चाणक्य परिषद की बैठक 2 जून को

अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद जनपद अयोध्या के पदाधिकारियों सदस्यों को सूचित किया जाता है कि परिषद की बैठक आगामी 02 जून 2024 दिन रविवार को 12.00दिन में प्रेस क्लब सिविल लाइन फैजाबाद अयोध्या में आहूत की गई जिसमें आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है।

यह जानकारीपरिषद के जिला महा मन्त्री लषणधर त्रिपाठी ने दिया है।बैठक में समय से उपस्थित होकर राष्ट्रहितार्थ सर्वसम्मति से पारित पांच मांगों

1.आरक्षण आर्थिक आधार पर पूरे देश में लागू करने तथा योग्यता आधारित पद पर किसी भी प्रकार का आरक्षण लागू न करने।

2.सवर्ण आयोग का गठन हो।3.समान नागरिक संहिता पूरे देश में लागू हो।4.भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस(अक्षय तृतीया)पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने।

5.भगवान परशुराम का भव्य मंदिर निर्माण राम जन्मभूमि परिसर में कराने की मांगे पूरित न हो तब तक सभी सामान्य वर्ग के लोग आरक्षित सीटो पर मतदान में नोटा का बटन दबाकर विरोध के प्रस्ताव पर अपने विचार एवं सुझाव के लिए बैठक मे भाग ले।

अवध विवि का पीएचडी प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर सत्र 2023-24 के पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया। बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार द्वारा 28 विषयों के पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया।

अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिखित परीक्षा परिणाम देख सकते है। पीएचडी प्रवेश समन्वयक प्रो0 फर्रूख जमाल ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 30 अप्रैल को सम्पन्न हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। लिखित परीक्षा में अर्ह अभ्यर्थियों एवं इस परीक्षा से जिन्हें पीएचडी अध्यादेश-2022 में औपबंधित छूट प्रदान की गई थी।

ऐसे अभ्यर्थियों को भी साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके लिए साक्षात्कार बोर्ड का गठन किया जा रहा है। शीघ्र ही तारीखों की घोषणा की जायेगी। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की साइट का अवलोकन करते रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया । इस अवसर पर उन्होंने लोकसभा सामान निर्वाचन 2024 के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या में स्थित 54 फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की चार विधानसभाओं यथा अयोध्या, बीकापुर, मिल्कीपुर व रुदौली तथा 55 अंबेडकर नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की एक विधानसभा गोसाईगंज के स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण किया।

अपर जिला जज ने दी जरूरी जानकारी

अयोध्या।अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार वर्मा ने एतद्द्वारा सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन में जनपद फैजाबाद में गठित स्थायी लोक अदालत में पेशकार के रिक्त पद पर पेशकार की नियुक्ति संविदा के आधार पर नियत पारिश्रमिक पर की जानी है।

आवेदन पत्र पर अभ्यर्थी अपना नाम, पता, जन्मतिथि, विभाग का नाम जहां पर सेवानिवृत्त हुये है, सेवानिवृत्त की तिथि, फिटनेस प्रमाण पत्र, पहचान पत्र (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि) तथा मोबाइल नम्बर अंकित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अयोध्या के कार्यालय में दिनांक 08 जून 2024 सायं 5 बजे तक जमा कर सकते है।

आवेदन करने हेतु फार्म जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अयोध्या के कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में 10 बजे से सायं 5 बजे तक दिनांक 08 जून 2024 तक प्राप्त एवं जमा किये जा सकते है।

31 मई से 464 केन्द्रों पर होगी अवध विवि की सम सेमेस्टर परीक्षा

अयोध्या।डाॅ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत स्नातक व परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा शुक्रवार से तीन पालियों में शुरू होकर 09 जुलाई तक चलेगी। उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाएं सम्पन्न कराई जायेगी। इसके लिए विश्वविद्यालय से स्म्बद्ध सात जनपदों में कुल 464 केन्द्र बनाये गए है।

