दुष्कर्म के दोषी ईश्वर प्रसाद खरवार को 20 वर्ष का कठोर कारावास

 

सोनभद्र। साढ़े पांच पूर्व 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट सोनभद्र अमित वीर सिंह की अदालत ने बुधवार को सुनवाई करते हुए दोषसिद्ध पाकर दोषी ईश्वर प्रसाद खरवार को 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं 53 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर छह माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। वहीं अर्थदंड की धनराशि में से 42 हस्जर रूपये पीड़िता को मिलेगी। 

अभियोजन पक्ष के मुताबिक म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने म्योतपुर थाने में दी तहरीर में अवगत कराया था कि करीब एक वर्ष से उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ ईश्वर प्रसाद खरवार पुत्र रामलाल खरवार निवासी चपकी, थाना बभनी, जिला सोनभद्र द्वारा जबरन बलात्कार किया जा रहा था जिससे उसके पेट मे गर्भ ठहर गया। जिसे दवा खिलाकर गिरवा दिया और बेटी को धमकी दिया कि किसी से भी बताओगी तो जान से मार देंगे।पीड़िता बेटी ने रोते हुए अपनी माँ से सारी घटना बताई। तब पत्नी ने उसे बताया। इस तहरीर पर 11 दिसंबर 2019 को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना किया।  

पर्याप्त सबूत मिलने पर विवेचक रहे तत्कालीन थानाध्यक्ष म्योरपुर रमेश चंद्र ने कोर्ट में दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में चार्जशीट दाखिल किया था। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान एवं पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर दोषी ईश्वर प्रसाद खरवार को 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं 53 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर छह माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। वहीं अर्थदंड की धनराशि में से 42 हजार रूपये पीड़िता को मिलेगी। अभियोजन पक्ष की तरफ से सरकारी वकील दिनेश कुमार अग्रहरी, सत्य प्रकाश त्रिपाठी एवं नीरज कुमार सिंह ने बहस की।

सपा साफ, एनडीए हाफ: असदुद्दीन ओवैसी

मीरजापुर। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल के साथ राज माता कृष्णा पटेल ने मीरजापुर के एक निजी लान में पहुंचकर पीडीए अपना दल कमेरावादी के प्रत्याशी दौलत सिंह पटेल के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा सपा एनडीए की बी टीम है इसलिए जो सपा का उम्मीदवार है वो इखढ का कैंडिडेट है। कहा "सपा साफ ठऊअ हाफ है।" मोदी पर निशाना साधते हुए कहा मोदी मिजार्पुर में आते है तो कालीन की बात नहीं करते बल्कि में ब्रह्मोस मिसाइल की बात करते है। मोदी नौजवानों के जेहन में नफरत भरते है, मोदी जी आसमान से आते है और आसमान में उड़ जाते है। उनको मिजार्पुर के विकास से कोई मतलब नहीं,10 साल में मिजार्पुर में क्या हुआ, मोदी ने कहा था कि मैं मां के पेट से जन्म नहीं लिया, मोदी जी कहते है मुझे भगवान ने खास मकसद से भेजा है। कोरोना काल में जब गंगा में लाशें बहती थी लोग बिना आॅक्सीजन के मर रहे थे क्या इसी मकसद के किये आपको भेजा गया है,मोदी जी महिलाओं का अपमान कर रहे है।

कह रहे है कि मुजरा करेंगे पूरे देश में मुसलमानों को आरक्षण मिलता है।मोदी जी आप देश को लड़ाना चाहते है देश में नफरत घोल रहे है। इस चुनाव में मोदी जी कहते है कि मुसलमान घुसपैठिया है। मोदी जी मंगल पांडे का नाम लेते है, लेकिन मुख्तार अंसारी के दादा का नाम क्यो नही लेते। अपना दल कमेरावादी की नेता सिराथू विधायक डॉ पल्लवी पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि संघर्षों का जो असली अपना दल है वो हम हैं और जो सरकारी है वो दूसरा दल है। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में दरी बिछाने का कार्यकर्ता काम करते थे अब यह काम नहीं किया जाएगा। इस दौरान भारी संख्या में जनता थी मौजूद रही है।

