sultanpur

May 30 2024, 22:37

*हीट वेब का कहर जारी_एक महिला की मौत और बेटे की तबियत बिगड़ी*
प्रदेश के साथ साथ हीट वेब का असर आज सुल्तानपुर में भी देखने को मिला,जहां स्लीपर कोच में सफर कर रही एक महिला की मौत हो गई,तो उसके बेटे की तबियत बिगड़ गई,जिसका इलाज किया जा रहा है। वहीं अस्पताल में भी लगातार हीट वेब के मरीज भी बढ़ते जा रहे है

sultanpur

May 30 2024, 16:04

*साथ रहने को राजी हुए पति पत्नी!*
*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पीड़िता ने लगाई थी गुहार!*

सुल्तानपुर दो पक्षों के बीच आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सुलह समझौता कर के एक छत के नीचे रहने के लिए राजी किया।

इस मौके पर अपर जिला जज विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय गुप्ता, मध्यस्थ हरिराम सरोज नामिका अधिवक्ता अमित पांडे,पीएलवी इंद्रजीत यादव,आशु सिंह आदि रहे। बताते चले की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर को बीते दिनों अमेठी जनपद की अमटाही ग्राम निवासी सिन्धु लता सिंह ने अपने पति अवनीन्द्र प्रताप सिंह की खिलाफ सुलह-समझौते के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।

प्रार्थिनी ने बताया कि नौ वर्ष पूर्व हिन्दू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुई थी। द्वितीय पक्ष के नुक्ते से एक छह वर्ष का पुत्र भी है।वादिनी ने आरोप लगाया कि शादी के लगभग छह माह बाद से ही पति व ससुरालीजनों द्वारा उसे मारा-पीटा जा रहा है। जिससे प्रथम पक्ष घरेलू हिंसा से आजिज आकर सुलतानपुर शहर में किराये का मकान लेकर अपने बच्चे को शिक्षा ग्रहण करा रही है।मामले में विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रार्थना की दरखास्त को गंभीरता से लेते हुए मामले की कई बार काउंसलिंग की अंतोगत्वा आज पति और पत्नी साथ रहने को राजी हो गए पति ने भी कहा कि आने वाले समय में अब किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी वह अपने परिवार को ठीक तरीके से रखेगा।
वही अपर जिला जज सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण विजय गुप्ता ने कहा कि परिवार मजबूत होता है तो सामाजिक ढांचा मजबूत होता है प्रत्येक दशा में वादी का हित सर्वोपरि रखना चाहिए पति-पत्नी के बीच रिश्ते मजबूत होते हैं तो परिवार की भी मजबूती बनी रहती है ।

sultanpur

May 30 2024, 15:54

*हिंदी पत्रकारित दिवस के अवसर कटका क्लब सामाजिक संस्था ने राहगीरों को ठंडा शर्बत पिलाकर गर्मी से निजात दिलाया गया।
गुप्तारगंज/सुल्तानपुर हिंदी पत्रकारित दिवस के अवसर कटका क्लब सामाजिक संस्था की ओर से गुप्तारगंज रेलवे फाटक के पास राहगीरों को ठंडा ठंडा शरबत पिलाकर गर्मी से निजात दिलाया गया। जिसका नेतृत्व संस्था के विमल तिवारी महेंद्र गुप्ता ने किया । इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने बताया कि समाज में बेहतर बदलाव लाने के लिए पत्रकारिता एक बेहद सशक्त हथियार है। हर वर्ष 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। आज ही के दिन पहला हिंदी अख़बार उदन्त मार्तण्ड प्रकाशित किया गया था। इस भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए प्रतिदिन नि:शुल्क पेय जल व बीच बीच में शिविर के मध्यम से शरबत का वितरण किया जा रहा है। वही विमल तिवारी ने बताया कि संस्था के द्वारा निरंतर गर्मी से राहत हेतू संस्था के द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन चलाए जा रहे हैं । संस्था के दो वर्षगांठ पर पांच जून को संस्था विश्व पर्यावरण दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इस मौके पर रवी प्रकाश तिवारी, प्रिंस तिवारी, महादेव पाल,लकी , अनमोल , शनि, रोहिताश, सुधीर यादव आदि लोग उपस्थित रहें।

