Ayodhya

May 29 2024, 20:10

जिला गंगा समिति द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम

सोहावल अयोध्या।अयोध्या जिला गंगा समिति वन प्रभाग द्वारा क्षेत्र के बच्चों को घरेलू खाली सामान को उपयोग करने की विधि कार्यशाला का आयोजन किया गया।मिशन लाइफ कैंपेन के अंतर्गत जिला गंगा समिति अयोध्या द्वारा वन विभाग के प्रभाग द्वारा सेल्फ,एक्टवीटी के तहतघरेलू अनुपयोगी सामान को उपयोग मे लाने की विधि बच्चो को सिखाई गयी ।

जिसमें जनपद के लगभग 50 छात्राओं द्वारा कलाकृति प्रतिभा किया गया। जिसमें अखबार खाली बोतल कटोरी इत्यादि अनुपयोगी वस्तुओं से उनका प्रयोग करके थैला पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए प्लास्टिक की बोतल से बर्ड फीडर एवम पौधे लगाने हेतु प्लास्टिक की बोतलों को रंग-बिरंगे कलर से सजाकर छोटे-छोटे गमले तैयार किए गए जो पर्यावरण संरक्षण के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रणव जैन प्रभाग्य वन अधिकारी, वन विभाग अयोध्या/सदस्य संयोजक जिला गंगा समिति अयोध्या, के एन सुधीर उप प्रभागीय वन अधिकारी वन विभाग अयोध्या, श्वेता साहू जिला परियोजना अधिकारी उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

प्रणव जैन वनाधिकारी ने कहा कि सभी से दो दो पेड़ लगाएंगे और अपने परिवार के सदस्यो से भी दो दो पेड़ लगाएंगे। श्वेता साहू जिला परियोजना अधिकारी ने कहा कि सरयू नदी में कोई भी केमिकल प्लास्टिक से बनी मूर्ति , पूजा का सामान आदि नहीं डालेंगे, प्लास्टिक की बोतल चिप्स के पैकेट सिंगल उसे पॉलिथीन आदि को घाट के किनारे रखे हुई कूड़ेदान का प्रयोग करेंगे क्योंकि सरयू को स्वच्छ रखना सभी का कर्तव्य है।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी अयोध्या तथा समस्त कार्यालय स्टाफ अर्पिता यादव, सौरभ श्रीवास्तव, चंद्रभान, मनीष कुमार, सुधीर कुमार आदि ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम के अंत में छात्राओं द्वारा सरयू नदी को स्वच्छ रखने के लिए शपथ दिलाई गयी ।

Ayodhya

May 29 2024, 18:45

अवध विश्वविद्यालय के विरुद्ध शिक्षकों ने खोला मोर्चा

अयोध्या। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के बीच छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराई जाने की एक समय सारणी जारी कर दी गई। समय सारणी के मुताबिक 31 मई से छात्रों की परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद से शिक्षकों में विश्वविद्यालय प्रशासन व विश्वविद्यालय की कुलपति के विरुद्ध जमकर आक्रोश है। पहले तो साकेत महाविद्यालय के शिक्षकों ने परीक्षा का बहिष्कार किया। इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा संचालित अनुदानित महाविद्यालय गैर अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षकों व उनके प्रतिनिधियों ने आज विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय प्रशासन व कुलपति के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए परीक्षा का बहिष्कार किया।

शिक्षक नेता प्रोफेसर विजय प्रताप सिंह ने बताया की ग्रीष्मकालीन अवकाश के बीच शिक्षक परीक्षा नहीं कराएंगे। विश्वविद्यालय की कुलपति ने मनमाने ढंग से परीक्षा की समय सारणी जारी की है। शिक्षक नेता प्रोफेसर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां भीषण गर्मी व लूं को लेकर के सरकार द्वारा अलर्ट व एडवाइजरी जारी की जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय प्रशासन अपने मनमाने रवैया से बाज नहीं आ रहा है और इस भीषण गर्मी में जबकि आदमी का घर से निकलना दुश्वार हो रहा है। तब विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराने की बात कह रहा है। जो कि न्याय पूर्ण नहीं है। इस दौरान कई महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षक नेता मौजूद रहे।

Ayodhya

May 29 2024, 16:58

बिना ले आऊट स्वीकृति के क्रय विक्रय अवैधः सचिव ने कहा, होगी कानूनी कार्यवाही

अयोध्या।अयोध्या में बिना लेआउट स्वीकृत कराये अगर किसी ने क्रय-विक्रय किया तो अवैध प्रक्रिया माना जायेगा और ऐसे क्रय-विक्रय पर प्राधिकरण द्वारा नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत नियमानुसार आवश्यक नियमावली के तहत कार्यवाही की जायेगी।