मिर्जापुर में गरजे सीएम योगी बोले बीजेपी मंदिर बनवाती है, सपा गोली चलवाती है

मीरजापुर। जिले के बिहसड़ा क्षेत्र में मंगलवार को एनडीए सांसद प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा, काग्रेस पर जमकर निशाना साधा। 47 डिग्री सेल्सियस तापमान के बावजूद उपस्थित भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सपा नें रामभक्तों पर गोली चलवाई थी और बीजेपी ने भव्य मंदिर बनवाकर दिया, यही फर्क है हमारें और उनके में। सीएम योगी ने कहा कि भगवान राम अपनें मंदिर में विराजमान हो गए है।

वन गमन के दौरान जिन जिन लोगों से वो मिले थे उनके भी मंदिर बनवाए गए है। विपक्ष ये कर पाता क्या? उन्होंने विंध्य कॉरिडोर की चर्चा करते हुए कहा कि ये कार्य मिर्जापुर के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होने कहा कि इस नवरात्रि में 35 लाख लोगों ने दर्शन किया। आगामी दिनों मे ये एक करोड़ पहुंचेगी, मां का आशीर्वाद हम सब पर है।

लोगों के आने से होटल, टैक्सी, मालाफूल सहित सभी स्थानीय व्यापार सुदृढ होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि दंगाईयों को नियंत्रित करनें वाले पीएसी की 54 कंपनिया समाप्त कर दी गई थी और अब पीएसी का सम्मान पुनः वापस लौटा दिया। जहां पीएसी पहुंच जाती है हड़कंप मच जाती है कि बुलडोजर भी आता होगा। अनुप्रिया पटेल के लिए वोट देने की अपील करते हुए आए हुए जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि 47 डिग्री सेल्सियस के बावजूद आपकी ये उपस्थिति निश्चित ही मिर्जापुर के विकास मे योगदान देगी। आपका एक-एक वोट मोदी को जाएगा और मिर्जापुर भी एक दिन वाराणसी व लखनऊ की तरह चमकेगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पाकिस्तान का राग अलापने वालें सपा और काग्रेस के लोग पड़ोसी देश मे जाकर देखें। आज भारत अस्सी करोड़ लोगों को राशन दे रहा है और पाकिस्तान में भुखमरी फैली है। पहलें की सरकारों में सुबह घोटाले की खबर मिलती थी तो शाम को आतंकवादी घटना की सुचना मिलती है।

ये बदलता भारत है। आपने 2014 व 2019 मे एक योग्य प्रत्याशी का चयन किया था, आप लोगों को दिख भी रहा होगा। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत हर परिवारों को होली, दिवाली पर एक मुफ्त सिलेंडर मिलता है। छानबे क्षेत्र के हर जरूरतमंदो को पक्का मकान मिल गया है। कप प्लेट पर वोट देने की अपील करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 400 पार की बात करने पर इंडी गठबंधन वाले उछलने लगते है। इनकी सरकार बनने पर पर्सनल ला लागू किया जाएगा, बेटिया स्कूल नही जा पायेगी।

महिलाए बाजार नही जा पाएंगी। सभा के दौरान मंच पर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, सांसद व एनडीए अपनादल (एस) की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल, नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, एमएलसी विनीत सिंह, जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा, लोकसभा प्रभारी रविन्द्रनाथ पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर, छानबे मण्डल प्रभारी व कार्यक्रम संयोजक जय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

हीट वेव में निम्न सावधानियां बरतते हुए ही कार्यों को पूर्ण करें : डीएम

मीरजापुर। जनपद में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), प्रभारी अधिकारी (आपदा प्रबंधन) शिव प्रताप शुक्ल के मार्गदर्शन में हीट वेव के दृष्टिगत जिले स्तर पर पेयजल संबंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

जिसका संपर्क सूत्र- 05442-253624/253627 है।उपरोक्त के अतिरिक्त जनपद के 14 भीड़ केंद्रित स्थलों पर नए वाटर कूलर लगाए गए हैं जैसे की घंटाघर, कंतित बालाजी मंदिर, चौबे घाट, शिवपुरी स्टेट बैंक समीप, बसही, चौबे टोला भैरव मंदिर के पास, शुक्लहा अनगढ़ तिराहा, शीतला मंदि, बरौंधा निरंकारी भवन इत्यादि। जनपद कि समस्त 53 स्वास्थ्य इकाइयों में कोल्ड रूम कि स्थापना कि गयी है एवं कई सरकारी कार्यालयों में आम जनमानस के दृष्टिगत वाटर कूलर लगाये गये हैं।आगामी 1 जून को जनपद के पोलिंग बूथ पर होने वाली वोटिंग के दृष्टिगत जनपद के समस्त पोलिंग बूथ पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के माध्यम से हेल्थ कॉर्नर पर प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था एवं ओआरएस कॉर्नर की स्थापना कि गयी है।

