सोनभद्र: रेलवे पुल के नीचे बोरे में भरी मिली लाश, मची सनसनी
सोनभद्र। जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्ली रेलवे जंक्शन के पास रेलवे पुल के नीचे एक बोरी से उठते दुर्गंध और बोरे में लाश होने को लेकर सनसनी फ़ैल गई है। बोरे में लाश को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह चर्चाएं व्याप्त हैं। बोरी में शव होने की आशंका को लेकर आस-पास के लोगों की भीड़ भी मौके पर एकत्र हो गई थी। मजे की बात है कि सूचना मिलने के कई घंटे के बाद भी रेलवे पुलिस व चोपन पुलिस उक्त बोरे को कब्जे में लेकर छानबीन करने की साहस नहीं किया है। न ही बोरे को खोलकर देखना ही मुनासिफ समझा है कि आखिरकार बोरे में शव किसका है? क्यों दुर्गंध आ रही है? 12 घंटे से ऊपर को होने जा रहा है अभी सीमा रेखा को लेकर आरपीएफ और इलाकाई पुलिस में लुका छुपी का खेल जारी रहा है।
सभी एक दूसरे पर बोरा अपने क्षेत्र में न होने का रोना रोकर पल्ला झाड़ते हुए नज़र आए हैं। रेलवे पुलिस का कहना रहा है कि जिस नालें में बोरा मिला है वह एरिया चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है वहीं चोपन पुलिस उक्त स्थल को रेलवे पुलिस जीआरपी, आरपीएफ के अधिकार क्षेत्र का हवाला देते हुए अपनी अलग ही दुहाई देती रही हैं। कुछ लोगों ने इस मामले को एक्स ट्विटर के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया तो बताया गया है कि चोपन थाना पुलिस का कहना है कि यह एरिया जीआरपी, आरपीएफ अंतर्गत आता है। वहीं जीआरपीएफ का कहना है कि यह उनके एरिया क्षेत्र से बाहर का मामला है। तर्क देते हैं कि रेलवे पटरी से 3 फीट के सीमा रेखा के अंदर कोई भी घटना होता है वह उनके अधिकार क्षेत्र में आता है। और 3 फीट सीमा रेखा के बाहर का मामला उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर इलाकाई पुलिस थाना के क्षेत्र में आता है। ऐसी स्थिति में बोरे में संदिग्ध लाश को लेकर जहां कयासों का बाजार गर्म है तो वहीं सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार यह किसकी जिम्मेदारी बनती है जो बोरे को खोलकर उस पर पड़े हुए पर्दें को हटा सके।
चोपन थाना पुलिस का कहना है कि जीआरपी एरिया के अंदर आता है और जीआरपी का कहना है कि यह डाला चौकी और चोपन थाना के क्षेत्र अंदर आता है। जीआरपी पुलिस का कहना है रेलवे पटरी से 3 फीट के सीमा रेखा के अंदर कोई भी घटना होता है तो वह रेलवे जीआरपी का क्षेत्र होता है और 3 फीट से कहीं और लाश मिलती है तो वह पुलिस प्रशासन का जिम्मेदारी होती है। बहरहाल समाचार भेजें जाने तक रेलवे पुलिया के नीचे बोरे में बंद संदिग्ध अज्ञात के शव को लेकर चर्चा जोरों पर होती रही है। सीमा विवाद को लेकर उलझीं रेलवे और इलाकाई पुलिस एक दूसरे का क्षेत्र का हवाला देकर कन्नी काटती नजर आई है। जिससे बोरे में लाश है या कुछ और, लाश है तो किसकी और कौन है यह रहस्य बना हुआ है। तो दूसरी ओर बोरे से उठने वाली दुर्गंध से लोगों का सांस भी लेना कठिन होने लगा है।आशंका जताई जा रही है कि कहीं अन्यत्र हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने और स्थान पहचान छुपाने के गरज से रेलवे पुलिया के नीचे बोरे को लाकर फ़ेंक दिया गया है।
May 31 2024, 19:40