Ayodhya

May 31 2024, 16:45

राममंदिर निर्माण कार्य के समय में हुआ बदलाव

अयोध्या। निर्माणाधीन राम मंदिर के कार्य पर भी गर्मी का असर पड़ रहा है। इस कारण निर्माण कार्य में बदलाव कर दिया गया है। दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक तेज धूप के कारण कार्यों को बंद कर दिया गया है। अब सुबह 8 से 12 बजे तक और शाम 4 से देर रात तक ही कार्यों को किया जा रहा है। राम मंदिर के प्रथम तल का कार्य पूरा होने के बाद द्वितीय तल पर भी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके साथ ही शिखर निर्माण की तैयारी भी शुरू हो गई है।

मंदिर की परिधि में बन रहे परकोटा का कार्य भी प्रगति पर है। राम जन्मभूमि परिसर में सप्त मंडपम, शेषवतार मंदिर का कार्य भी चल रहा है, जिसके लिए लगभग दो हजार वर्करों को लगाया गया है, जो अलग- अलग समय पर कार्य करते हैं।राम मंदिर निर्माण की देख-रेख कर रहे विहिप पदाधिकारी गोपाल जी राव ने बताया कि मौसम को देखते हुए निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के स्वास्थ्य का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है। दोपहर में तेज धूप और गर्मी के कारण वर्कर प्रभावित न हों। इसके लिए 12 से 4 बजे तक का कार्य बंद कर दिया जाता है। गर्मी को देखते हुए वर्करों को समय-समय पर ओआरएस का घोल भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

Ayodhya

May 31 2024, 15:35

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने मतगणना स्थल का जायजा लिया ।

इस अवसर पर उन्होंने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या में स्थित 54 फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की चार विधानसभाओं यथा अयोध्या, बीकापुर, मिल्कीपुर व रुदौली तथा 55 अंबेडकर नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की एक विधानसभा गोसाईगंज के स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/ एसडीएम सदर राज कुमार पांडेय उपस्थित रहे ।

Ayodhya

May 31 2024, 15:34

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का हुआ अयोध्या में आगमन

अयोध्या।लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अयोध्या आए । इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि का दर्शन पूजन किया । अयोध्या पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में हो चुके हैं विराजमान,उस दिन मैं यहां मौजूद था ।

उन्होने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं उसी दिन से ही मन में इच्छा थी कि पूरे परिवार के साथ प्रभु राम का दर्शन करूं । आज प्रभु राम का किया है दर्शन,पवन पुत्र हनुमान का लिया है। आशीर्वाद,देश में चल रहा है महत्वपूर्ण समय, राजनेताओं के दिमाग में चल रही है तमाम तरह की बातें,जिस तरह से देश की आबादी प्रधानमंत्री पर रखती है विश्वास,गरीब कल्याण की योजनाओं से पीएम मोदी ने हर घर को किया है।

प्रभावित, हम लोगों का लक्ष्य 400 के पार बहुत सरलता से हम लोग करेंगे प्राप्त,सनातन को नहीं मानता विपक्ष, शक्ति के विनाश की रखता है सोच रखता है । प्रधानमंत्री के कन्याकुमारी में ध्यान साधना पर चिराग पासवान ने कहा कि इससे विपक्ष परेशान हो रहे हैं,जो लोग सनातन को समाप्त करने की रखते थे सोच, जिस तरह से प्रधानमंत्री आध्यात्मिक सनातन को विश्वास दिला रहे हैं, जो लोग सनातन के विनाश के बारे में सोचते हैं उनको वह ऊर्जा प्राप्त नहीं होगी, एक बार फिर अयोध्या में खुद को बताया मोदी का हनुमान, बोले प्रधानमंत्री के प्रति हमे है अटूट विश्वास ,मेरा और प्रधानमंत्री का रिश्ता है अटूट और खूबसूरत, जिसकी मर्यादा हमेशा प्रधानमंत्री ने बना कर रखी,हमने भी इसी सोच के साथ आगे रखने का किया है ।

