sultanpur

May 28 2024, 17:52

*अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक औऱ युवती गंभीर रूप से घायल*
सुल्तानपुर,अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक औऱ युवती गंभीर रूप से हुए घायल। सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष आरबी सुमन और चौकी इंचार्ज पारा बाजार चन्द्रशेखर सोनकर। गंभीर हालत में दोनों घायलों को डायल 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए भेजा जिला अस्पताल। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने ट्रामा सेंटर लखनऊ किया रेफर।
घायलों की पहचान सुरेंद्र प्रताप पुत्र खुशीराम निवासी पूरे नरेश पांडेय मजरे ऐंजर थाना बल्दीराय एवं लक्ष्मी यादव पुत्री शिव बहादुर यादव निवासिनी भट्टी जरौली (पैगापुर) थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई। दरअसल मामला बल्दीराय थानाक्षेत्र के हलियापुर सुल्तानपुर मार्ग पर रसूलपुर बाजार के पास की घटना।

sultanpur

May 28 2024, 16:30

*पानी प्रकृति की देन है इसको बर्बाद ना करें सौरभ मिश्र*
कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा कटका खानपुर बाजार में नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने किया । जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी संस्था के राजकुमार गौतम को दी गई है । इस मौके पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने बताया की संसार में प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य है। गर्मी के मौसम में यहां से निकलने वाले राहगीरों को ठंडा पानी मिलेगा। जल ही जीवन है किसी के लिए पानी की व्यवस्था करना नेक कार्य है जो हर व्यक्ति को करना चाहिए इसके साथ पानी प्रकृति की देन है इसको बर्बाद ना करें अन्य देशों की तरह पानी के महत्व की सीख के लेनी चाहिए । संस्था के राजकुमार गौतम ने कहा कि मैं सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा करता हूं।पानी और वृक्ष जीवन के अंग है इसको बर्बाद ना करें जीवन जीना है तो पानी को बचाएं और वृक्ष लगाएं। इस मौके पर बैजनाथ साहू, फूलचंद गौड़ ,मनोज कुमार गौड़, केसरी प्रसाद मिश्रा, दिनेश ,सुरेश साहू , रवि अग्रहरि मौजूद रहे ।

sultanpur

May 27 2024, 17:55

राहुल गांधी की सुनवाई आज टल गई,अगली सुनवाई 7 जून को होगी।
सुल्तानपुर के एमपी/एमएलए कोर्ट में राहुल गाँधी के मानहानि मामले को लेकर आज सोमवार को सुनवाई हुई। मामले में राहुल गांधी के न्यायालय में पेश न होने पर बयान दर्ज कराने के लिए 07 जून की तारीख नियत की गई है।

sultanpur

May 27 2024, 17:34

*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मनाया अपना राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रेरणा दिवस*
सुलतानपुर,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व्यापारी हित एवं सामाजिक हित हेतु सदैव अग्रसर रहने वाला एक मात्र संगठन है। जनपद में लोक सभा चुनाव के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ व्यवसायियों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। लोकसभा चुनाव की व्यस्तता के बावजूद संगठन ने अपने प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के दिशा निर्देशन में राष्टी्य कार्यक्रम प्रेरणा दिवस को भव्यता पूर्वक किशोरी वाटिका में मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष द्वारा की गई सफल संचालन जिला महामंत्री मनीष साहू द्वारा किया गया। 26 मई 1979 में अमीनाबाद लखनऊ में व्यावसायिक हितों के लिए प्रदर्शन करते वक्त हरीश चंद्र अग्रवाल पुलिस की गोली का शिकार हो गए थे। इसी वजह से संगठन हर वर्ष स्वः हरिश्चंद्र अग्रवाल जी के सहादत दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाता है, जिसके अंतर्गत स्वर्गीय हरिश्चंद्र अग्रवाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 21 व्यवसायीयों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संगठन के क्षेत्रीय प्रभारी अवध क्षेत्र अमर बहादुर सिंह ,संरक्षक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय जायसवाल, जिला प्रभारी प्रवीन्द्र भालोटिया, जिला वरिष्ठ महामंत्री अम्बरीश मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष अवधेश पांडेय, जिला संगठन महामंत्री राकेश अग्रहरी,जिला मंत्री अरविंद पांडेय,व चंद्रदेव मिश्रा,नगर अध्यक्ष परितोष गुप्ता,नगर महामंत्री दीपक जायसवाल, जिला युवा महामंत्री अंकित अग्रहरि,नगर उपाध्यक्ष आदित्य अग्रहरि, नगर युवा महामंत्री रोहित चौरसिया,नीलेश कुमार आदि कई पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

sultanpur

May 26 2024, 04:09

*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत*
*क्या वोट डालना युवक की मौत का कारण बना,या फिर रही कोई और वजह*

सुल्तानपुर,थाना क्षेत्र के कोलाहल का पुरवा गांव में शनिवार को सुबह मतदान केंद्र पर वोट डालकर घर पहुंचे युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। युवक के खुदकुशी करने की वजह पता नहीं चल सकी है। दरअसल धम्मौर थाना क्षेत्र के कोलाहल का पुरवा मजरे नरही गांव निवासी मनोज यादव शनिवार को सुबह घर से निकलकर करीब 10 बजे नरही बूथ पर वोट डालने गया था। वोट डालकर घर आने के बाद वह फिर कहीं निकल गया। कुछ देर बाद करीब 11 बजे गांव के किनारे स्थित पेड़ पर मनोज का शव फंदे पर लटका मिला।

