mirzapur

May 30 2024, 17:47

मतदान समाप्ति के आधे घण्टे के बाद तक एक्जिट पोल रहेगा प्रतिबन्धित :जिला निर्वाचन अधिकारी

मीरजापुर। लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत मतदान दिवस एक जून 2024 तक एक्जिट पोल पर जनपद जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126ए में निर्दिष्ट अवधि के दौरान किसी भी मीडिया के द्वारा एक्जिट पोल कवरेज प्रतिबन्धित रहेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने जानकारी देते हुये बताया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 (संक्षेप में लो.प्र.अधिनियम, 1951) की धारा 126क में यह विनिर्दिष्ट किया गया है कि (1) कोई भी व्यक्ति कोई निर्गम मत सर्वेक्षण नहीं करेगा और किसी निर्गम मत सर्वेक्षण के परिणाम का, ऐसी अवधि के दौरान जो निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचित की जाए, प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशन या प्रचार या किसी भी प्रकार की अन्य रीति में प्रसार नहीं करेगा। निर्वाचन आयोग, उपधारा के प्रयोजन के लिए, अर्थात साधारण निर्वाचन की दशा में, वह अवधि मतदान के पहले दिन के संबंध में मतदान के लिए नियत समय के आरंभ होने से शुरू होगी और सभी राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों में मतदान समाप्त होने के आधे घंटे तक जारी रहेगी।

किसी उप-निर्वाचन या एक साथ कराए जाने वाले अनेक उप-निर्वाचनों की दशा में वह अवधि मतदान के पहले दिन से ही मतदान के लिए नियत समय के आरंभ होने से शुरु होगी और मतदान समाप्त होने के पश्चात् आधे घंटे तक जारी रहेगी, परंतु भिन्न-भिन्न दिनों पर एक साथ कराए जाने वाले अनेक उप-निर्वाचनों की दशा में, वह अवधि मतदान के पहले दिन के संबंध में मतदान के लिए नियत समय के आरंभ होने से शुरु होगी और अंतिम मतदान समाप्त होने के पश्चात आधे घंटे तक जारी रहेगी।

कोई व्यक्ति, जो इस धारा के उपबंधों का उल्लंघन करेगा ऐसी अवधि के कारावास से, जो दो वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से, दंडनीय होगा, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126क की उपधारा (1) के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्वाचन आयोग उक्त धारा की उप-धारा (2) के उपबंधों के दृष्टिगत, 1 जून, 2024 (शनिवार) को अपराह्न 6ः30 बजे के बीच की अवधि को, ऐसी अवधि के रूप में अधिसूचित करता है जिसके दौरान वर्तमान लोक सभा के साधारण निर्वाचन के संदर्भ में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध होगा।

यह भी स्पष्ट किया जाता है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (1) (ख) के अधीन उपर्युक्त साधारण निर्वाचनों एवं उप-निर्वाचनों के संबंध में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाली 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी इलेक्ट्रानिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध होगा।

mirzapur

May 30 2024, 11:17

मिर्जापुर : महिला सफाई कर्मी को कुत्ते ने काट कर किया घायल, फैली दहशत
मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के जंगी रोड चौराहे से चंद कदमों दूरी पर महिला सफाई कर्मी को कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया। कुत्ते के ख्वाब से इलाके में दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को सुबह-सुबह महिला सफाई का करने कार्य के लिए निकली थी कि इसी दरमियान महिला पर कुत्ते ने हमला बोल दिया। कुत्ते के कांपने से बुरी तरह से घायल हुई महिला का रो-रो कर बुराहाल हो उठा था। जानकारी होने पर सहायता के लिए मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए थे।

जानकारी के अनुसार कटरा कोतवाली क्षेत्र के जंगी रोड चौराहे से चंद कदमों की दूरी पर स्थित प्लार्टिंग का काम करने वाले चर्चित प्लॉटर के पालतू कुत्ते ने फिर एक बार सफाई करने वाली महिला को काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। सबरी निवासी महिला सफाई कर्मी रोज की भांति गुरुवार को सुबह नगर में सफाई के लिए निकली हुई थी कि तकरीबन 7 बजे वह जैसे ही जंगी रोड पर पहुंची ही थी कि पालतू कुत्ते ने उसपर हमला बोल कर उसे बुरी तरह से ज़ख्मी कर दिया। ज्ञात हो कि
प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश के बाद भी कुत्ता पालने वाले मालिकों के द्वारा लापरवाही की जा रही है।