उक्त जानकारी अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव ने एक विज्ञप्ति में दी है। उन्होंने कहा कि संज्ञान में आया है कि प्राधिकरण क्षेत्र में कुछ लोग बिना ले आउट स्वीकृत कराये ही जमीन खरीदने व बेचने का कार्य कर रहे हैं। उनको चिन्हित कर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत जमीनों व आवासीय प्लाटों व कालोनियों की जानकारी प्राधिकरण के बेबसाईट (www.ayod hyaada.in) पर उपलब्ध है जिससे जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Ayodhya

May 29 2024, 16:57

ड्राइवर भागा, सागौन की 20 टन लकड़ी जब्त

अयोध्या।नगर कोतवाली क्षेत्र के हवाई पट्टी के पास से वन विभाग की जोनल प्रवर्तन टीम ने ट्रक से सागौन की 20 टन अवैध लकड़ी पकड़ी है। जांच-पड़ताल के दौरान ट्रक चालक मौके से ही फरार हो गया।

ट्रक को जब्त कर सदर रेंज में खड़ा कराया गया है। टीम प्रभारी रवि आनंद ने बताया कि सोमवार रात 11:30 बजे के करीब हवाई पट्टी के पास शक के आधार पर गोंडा से आ रहे ट्रक यूपी 51 एटी 5152 रोका। ट्रक में पीछे सागौन की लकड़ियां लदी हुई थीं। लकड़ियों के मालिक कृष्ण कुमार तिवारी आए थे, लेकिन कागजात नहीं दिखा सके।

कार्रवाई के दौरान वन दरोगा सीबी सोनकर व टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

Ayodhya

May 29 2024, 16:55

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने अधिकारियो और कर्मचारियों को दिया कड़ा निर्देश

अयोध्या ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतदान प्रक्रिया सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने राजकीय इंटर कालेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम के साथ-साथ 04 जून 2024 वहां पर होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया तथा मतगणना को आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत की जा रही विभिन्न तैयारियों से सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्मिकों, विभिन्न प्रत्याशियों व उनके एजेण्टों तथा मीडिया बन्धुओं के लिए उपयुक्त स्थल पर वाहन पार्किंग का स्थान निर्धारित करने व उनके मतगणना स्थल तक आने हेतु प्रवेश द्वार निर्धारित करने के लिए एस0पी0 सिटी को निर्देशित किया। उन्होंने नियमानुसार उपयुक्त स्थल पर मतगणना कार्मिकों एवं एजेण्टों के मोबाइल को रखने हेतु भी व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने गर्मी के दृष्टिगत छाये, पेयजल की व्यवस्था के साथ ही उपयुक्त स्थल पर टायलेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिये साथ टायलेट व परिसर में नियमित सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित रखने हेतु पर्याप्त सफाई कार्मिक लगाने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया।

सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा जांच हेतु प्रत्येक इंट्री प्वाइंट पर डी0एफ0एम0डी0 की क्रियाशील रखने तथा पुलिस कर्मी तैनात करने के निर्देश दिये। मतगणना स्थल पर कम्यूनिकेशन कक्ष, मीडिया सेण्टर एवं जनसामान्य कम्यूनिकेशन कक्ष/दीर्घा की भी व्यवस्स्था करने तथा मीडिया सेण्टर में मीडिया बन्धुओं हेतु बैठने, टेलीविजन व अन्य व्यवस्थाओं को भी करने के निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना स्थल पर मतगणना की समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा मतगणना प्रारम्भ होने से पूर्व, मतगणना के दौरान व मतगणना समाप्त होने के उपरांत मा0 आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराते हुये मतगणना के समस्त प्रक्रियाओं को सकुशल सम्पन्न कराने सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बीकापुर/ज्वाइंट मजिस्टेªट ध्रुव खाडिया, ए0डी0एम0 प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, ए0डी0एम0 वित्त एवं राजस्व, एस0पी0 सिटी, एस0पी0 ग्रामीण, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड-4 सहित समस्त सहायक रिर्टनिंग आफिसर एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर विभिन्न राजनैतिक दलों के एजेण्टों से भी वार्ता की ।

Ayodhya

May 29 2024, 15:34

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लिया मतगणना स्थल का जायजा

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने मतगणना स्थल राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या में तैयारियों का जायजा लिया । इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने मौजूद अधिकारियो और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Ayodhya

