विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित होगा कार्यक्रम

अयोध्या।5 जून 2024 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिशन लाइफ कैंपेन के अंतर्गत रचनात्मक पोस्ट पब्लिक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन व ऑफलाइन के माध्यम से जिला गंगा समिति एवं वन विभाग अयोध्या द्वारा किया जा रहा है ।

जनपद अयोध्या के युवा छात्र-छात्राएं रचनात्मक पोस्टर पेंटिंग को बनाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से प्रतिभागी कर सकते हैं इच्छुक छात्र - छात्राएं विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की थीम लैंड रेस्टोरेशन देसर्टिफिकेशन, प्रकृति और जैव विविधता का संरक्षण, नदी स्वच्छता एवं जल संरक्षण, आर्द्रभूमि और मानव कल्याण, ग्रीन सिटी अयोध्या तथा गृह बनाम प्लास्टिक थीम पर रचनात्मक पोस्टर/पेंटिंग बनाकर पोस्ट या मेल कर सकते हैं।

हमारा ईमेल आईडी के माध्यम से या कार्यालय का पता रोड आकाशवाणी के बगल में वन प्रभाव अयोध्या पर अपना नाम पता मोबाइल नंबर के साथ भेजने का कष्ट करें। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 4 जून 2024 है उत्कृष्ट 3 प्रतिभागियों को 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस की आवश्यकता पर पुरस्कृत किया जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने की मांग

अयोध्या।जनपद में फुटकर बीज विक्रेताओं द्वारा किसानों को महंगे दामों पर धान का बीज बेचा जा रहा है निर्माता कंपनियों द्वारा बोरियों/पैकेटों पर लागत से कई गुना बढ़ाकर दाम अंकित किया जाता है जिसका नाजायज लाभ उठाकर फुटकर विक्रेताओं द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है और महंगे दामों पर धान के बीजों को बेचा जा रहा है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने जिला कृषि अधिकारी से मांग किया है कि थोक विक्रेताओं द्वारा फुटकर विक्रेताओं को बेचा जा रहा है धान की कीमतों अर्थात थोक रेट का उजागर होना चाहिए और उस पर फुटकर विक्रेताओं का लाभ जोड़कर फुटकर बिक्री के दाम का निर्धारण होना चाहिए घनश्याम वर्मा ने कहा कि कृषि विभाग के कुछ अधिकारियों की मिली भगत से किसानों का शोषण किया जा रहा है।

उक्त मांग को लेकर दिनांक 6 जून 2024 को जिला मुख्यालय पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है।

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हुआ आयोजन

अयोध्या ।समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर अहिल्याबाई होलकर की 299 जयंती मनाई गई । समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर सदैव अपने राज्य और वहां के लोगों के हित में कार्य किया उनकी कार्यप्रणाली बहुत ही सुगम एवं सरल रहा है उन्होंने अपने राज्य के लोगों के साथ बड़े प्रेम पूर्वक एवं दया के साथ व्यवहार किया । अहिल्याबाई होलकर कई युद्ध में अपनी सेना का नेतृत्व किया और हाथी पर सवार होकर वीरता के साथ लड़ी वे मालवा प्रांत की महारानी थी ।

अहिल्याबाई होल्कर ने समाज की सेवा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया । उन्होंने समाज के लिए तमाम जनहित के कार्य किया ।

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पार्टी कार्यालय पर सभी नेताओं ने उनके चित्र पर माला पहनाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके जीवन के संघर्षों के बारे में चर्चा की ।

।इस अवसर पर मुख्य रूप से सपा प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव ओपी पासवान चौधरी बलराम यादव जिला सचिव अंसार अहमद बबन वरिष्ठ नेता बाबूराम गौड महंत अनिल मिश्रा राकेश चौरसिया पार्षद राम भवन यादव राम अजोर यादव राकेश चौरसिया विशाल यादव दिलीप रावत सुभाष पासी वंश देव पासवान सीताराम यादव रामपाल सुरेश पाल इश्तियाक खान आदि लोगों मौजूद रहे ।

नैक मूल्यांकन में कृषि विवि को मिला A++ ग्रेड

कुमारगंज अयोध्या ।देश एवं प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बना चुका अयोध्या का आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय ने एक बार फिर से विश्व स्तर पर नया इतिहास रच दिया है। देश के सभी कृषि विश्वविद्यालयों में यह विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन में सर्वोच्च A ++ ग्रेड पाने वाला देश का पहला कृषि शिक्षण संस्थान बन गया है।

