मतगणना स्थल पर पहुंचेंगे सिर्फ पर्यवेक्षक के वाहन

गाजियाबाद। चार जून को मतगणना स्थल गोविंदपुरम अनाज मंडी पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। वहां किसी भी गाड़ी को अंदर जाने की अनुमति नहींं होगी। मतगणना स्थल तक सिर्फ पर्यवेक्षक के वाहन ही जा सकेंगे। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना की तैयारियों के संबद्ध में हुई बैठक में दी। जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी।

उन्होंने बढ़ते तापमान को देखते हुए समय से पहले ही सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इसके अलावा साफ-सफाई, पीने का पानी और फॉगिंग भी कराने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाते हुए कार्य करने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को समय-समय पर स्थल का निरीक्षण करने को कहा। इस दौरान सभी अधिकारी मौजूद रहे।

गाजियाबाद में गर्मी से हाहाकार, जलकर खाक हुई वाशिंग मशीन
गाज़ियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन ऑफीसर सिटी 2 सोसाइटी में  बालकनी में रखी वाशिंग मशीन मै तेज गर्मी  होने के कारण वाशिंग मशीन में आग लग गई। आप तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं कि वाशिंग मशीन जलकर पूरी तरीके से खाक हो गई।

सही समय रहते सोसायटी के लोगों की नजर बालकनी में पड़ी और उन्होंने देखा वाशिंग मशीन में आग लग गई है। सोसायटी के लोगों ने वाशिंग मशीन में लगी आग को बुझाया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया।  बालकनी में रखी वाशिंग मशीन में लगी आग का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।