लालू आरक्षण और गरीब विरोधी : अफवाह फैलाने वाली और गुंडागर्दी करने वाली पार्टी है राजद : सम्राट चौधरी
पटना
चुनाव प्रचार के बाद पूरे बिहार का मूड मोदी जी के साथ : सम्राट चौधरी
पटना, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज मीडिया सेंटर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, ढाई महीने चले इस प्रचार में परिश्रम करने के लिए एनडीए कार्यकर्ताओं और मीडिया के लोगों को बेहतर कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया। भाजपा के अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि अब तक देश मे सारण को छोड़कर सभी जगहों पर शांतिपूर्ण चुनाव संम्पन्न हुआ है, जो इतिहास के लिए सुखद है। उन्होंने कहा कि अब तक करीब ढाई महीने चले प्रचार के बाद बिहार ने जो मूड दिखाया है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसे के साथ है। लोग देश और बिहार को विकसित और श्रेष्ठ बनाने की ओर देख रहे है। श्री चौधरी ने कहा कि मोदी जी ने गारंटी दी है कि भ्रष्टाचारियों को छोड़ा नहीं जाएगा। इसी तरह बिहार सरकार ने भी दो गारंटी दी है, जिसमे अपराधी और भ्रष्टाचारियों, माफियाओं को छोड़ा नही जाएगा तथा 2025 तक 10 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी। उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने साफ कर दिया कि तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार में केवल एनडीए की उपलब्धियों को गिनाते रहे हैं । अब उन्हें संविधान पढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि राजद मतलब एक परिवार है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि लालू आरक्षण और गरीब विरोधी रहे हैं। मैं तो कई बार चुनौती दिया हूं कि वे एक भी व्यक्ति को आरक्षण दिए हों तो वह बताये। उन्होंने कहा कि राजद के लालू यादव ने बिहार को लूटा है। जानवरों का चारा तक खा गया। ऐसी स्थिति में उन्हें छोड़ा नहीं जा सकता है। हम यहां लालू यादव की बात नहीं करें तो पाकिस्तान में जाकर बात की जाएगी। उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि पहले 2014 तक 11 करोड़ लोगों का निबंधन ईपीएफ में था लेकिन आज 27 करोड़ पहुंच गया। उन्होने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि शिक्षा व्यवस्था को क्वालिटी ठीक करनी है। नीतीश कुमार के राज में कानून व्यवस्था सुधरी है यह लोग नहीं भूल सकते हैं। राजद हो या तेजस्वी हों केवल भ्रम फैला रहे हैं । उन्होंने साफ लहजे में कहा कि सारी सुविधा हम देंगे । उन्होने स्पष्ट यहां तक कहा कि किसी शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी । उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद के पास एक ही तंत्र है अफवाह फैलाना। यह अफवाह फैलाने वाली पार्टी है। इस प्रेस वार्ता में मीडिया संयोजक दानिश इकबाल , सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, सूरज पांडेय ,प्रदेश प्रवक्ता प्रीति शेखर , रानी चौबे उपस्थित थे।
पटना से मनीष
May 30 2024, 23:22