विश्वविद्यालय ने शिक्षा, शोध, प्रसार, संसाधन एवं समन्वय के दम पर यह उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यायालय में इसकी सूचना प्राप्त होते ही शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई।

वहीं दूसरी तरफ इस सफलता के बाद प्रदेश की राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव, कृषि डा. देवेश चतुर्वेदी ने कृषि विवि के कुलपति को बधाई दी है। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि नैक में यह सफलता प्रदेश की राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल, प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अपर मुख्य सचिव कृषि शिक्षा डा. देवेश चतुर्वेदी, कुलाधिपति के अपर मुख्य सचिव डा. सुधीर एम बोबडे, कुलाधिपति के ओएसडी डा. पंकज. एल. जानी के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय कुलाधिपति को देते हुए कहा कि नैक की तैयारी में प्रदेश की कुलाधिपति का समय-समय पर मार्गदर्शन मिलता रहा। कुलपति ने कहा कि नैक की इस सफलता में पूरे विश्वविद्यालय परिवार की परिश्रम और मेहनत है।

सबके प्रयास से विश्वविद्यालय को इतनी बड़ी सफलता मिली है। कुलपति को बधाई देने के लिए दिनभर वैज्ञानिकों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों का तांता लगा रहा।

आई.क्यू.ए.सी के निदेशक डा. डी.के दिवेदी ने बताया कि नैक की तैयारी के लिए कुलाधिपति द्वारा आठ बार तथा कुलपति के नेतृत्व में 120 बार बैठकें आयोजित कर नैक की तैयारी की समीक्षा की गई जिसके बाद यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। आई.क्यू.ए.सी के कोआर्डिनेटर डा. सुशांत श्रीवास्तव ने कुलपति के कुशल मार्गदर्शन एवं समस्त सातों क्राइटेरिया के चेयरमैन एवं समस्त सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

क्या है ग्रेडिंग प्रक्रियाः नैक यूजीसी का हिस्सा है। इसका काम देशभर के विश्वविद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थानों, निजी संस्थानों में गुणवत्ता को परखना और उनको रेटिंग देना है।

ये रहीं विश्वविद्यालय की उपलब्धियां

विश्वविद्यालय में कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के सन 2020 में पदभार ग्रहण के बाद से विश्वविद्यालय ने शिक्षा, शोध एवं प्रसार में अभूतपूर्व प्रगति की है। राष्ट्रीय कृषि शिक्षा बोर्ड से मूल्यांकन, आईसीएआर एवं एनआईआरएफ रैंकिग में सफलता, आईक्यूएसी, शैक्षणिक प्रबंधन प्रणाली एवं ई-गवर्नेंस प्रणाली की स्थापना, विवि में नए पाठ्यक्रमों एवं गोंडा में कृषि महाविद्यालय की शुरुआत, 579 नए विषयों का संचालन एवं 52 प्रतिशत पाठ्यक्रमों में स्थानीय एवं वैश्विक आवश्यकतानुसार संसोधन, नई शिक्षा नीति के तहत 51 मूल्य-वर्धित पाठ्यक्रम की शुरुआत, 52 आईसीटी आधारित कक्षाओं की स्थापना, 19.84 प्रतिशत छात्रों का अधिक प्रवेश, अच्छी रैंकिग से विवि में बढ़ी विदेशी छात्रों की संख्या, विवि में राष्ट्रीय स्तर की आधुनिक प्रयोगशालाओं की स्थापना, उच्च कोटि की 19 प्रजातियां विकसित हुईं, , ढाई गुना अधिक बीज का उत्पादन, छात्रों के लिए एनएसएस एवं एनसीसी की स्थापना, नए छात्रावासों की स्थापना, रेडियो स्टेशन, बंजर भूमि पर राष्ट्रीय बीज उत्पादन इकाई की स्थापना, आधुनिक सुविधाओं से लैस खेल परिसर की स्थापना, कौशल विकास कार्यक्रमों की शुरुआत, 120 शिक्षकों, 76 विषय वस्तु विशेषज्ञों की नियुक्ति, 180 दैनिक कर्मियों का विनियमितीकरण, मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किए गए 50 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि से कृषि विज्ञान केंद्रों का सुदृणीकरण, हजार किलोवाट सोलर पैनल की स्थापना, विवि का आई.एस.ओ सर्टिफिकेशन तथा एनर्जी क्लीन ग्रीन ऑडिट, विभिन्न सामाजिक कार्य टीबी उन्मूलन, पराली प्रबंधन, थारू जनजाति उत्थान, जल संचयन के लिए 29 तालाबों का निर्माण, श्रीअन्न जैसी आदि उपलब्धियां विश्वविद्यालय ने हासिल की है।