समस्त बूथों पर साथ स्वच्छ पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। उपरोक्त के अतिरिक्त तहसील एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन के वॉलिंटियर्स के माध्यम से जनपद में हीट वेव की सावधानियां को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है।

लू तापघात से बचाव के मुख्य उपाय- क्या करें, क्या न करें

मीरजापुर। सफेद या हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें, प्यास की इच्छा न होने पर भी समय-समय पर निरंतर पानी पियें, बुजुर्गों-बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखें, बाहर जाते समय सिर पर हल्का गीला कपड़ा रखें, घर की छत पर चुना या सफेद रंग का पेंट करें जिससे की छत के नीचे का हिस्सा ठंडा रहे, सफर में अपने साथ पानी रखें, घर में बना पेय पदार्थ जैसे की लस्सी-नमक चीनी का घोल-नींबू पानी-छाछ-आम का पन्ना इत्यादि का सेवन करें, तथा जानवरों को छांव में रखें और उन्हें खूब पानी पीने को दें, खिड़की को गत्ता-एल्यूमीनियम पन्नी इत्यादि से ढक कर रखें ताकि बाहर की गर्मी को अंदर आने से रोका जा सके l

लू तापघात के दौरान क्या ना करें

कड़ी धूप में खासकर दोपहर 12 से 3 के दौरान घर से बाहर न निकलें, खाना बनाते समय कमरे के खिड़की एवं दरवाजे बंद ना रखें जिससे कि हवा की आवा-जाही बनी रहे, नशीले पदार्थ जैसे शराब इत्यादि का सेवन न करें, उच्च प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ एवं बासी भोजन का सेवन करने से बचें, स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुने एवं आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहें, बच्चों एवं पालतू जानवरों को बंद वाहन में अकेला ना छोड़े, संतुलित हल्का एवं नियमित भोजन करें l

लू तापघात के मुख्य लक्षण

त्वचा का सूखा एवं लाल होना, उल्टी-दस्त होना, मांसपेशियों में ऐंठन, सिरदर्द होना या सर का भारीपन महसूस होना, शरीर का तापमान बढ़ता इत्यादि l

लू तापघात के प्राथमिक उपचार

108 पर एंबुलेंस को फोन करें एवं नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर तत्काल जाएं, जितना हो सके कपड़े शरीर से निकाल दें, पंखे से शरीर पर हवा डालें, व्यक्ति के पैर को बिस्तर से थोड़ा ऊपर रखकर सुला दें, शरीर के ऊपर पानी से हल्का-हल्का स्प्रे करें, प्रभावित व्यक्ति को ठंडा एवं छायादार स्थान पर ले जाएं, अगर बेहोश ना हो तो ठंडा पानी पिलायें, गीले कपड़े से या स्पंज करें।

मीरजापुर : चुनार-चोपन रेल प्रखंड पर रास्ता न होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, दी चेतावनी करेंगे वोट का बहिष्कार

मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर 38 गांव को जोड़ने वाली सड़क पर रास्ता न होने पर सोमवार को ग्रामीणों ने चुनार चोपन रेलवे प्रखंड रामपुर 38 रेलवे लाइन पर सैकड़ो की संख्या में प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने कहा कि समस्या बहुत बड़ी हो गई है आने-जाने में और अगर कोई बीमार पड़ जाता है तो समस्या ज्यादा बढ़ जाती है। 10 से 15 किलोमीटर की दूरी तय करके राजगढ़ अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है। ग्रामीण चंद्र प्रकाश मिश्रा, सुरेंद्र , विशेष, चंद्रशेखर संतोष कुमार हरिशंकर, सीताराम, महेश कुमार, संजय कुमार सिंह, पारसनाथ सिंह, प्रवेश मौर्य, सुभाष सिंह ने कहा कि रेलवे विभाग के अलावा स्थानीय विधायक और मंत्री को पत्र दिया गया।