ऐसे में लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है। कुत्ते के कांटने से गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस घटना से जहां स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं लोगों ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।मामला मंडी चौकी क्षेत्र के जंगी रोड चौराहे से चंद कदमों दूर का बताया जा रहा है। सवाल उठ रहा है कि आखिरकार ऐसे हादसों में किसकी है लापरवाही, कुत्ता पालने वाले उस मलिक की या उस पालतू कुत्ते की?आखिर इन सब का जिम्मेदार कौन मालिक या कुत्ता? बहरहाल, सफाई कर्मचारी के साथ-साथ नागरिकों में भी इस घटना से दहशत देखा जा रहा है।

mirzapur

May 29 2024, 20:16

किसी भी तरह के प्रलोभन सम्बंधित मिली जानकारी तो होगी कार्रवाई

मीरजापुर। उप निदेशक कृषि, लाइजनिंग ऑफिसर प्रेक्षक विकेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया है निर्वाचन में धन वितरण, शराब वितरण, बिना अनुमति के लगाए गए राजनितिक पोस्टर, बैनर या अन्य किसी प्रलोभन सम्बंधित जानकारी प्राप्त होते ही जनपद के निर्वाचन कन्ट्रोल नंबर 05442- 253201 पर या व्यय प्रेक्षक संकेत काले के मोबाइल नंबर- 8423150793 पर सूचित कर सकते हैं। सूचित कर्ता का डिटेल गोपानीय रखा जाएगा।

mirzapur

May 29 2024, 20:14

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों सहित मतदान पार्टी रवानगी स्थल व स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

मीरजापुर। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कार्मिक विशाल कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ स्थानीय राजकीय पालीटेक्निक पहुंचकर मतदान हेतु मतदान कार्मिको के रवानगी स्थल, मतदान के उपरान्त ईवीएम मशीनों व अन्य प्रपत्रों को जमा करने के लिये बनाये जा रहे काउंटर व स्ट्रांग रूम का भ्रमण कर निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने पालीटेक्निक परिसर में बनाये जा रहे रवानगी हेतु काउंटरो व मतदान कार्मिको बैठने, प्राप्त अभिलेखों की जांच आदि के लिये बैठने की व्यवस्था टेन्ट आदि के साथ उन्होंने कहा कि गर्मी व धूप के दृष्टिगत कूलर, पंखे आदि की पर्याप्त व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम तथा मतदान के उपरान्त मशीनो को जमा करने तथा स्ट्रांग रूम में सुव्यवस्थित रखवाने आदि के लिये निरीक्षण कर बैरीकेटिंग सहित अन्य व्यवस्थाए पूर्ण करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान वाहनो, ट्रकों के खड़े होने की व्यवस्था का भी निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की गयी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी भरत लाल सरोज तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

mirzapur

May 29 2024, 18:29

*उत्साह या घोर लापरवाही?*

मीरजापुर। बरकछा कलां में आयोजित सपा प्रमुख अखिलेश यादव की रैली में कार्यकर्ता पंडाल के ऊपर छत पर झंडा लेकर चढ़े दिखलाई दिए हैं। हालांकि इसे कार्यकर्ताओं का उत्साह करार दिया गया है तो वहीं लोग इसे लापरवाही भी करार देते हुए सुने गए हैं।

लोगों की मानें तो इस बीच कोई हादसा हो जाता तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होता? बताते चलें की बुधवार को दोपहर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जनसभा बरकछा कलां गांव में आयोजित की गई थी जहां बने उंचे पंडाल जिसके नीचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को संबोधित करना था, की सुरक्षा व्यवस्था और मौसम की तपिश को दरकिनार करते हुए कुछ लोग जो सपा के कार्यकर्ता बताएं जा रहें हैं पंडाल के उपर चढ़ गये जो हाथों में सपा का झंडा लिए हुए थे।

जिसे देख लोगों की न केवल सांसे अटक गई थी बल्कि लोग इसे घोर लापरवाही और पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा से भी जोड़कर देख रहे हैं।

mirzapur

May 29 2024, 18:26

झलकियां :राष्ट्रवादी मंच के संतोष गोयल ने थामा सपा का दामन

मीरजापुर। कभी भाजपा के पूर्व नेता रहे तथा मौजूदा समय में राष्ट्रवादी मंच के प्रमुख नेताओं में शामिल संतोष गोयल ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है।