अयोध्या के प्राचीन धरोहर को संवारने का कार्य होगा, जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या धाम में प्राचीन एवम् ऐतिहासिक वास्तुकलाओं को संजोने, संवारने एवम् संरक्षित करने हेतु कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) के द्वारा कराए जा रहे 37 प्राचीन, ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्त्व के मठ-मंदिरों/आश्रमों/भवनों/कुंडों/घाटों के जीर्णाेद्धार कार्यों के प्रगति की समीक्षा की । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) को समस्त कार्यस्थलों पर मानव संसाधन की संख्या को और बढ़ाने, सभी स्थलों पर प्रत्येक कार्य हेतु कई-कई टीमें लगाकर कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए।

इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि अयोध्या धाम के इन ऐतिहासिक महत्त्व के भवनों पर उकेरी गई बारीक वास्तुकलाओं एवम् कलाकृतियों को संरक्षित करने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, सभी कार्य कुशल कारीगरों द्वारा ही कराएं और अच्छी फिनिशिंग सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को 15 ऐतिहासिक स्थलों यथा-जानकी घाट बड़ा स्थान, राम कचहरी मंदिर, ब्रहमकुण्ड गुरूद्वारा, मौर्या मंदिर, कौशल्या घाट, सियाराम किला, दिगम्बर अखाड़ा, वेद मंदिर, रत्न सिंहासन राजगद्दी, तिवारी मंदिर, गारापुर, राम पुस्तकालय, सरोवर कुण्ड, बड़ी देवकाली कुण्ड, विद्या देवी मंदिर के समस्त विकास कार्यों को 31 जून 2024 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए ।

इस अवसर पर सहायक अभियंता यूपीएसटीडीसी ने अयोध्या को एक आधुनिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए यूपीएसटीडीसी द्वारा जनपद के 37 ऐतिहासिक एवम् पौराणिक महत्त्व के धार्मिक स्थलों के फसाड ट्रीटमेंट एवं पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास/निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि कौशल्या घाट, कालेराम मंदिर, दिगम्बर अखाड़ा, वेद मंदिर, सरोवर कुण्ड, बड़ी देवकाली कुण्ड, विद्या देवी मंदिर, राम कचहरी व जानकीघाट बड़ा स्थान का 90 प्रतिशत, ब्रम्हकुण्ड गुरूद्वारा, सियाराम किला, मौर्या मंदिर व रत्न सिंहासन राजगद्दी का 85 प्रतिशत, अचारी मंदिर व छोटी देवकाली मंदिर का 80 प्रतिशत, हनुमान मंदिर, गौरापुर, करतलिया बाबा मंदिर, राम पुस्तकालय व मंगल भवन का 75 प्रतिशत, बरेली मंदिर, मणिराम दास की छावनी व तिवारी मंदिर का 70 प्रतिशत, रंग महल, लक्ष्मण किला, राम गुलेला मंदिर व तुलसी चौरा का 65 प्रतिशत, दशरथ भवन का 60 प्रतिशत, चित्रगुप्त मंदिर व टेढ़ीयति महादेव मंदिर का 55 प्रतिशत, मोतीहारी मंदिर का 50 प्रतिशत, भरत महल व विश्वकर्मा मंदिर का 45 प्रतिशत, नेपाली मंदिर (विभीषण कुण्ड) का 40 प्रतिशत का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा पूरा किया चुका है तथा इनके अवशेष कार्यों को तीव्र गति से किया जा रहा है ।