ग्रामीणों ने कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं निकल गया तो वोट का बहिष्कार करेंगे। लेकिन आज तक ना तो रास्ता ही दिया गया और ना ही रेलवे के द्वारा लगाया गया। खंभा हटाया गया है जिससे एक किलोमीटर की दूरी 15 किलोमीटर में तब्दील हो चुकी है।

अगर कोई जरा बीमार हो जाता है तो बहुत ज्यादा समस्या होने लगती है। यहां पर एंबुलेंस को भी पहुंचने में 15 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के दिनों में होती है अगर बरसात होने लगती है तो 15 किलोमीटर की दूरी राजगढ़ अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है इसके अलावा स्कूली बच्चों को भी समस्या से जुड़ना पड़ रहा है गांव में स्कूली बस नहीं आती है।

बच्चों को 15 किलोमीटर के अलावा स्कूल पहुंचने में 20 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने कहा कि जब रास्ता ही नहीं है तो वोट का बहिष्कार करेंगे हमने सभी ग्रामीणों ने सैकड़ो की संख्या में सभी को अवगत कराया है। पहले रेलवे लाइन पार करते थे लेकिन रेलवे वालों ने रास्ते पर पिलर गाड़ दिया है। जिससे बाइक भी नहीं जा पा रही है। पैदल से लोग रेलवे लाइन पार कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि रेलवे विभाग चाहे तो रेलवे अंडरपास बनाकर 10 गांव का आवागमन चालू कर सकता है। लेकिन वह भी कुछ नहीं कर रहा है। यहां के स्थानीय विधायक और मंत्री भी समस्या से कोई लेना-देना नहीं रह गया है। और जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार कर रहे हैं ।अगर बड़ी दुर्घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। कोई कुछ भी नहीं बोल रहा ।है ग्रामीणों ने कहा कि यह पत्रक मड़िहान एसडीएम को दिया जाएगा और समस्या से अवगत कराया जाएगा।

मोदी सरकार ने जीएसटी को पीएमएलए कानून से जोड़कर व्यापारियों के गले में डाला फांसी का फंदा: शैलेन्द्र अग्रहरि

मीरजापुर। मोदी सरकार ने जीएसटी को पीएमएलए कानून से जोड़कर व्यापारियों के गले में फांसी का फंदा डाल दिया है। आने वाले समय में व्यापारियों की नाजायज गिरफ्तारियां होंगी।

जीएसटी में होने वाली हलकी चूक पर भी ईडी उठा ले जाएगी। उक्त बाते पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ व्यापारी नेता व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरि ने कहीं।

अग्रहरि ने कहा कि देश में चल रही मोदी सरकार ने जीएसटी को पीएमएलए कानून से जोड़कर व्यापारियों के लिए नया इंस्पेक्टर राज खड़ा कर दिया है।

जीएसटी से संबंधित चूक होने पर भी इडी द्वारा व्यापारी को पीएमएलए कानून के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया जाएगा सोचिये जब सरकार खुद हजारों संशोधन करने के बाद भी जीएसटी पर स्पष्ट कानून नहीं बन पाई है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कानून को अस्पष्ट माना है और खुद व्याख्या करने की भी चेतावनी दी है ऐसे कानून को पीएमएलए से जोड़ना भविष्य में भ्रष्टाचार और शोषण को बढ़ावा देगा।

मोदी सरकार की मंशा व्यापारियों के सामने आ चुकी है। यह एक राष्ट्रीय मुद्दा बनता जा रहा है। यहां की सांसद उद्योग और वाणिज्य मंत्री रहते हुए भी इस क्षेत्र में मिर्जापुर के लिए कोई काम नहीं कर पाई। मिर्ज़ापुर का पीतल उद्योग, कालीन उद्योग, पटरी उद्योग, काष्ठ उद्योग, पत्थर उद्योग, दम तोड़ रहा है। ना तो उद्यम प्रोत्साहन नाही निर्यात प्रोत्साहन में कोई काम किया गया। उन्होंने कहा कि फर्जी प्रचार के दम पर विकास यात्रा की गाथा गाने वालों से सावधान होना होगा क्योंकि अब जनता सब कुछ जान चुकी है।

