गाजियाबाद में गर्मी से हाहाकार, जलकर खाक हुई वाशिंग मशीन
गाज़ियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन ऑफीसर सिटी 2 सोसाइटी में  बालकनी में रखी वाशिंग मशीन मै तेज गर्मी  होने के कारण वाशिंग मशीन में आग लग गई। आप तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं कि वाशिंग मशीन जलकर पूरी तरीके से खाक हो गई।

सही समय रहते सोसायटी के लोगों की नजर बालकनी में पड़ी और उन्होंने देखा वाशिंग मशीन में आग लग गई है। सोसायटी के लोगों ने वाशिंग मशीन में लगी आग को बुझाया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया।  बालकनी में रखी वाशिंग मशीन में लगी आग का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।