ज्ञातव्य है कि उक्त ऐतिहासिक एवम् पौराणिक महत्त्व के धार्मिक स्थलों पर बिल्डिंग एवं आर्ट संरक्षण कार्य के साथ ही पेंटिंग, लाइटिंग अरेस्ट्रो, फसाड ल्यूमिनेशन, विजिटर एमिनिटीज (टॉयलेट, क्लाक रूम, ड्रिंकिंग वाटर एण्ड शू रेक), स्ट्रीट फर्नीचर (स्ट्रीट लाइट, बेंचस, डस्टबिन, रेलिंग फुटपाथ), सीसीटीवी आदि कार्य कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इन पौराणिक स्थलों के पुनरूद्धार का कार्य उनकी ऐतिहासिक वास्तुकला को संजोते हुए तत्कालीन समय में प्रयोग किये गये निर्माण सामाग्रियों यथा चूना सुर्खी आदि का प्रयोग करते हुए ही रेनोवेट किया जा रहा है।

इसी के साथ ही इनके प्रवेश द्वारों पर STUCCO Work/चित्रकारी भी की जा रही है। जीर्णाेद्धार किये जा रहे समस्त पौराणिक स्थलों/मठ-मंदिरों एवं आश्रमों में साइनेज भी लगाये जायेंगे, जिस पर उनके पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्वों एवम् मूल्यों को उकेरा जा रहा है। पूर्व में ही अयोध्या धाम के कई ऐतिहासिक एवं पौराणिक कुंडों यथा सूर्यकुण्ड, स्वर्णखनि कुण्ड, गणेश कुण्ड, हनुमान कुण्ड के संरक्षित करने का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी प्रकार चरणबद्ध तरीके से अयोध्या धाम के अन्य ऐतिहासिक महत्व के पौराणिक स्थलों का जीर्णाेद्धार किया जायेगा।

राममंदिर निर्माण कार्य के समय में हुआ बदलाव

अयोध्या। निर्माणाधीन राम मंदिर के कार्य पर भी गर्मी का असर पड़ रहा है। इस कारण निर्माण कार्य में बदलाव कर दिया गया है। दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक तेज धूप के कारण कार्यों को बंद कर दिया गया है। अब सुबह 8 से 12 बजे तक और शाम 4 से देर रात तक ही कार्यों को किया जा रहा है। राम मंदिर के प्रथम तल का कार्य पूरा होने के बाद द्वितीय तल पर भी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके साथ ही शिखर निर्माण की तैयारी भी शुरू हो गई है।

मंदिर की परिधि में बन रहे परकोटा का कार्य भी प्रगति पर है। राम जन्मभूमि परिसर में सप्त मंडपम, शेषवतार मंदिर का कार्य भी चल रहा है, जिसके लिए लगभग दो हजार वर्करों को लगाया गया है, जो अलग- अलग समय पर कार्य करते हैं।राम मंदिर निर्माण की देख-रेख कर रहे विहिप पदाधिकारी गोपाल जी राव ने बताया कि मौसम को देखते हुए निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के स्वास्थ्य का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है। दोपहर में तेज धूप और गर्मी के कारण वर्कर प्रभावित न हों। इसके लिए 12 से 4 बजे तक का कार्य बंद कर दिया जाता है। गर्मी को देखते हुए वर्करों को समय-समय पर ओआरएस का घोल भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने मतगणना स्थल का जायजा लिया ।

इस अवसर पर उन्होंने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या में स्थित 54 फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की चार विधानसभाओं यथा अयोध्या, बीकापुर, मिल्कीपुर व रुदौली तथा 55 अंबेडकर नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की एक विधानसभा गोसाईगंज के स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/ एसडीएम सदर राज कुमार पांडेय उपस्थित रहे ।

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का हुआ अयोध्या में आगमन

अयोध्या।लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अयोध्या आए । इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि का दर्शन पूजन किया । अयोध्या पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में हो चुके हैं विराजमान,उस दिन मैं यहां मौजूद था ।

उन्होने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं उसी दिन से ही मन में इच्छा थी कि पूरे परिवार के साथ प्रभु राम का दर्शन करूं । आज प्रभु राम का किया है दर्शन,पवन पुत्र हनुमान का लिया है। आशीर्वाद,देश में चल रहा है महत्वपूर्ण समय, राजनेताओं के दिमाग में चल रही है तमाम तरह की बातें,जिस तरह से देश की आबादी प्रधानमंत्री पर रखती है विश्वास,गरीब कल्याण की योजनाओं से पीएम मोदी ने हर घर को किया है।