sultanpur

May 30 2024, 13:37

*अवध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा के विरोध में एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन*
सुल्तानपुर,अवध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 31 मई की परीक्षा के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुल्तानपुर के संगठन ने जिलाधिकारी की ना मौजूदगी में सीआरओ के माध्यम से कुलाअधिपति तथा कुलपति को परीक्षा की तिथि में परिवर्तन या गर्मी में परीक्षार्थियों के सुनियोजित व्यवस्था के संबंध में ज्ञापन सोपा। छात्र संगठन की मांग है की परीक्षा की तत्काल तिथि परिवर्तन की जाए। छात्र हित को ध्यान में रखते हुए मौसम अनुकूल होने के बाद ही परीक्षा कराई जाए। ऐसे में गर्मी के चलते भीषण लू का कहर जारी है रोज कहीं ना कहीं धूप की वजह से छात्रा बेहोश हो रहे हैं कई बीमारियों से पीड़ित हैं ऐसे में छात्र छात्राएं 40 किलोमीटर की दूरी तय करके धूप में आएंगे परीक्षा देने और परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य का जिम्मेदार कोन होगा। एबीवीपी के जिला संयोजक ऋतिक ने कहा यदि किसी छात्र-छात्रा के साथ स्वास्थ्य संबंधित गंभीर अनहोनी होने पर कुलपति परीक्षा नियंत्रक सभी जिम्मेदार होंगे और कुलपति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे। मौके पर सौम्य बरनवाल प्रांत सह संयोजक सोशल मीडिया, सत्यम चौरसिया जिला मीडिया संयोजक, मनीष यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

sultanpur

May 29 2024, 14:16

*बीती रात पर्यटक बस को डंफर ने मारी टक्कर,कई पर्यटक घायल,अस्पताल में भर्ती*
सुल्तानपुर में आज बीती रात पर्यटक बस को डंफर ने जोरदार टक्कर मार दी। जहां बस में सवार कई पर्यटक घायल हो गए। जिन्हे आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गाया।  दरअसल यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के गोराबारिक के पास की है। जहां तेज रफ्तार डंफर ने वाराणसी से लखनऊ जा रही पर्यटक बस को जोरदार टक्कर मार दी,जहां बस में सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है,जहां सभी इलाज चल रहा है,वही बताया जा रहा है कि ये सभी गुजरात के रहने वाले हैं।

sultanpur

May 29 2024, 12:49

बीती रात पर्यटक बस को डंफर ने मारी जोरदार टक्कर,कई पर्यटक घायल अस्पताल में भर्ती*
सुल्तानपुर में आज बीती रात एक पर्यटक बस को डंफर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस सवार कई पर्यटक घायल हो गए। जिन्हे आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया,जहां सभी का इलाज चल रहा है।

sultanpur

May 28 2024, 21:01

*भीषण गर्मी में राहगीरों को पिलाई शर्बत*
सुल्तानपुर जिले के हनुमानगंज में आज ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को हनुमान भक्तों ने हनुमानगंज बाजार में राहगीरों को शर्बत पिला कर सेवा की। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमानगंज बाजार में सनलाइट इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक के सामने भक्तों ने सुबह से ही आने जाने वाले राहगीरों को रोककर ठंडा शर्बत पिलाया जो दिनभर चलता रहा। रास्ते में जाने वाले राहगीर वाहन रोककर शर्बत पीते और खुश होकर आगे बढ़ते रहे । क्या बच्चे, बूढ़े, जवान, महिला, पुरुष सबने तपती दुपहर में टेंट की छाया में आकर शर्बत पिया। आयोजक मंडली के सूर्य प्रकाश पाठक ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को ठंडे शर्बत वितरण का कार्य किया जायेगा। ऐसा करने से मन को सुकून और संतुष्टि मिलती है। साथ में रजनीश तिवारी, गौरीशंकर वर्मा, रामजी वर्मा, तुलसी भार्गव, बचई सिंह, राजपूत हार्डवेयर, दिनेश यादव, जियालाल वर्मा आदि रहे।