जिसमें स्नातक एवं परास्नातक में कुल 5 लाख 35 हजार 654 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि 31 मई से एनईपी सम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन पालियों में शुरू हो रही है। इसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है। स्नातक की परीक्षा में 4 लाख 36 हजार 348 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिनमें 195532 छात्र एवं 240816 छात्राएं है। वही 21 जून से परास्नातक स्तर की परीक्षा शुरू होगी। इनमें 99306 परीक्षार्थी परीक्षा देगें जिसमें 31199 छात्र व 68107 छात्राएं है।

परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के लिए सात जनपदों में कुल 18 संकलन केन्द्र बनाये गए है। उन्होंने बताया कि एनईपी की स्नातक बीए, बीएससी बीकाॅम द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा प्रातः 07 बजे 09 बजे तक, द्वितीय पाली की परीक्षा 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं तृतीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02 से 04 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षा की शुचिता के लिए पांच सचलदल का गठन कर दिया गया है। इनके द्वारा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जायेगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की जायेगी। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक के हवाले से बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में निर्धारित 464 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा कराई जायेगी।

साकेत कालेज व मनूचा गल्र्स पीजी कालेज के प्राचार्यो से संवाद के उपरांत छात्रहित को देखते हुए उन्होंने परीक्षा कराने की सहमति प्रदान कर दी है ।

पत्रकारिता समाज में एक पथ प्रदर्शक का कार्य करती हैः कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल

अयोध्या।डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय व वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के संयुक्त संयोजन में गुरूवार को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के सुअवसर पर डिजिटल दौर में हिन्दी पत्रकारिता के बदलते आयाम विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया।

वेबिनार को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अवध विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कहा कि किसी भी समाज एवं संस्कृति में पत्रकारिता का बड़ा योगदान है।

पत्रकारिता समाज को दिशा प्रदान करती है। पहले हिंदी समाचार पत्र उदंत मार्तंड का प्रकाशन निज भाषा उन्नत अहे का प्रथम स्वरुप है। निज भाषा में ही विशेष भावनाएं व्यक्त हो पाती हैं। वहीं अन्य भाषा में उसकी खुशबू खत्म हो जाती है। कुलपति ने विद्यार्थियों से कहा कि हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाने का अपना विशेष महत्व है। वर्तमान डिजिटल युग में सूचनाएं तेजी से फैल रही है। पत्रकारिता के सिद्धांत पर यह ध्यान देना आवश्यक है कि पहले सूचनाओं को जांचिए, फिर लिखिए। क्योंकि समाज में पत्रकारिता एक पथ प्रदर्शक का कार्य करती है।

इस डिजिटल दौर में पत्रकारिता तीव्र गति से कार्य कर रही है जिससे सूचनाएं तेजी से फैल रही हैं। समाज में कोई ऐसी सूचना नहीं जानी चाहिए जिससे समाज में भ्रम की स्थिति पैदा हो। पर्यावरण, सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक शैक्षिक मुद्दों पर सकारात्मक रिपोर्टिंग और समाज को सही जानकारी देना यही पत्रकारिता का धर्म है । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आशुतोष शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक दैनिक जागरण, उत्तर प्रदेश ने पत्रकारिता के विद्यार्थियों से कहा कि हर पत्रकार वालंटियर होता है। पत्रकारिता का कार्य एक शिक्षक चिकित्सक और पुलिस का है। पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने के लिए पैशन का होना आवश्यक है।

जब पत्रकारिता पैशन के लिए की जाती है तब आपकी कलम से समाज में लोगों का भला होता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के लिए राजनीति, खेल और सिनेमा की बारीकियां का पता होना चाहिए। इसकी पहली शर्त है कि प्रत्येक पत्रकार को पढ़ने की आदत होनी चाहिए। जब तक पढ़ेंगे तब तक चलेंगे इस सिद्धांत पर कार्य करना होगा। संस्कार एवं परंपराओं को समझना और आत्मसात करना होगा। अगर आप बैठकर काम करेंगे तो आपको सही फीडबैक नहीं मिल पाएगा। दूसरों का सुना हुआ शब्द लिख देना पत्रकारिता नहीं है। आज की पीढ़ी भाग्यशाली है क्योंकि उन्हें 5 डब्ल्यू वन एच का सिद्धांत पता है। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पत्रकारिता थ्योरी नहीं है यह एक जीवन है। पत्रकारिता सीखने के लिए शिक्षक, चिकित्सक और वकील के पास अवश्य बैठना चाहिए। क्योकि इनके पास समाज के सभी लोग आते है।