उन्होंने बुधवार को बरकछा कलां में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में अपने साथियों के साथ सपा की सदस्यता ग्रहण की है। बताते चलें कि भाजपा से दूरी बनाए जाने के बाद गोयल भाजपा के बागी नेता मनोज श्रीवास्तव के राष्ट्रवादी मंच का हिस्सा बन चुके थे, जिसे छोड़कर उन्होंने अब समाजवादी पार्टी की साईकिल की सवारी कर ली है।

mirzapur

May 29 2024, 18:25

भाजपा पश्चिम से पूरब तक हार रही है : अखिलेश यादव

मीरजापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव ने बुधवार को नगर के बरकछां कलां में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रमेश चन्द्र बिन्द के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बरकछां कलां में आयोजित जनसभा में कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ जनता की नाराजगी सड़कों पर दिख रही है। भाजपा ने दस सालों में सभी के साथ धोखा किया है। किसी को भी नहीं छोड़ा है।

हर वर्ग के साथ भेदभाव किया है। भाजपा संविधान बदलना चाहती है। यही संविधान न्याय, अधिकार, सम्मान, नौकरी दिलाता है। भेदभाव खत्म करता है। बाबा साहब का संविधान हम सबके लिए संजीवनी है। यह संविधान आगे बढ़ने का अवसर देता है। उन्होंने कहा भाजपा की नीयत ठीक नहीं है। इस लड़ाई में एक तरफ संविधान बचाने के लिए हम इंडिया गठबंधन के लोग है, तो वहीं दूसरी तरफ संविधान बदलने की बात करने वाले भाजपा के लोग है।

इस लोकसभा चुनाव में जनता संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के साथ खड़ी हो गयी है। पहले चरण के चुनाव से ही जनता ने भाजपा के सफाये का मन बना लिया था। जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ा जनता ने भाजपा का सफाया कर दिया है। सातवें चरण में भाजपा पूरी तरह साफ हो जाएगी। कहा भाजपा ने हर वर्ग के साथ विश्वासघात किया है।

भाजपा सरकार ने किसान, नौजवान सभी को ठगने का काम किया। धोखा दिया। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया। आय दोगनी नहीं हुई लेकिन खेती का लागत मूल्य बढ़ा दिया। खेती सम्बन्धित जरूरत का हर सामान महंगा कर दिया। कीटनाशक दवा डीजल, पेट्रोल, खाद सब महंगा कर दिया। गन्ने का किसान पूरी लागत लगा रहा है, लेकिन कीमत नहीं मिली। अन्य फसलों की भी कीमत नहीं मिली। उत्तर प्रदेश में गन्ने की कीमत दूसरे प्रदेशों से कम है। इंडिया गठबंधन सरकार किसानों के कर्ज माफ करेगी, साथ ही फसलों की सही कीमत दिलाएगी। जिससे किसानों के घर खुशहाली आये।

अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार किसानों की मदद करेगी साथ ही नौजवानों की सरकारी विभागों में खाली पड़े लाखो पदों पर भर्ती करेगी। नौजवानों को नौकरी और रोजगार देगी। भाजपा सरकार ने नौकरियां नहीं दी। भर्ती परीक्षाओं के पेपर जानबूझ कर लीक करा दिये। भाजपा युवाओं को सिर्फ सपने दिखाना चाहती है। नौकरी आरक्षण नहीं देना चाहती है। इंडिया गठबंधन की सरकार गरीबों को अच्छी गुणवत्ता का राशन देगी। राशन दोगुना दिया जाएगा। पौष्टिक पैकेट आटा और मोबाइल चलाने के लिए फ्री इंटरनेट डाटा दिया जाएगा।

भाजपा पश्चिम से लेकर पूरब तक सब जगह हार रही है। भाजपा नेताओं की भाषा लड़खड़ा रही है। मुख्यमंत्री जी पहले ही डगमगा रहे थे अब और डगमगा रहे है। इनके पास जनता को बताने के लिए कोई विकास कार्य नहीं है। भाषणों में वही पुरानी बातें और वही पुराने डायलॉग है। कहा कि हमें इस बात का दुःख है। मुख्यमंत्री जी पेपर लीक पर कुछ नहीं बोलते है। इनकी सरकार ने लाखों नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया। इनका बुल्डोजर केवल गरीबों और असहायों पर चलता है। पेपर लीक कराने वालों पर नहीं चलता है।