प्रभावित, हम लोगों का लक्ष्य 400 के पार बहुत सरलता से हम लोग करेंगे प्राप्त,सनातन को नहीं मानता विपक्ष, शक्ति के विनाश की रखता है सोच रखता है । प्रधानमंत्री के कन्याकुमारी में ध्यान साधना पर चिराग पासवान ने कहा कि इससे विपक्ष परेशान हो रहे हैं,जो लोग सनातन को समाप्त करने की रखते थे सोच, जिस तरह से प्रधानमंत्री आध्यात्मिक सनातन को विश्वास दिला रहे हैं, जो लोग सनातन के विनाश के बारे में सोचते हैं उनको वह ऊर्जा प्राप्त नहीं होगी, एक बार फिर अयोध्या में खुद को बताया मोदी का हनुमान, बोले प्रधानमंत्री के प्रति हमे है अटूट विश्वास ,मेरा और प्रधानमंत्री का रिश्ता है अटूट और खूबसूरत, जिसकी मर्यादा हमेशा प्रधानमंत्री ने बना कर रखी,हमने भी इसी सोच के साथ आगे रखने का किया है ।

कमिश्नर गौरव दयाल ने अधिकारियो के साथ किया विकास कार्यों का निरीक्षण

अयोध्या : मंडलायुक्त गौरव दयाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारियों के साथ अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से श्री राम मंदिर तक एक डेडीकेटेड वी0आई0पी0 लेन के लिए उपलब्ध विभिन्न वैकल्पिक मार्गो का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने अयोध्या एयरपोर्ट के प्रस्तावित टर्मिनल 2 से बूथ नंबर 04 तक जोड़ने विभिन्न मार्गों का अवलोकन किया जिसमे गंजा से पावर हाउस वाले मार्ग जिसको वर्तमान में 02 लेन किया जा रहा है सहित फिरोजपुर पी0एम0जी0यस0वाई0 से कुसमहा गांव के कुटिया का पुरवा होते हुए दर्शन नगर भरतकुंड मार्ग तक 02 लेन मार्ग प्रस्तावित है जिसके सम्बन्ध में अधिशाषी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त प्रस्तावित मार्ग का आगणन शासन को प्रेषित की जा चुका है ।

उक्त मार्ग के बन जाने से दर्शन नगर भरतकुंड मार्ग पर अचारी का सगरा होते हुए बूथ नंबर 04(एन0एच0-27) से जुड़ जाएगा उक्त मार्ग का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि अयोध्या एयरपोर्ट से अयोध्या धाम की ओर आने वाले इन मार्गो में जहां जहां 04 लेन नही है उनको फोर लेन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस डेडिकेटेड मार्ग के होने से अयोध्या सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 330 पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा साथ ही साथ वी0आई0पी0 मोमेंट के दौरान यातायात भी प्रभावित नही होगा और गोरखपुर, गोंडा बस्ती तथा अम्बेडकर नगर की ओर से एयरपोर्ट आने वाले लोगो को भी आसानी होगी। उन्होंने बताया कि अयोध्या सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से एयरपोर्ट के टर्मिनल 01 को जोड़ने वाले फोर लेन मार्ग पर मेडिकल कॉलेज की जाने वाली सड़क जो टर्मिनल 02 तक जाएगी, को भी 04 लेन किया जाएगा ।इस दौरान अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन द्वारा राम मंदिर ट्रस्ट का प्रयास सराहनीय

अयोध्या।गर्मी के प्रकोप से राम भक्तों को बचाने के लिए जिला प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट ने तैयारी की है । राम भक्तों के लिए जगह-जगह दिया जा रहे हैं ओआरएस के घोल दिए जा रहे हैं । साथ ही साथ जल प्याऊ लगाया गया है । राम मंदिर गेट पर 500 राम भक्तों के बैठने की व्यवस्था हुई है और विशालकाय कूलर लगाए गए हैं ।

यह व्यवस्था राम भक्तों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए राम जन्मभूमि परिसर में भी की गई है । साथ ही साथ पानी के लिए जगह-जगह लगाए गए हैं जल प्याऊ । अयोध्या नगरी के साथ-साथ राम मंदिर में भी जल प्याऊ लगाया गया है । फौरन उपचार के लिए चिकित्सीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है जिसमे 24 घंटे डॉक्टर राम भक्तों के लिए मुस्तैद है ।