जिला गंगा समिति द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम
सोहावल अयोध्या।अयोध्या जिला गंगा समिति वन प्रभाग द्वारा क्षेत्र के बच्चों को घरेलू खाली सामान को उपयोग करने की विधि कार्यशाला का आयोजन किया गया।मिशन लाइफ कैंपेन के अंतर्गत जिला गंगा समिति अयोध्या द्वारा वन विभाग के प्रभाग द्वारा सेल्फ,एक्टवीटी के तहतघरेलू अनुपयोगी सामान को उपयोग मे लाने की विधि बच्चो को सिखाई गयी ।
जिसमें जनपद के लगभग 50 छात्राओं द्वारा कलाकृति प्रतिभा किया गया। जिसमें अखबार खाली बोतल कटोरी इत्यादि अनुपयोगी वस्तुओं से उनका प्रयोग करके थैला पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए प्लास्टिक की बोतल से बर्ड फीडर एवम पौधे लगाने हेतु प्लास्टिक की बोतलों को रंग-बिरंगे कलर से सजाकर छोटे-छोटे गमले तैयार किए गए जो पर्यावरण संरक्षण के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रणव जैन प्रभाग्य वन अधिकारी, वन विभाग अयोध्या/सदस्य संयोजक जिला गंगा समिति अयोध्या, के एन सुधीर उप प्रभागीय वन अधिकारी वन विभाग अयोध्या, श्वेता साहू जिला परियोजना अधिकारी उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
प्रणव जैन वनाधिकारी ने कहा कि सभी से दो दो पेड़ लगाएंगे और अपने परिवार के सदस्यो से भी दो दो पेड़ लगाएंगे। श्वेता साहू जिला परियोजना अधिकारी ने कहा कि सरयू नदी में कोई भी केमिकल प्लास्टिक से बनी मूर्ति , पूजा का सामान आदि नहीं डालेंगे, प्लास्टिक की बोतल चिप्स के पैकेट सिंगल उसे पॉलिथीन आदि को घाट के किनारे रखे हुई कूड़ेदान का प्रयोग करेंगे क्योंकि सरयू को स्वच्छ रखना सभी का कर्तव्य है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी अयोध्या तथा समस्त कार्यालय स्टाफ अर्पिता यादव, सौरभ श्रीवास्तव, चंद्रभान, मनीष कुमार, सुधीर कुमार आदि ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम के अंत में छात्राओं द्वारा सरयू नदी को स्वच्छ रखने के लिए शपथ दिलाई गयी ।
May 30 2024, 17:01