कारण जहां जनता में त्राहि त्राहि मची हो और लोगों की जान जा रही हो वही बीकापुर बिजली विभाग के एसडीओ व जेई द्वारा गुंडई करते हुए कम बकायेदारों का भी कनेक्शन काटकर ,विद्युत आपूर्ति रोककर ,जनता को मरने के लिए मजबूर किया जा रहा है ।

जिले के उच्च अधिकारी जेई, एसडीओ की पीठ थप थपा रहे हैं, बिजली बिल जमा करने के बाद भी विद्युत कनेक्शन नहीं जोड़ रहे हैं । विद्युत कनेक्शन काटने, बिल जमा करने के बाद भी कनेक्शन न जोड़ने का विरोध एवं निंदा करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने मुख्यमंत्री सहित विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग किया है की गर्मी को देखते हुए विद्युत कनेक्शन काटने की कार्यवाही पर तुरंत रोक लगाया जाए और गुंडई करने वाले अधिकारियों को दंडित किया जाए ।

राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने यह भी मांग किया है कि विद्युत अधिकारी जनता का फोन उठाएं, शिकायत का निस्तारण करें और विद्युत आपूर्ति पूरे समय करें। वरना चुनाव आचार संहिता खत्म होते विद्युत उपकेंद्रो का घेराव किया जाएगा ।

Ayodhya

May 31 2024, 19:18

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में अवध विवि की सम सेमेस्टर परीक्षा शुरू

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा शुक्रवार को तीन पालियों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शुरू हुई। सात जनपदों के 464 केन्द्रों की प्रथम दिन की तीन पालियो की परीक्षा में 50600 परीक्षार्थियों में से 1831 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने प्रथम पाली में आवासीय परिसर के प्रचेता भवन व तृतीय पाली में झुनझुनवला कालेज का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे के संचालन की पड़ताल की। वहीं दूसरी ओर अयोध्या के साकेत पीजी कालेज व मनूचा गल्र्स कालेज सहित अन्य केन्द्रों के तीनों पालियों की परीक्षा शुचिता के साथ प्रारम्भ हुई।

विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप विश्वविद्यालय की स्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में शुरू हुई। बीए, बीएससी बीकाॅम द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा की प्रातः 07 बजे 09 बजे तक हुई।

वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं तृतीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02 से 04 बजे तक केन्द्रों पर कराई गई। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय के सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई ।

Ayodhya

May 31 2024, 19:15

पशुओं को लू से बचाने के लिये विभाग ने जारी किया एडवाइजरी

अयोध्या।वायुमंडलीय तापमान में अत्यधिक वृद्धि के कारण हीट वेव से बचाना अति आवश्यक है।हीट वेव (लू) पशुओं में शारिरिक क्रियाओं में तनाव उत्पन्न उनके स्वास्थ्य व उत्पादकता पर विपरीत प्रभाव डालता है।

उक्त बातें मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जगदीश सिंह ने पशुपालकों के लिये एक एडवाइजर जारी करते हुए कहा कि हीट वेब सामान्यतया सभी पशुओं को प्रभावित कर सकता है परन्तु नवजात शिशुओं,गहरे रंग के पशु,बीमार पशुओं, सूकर, भेड़ आदि के नवजात बच्चे,दूध देने वाले पशु, भारी शरीर वाले पशु हीट वेव से अधिक प्रभावित होते है।

उन्होंने कहा कि तेज सांस लेना,हाफना,अधिक पानी पीना, भूख न लगना ,अत्यधिक लार का बहना, सुस्त हो जाना,पानी की कमी के लक्षण पशुओं में हीट वेव के कारण हो सकते है। वर्तमान समय मे पशुओं को हीट वेव से बचाने हेतु शेड या बाड़े में ही रखें।पालतू पशुओं को खुले धूप में कदापि न छोड़े।यदि शेड की व्यवस्था न हो तो किसी छायादार पेड़ के नीचे भी रखा जा सकता है।

एकदम बंद कमरे में पशुओं को न रखा जाय हवादार कमरे में ही पशुओं को रखा जाय।पालतू पशुओं को पार्क की गयी कारों में न रखें।दिन भर में कम से कम चार बार स्वछ जल अवश्य पिलायें।धूप में रखा पानी या टंकी का गर्म पानी पिलाने से बचें।तेज हवा से वचाव हेतु शेड को टाट बोरे अथवा तिरपाल से ढके।पशुओं को संतुलित व पौष्टिक आहार उपलब्ध कराएं।

पक्षियों(मुर्गियों)के शेड को गर्मी से बचाने के लिये आवश्यक संयंत्र का प्रयोग करें।मिट्टी के वर्तन में पानी घर की छत आदि पर पक्षियों के लिये रखें।हीट वेब से प्रभावित पशुओं के इलाज हेतु पशु पालन विभाग की मोबाइल वेटनिरी यूनिट 1962 पर सूचना दें या नजदीकी पशुचिकित्सालय पर सम्पर्क करें ।