व्यापारी समाज को ठगना, उनसे छलावा करना इन चुनाव में भारी पड़ने वाला है। व्यापारी वर्ग में बेहद नाराजगी है सांसद व उद्योग राज्यमंत्री रहते अनुप्रिया पटेल संसद में पीतल उद्योग का प भी नहीं बोल पायी। मिर्ज़ापुर में अब उनका टूरिस्ट वीजा आने वाली एक तारीख़ को जनता समाप्त करने वाली है।व्यापारी नेता संतोष गोयल ने कहा कि जीएसटी कानून को पीएमएलए से जोड़ने से इंस्पेक्टर राज बढ़ेगा।

जीएसटी के प्रावधानों से परेशान व्यापारी पीएमएलए में जब जेल चला जाएगा तो बरसों बरस जमनत नहीं होगी।केवल फर्जी दिलासा देने का काम यह सरकार कर रही है। मिर्जापुर में ओडीओपी के तहत शामिल पीतल बर्तन उद्योग दम तोड़ चुका है बर्तन उद्योग को कुटीर उद्योग का दर्जा दिलाने की मांग बहुत पुरानी है केंद्रीय उद्योग राज्य मंत्री रहते हुए भी यहां की सांसद अनुप्रिया पटेल ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया व्यापारी हलकान और परेशान है।

पूर्वांचल उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मुकेश साहू ने कहा कि देश में व्यापारियों की हालत लगातार खराब होती चली जा रही है मिर्जापुर उससे कहीं अछूता नहीं है। शास्त्री पुल कई साल बंद करके ट्रांसपोर्ट व्यापारियों को परेशान किया गया। पुल बंद करने की नौटंकी की गई ताकि नये बनाए गए टोल प्लाजाओं को लाभ पहुंचाया जा सके सांसद की उनसे क्या सांठ गांठ थी उन्हें यह बताना चाहिए। व्यापारियों ने लड़ाई लड़ी और कोर्ट के आदेश पर पुल खोला गया। नगर अध्यक्ष अशोक दूबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की खनन नीति से जनपद के छोटे पत्थर व्यवसायी खत्म होते चले गए।

सरकार को कई बार पत्रक देकर स्थानीय खनन व्यापारियों ने खनन नीति पर पुनः विचार करने के लिए अनुरोध किया था पर तानाशाह सरकार किसी की सुनना नहीं चाहती है।

लोकतंत्र के इस महापर्व पर वोटो की ताकत से व्यापारी जवाब देने जा रहा है फर्जी व्यापारी सम्मेलनों से और फर्जी विज्ञापनों से भी अब कल्याण नहीं होने वाला।

इस दौरान व्यापारी नेता अफ़ाक़ अहमद, राजकुमार स्वर्णकार, गुलाम हैदर, अनुज उमर, जीतेन्द्र अग्रहरि, धर्मेश जायसवाल, डब्लू जायसवाल, शुभम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

सवारियों से भरी रोडवेज बस मवेशी को बचाने में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकराई

मीरजापुर। जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लहुरियादह गांव में रविवार की देर रात दो बजे के करीब प्रयागराज जिले से मध्य प्रदेश के सीधी जिला सवारियों को लेकर जा रही रोडवेज बस सड़क पर आए मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई।

घटना में बस कंडक्टर सहित कुल आठ लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची ड्रमंडगंज पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी घायलों का उपचार किया गया है। सभी की हालत सामान्य है।

घटना में 32 वर्षीया उर्मिला पत्नी जयराम निवासी हनुमना जिला मऊगंज मध्य प्रदेश, 24 वर्षीय प्रभु निवासी पटेहरा थाना हनुमना जिला मऊगंज मध्यप्रदेश, 30 वर्षीय पुष्प राज पटेल निवासी भाकुआ थाना जियावन जिला सीधी, पवन कुमार साकेत निवासी पतेरी थाना हनुमना मध्य प्रदेश, 55 वर्षीय दयाशंकर त्रिपाठी निवासी हनुमना जिला मऊगंज मध्यप्रदेश 19 वर्षीय दीपक व 21 वर्षीय उदय निवासी खटखरी थाना हनुमना जिला मऊगंज मध्य प्रदेश घायल हो गए।

बस कंडक्टर अभिषेक सरोज निवासी रेहड़ी थाना मेजा जिला प्रयागराज को हाथ में मामूली खरोंचें आई हैं, वहीं बस चालक प्रेम कुमार शर्मा निवासी उरुआ थाना मेजा जिला प्रयागराज सहित बस में सवार अन्य यात्री बाल बाल बच गए। घटना में घायल यात्री उदय और दीपक तथा बस कंडक्टर को मामूली चोट आने पर स्थानीय स्तर पर उपचार करवाया गया। घटना में कुल सात यात्री घायल हुए थे जिनका उपचार करवाया गया है सभी की हालत सामान्य है।

