एक आईडिया जिसने दी गर्मी में राहत ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग ने धो डाला
अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर में चिलचिलाती धूप और आग उगलता सूरज, इन दिनों आसमान से इनदिनों आग बरस रही हैं और सूर्य देव अपनी तपिश से मानो सब कुछ रख कर देने में जुटे हो... लेकिन इस बीच एक इंसानी दिमाग का एक ऐसा आईडिया काम आया जिसने भी देखा सुना और समझा वो वाक़ई बोल पड़ा वाह क्या बात हैं।
इन दिनों आग आग और आग... चारों तरफ आग से हाहाकार मचा हुआ हैं, कभी कार में आग तो कभी हॉस्पिटल, गुजरात के राजकोट में गेमिंग जॉन में तो कभी गली मौहल्लों, रोड़ हाईवे सब जगह कुछ ना कुछ जल रहा हैं जिसका सीधा सीधा जनता को नुकसान होता दिखाई पड़ रहा है। आज हम बात करेंगे ।
बिजली विभाग की जिसने एक ऐसे कारनामा कर डाला जिससे उनके क्षेत्र की जनता अब राहत से साँस भी ले पा रही है और खुद भी बेहद सकून में हैं। तस्वीरों में अगर आप देखेंगे तो ये नज़ारा किसी बारिश के दौरान का नहीं और ना ही किसी लापरवाही से गिर रहे पानी का हैं बल्कि इस बड़े से ट्रांसफार्मर को विभाग द्वारा नहलाया जा रहा हैं। क्योंकि अगर इसका तापमान ठीक रहेगा तो जनता का पारा अक्सर जो बिजली विभाग के प्रति इस भीषण गर्मी में चढ़ा रहता है वो भी चढ़ेगा।
बिजली विभाग के एसएसओ सुशील कुमार ने बताया कि ये ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए ट्रांसफार्मर को गर्मी से राहत दिए जाने को लेकर ये लाइन बिछाई गई हैं। जिससे लाइन सुचारु रूप से चालू रहेगी और लाइट नहीं भागेगी, सुशील कुमार कहते है कि इस समय ना तो हवा चलती, गर्मी ज़्यादा हो रही हैं, पानी के छिड़काव की वजह से ट्रांसफार्मर के अंदर अल्टीनेटर में तेल गर्म नहीं होगा। ये आईडिया हमारे लाइन मेन सुमित का हैं जिसमे सभी का सहयोग रहा हैं।
May 28 2024, 19:15