Ayodhya

May 30 2024, 20:13

कमिश्नर गौरव दयाल ने अधिकारियो के साथ किया विकास कार्यों का निरीक्षण

अयोध्या : मंडलायुक्त गौरव दयाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारियों के साथ अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से श्री राम मंदिर तक एक डेडीकेटेड वी0आई0पी0 लेन के लिए उपलब्ध विभिन्न वैकल्पिक मार्गो का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने अयोध्या एयरपोर्ट के प्रस्तावित टर्मिनल 2 से बूथ नंबर 04 तक जोड़ने विभिन्न मार्गों का अवलोकन किया जिसमे गंजा से पावर हाउस वाले मार्ग जिसको वर्तमान में 02 लेन किया जा रहा है सहित फिरोजपुर पी0एम0जी0यस0वाई0 से कुसमहा गांव के कुटिया का पुरवा होते हुए दर्शन नगर भरतकुंड मार्ग तक 02 लेन मार्ग प्रस्तावित है जिसके सम्बन्ध में अधिशाषी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त प्रस्तावित मार्ग का आगणन शासन को प्रेषित की जा चुका है ।

उक्त मार्ग के बन जाने से दर्शन नगर भरतकुंड मार्ग पर अचारी का सगरा होते हुए बूथ नंबर 04(एन0एच0-27) से जुड़ जाएगा उक्त मार्ग का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि अयोध्या एयरपोर्ट से अयोध्या धाम की ओर आने वाले इन मार्गो में जहां जहां 04 लेन नही है उनको फोर लेन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस डेडिकेटेड मार्ग के होने से अयोध्या सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 330 पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा साथ ही साथ वी0आई0पी0 मोमेंट के दौरान यातायात भी प्रभावित नही होगा और गोरखपुर, गोंडा बस्ती तथा अम्बेडकर नगर की ओर से एयरपोर्ट आने वाले लोगो को भी आसानी होगी। उन्होंने बताया कि अयोध्या सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से एयरपोर्ट के टर्मिनल 01 को जोड़ने वाले फोर लेन मार्ग पर मेडिकल कॉलेज की जाने वाली सड़क जो टर्मिनल 02 तक जाएगी, को भी 04 लेन किया जाएगा ।इस दौरान अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Ayodhya

May 30 2024, 20:12

जिला प्रशासन द्वारा राम मंदिर ट्रस्ट का प्रयास सराहनीय

अयोध्या।गर्मी के प्रकोप से राम भक्तों को बचाने के लिए जिला प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट ने तैयारी की है । राम भक्तों के लिए जगह-जगह दिया जा रहे हैं ओआरएस के घोल दिए जा रहे हैं । साथ ही साथ जल प्याऊ लगाया गया है । राम मंदिर गेट पर 500 राम भक्तों के बैठने की व्यवस्था हुई है और विशालकाय कूलर लगाए गए हैं ।

यह व्यवस्था राम भक्तों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए राम जन्मभूमि परिसर में भी की गई है । साथ ही साथ पानी के लिए जगह-जगह लगाए गए हैं जल प्याऊ । अयोध्या नगरी के साथ-साथ राम मंदिर में भी जल प्याऊ लगाया गया है । फौरन उपचार के लिए चिकित्सीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है जिसमे 24 घंटे डॉक्टर राम भक्तों के लिए मुस्तैद है ।

Ayodhya

May 30 2024, 20:11

चाणक्य परिषद की बैठक 2 जून को

अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद जनपद अयोध्या के पदाधिकारियों सदस्यों को सूचित किया जाता है कि परिषद की बैठक आगामी 02 जून 2024 दिन रविवार को 12.00दिन में प्रेस क्लब सिविल लाइन फैजाबाद अयोध्या में आहूत की गई जिसमें आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है।

यह जानकारीपरिषद के जिला महा मन्त्री लषणधर त्रिपाठी ने दिया है।बैठक में समय से उपस्थित होकर राष्ट्रहितार्थ सर्वसम्मति से पारित पांच मांगों

1.आरक्षण आर्थिक आधार पर पूरे देश में लागू करने तथा योग्यता आधारित पद पर किसी भी प्रकार का आरक्षण लागू न करने।

2.सवर्ण आयोग का गठन हो।3.समान नागरिक संहिता पूरे देश में लागू हो।4.भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस(अक्षय तृतीया)पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने।

5.भगवान परशुराम का भव्य मंदिर निर्माण राम जन्मभूमि परिसर में कराने की मांगे पूरित न हो तब तक सभी सामान्य वर्ग के लोग आरक्षित सीटो पर मतदान में नोटा का बटन दबाकर विरोध के प्रस्ताव पर अपने विचार एवं सुझाव के लिए बैठक मे भाग ले।