Ayodhya

May 31 2024, 17:56

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित होगा कार्यक्रम

अयोध्या।5 जून 2024 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिशन लाइफ कैंपेन के अंतर्गत रचनात्मक पोस्ट पब्लिक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन व ऑफलाइन के माध्यम से जिला गंगा समिति एवं वन विभाग अयोध्या द्वारा किया जा रहा है ।

जनपद अयोध्या के युवा छात्र-छात्राएं रचनात्मक पोस्टर पेंटिंग को बनाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से प्रतिभागी कर सकते हैं इच्छुक छात्र - छात्राएं विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की थीम लैंड रेस्टोरेशन देसर्टिफिकेशन, प्रकृति और जैव विविधता का संरक्षण, नदी स्वच्छता एवं जल संरक्षण, आर्द्रभूमि और मानव कल्याण, ग्रीन सिटी अयोध्या तथा गृह बनाम प्लास्टिक थीम पर रचनात्मक पोस्टर/पेंटिंग बनाकर पोस्ट या मेल कर सकते हैं।

हमारा ईमेल आईडी के माध्यम से या कार्यालय का पता रोड आकाशवाणी के बगल में वन प्रभाव अयोध्या पर अपना नाम पता मोबाइल नंबर के साथ भेजने का कष्ट करें। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 4 जून 2024 है उत्कृष्ट 3 प्रतिभागियों को 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस की आवश्यकता पर पुरस्कृत किया जाएगा।

Ayodhya

May 31 2024, 17:23

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने की मांग

अयोध्या।जनपद में फुटकर बीज विक्रेताओं द्वारा किसानों को महंगे दामों पर धान का बीज बेचा जा रहा है निर्माता कंपनियों द्वारा बोरियों/पैकेटों पर लागत से कई गुना बढ़ाकर दाम अंकित किया जाता है जिसका नाजायज लाभ उठाकर फुटकर विक्रेताओं द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है और महंगे दामों पर धान के बीजों को बेचा जा रहा है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने जिला कृषि अधिकारी से मांग किया है कि थोक विक्रेताओं द्वारा फुटकर विक्रेताओं को बेचा जा रहा है धान की कीमतों अर्थात थोक रेट का उजागर होना चाहिए और उस पर फुटकर विक्रेताओं का लाभ जोड़कर फुटकर बिक्री के दाम का निर्धारण होना चाहिए घनश्याम वर्मा ने कहा कि कृषि विभाग के कुछ अधिकारियों की मिली भगत से किसानों का शोषण किया जा रहा है।

उक्त मांग को लेकर दिनांक 6 जून 2024 को जिला मुख्यालय पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है।

Ayodhya

May 31 2024, 17:09

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हुआ आयोजन

अयोध्या ।समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर अहिल्याबाई होलकर की 299 जयंती मनाई गई । समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर सदैव अपने राज्य और वहां के लोगों के हित में कार्य किया उनकी कार्यप्रणाली बहुत ही सुगम एवं सरल रहा है उन्होंने अपने राज्य के लोगों के साथ बड़े प्रेम पूर्वक एवं दया के साथ व्यवहार किया । अहिल्याबाई होलकर कई युद्ध में अपनी सेना का नेतृत्व किया और हाथी पर सवार होकर वीरता के साथ लड़ी वे मालवा प्रांत की महारानी थी ।

अहिल्याबाई होल्कर ने समाज की सेवा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया । उन्होंने समाज के लिए तमाम जनहित के कार्य किया ।

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पार्टी कार्यालय पर सभी नेताओं ने उनके चित्र पर माला पहनाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके जीवन के संघर्षों के बारे में चर्चा की ।

।इस अवसर पर मुख्य रूप से सपा प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव ओपी पासवान चौधरी बलराम यादव जिला सचिव अंसार अहमद बबन वरिष्ठ नेता बाबूराम गौड महंत अनिल मिश्रा राकेश चौरसिया पार्षद राम भवन यादव राम अजोर यादव राकेश चौरसिया विशाल यादव दिलीप रावत सुभाष पासी वंश देव पासवान सीताराम यादव रामपाल सुरेश पाल इश्तियाक खान आदि लोगों मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 31 2024, 17:09

नैक मूल्यांकन में कृषि विवि को मिला A++ ग्रेड

कुमारगंज अयोध्या ।देश एवं प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बना चुका अयोध्या का आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय ने एक बार फिर से विश्व स्तर पर नया इतिहास रच दिया है। देश के सभी कृषि विश्वविद्यालयों में यह विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन में सर्वोच्च A ++ ग्रेड पाने वाला देश का पहला कृषि शिक्षण संस्थान बन गया है।