पत्रकारिता में आने के लिए जिज्ञासा की प्रवृत्ति अवश्य होनी चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 वन्दना सिंह ने कहा कि डिजिटल युग में न केवल हमारे संवाद के तरीकों को बदला है, बल्कि हिंदी पत्रकारिता के परिदृश्य को भी एक नए मोड़ पर ला खड़ा किया है। इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के उदय के साथ, खबरें अब चंद मिनटों में दुनिया के किसी भी कोने तक पहुँच जाती हैं। अब ऑनलाइन पोर्टल्स और ऐप्स के माध्यम से खबरें तुरंत उपलब्ध होती हैं। कुलपति ने कहा कि डिजिटल मीडिया ने पाठकों और दर्शकों को सीधे संवाद का अवसर प्रदान किया है।

अब लोग केवल खबरें पढ़ते ही नहीं हैं, बल्कि उस पर अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं, टिप्पणी कर सकते हैं और उसे साझा भी कर सकते हैं। कुलपति ने कहा कि डिजिटल युग ने हिंदी पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियाँ भी प्रस्तुत की हैं। इसके लिए जिम्मेदार पत्रकारिता और सही तथ्य-जांच के महत्व को भी हम नकार नहीं सकते।

हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि इस माध्यम का उपयोग सच्चाई और निष्पक्षता के साथ करें, ताकि पत्रकारिता का मूल उद्देश्य बना रहे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो0 मनोज मिश्र ने किया। उन्होंने कहा कि इस डिजिटल युग में हिन्दी पत्रकारिता के समक्ष कई चुनौतियां है। इसके लिए तकनीकी रूप से दक्ष होने साथ भाषा पर पकड़ बनानी होगी। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 दिग्विजय सिंह ने किया।

अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन अविवि के पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो0 अविनाश पाथर्डीकर, डाॅ0 सुनील कुमार, डाॅ0 अवध बिहारी सिंह,डाॅ0 आरएन पाण्डेय, डाॅ0 अनिल विश्वा, डाॅ0 सतीश चन्द्र जयसल, डाॅ0 सुरेन्द्र कुमार, डाॅ0 वन्दना दूबे, डाॅ0 सुनील कुमार, डाॅ0 अवध बिहारी सिंह, डाॅ0 दयानन्द उपाध्याय, विश्व प्रकाश सहित बड़ी संख्या में दोनों विश्वविद्यालय के शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी माॅजूद रहे ।

कमिश्नर गौरव दयाल ने दिए सावधानी बरतने के निर्देश

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने लू-प्रकोप (हीटवेव) से जीव जन्तुओं, पशु पक्षियों व जानवरों के जीवन को बचाने हेतु जनसामान्य पशु पक्षी प्रेमियों एवं स्वयंसेवी संगठनों, उद्योगपतियों, व्यापारियों से जनसभागिता करने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि मण्डल में गर्मी लगातार बढ़ रही है। जनपद का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार हो चुका है आने वाले सप्ताह में और अधिक गर्मी पड़ेगी ऐसे में सभी प्राणियों की प्राण रक्षा हेतु पानी की आवश्यकता होगी। मनुष्य तो अपनी प्यास बुझाने के लिए कोई न कोई व्यवस्था कर लेता है लेकिन मूक पशु एवं पक्षियों को तपती गर्मी में अपनी प्यास बुझाने के लिए भटकना पड़ता है।

मानव को किसी भी पशु पक्षियों के जीवन रक्षा के लिए थोड़ा सा आगे आकर उनके लिए पीने के पानी की व्यवस्था कर सकते है। उन्होंने अपील की है कि घर के बाहर बालकनी, छतों पर छाव वाली जगह पर पानी के बर्तन में स्वच्छ पानी भरकर रखें, साथ ही चना, चावल, ज्वार, गेहूं आदि जो भी अनाज घर में उपलब्ध हो थोड़ी-थोड़ी मात्रा में उसे भी रखें। उन्होंने मण्डल के सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन तालाबों में पानी न हों उन्हें भरवाने की व्यवस्था के साथ मवेशियों के जाने एवं ऊपर वापस आने का रास्ता भी बना दें । इसके साथ ही मंडलायुक्त ने सभी गौ-आश्रय स्थल पर पर्याप्त चारें एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश मण्डल के सभी जिलाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को देते हुए कहा कि सभी आश्रय स्थलों में छाया हेतु पर्याप्त शेड हो तथा पीने के पानी की व्यवस्था समुचित रूप से उपलब्ध करायें।