बुलडोजर गायब है। जो 400 पार करने की बात कर रहे है वे 400 हार रहे है। 140 करोड़ की जनता इन्हें 143 पर ही सिमट रही है।

उन्होंने ने नौजवानों को भरोसा दिलाया कि दिल्ली में सरकार बनते ही तीस लाख खाली पदों पर आरक्षण के साथ नौकरियां दी जायेगी। गरीब माताओं, बहनों के खाते में एक लाख रुपया डालेंगे। महंगाई रोकेंगे। शिक्षामित्रों, आंगनवाड़ी कार्यक्रत्रियों आदि सबकी मदद करेंगे। उन्होंने मिर्जापुर से इण्डिया गठबंधन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रमेश चन्द्र बिन्द को भारी मतों से जिताने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव आदर्श यादव ने किया।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

mirzapur

May 29 2024, 16:23

दुष्कर्म के दोषी ईश्वर प्रसाद खरवार को 20 वर्ष का कठोर कारावास

 

सोनभद्र। साढ़े पांच पूर्व 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट सोनभद्र अमित वीर सिंह की अदालत ने बुधवार को सुनवाई करते हुए दोषसिद्ध पाकर दोषी ईश्वर प्रसाद खरवार को 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं 53 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर छह माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। वहीं अर्थदंड की धनराशि में से 42 हस्जर रूपये पीड़िता को मिलेगी। 

अभियोजन पक्ष के मुताबिक म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने म्योतपुर थाने में दी तहरीर में अवगत कराया था कि करीब एक वर्ष से उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ ईश्वर प्रसाद खरवार पुत्र रामलाल खरवार निवासी चपकी, थाना बभनी, जिला सोनभद्र द्वारा जबरन बलात्कार किया जा रहा था जिससे उसके पेट मे गर्भ ठहर गया। जिसे दवा खिलाकर गिरवा दिया और बेटी को धमकी दिया कि किसी से भी बताओगी तो जान से मार देंगे।पीड़िता बेटी ने रोते हुए अपनी माँ से सारी घटना बताई। तब पत्नी ने उसे बताया। इस तहरीर पर 11 दिसंबर 2019 को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना किया।  

पर्याप्त सबूत मिलने पर विवेचक रहे तत्कालीन थानाध्यक्ष म्योरपुर रमेश चंद्र ने कोर्ट में दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में चार्जशीट दाखिल किया था। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान एवं पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर दोषी ईश्वर प्रसाद खरवार को 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं 53 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर छह माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। वहीं अर्थदंड की धनराशि में से 42 हजार रूपये पीड़िता को मिलेगी। अभियोजन पक्ष की तरफ से सरकारी वकील दिनेश कुमार अग्रहरी, सत्य प्रकाश त्रिपाठी एवं नीरज कुमार सिंह ने बहस की।

mirzapur

May 28 2024, 19:58

सपा साफ, एनडीए हाफ: असदुद्दीन ओवैसी

मीरजापुर। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल के साथ राज माता कृष्णा पटेल ने मीरजापुर के एक निजी लान में पहुंचकर पीडीए अपना दल कमेरावादी के प्रत्याशी दौलत सिंह पटेल के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा सपा एनडीए की बी टीम है इसलिए जो सपा का उम्मीदवार है वो इखढ का कैंडिडेट है। कहा "सपा साफ ठऊअ हाफ है।" मोदी पर निशाना साधते हुए कहा मोदी मिजार्पुर में आते है तो कालीन की बात नहीं करते बल्कि में ब्रह्मोस मिसाइल की बात करते है। मोदी नौजवानों के जेहन में नफरत भरते है, मोदी जी आसमान से आते है और आसमान में उड़ जाते है। उनको मिजार्पुर के विकास से कोई मतलब नहीं,10 साल में मिजार्पुर में क्या हुआ, मोदी ने कहा था कि मैं मां के पेट से जन्म नहीं लिया, मोदी जी कहते है मुझे भगवान ने खास मकसद से भेजा है। कोरोना काल में जब गंगा में लाशें बहती थी लोग बिना आॅक्सीजन के मर रहे थे क्या इसी मकसद के किये आपको भेजा गया है,मोदी जी महिलाओं का अपमान कर रहे है।