May 29 2024, 15:33

रालोद कार्यकर्ताओं ने मनाई चौधरी चरण सिंह की पुण्य तिथि

सोहावल अयोध्या ।चौधरी चरणसिंह को भारत रत्न मिलना ही किसान मसीहा को सच्ची श्रद्धांजलि है।यह विचार आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी साहब की 37वीं पूर्ण्यतिथि पर आयोजित रौनाही पम्प कैनाल सोहावल अयोध्या में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर पार्टी के साथियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वेश नाथ मिश्र सुडडू मिश्रा ने व्यक्त किया।

साथियों को संबोधित करते हुए श्री सुडडू मिश्रा ने बताया कि आज किसान विकास में चौधरी चरणसिंह जी का योगदान ही सर्वोपरि है। आजाद हिन्दुस्तान में चौधरी चरणसिंह जी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने किसानों का जितना मदद किया और कानून बना कर गांव गरीब किसान की भरपूर मदद किया है ।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मिश्रा गुड्डू रज्जन मिश्रा कुलभूषण मिश्रा प्रताप नारायण शुक्ला सूरज शर्मा मोहम्मद फैसल रौनक साहू दुर्गेश शर्मा अमर नाथ पाण्डेय ब्रजेश मिश्रा बद्रीनाथ मिश्रा राम फेर पासी गौतम तिवारी प्रकाश पाण्डेय अंशू माली सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए राष्ट्रीय लोकदल नेता सुडडू मिश्रा ने कहा कि सरकार ने किसानों के मसीहा को उक्त सम्मान प्रदान करके किसानों के दिल को जीत लिया है जिसका असर आगामी लोकसभा चुनाव में दिखाई देगा।

Ayodhya

May 29 2024, 15:31

महंत बाबा सावन दास जी महाराज ने किया विशाल भंडारा

अयोध्या।डाभा सेमर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर बरम बाबा स्थान इलाहाबाद रोड पर महंत बाबा सावन दास जी महाराज द्वारा वृहद भंडारे का आयोजन किया गया । इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूड़ी सब्जी और चावल का प्रसाद चखने के साथ ही ठंडई का आनन्द लिया।

शाम 4 बजे हनुमान जी की पूजा से शुरू हुआ भंडारा, देर रात तक अनवरत रूप से चलता रहा। बाबा सावन दास के शिष्य महंत बबलू दास ने बताया विगत कई वर्षों से भंडारे का आयोजन किया जाता है। महाबली हनुमान जी की कृपा से ऐसे ही चलता रहेगा।

इस दौरान आयोजन मंडल के तमाम सदस्य अर्जुन मौर्या, पंचम मौर्य, कर्मू कनौजिया, अमित, दीपक मिश्रा, विजय मिश्रा, बृजेश तिवारी मीडिया प्रभारी आदि तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।

Ayodhya

May 28 2024, 18:55

अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया शुभारंभ

अयोध्या।ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार पर चौक लाइट गेट स्थित श्री हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारे के आयोजक दोपहरिया क्लब गुप्तार घाट के पूर्व अध्यक्ष मदन सिंह ने बताया कि सुबह हनुमान जी के मंदिर पर विशेष पूजा अर्चन कर किया गया । इस दौरान नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा हनुमान जी को चुनरी उड़ा कर भंडारे का शुभारंभ किया गया ।

नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने भंडारे में आए श्रद्धालुओं को लस्सी, पनीर पुलाव सहित पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरित किया । इस दौरान बजरंगबली के नारों से गूंजता रहा आयोजन स्थल भंडारे के दौरान अजीत सिंह ,शिवकुमार सिंह, विवेक सिंह, राजा योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रखर सिंह चंदन शुभम सिंह ,तेजस सिंह, यश सिंह, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल सुप्रीत कपूर शोभित कपूर सचिन , सरीन नरेश जायसवाल अभिषेक मिश्रा गगन जासवाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 28 2024, 18:54

अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया शुभारंभ

अयोध्या।ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार पर चौक लाइट गेट स्थित श्री हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारे के आयोजक दोपहरिया क्लब गुप्तार घाट के पूर्व अध्यक्ष मदन सिंह ने बताया कि सुबह हनुमान जी के मंदिर पर विशेष पूजा अर्चन कर किया गया । इस दौरान नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा हनुमान जी को चुनरी उड़ा कर भंडारे का शुभारंभ किया गया ।

नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने भंडारे में आए श्रद्धालुओं को लस्सी, पनीर पुलाव सहित पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरित किया । इस दौरान बजरंगबली के नारों से गूंजता रहा आयोजन स्थल भंडारे के दौरान अजीत सिंह ,शिवकुमार सिंह, विवेक सिंह, राजा योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रखर सिंह चंदन शुभम सिंह ,तेजस सिंह, यश सिंह, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल सुप्रीत कपूर शोभित कपूर सचिन , सरीन नरेश जायसवाल अभिषेक मिश्रा गगन जासवाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।