जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने अधिकारियो और कर्मचारियों को दिया कड़ा निर्देश
अयोध्या ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतदान प्रक्रिया सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने राजकीय इंटर कालेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम के साथ-साथ 04 जून 2024 वहां पर होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया तथा मतगणना को आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत की जा रही विभिन्न तैयारियों से सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्मिकों, विभिन्न प्रत्याशियों व उनके एजेण्टों तथा मीडिया बन्धुओं के लिए उपयुक्त स्थल पर वाहन पार्किंग का स्थान निर्धारित करने व उनके मतगणना स्थल तक आने हेतु प्रवेश द्वार निर्धारित करने के लिए एस0पी0 सिटी को निर्देशित किया। उन्होंने नियमानुसार उपयुक्त स्थल पर मतगणना कार्मिकों एवं एजेण्टों के मोबाइल को रखने हेतु भी व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने गर्मी के दृष्टिगत छाये, पेयजल की व्यवस्था के साथ ही उपयुक्त स्थल पर टायलेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिये साथ टायलेट व परिसर में नियमित सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित रखने हेतु पर्याप्त सफाई कार्मिक लगाने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया।
सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा जांच हेतु प्रत्येक इंट्री प्वाइंट पर डी0एफ0एम0डी0 की क्रियाशील रखने तथा पुलिस कर्मी तैनात करने के निर्देश दिये। मतगणना स्थल पर कम्यूनिकेशन कक्ष, मीडिया सेण्टर एवं जनसामान्य कम्यूनिकेशन कक्ष/दीर्घा की भी व्यवस्स्था करने तथा मीडिया सेण्टर में मीडिया बन्धुओं हेतु बैठने, टेलीविजन व अन्य व्यवस्थाओं को भी करने के निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना स्थल पर मतगणना की समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा मतगणना प्रारम्भ होने से पूर्व, मतगणना के दौरान व मतगणना समाप्त होने के उपरांत मा0 आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराते हुये मतगणना के समस्त प्रक्रियाओं को सकुशल सम्पन्न कराने सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बीकापुर/ज्वाइंट मजिस्टेªट ध्रुव खाडिया, ए0डी0एम0 प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, ए0डी0एम0 वित्त एवं राजस्व, एस0पी0 सिटी, एस0पी0 ग्रामीण, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड-4 सहित समस्त सहायक रिर्टनिंग आफिसर एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर विभिन्न राजनैतिक दलों के एजेण्टों से भी वार्ता की ।
May 29 2024, 16:57