कह रहे है कि मुजरा करेंगे पूरे देश में मुसलमानों को आरक्षण मिलता है।मोदी जी आप देश को लड़ाना चाहते है देश में नफरत घोल रहे है। इस चुनाव में मोदी जी कहते है कि मुसलमान घुसपैठिया है। मोदी जी मंगल पांडे का नाम लेते है, लेकिन मुख्तार अंसारी के दादा का नाम क्यो नही लेते। अपना दल कमेरावादी की नेता सिराथू विधायक डॉ पल्लवी पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि संघर्षों का जो असली अपना दल है वो हम हैं और जो सरकारी है वो दूसरा दल है। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में दरी बिछाने का कार्यकर्ता काम करते थे अब यह काम नहीं किया जाएगा। इस दौरान भारी संख्या में जनता थी मौजूद रही है।

mirzapur

May 28 2024, 19:13

मिर्जापुर में गरजे सीएम योगी बोले बीजेपी मंदिर बनवाती है, सपा गोली चलवाती है

मीरजापुर। जिले के बिहसड़ा क्षेत्र में मंगलवार को एनडीए सांसद प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा, काग्रेस पर जमकर निशाना साधा। 47 डिग्री सेल्सियस तापमान के बावजूद उपस्थित भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सपा नें रामभक्तों पर गोली चलवाई थी और बीजेपी ने भव्य मंदिर बनवाकर दिया, यही फर्क है हमारें और उनके में। सीएम योगी ने कहा कि भगवान राम अपनें मंदिर में विराजमान हो गए है।

वन गमन के दौरान जिन जिन लोगों से वो मिले थे उनके भी मंदिर बनवाए गए है। विपक्ष ये कर पाता क्या? उन्होंने विंध्य कॉरिडोर की चर्चा करते हुए कहा कि ये कार्य मिर्जापुर के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होने कहा कि इस नवरात्रि में 35 लाख लोगों ने दर्शन किया। आगामी दिनों मे ये एक करोड़ पहुंचेगी, मां का आशीर्वाद हम सब पर है।

लोगों के आने से होटल, टैक्सी, मालाफूल सहित सभी स्थानीय व्यापार सुदृढ होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि दंगाईयों को नियंत्रित करनें वाले पीएसी की 54 कंपनिया समाप्त कर दी गई थी और अब पीएसी का सम्मान पुनः वापस लौटा दिया। जहां पीएसी पहुंच जाती है हड़कंप मच जाती है कि बुलडोजर भी आता होगा। अनुप्रिया पटेल के लिए वोट देने की अपील करते हुए आए हुए जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि 47 डिग्री सेल्सियस के बावजूद आपकी ये उपस्थिति निश्चित ही मिर्जापुर के विकास मे योगदान देगी। आपका एक-एक वोट मोदी को जाएगा और मिर्जापुर भी एक दिन वाराणसी व लखनऊ की तरह चमकेगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पाकिस्तान का राग अलापने वालें सपा और काग्रेस के लोग पड़ोसी देश मे जाकर देखें। आज भारत अस्सी करोड़ लोगों को राशन दे रहा है और पाकिस्तान में भुखमरी फैली है। पहलें की सरकारों में सुबह घोटाले की खबर मिलती थी तो शाम को आतंकवादी घटना की सुचना मिलती है।

ये बदलता भारत है। आपने 2014 व 2019 मे एक योग्य प्रत्याशी का चयन किया था, आप लोगों को दिख भी रहा होगा। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत हर परिवारों को होली, दिवाली पर एक मुफ्त सिलेंडर मिलता है। छानबे क्षेत्र के हर जरूरतमंदो को पक्का मकान मिल गया है। कप प्लेट पर वोट देने की अपील करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 400 पार की बात करने पर इंडी गठबंधन वाले उछलने लगते है। इनकी सरकार बनने पर पर्सनल ला लागू किया जाएगा, बेटिया स्कूल नही जा पायेगी।

महिलाए बाजार नही जा पाएंगी। सभा के दौरान मंच पर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, सांसद व एनडीए अपनादल (एस) की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल, नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, एमएलसी विनीत सिंह, जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा, लोकसभा प्रभारी रविन्द्रनाथ पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर, छानबे मण्डल प्रभारी व कार्यक्रम संयोजक जय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।