Ayodhya

May 29 2024, 18:45

अवध विश्वविद्यालय के विरुद्ध शिक्षकों ने खोला मोर्चा

अयोध्या। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के बीच छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराई जाने की एक समय सारणी जारी कर दी गई। समय सारणी के मुताबिक 31 मई से छात्रों की परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद से शिक्षकों में विश्वविद्यालय प्रशासन व विश्वविद्यालय की कुलपति के विरुद्ध जमकर आक्रोश है। पहले तो साकेत महाविद्यालय के शिक्षकों ने परीक्षा का बहिष्कार किया। इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा संचालित अनुदानित महाविद्यालय गैर अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षकों व उनके प्रतिनिधियों ने आज विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय प्रशासन व कुलपति के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए परीक्षा का बहिष्कार किया।

शिक्षक नेता प्रोफेसर विजय प्रताप सिंह ने बताया की ग्रीष्मकालीन अवकाश के बीच शिक्षक परीक्षा नहीं कराएंगे। विश्वविद्यालय की कुलपति ने मनमाने ढंग से परीक्षा की समय सारणी जारी की है। शिक्षक नेता प्रोफेसर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां भीषण गर्मी व लूं को लेकर के सरकार द्वारा अलर्ट व एडवाइजरी जारी की जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय प्रशासन अपने मनमाने रवैया से बाज नहीं आ रहा है और इस भीषण गर्मी में जबकि आदमी का घर से निकलना दुश्वार हो रहा है। तब विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराने की बात कह रहा है। जो कि न्याय पूर्ण नहीं है। इस दौरान कई महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षक नेता मौजूद रहे।

Ayodhya

May 29 2024, 16:58

बिना ले आऊट स्वीकृति के क्रय विक्रय अवैधः सचिव ने कहा, होगी कानूनी कार्यवाही

अयोध्या।अयोध्या में बिना लेआउट स्वीकृत कराये अगर किसी ने क्रय-विक्रय किया तो अवैध प्रक्रिया माना जायेगा और ऐसे क्रय-विक्रय पर प्राधिकरण द्वारा नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत नियमानुसार आवश्यक नियमावली के तहत कार्यवाही की जायेगी।

उक्त जानकारी अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव ने एक विज्ञप्ति में दी है। उन्होंने कहा कि संज्ञान में आया है कि प्राधिकरण क्षेत्र में कुछ लोग बिना ले आउट स्वीकृत कराये ही जमीन खरीदने व बेचने का कार्य कर रहे हैं। उनको चिन्हित कर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत जमीनों व आवासीय प्लाटों व कालोनियों की जानकारी प्राधिकरण के बेबसाईट (www.ayod hyaada.in) पर उपलब्ध है जिससे जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Ayodhya

May 29 2024, 16:57

ड्राइवर भागा, सागौन की 20 टन लकड़ी जब्त

अयोध्या।नगर कोतवाली क्षेत्र के हवाई पट्टी के पास से वन विभाग की जोनल प्रवर्तन टीम ने ट्रक से सागौन की 20 टन अवैध लकड़ी पकड़ी है। जांच-पड़ताल के दौरान ट्रक चालक मौके से ही फरार हो गया।

ट्रक को जब्त कर सदर रेंज में खड़ा कराया गया है। टीम प्रभारी रवि आनंद ने बताया कि सोमवार रात 11:30 बजे के करीब हवाई पट्टी के पास शक के आधार पर गोंडा से आ रहे ट्रक यूपी 51 एटी 5152 रोका। ट्रक में पीछे सागौन की लकड़ियां लदी हुई थीं। लकड़ियों के मालिक कृष्ण कुमार तिवारी आए थे, लेकिन कागजात नहीं दिखा सके।

कार्रवाई के दौरान वन दरोगा सीबी सोनकर व टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

Ayodhya

May 29 2024, 16:55

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने अधिकारियो और कर्मचारियों को दिया कड़ा निर्देश

अयोध्या ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतदान प्रक्रिया सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने राजकीय इंटर कालेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम के साथ-साथ 04 जून 2024 वहां पर होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया तथा मतगणना को आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत की जा रही विभिन्न तैयारियों से सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्मिकों, विभिन्न प्रत्याशियों व उनके एजेण्टों तथा मीडिया बन्धुओं के लिए उपयुक्त स्थल पर वाहन पार्किंग का स्थान निर्धारित करने व उनके मतगणना स्थल तक आने हेतु प्रवेश द्वार निर्धारित करने के लिए एस0पी0 सिटी को निर्देशित किया। उन्होंने नियमानुसार उपयुक्त स्थल पर मतगणना कार्मिकों एवं एजेण्टों के मोबाइल को रखने हेतु भी व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने गर्मी के दृष्टिगत छाये, पेयजल की व्यवस्था के साथ ही उपयुक्त स्थल पर टायलेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिये साथ टायलेट व परिसर में नियमित सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित रखने हेतु पर्याप्त सफाई कार्मिक लगाने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया।

सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा जांच हेतु प्रत्येक इंट्री प्वाइंट पर डी0एफ0एम0डी0 की क्रियाशील रखने तथा पुलिस कर्मी तैनात करने के निर्देश दिये। मतगणना स्थल पर कम्यूनिकेशन कक्ष, मीडिया सेण्टर एवं जनसामान्य कम्यूनिकेशन कक्ष/दीर्घा की भी व्यवस्स्था करने तथा मीडिया सेण्टर में मीडिया बन्धुओं हेतु बैठने, टेलीविजन व अन्य व्यवस्थाओं को भी करने के निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना स्थल पर मतगणना की समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा मतगणना प्रारम्भ होने से पूर्व, मतगणना के दौरान व मतगणना समाप्त होने के उपरांत मा0 आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराते हुये मतगणना के समस्त प्रक्रियाओं को सकुशल सम्पन्न कराने सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बीकापुर/ज्वाइंट मजिस्टेªट ध्रुव खाडिया, ए0डी0एम0 प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, ए0डी0एम0 वित्त एवं राजस्व, एस0पी0 सिटी, एस0पी0 ग्रामीण, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड-4 सहित समस्त सहायक रिर्टनिंग आफिसर एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर विभिन्न राजनैतिक दलों के एजेण्टों से भी वार्ता की ।

Ayodhya

May 29 2024, 15:34

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लिया मतगणना स्थल का जायजा

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने मतगणना स्थल राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या में तैयारियों का जायजा लिया । इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने मौजूद अधिकारियो और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Ayodhya

May 29 2024, 15:33

रालोद कार्यकर्ताओं ने मनाई चौधरी चरण सिंह की पुण्य तिथि

सोहावल अयोध्या ।चौधरी चरणसिंह को भारत रत्न मिलना ही किसान मसीहा को सच्ची श्रद्धांजलि है।यह विचार आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी साहब की 37वीं पूर्ण्यतिथि पर आयोजित रौनाही पम्प कैनाल सोहावल अयोध्या में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर पार्टी के साथियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वेश नाथ मिश्र सुडडू मिश्रा ने व्यक्त किया।

साथियों को संबोधित करते हुए श्री सुडडू मिश्रा ने बताया कि आज किसान विकास में चौधरी चरणसिंह जी का योगदान ही सर्वोपरि है। आजाद हिन्दुस्तान में चौधरी चरणसिंह जी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने किसानों का जितना मदद किया और कानून बना कर गांव गरीब किसान की भरपूर मदद किया है ।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मिश्रा गुड्डू रज्जन मिश्रा कुलभूषण मिश्रा प्रताप नारायण शुक्ला सूरज शर्मा मोहम्मद फैसल रौनक साहू दुर्गेश शर्मा अमर नाथ पाण्डेय ब्रजेश मिश्रा बद्रीनाथ मिश्रा राम फेर पासी गौतम तिवारी प्रकाश पाण्डेय अंशू माली सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए राष्ट्रीय लोकदल नेता सुडडू मिश्रा ने कहा कि सरकार ने किसानों के मसीहा को उक्त सम्मान प्रदान करके किसानों के दिल को जीत लिया है जिसका असर आगामी लोकसभा चुनाव में दिखाई देगा।

Ayodhya

May 29 2024, 15:31

महंत बाबा सावन दास जी महाराज ने किया विशाल भंडारा

अयोध्या।डाभा सेमर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर बरम बाबा स्थान इलाहाबाद रोड पर महंत बाबा सावन दास जी महाराज द्वारा वृहद भंडारे का आयोजन किया गया । इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूड़ी सब्जी और चावल का प्रसाद चखने के साथ ही ठंडई का आनन्द लिया।

शाम 4 बजे हनुमान जी की पूजा से शुरू हुआ भंडारा, देर रात तक अनवरत रूप से चलता रहा। बाबा सावन दास के शिष्य महंत बबलू दास ने बताया विगत कई वर्षों से भंडारे का आयोजन किया जाता है। महाबली हनुमान जी की कृपा से ऐसे ही चलता रहेगा।

इस दौरान आयोजन मंडल के तमाम सदस्य अर्जुन मौर्या, पंचम मौर्य, कर्मू कनौजिया, अमित, दीपक मिश्रा, विजय मिश्रा, बृजेश तिवारी मीडिया प्रभारी आदि तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।

Ayodhya

May 28 2024, 18:55

अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया शुभारंभ

अयोध्या।ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार पर चौक लाइट गेट स्थित श्री हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारे के आयोजक दोपहरिया क्लब गुप्तार घाट के पूर्व अध्यक्ष मदन सिंह ने बताया कि सुबह हनुमान जी के मंदिर पर विशेष पूजा अर्चन कर किया गया । इस दौरान नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा हनुमान जी को चुनरी उड़ा कर भंडारे का शुभारंभ किया गया ।

नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने भंडारे में आए श्रद्धालुओं को लस्सी, पनीर पुलाव सहित पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरित किया । इस दौरान बजरंगबली के नारों से गूंजता रहा आयोजन स्थल भंडारे के दौरान अजीत सिंह ,शिवकुमार सिंह, विवेक सिंह, राजा योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रखर सिंह चंदन शुभम सिंह ,तेजस सिंह, यश सिंह, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल सुप्रीत कपूर शोभित कपूर सचिन , सरीन नरेश जायसवाल अभिषेक मिश्रा गगन जासवाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 28 2024, 18:54

अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया शुभारंभ

अयोध्या।ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार पर चौक लाइट गेट स्थित श्री हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारे के आयोजक दोपहरिया क्लब गुप्तार घाट के पूर्व अध्यक्ष मदन सिंह ने बताया कि सुबह हनुमान जी के मंदिर पर विशेष पूजा अर्चन कर किया गया । इस दौरान नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा हनुमान जी को चुनरी उड़ा कर भंडारे का शुभारंभ किया गया ।

नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने भंडारे में आए श्रद्धालुओं को लस्सी, पनीर पुलाव सहित पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरित किया । इस दौरान बजरंगबली के नारों से गूंजता रहा आयोजन स्थल भंडारे के दौरान अजीत सिंह ,शिवकुमार सिंह, विवेक सिंह, राजा योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रखर सिंह चंदन शुभम सिंह ,तेजस सिंह, यश सिंह, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल सुप्रीत कपूर शोभित कपूर सचिन , सरीन नरेश जायसवाल अभिषेक मिश्रा गगन जासवाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 28 2024, 18:13

अवध विवि की एनईपी सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 31 मई से

अयोध्या।डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत स्नातक व परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर मंगलवार को कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में अपराह्न कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में प्राचार्यों एवं केन्द्राध्यक्षों के साथ आॅफ व आॅनलाइन बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय की एनईपी सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 31 मई से शुरू हो रही है, जो 09 जुलाई तक चलेगी।

उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप स्नातक एवं परास्नातक सेमेस्टर परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में नकलविहीन कराई जायेगी। सभी अपने दायित्वों का निवर्हन करते हुए पूर्व की भांति परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता बनाये रखने के लिए सहयोग प्रदान करें। बैठक में कुलपति ने केन्द्राध्यक्षों से कहा कि विश्वविद्यालय की स्नातक सम सेमेस्टर परीक्षा तीन पालियों में होगी। वहीं परास्नातक की परीक्षा दो पालियों कराई जायेगी। इस परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सात जनपदों में कुल 464 केन्द्र बनाये गए है। जिसमें स्नातक एवं परास्नातक में कुल 5 लाख 35 हजार 654 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि एनईपी स्नातक में 4 लाख 36 हजार 348 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिनमें 195532 छात्र एवं 240816 छात्राएं है। वही परास्नातक स्तर पर 99306 परीक्षार्थी परीक्षा देगें जिसमें 31199 छात्र व 68107 छात्राएं है। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने सभी केन्द्राध्यक्षों से कहा कि परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता बनाये रखने के लिए सभी केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से संचालित होने चाहिए। इन केन्द्रों के कैमरे की निगरानी विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से की जायेगी। इसके अतिरिक्त सदलदल द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जायेगा। बैठक में कुलपति ने बताया कि परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए सात जनपदों में कुल 18 संकलन केन्द्र बनाये गए है।

इन केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित ले जाने व जमा करने की जिम्मेदारी केन्द्राध्यक्षों की होगी। इसके अतिरिक्त जनपदों के जिलाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन को पारदर्शीपूर्ण परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पत्र निर्गत कर दिया गया है। सभी के सहयोग से नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराई जायेगी। उन्होंने केन्द्राध्यक्षों से कहा कि परीक्षा की समाप्ति के दो माह के अन्दर पारिश्रमिक भुगतान हेतु पत्रावली विश्वविद्यालय का प्रेषित कर दे जिससे तयसमय पर भुगतान कराया जा सके ।

बैठक में विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि नकलविहिन परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों को यथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया गया है। एनईपी की स्नातक बीए, बीएससी बीकाॅम द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा प्रातः 07 बजे 09 बजे तक, द्वितीय पाली की परीक्षा 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं तृतीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02 से 04 बजे तक सम्पन्न होगी।

स्नातक परीक्षा 31 मई से शुरू होकर 09 जुलाई तक चलेगी। वहीं परास्नातक की परीक्षा 21 जून से प्रारम्भ होकर 02 जुलाई तक होगी। परीक्षा की शुचिता के लिए सचलदल का गठन कर दिया गया है। इन पांच सचलदल द्वारा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जायेगा।

इसके अलावा विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की जायेगी। बैठक में राजकीय, अशासकीय, स्ववित्तपोष्षित महाविद्यालयों के केन्द्राध्यक्ष सहित विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो0 संत शरण मिश्र, मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, प्रोग्रामर रवि मालवीय मौजूद रहे ।