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री ने किया दर्शन

अयोध्या।राम लला का दर्शन करने के लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री का महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने स्वागत किया ।

इस अवसर पर

एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अयोध्या आना मेरे लिए हर्ष का विषय है । उन्होने कहा कि भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद मैं अयोध्या पहुंचा हूं । उन्होने कहा है जिस समय राम मंदिर बन रहा था उस समय मैं भी अयोध्या आया था, उससे पहले कारसेवा में भी तीन बार मैं अयोध्या आ चुका हूं, प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार राम लला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचा हूं ।

उन्होने कहा कि मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझता हूं, राम जी का आशीर्वाद मिलेगा तो सब कुछ अच्छा ही होगा।

किरण बेदी ने किया अयोध्या में दर्शन पूजन

अयोध्या।पांडिचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी का अयोध्या में आगमन हुआ । इस अवसर पर वे अपनी मां की बरसी के मौके पर राम लला का दर्शन करने अयोध्या पहुंची है । इस दौरान उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे राम लला का दर्शन करने का मौका मिला, मैं बहुत आभारी हूं अपने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का और सारे प्रशासन का, उन सभी की आभारी हूं जिनकी वजह से अयोध्या में राम मंदिर बना ।

उन्होने कहा कि यह भारतवर्ष का सौभाग्य है हर भारतीय का सौभाग्य है जो भगवान राम में विश्वास करता है वह तो अपने जीवन में अयोध्या जरूर आएगा राम लला का दर्शन करने, अयोध्या एक तीर्थ स्थान बन गया है, बहुत दिनों बाद मैं अयोध्या आई हूं मेरी मां की आत्मा को सुकून मिला होगा ।

उन्होंने कहा कि पहले की अयोध्या में और अब की अयोध्या में जमीन आसमान का अंतर हो गया है, जब भगवान रामलाल टेंट में थे तभी मैं एक बार आई थी और अब आई हूं, हर भारतीय के लिए अयोध्या एक डेस्टिनेशन बन चुकी है उसको अयोध्या आना ही आना है, जैसे हम लोग हरिद्वार हर की पैड़ी जाते हैं अपने बड़ों की याद करते हैं वैसे ही अयोध्या भी ऐसी जगह बन गई है।

जिला मैजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने एसएसपी राज करन नय्यर के साथ कारागार का किया निरीक्षण

अयोध्या।जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के साथ जिला कारागार अयोध्या का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय द्वारा सर्वप्रथम पाकशाला का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा–निर्देश दिए गए।

इसके उपरांत जिला मजिस्ट्रेट ने किशोर बैरक का निरीक्षण किया तथा जेल प्रशासन द्वारा किशोर अपचारियों के कौशल विकास एवम् उनके शैक्षणिक उन्नयन हेतु किए जा रहे प्रयासों एवम् इस संबंध में भविष्य की योजनाओं की जानकारी ली, जिसके संतोषजनक न पाए जाने के अप्रसन्नता व्यक्त की। जिला मजिस्ट्रेट ने जेल के सभी किशोर अपचारियों का उनके उम्र के अनुरूप उनकी शैक्षिक एवम् कौशल ज्ञान का आधारभूत सर्वेक्षण कराकर प्रत्येक अपचारी का प्रोफाइल तैयार करने के निर्देश दिए तथा उसके अनुरूप उनके शैक्षिक एवम् कौशल उन्नयन हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाने व उसका बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए प्रत्येक अपचारी के शैक्षिक एवम् कौशल ज्ञान में सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसी के साथ ही जिला मजिस्ट्रेट ने वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार को जेल नियमावली के अनुरूप जेल में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार यू.पी. मिश्रा, जेलर गिरीश कुमार व जे.के. यादव, डिप्टी जेलर/नोडल कौशल विकास कु. समीरा अंसारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।