विश्वविद्यालय ने शिक्षा, शोध, प्रसार, संसाधन एवं समन्वय के दम पर यह उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यायालय में इसकी सूचना प्राप्त होते ही शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई।

वहीं दूसरी तरफ इस सफलता के बाद प्रदेश की राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव, कृषि डा. देवेश चतुर्वेदी ने कृषि विवि के कुलपति को बधाई दी है। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि नैक में यह सफलता प्रदेश की राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल, प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अपर मुख्य सचिव कृषि शिक्षा डा. देवेश चतुर्वेदी, कुलाधिपति के अपर मुख्य सचिव डा. सुधीर एम बोबडे, कुलाधिपति के ओएसडी डा. पंकज. एल. जानी के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय कुलाधिपति को देते हुए कहा कि नैक की तैयारी में प्रदेश की कुलाधिपति का समय-समय पर मार्गदर्शन मिलता रहा। कुलपति ने कहा कि नैक की इस सफलता में पूरे विश्वविद्यालय परिवार की परिश्रम और मेहनत है।

सबके प्रयास से विश्वविद्यालय को इतनी बड़ी सफलता मिली है। कुलपति को बधाई देने के लिए दिनभर वैज्ञानिकों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों का तांता लगा रहा।

आई.क्यू.ए.सी के निदेशक डा. डी.के दिवेदी ने बताया कि नैक की तैयारी के लिए कुलाधिपति द्वारा आठ बार तथा कुलपति के नेतृत्व में 120 बार बैठकें आयोजित कर नैक की तैयारी की समीक्षा की गई जिसके बाद यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। आई.क्यू.ए.सी के कोआर्डिनेटर डा. सुशांत श्रीवास्तव ने कुलपति के कुशल मार्गदर्शन एवं समस्त सातों क्राइटेरिया के चेयरमैन एवं समस्त सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

क्या है ग्रेडिंग प्रक्रियाः नैक यूजीसी का हिस्सा है। इसका काम देशभर के विश्वविद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थानों, निजी संस्थानों में गुणवत्ता को परखना और उनको रेटिंग देना है।

ये रहीं विश्वविद्यालय की उपलब्धियां

विश्वविद्यालय में कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के सन 2020 में पदभार ग्रहण के बाद से विश्वविद्यालय ने शिक्षा, शोध एवं प्रसार में अभूतपूर्व प्रगति की है। राष्ट्रीय कृषि शिक्षा बोर्ड से मूल्यांकन, आईसीएआर एवं एनआईआरएफ रैंकिग में सफलता, आईक्यूएसी, शैक्षणिक प्रबंधन प्रणाली एवं ई-गवर्नेंस प्रणाली की स्थापना, विवि में नए पाठ्यक्रमों एवं गोंडा में कृषि महाविद्यालय की शुरुआत, 579 नए विषयों का संचालन एवं 52 प्रतिशत पाठ्यक्रमों में स्थानीय एवं वैश्विक आवश्यकतानुसार संसोधन, नई शिक्षा नीति के तहत 51 मूल्य-वर्धित पाठ्यक्रम की शुरुआत, 52 आईसीटी आधारित कक्षाओं की स्थापना, 19.84 प्रतिशत छात्रों का अधिक प्रवेश, अच्छी रैंकिग से विवि में बढ़ी विदेशी छात्रों की संख्या, विवि में राष्ट्रीय स्तर की आधुनिक प्रयोगशालाओं की स्थापना, उच्च कोटि की 19 प्रजातियां विकसित हुईं, , ढाई गुना अधिक बीज का उत्पादन, छात्रों के लिए एनएसएस एवं एनसीसी की स्थापना, नए छात्रावासों की स्थापना, रेडियो स्टेशन, बंजर भूमि पर राष्ट्रीय बीज उत्पादन इकाई की स्थापना, आधुनिक सुविधाओं से लैस खेल परिसर की स्थापना, कौशल विकास कार्यक्रमों की शुरुआत, 120 शिक्षकों, 76 विषय वस्तु विशेषज्ञों की नियुक्ति, 180 दैनिक कर्मियों का विनियमितीकरण, मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किए गए 50 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि से कृषि विज्ञान केंद्रों का सुदृणीकरण, हजार किलोवाट सोलर पैनल की स्थापना, विवि का आई.एस.ओ सर्टिफिकेशन तथा एनर्जी क्लीन ग्रीन ऑडिट, विभिन्न सामाजिक कार्य टीबी उन्मूलन, पराली प्रबंधन, थारू जनजाति उत्थान, जल संचयन के लिए 29 तालाबों का निर्माण, श्रीअन्न जैसी आदि उपलब्धियां विश्वविद्यालय ने हासिल की है।