sultanpur

May 28 2024, 18:10

*सुल्तानपुर जिले के लाल की बहादुरी पर 'राष्ट्रपति' ने 'मरणोपरांत' वीरता के लिये दिया 'पुलिस पदक'*
सुलतानपुर,राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा जिले के लाल शहीद सैनिक को मरणोपरांत वीरता के पुलिस पदक सम्मान मिलने पर गांववासियों का सीना चौड़ा हो गया। शहीद सैनिक को यह सम्मान 24 मई 2024 को दिल्ली में दिया गया। आज शहीद का परिवार दिल्ली से अपने घर वापस लौटा तो सबसे पहले शहीद महेंद्र की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। उप निरीक्षक महेंद्र यादव को यह सम्मान त्वरित कार्रवाई, गंभीर खतरे के सामने साहस के लिए उनकी वीरता के लिए 'पुलिस पदक' (मरणोपरांत) प्रदान किया गया है। कादीपुर तहसील क्षेत्र के मलिकपुर नोनरा निवासी 156 बटालियन सीमा सुरक्षा बल में तैनात महेंद्र यादव पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। सबसे बड़े भाई नरेंद्र यादव राजस्थान में प्राइवेट जॉब करते हैं। वहीं दूसरे नंबर के भाई सुरेंद्र यादव एवं चौथे नंबर के भाई वीरेंद्र यादव गांव में खेती किसानी का कार्य करते हैं। सबसे छोटे पांचवें नंबर के भाई जितेंद्र यादव को रक्षा मंत्रालय की संस्तुति पर बीएसएफ में आरक्षी के पद पर नियुक्त हैं। गौरतलब है कि,वर्ष 2016 में 07/08 अगस्त की मध्यरात्रि लगभग दस आतंकवादियों का एक समूह खराब मौसम का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान से नियंत्रण रेखा पार करके एफडीएल भूरीवाला के वाटर पॉइंट तक आया। 8 अगस्त 2016 को लगभग पौने 6 बजे आतंकवादियों ने ड्यूटी पर मोर्चे में मौजूद संतरियों पर स्वचालित हथियारों से भारी गोलीबारी की। इसके साथ ही पाकिस्तान की एफडीएल हसन ने भी एफडीएल पर फायरिंग शुरू कर दी। ड्यूटी पर तैनात संतरी आरक्षक हरिकेश मीना एवं आरक्षक तापस पॉल ने स्थिति को देखते हुए तुरंत जवाबी कार्रवाई की। साथ ही एफआरपी में रहने वाले अन्य जवानों को भी सतर्क कर दिया। सीमा सुरक्षा बल और 17 सिख के शेष जवान एफआरपी से बाहर आए एवं जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। सेना के अधिकारियों के अनुसार तभी उप निरीक्षक महेंद्र यादव प्लाटून कमांडर अपनी स्टील से बाहर आ गए एवं अपनी जान की परवाह किए बिना जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। पोस्ट के अंदर आतंकवादियों के प्रवेश को विफल करने के लिए एक ग्रेनेड पूर्वी दिशा की ओर उन्होंने फेंका। भारी गोलीबारी के बावजूद महेंद्र एमएमजी मोर्चे की ओर बढ़े और आतंकवादियों पर एमएमजी और एलएमजी से गोलीबारी करने का निर्देश दिया। ऐसा करते समय वह आतंकवादियों की गोली से बुरी तरह घायल हो गए। बावजूद इसके उन्होंने दूसरा ग्रेनेड एफडीएल के पूर्वी हिस्से से फिर से एफडीएल में जबरन प्रवेश करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की ओर फेंका। वे अपने जीवन की अन्तिम सांस तक डटे रहे और अपने साथियों को तब तक प्रेरित करते रहे जब तक उनमें जान रही एवं कर्तव्य की बलिवेदी पर राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान नहीं दे दिया। सैनिक महेंद्र यादव का अतिम सांस तक उनका अदम्य साहस, नेतृत्व और कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण उदाहरणात्मक और उनके अधीनस्थों के लिए अनुकरणीय है।

sultanpur

May 28 2024, 17:52

*अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक औऱ युवती गंभीर रूप से घायल*
सुल्तानपुर,अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक औऱ युवती गंभीर रूप से हुए घायल। सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष आरबी सुमन और चौकी इंचार्ज पारा बाजार चन्द्रशेखर सोनकर। गंभीर हालत में दोनों घायलों को डायल 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए भेजा जिला अस्पताल। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने ट्रामा सेंटर लखनऊ किया रेफर।
घायलों की पहचान सुरेंद्र प्रताप पुत्र खुशीराम निवासी पूरे नरेश पांडेय मजरे ऐंजर थाना बल्दीराय एवं लक्ष्मी यादव पुत्री शिव बहादुर यादव निवासिनी भट्टी जरौली (पैगापुर) थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई। दरअसल मामला बल्दीराय थानाक्षेत्र के हलियापुर सुल्तानपुर मार्ग पर रसूलपुर बाजार के पास की घटना।

sultanpur

May 28 2024, 16:30

*पानी प्रकृति की देन है इसको बर्बाद ना करें सौरभ मिश्र*
कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा कटका खानपुर बाजार में नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने किया । जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी संस्था के राजकुमार गौतम को दी गई है । इस मौके पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने बताया की संसार में प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य है। गर्मी के मौसम में यहां से निकलने वाले राहगीरों को ठंडा पानी मिलेगा। जल ही जीवन है किसी के लिए पानी की व्यवस्था करना नेक कार्य है जो हर व्यक्ति को करना चाहिए इसके साथ पानी प्रकृति की देन है इसको बर्बाद ना करें अन्य देशों की तरह पानी के महत्व की सीख के लेनी चाहिए । संस्था के राजकुमार गौतम ने कहा कि मैं सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा करता हूं।पानी और वृक्ष जीवन के अंग है इसको बर्बाद ना करें जीवन जीना है तो पानी को बचाएं और वृक्ष लगाएं। इस मौके पर बैजनाथ साहू, फूलचंद गौड़ ,मनोज कुमार गौड़, केसरी प्रसाद मिश्रा, दिनेश ,सुरेश साहू , रवि अग्रहरि मौजूद रहे ।