बाणसागर नहर में डूबकर बालक की हुई मौत, शौच के बाद नहर किनारे पहुंच गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा

मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के कोठी गांव निवासी एक 10 वर्षीय बालक की बाणसागर नहर में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज विजय कुमार अपने दो कांस्टेबल आलोक कुमार मिश्रा पंकज कुमार साथ बाणसागर नहर में कूद कर पुलिस बल के साथ बालक को बाहर निकालकर मंडलीय अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सक ने बालक को देखते ही मृत घोषित कर दिया।

कोठी गांव निवासी गोविंद का दस वर्षीय पुत्र शनि छोटे भाई कल्लू के साथ सोमवार को सुबह शौच करने गया था। वह शौच करने के बाद वह बाणसागर नहर के किनारे पानी छूने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नहर के गहराई में पहुंच गया। इससे वह डूबने लगा था। छोटा भाई कल्लू 7 वर्ष शोर मचाने लगा। इस दौरान उधर से गुजर रहे राहगीरों ने सूचना परिजनों को दिया।

सूचना पर लहंगूपुर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचकर नहर में छलांग लगा दिए। उनके साथ पुलिस के दो जवान भी नहर में कूद कर बालक को तलाश करने लगे थे। पुलिस ने काफी प्रयास करके बालक को नहर से बाहर तो निकाल लिया। जीवित होने की उम्मीद से उसे मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। जहां चिकित्सक ने देखते ही बालक को मृत घोषित कर दिया।

बालक के मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहरा मच गया था। पुलिस बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मीरजापुर:  सोये हुए ट्रक चालक को अज्ञात वाहन ने कुचला, हुई मौत
मीरजापुर। जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र में एक क्रेशर प्लांट के पास सड़क किनारे सोये हुए एक 48 वर्षीय ट्रक चालक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होने पर सोमवार 27 मई 2024 को प्रातः पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कंचनपुर धुरिया क्रेशर प्लांट के पास सड़क किनारे सो रहे ट्रक चालक छोटेलाल पुत्र मोनू निवासी रीवा थाना जमालपुर 48 वर्ष को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना अहरौरा पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर परिजनों को सूचित करते हुए मृतक शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है।
मिजार्पुर की हलिया पुलिस पर युवक ने लगाया बड़ा आरोप] फर्जी केस में फंसाने का डर दिखाकर युवक से वसूले 40 हजार

मीरजापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र निवासी युवक ने हलिया पुलिस पर डरा धमकाकर 40 हजार रुपए जबरियां लेने का आरोप लगाया है।पीड़ित का आरोप है कि 18 हजार कैश और 22 हजार अकाउंट में ट्रांसफर कराए गए हैं। युवक नीरज जायसवाल का आरोप है कि वह 22 मई को कार्य वश देवरी गया था।

एक पेट्रोल पंप पर तेल भराने के लिए रुका हुआ था कि वहीं हलिया थाने के कांस्टेबल मनोज यादव पकड़ कर उसे हलिया थाने ले गए। पूछे जाने पर बताया गया कि दरोगा जी ने बुलाया है। किस लिए बुलाया गया है पूछे जाने पर कुछ नहीं बताया गया। आरोप है कि हलिया थाना पहुंचने पर थाने में तैनात एसआई ने कहा मोहल्ले से गांजा बेचने की तुम्हारी शिकायत मिली है। पैसा दो वरना गांजे में जेल भेज देंगे। फर्जी केस में फंसाने का डर दिखाकर उससे 40 हजार वसूल किया गया।

पीड़ित का आरोप है कि 18 हजार कैश और 22 हजार अकाउंट में ट्रांसफर कराए गए हैं। पीड़ित ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर न्याय की गुहार लगाई है। दूसरी ओर इस मामले पर क्षेत्राधिकारी लालगंज ने जांच की बात करते हुए कहा है कि, जांच में दोषी पाए जानें पर कार्यवाही की जाएगी। यदि शिकायत फर्जी निकली तो शिकायतकर्ता के विरूद्ध भी मुकदमा दर्ज़ होगा।