Ayodhya

May 30 2024, 20:10

अवध विवि का पीएचडी प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर सत्र 2023-24 के पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया। बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार द्वारा 28 विषयों के पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया।

अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिखित परीक्षा परिणाम देख सकते है। पीएचडी प्रवेश समन्वयक प्रो0 फर्रूख जमाल ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 30 अप्रैल को सम्पन्न हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। लिखित परीक्षा में अर्ह अभ्यर्थियों एवं इस परीक्षा से जिन्हें पीएचडी अध्यादेश-2022 में औपबंधित छूट प्रदान की गई थी।

ऐसे अभ्यर्थियों को भी साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके लिए साक्षात्कार बोर्ड का गठन किया जा रहा है। शीघ्र ही तारीखों की घोषणा की जायेगी। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की साइट का अवलोकन करते रहे।

Ayodhya

May 30 2024, 19:48

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया । इस अवसर पर उन्होंने लोकसभा सामान निर्वाचन 2024 के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या में स्थित 54 फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की चार विधानसभाओं यथा अयोध्या, बीकापुर, मिल्कीपुर व रुदौली तथा 55 अंबेडकर नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की एक विधानसभा गोसाईगंज के स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण किया।

Ayodhya

May 30 2024, 19:47

अपर जिला जज ने दी जरूरी जानकारी

अयोध्या।अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार वर्मा ने एतद्द्वारा सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन में जनपद फैजाबाद में गठित स्थायी लोक अदालत में पेशकार के रिक्त पद पर पेशकार की नियुक्ति संविदा के आधार पर नियत पारिश्रमिक पर की जानी है।

आवेदन पत्र पर अभ्यर्थी अपना नाम, पता, जन्मतिथि, विभाग का नाम जहां पर सेवानिवृत्त हुये है, सेवानिवृत्त की तिथि, फिटनेस प्रमाण पत्र, पहचान पत्र (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि) तथा मोबाइल नम्बर अंकित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अयोध्या के कार्यालय में दिनांक 08 जून 2024 सायं 5 बजे तक जमा कर सकते है।

आवेदन करने हेतु फार्म जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अयोध्या के कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में 10 बजे से सायं 5 बजे तक दिनांक 08 जून 2024 तक प्राप्त एवं जमा किये जा सकते है।

Ayodhya

May 30 2024, 19:12

31 मई से 464 केन्द्रों पर होगी अवध विवि की सम सेमेस्टर परीक्षा

अयोध्या।डाॅ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत स्नातक व परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा शुक्रवार से तीन पालियों में शुरू होकर 09 जुलाई तक चलेगी। उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाएं सम्पन्न कराई जायेगी। इसके लिए विश्वविद्यालय से स्म्बद्ध सात जनपदों में कुल 464 केन्द्र बनाये गए है।

जिसमें स्नातक एवं परास्नातक में कुल 5 लाख 35 हजार 654 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि 31 मई से एनईपी सम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन पालियों में शुरू हो रही है। इसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है। स्नातक की परीक्षा में 4 लाख 36 हजार 348 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिनमें 195532 छात्र एवं 240816 छात्राएं है। वही 21 जून से परास्नातक स्तर की परीक्षा शुरू होगी। इनमें 99306 परीक्षार्थी परीक्षा देगें जिसमें 31199 छात्र व 68107 छात्राएं है।

परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के लिए सात जनपदों में कुल 18 संकलन केन्द्र बनाये गए है। उन्होंने बताया कि एनईपी की स्नातक बीए, बीएससी बीकाॅम द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा प्रातः 07 बजे 09 बजे तक, द्वितीय पाली की परीक्षा 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं तृतीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02 से 04 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षा की शुचिता के लिए पांच सचलदल का गठन कर दिया गया है। इनके द्वारा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जायेगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की जायेगी। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक के हवाले से बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में निर्धारित 464 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा कराई जायेगी।

साकेत कालेज व मनूचा गल्र्स पीजी कालेज के प्राचार्यो से संवाद के उपरांत छात्रहित को देखते हुए उन्होंने परीक्षा कराने की सहमति प्रदान कर दी है ।