sultanpur

May 24 2024, 16:36

*लोकसभा 38 सुल्तानपुर का कल 25 मई को होगा मतदान,जिला प्रशासन ने की पूरी तैयारी,पोलिंग पार्टियां हुई रवाना*
सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर 25 मई को यानी कल मतदान होगा जिसको लेकर के आज केंद्रीय विद्यालय व मंडी परिषद से पोलिंग पार्टियों रवाना की जा रही है वहीं सुल्तानपुर जिला अधिकारी ने मतदान को सकुशल संपन्न कराने को लेकर कहां की जिले में कल चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सभी को उनकी ड्यूटी के बारे में ब्रीफ कर दिया गया है। आज यहां केंद्रीय विद्यालय और मंडी परिषद से पोलिंग पार्टियों की रवानगी हो रही है। हमारे जिला में 1941 पोलिंग स्टेशन है जिसमें रेंडमाइज करके रिजर्व में मिलाकर 9040 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं आज उनकी रवानगी यहां 445 बसों और लगभग 700 छोटे वाहनों के जरिए की जा रही है।ज्यादातर पोलिंग पार्टियों को सामग्री उपलब्ध करवा उन्हे भेजा जा रहा है और बसें भी निकलना स्टार्ट हो गई हैं थोड़ी देर में हम सुल्तानपुर लोकसभा सीट की पोलिंग पार्टियों की रवानगी सुनिश्चित कर लेंगे इसके साथ ही कल हमारी जॉइंट मीटिंग हुई थी। पुलिस अधिकारी के साथ और पुलिस फोर्स को भी अच्छे से ब्रीफ कर दिया गया है। वहीं सुरक्षा के मद्दे नजर और पैरा मलेट्री फोर्सज जो बाहर से आनी थी वह भी आ गई है और सबको सब की ड्यूटी बता दी गई है और कल सभी लोग अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे जो पोलिंग स्टेशन पर हैं वह वहां पर रहेंगे और जिले में 18 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। वहीं जिलाधिकारी ने संसदीय क्षेत्र के लोगो से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग घर से बाहर निकले और अपना वोट अवश्य करें इसके साथ ही सभी मतदान कर्मियों को हीट वेव से को लेकर के ट्रेनिंग में दिशा निर्देश दिए गए हैं और सभी पोलिंग स्टेशन पर छाया का प्रबंध कराया गया है और एक मेडिकल टीम को भी हर पोलिंग स्टेशन पर नियुक्त किया है उनके पास ओआरएस का गोल और हीट वेव से संबंधित बेसिक मेडिसिन भी मौजूद रहेंगे और जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सक्रिय रहेंगे।

sultanpur

May 23 2024, 19:08

*भाजपा की जीत का अंतर इतना बड़ा हो जिसकी गूंज दिल्ली तक जाए :मेनका*
*सुल्तानपुर से मेरा राजनीतिक नहीं दिल का है रिश्ता : मेनका*

*उमड़े जन सैलाब को देखकर गदगद नजर आई मेनका संजय गांधी*

सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी ने आज प्रचार के अंतिम दिन धुआंधार सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि यहां के मतदाता भाजपा को इतने मतों के अंतर से जिताए जिसकी गूंज दिल्ली तक पहुंचे। ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए आपका सहयोग मिलना बहुत जरूरी है। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। आज प्रचार के अंतिम दिन हर सभा में उमड़े जन सैलाब को देखकर भावुक हुई मेनका गांधी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या को देखकर आज मैं अपनी जीत के प्रति पूरी तरीके से आशवस्त हूं। इससे लगता है कि मेरी जीत का अंतर इतना बड़ा होगा कि उसकी गूंज दिल्ली तक जाएगी और इतनी भीड़ देखकर मुझे आशा है कि पूरे भारत में सबसे ज्यादा अंतर से कोई सांसद चुना जाएगा तो सबसे ऊपर मेरा नाम होगा। उन्होंने आज सुल्तानपुर से अपने दिल का रिश्ता बताते हुए अपने व पूर्व में अपने बेटे वरुण गांधी द्वारा किए गए कार्यों को भी बताया साथ ही कहा कि पहले मेरे बेटे ने आप लोगों की सेवा की उसके बाद उसने मुझे सेवा का अवसर दिया।जिसे मैने मां के रूप में 5 साल तक निभाया। अब आपका यह कर्तव्य बनता है कि अपने मत से एक मां को और मजबूत कीजिए। जिससे वह आपके विकास के लिए और भी मजबूती से और भी योजनाएं दिल्ली से लाए। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि मेनका गांधी ने गुरुवार को लंभुआ विधानसभा के बाईपास चौराहा, रानीपुर, सरायमकरकोला, तेरयें, श्रीपुर चौराहा एवं अवनीश सिंह अंगद के संयोजन में लंभुआ स्थिति मेला वाली बाग समेत एक दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इसके अलावा श्रीमती गांधी ने त्यागीपुर में सीता नगर कॉलोनी में तथा क्रिश्चियन हॉस्पिटल में सिस्टर जार्ज एवं डॉक्टर अर्चना के संयोजन में बैठक की।इस मौके पर एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश सिंह अंगद, ब्लॉक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष रमेश दुबे,नन्दन चतुर्वेदी, डॉ केपी सिंह,राममूर्ति वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष मनोज गोस्वामी मुन्ना लाल जायसवाल, राम नारायण उपाध्याय, प्रवीण सिंह,अनिल तिवारी,आकाश जायसवाल आदि मौजूद रहे। *इन्सेट* *दुर्घटना में मृतक राम सिंगार निषाद के घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंची सांसद मेनका* सुलतानपुर। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में शामिल होने जा रहे करौंदीकला ब्लॉक के हिंदूआबाद निवासी राम सिंगार निषाद कि सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलने से दुखी मेनका गांधी आज सबसे पहले निषाद परिवार से मिलने उनके घर पहुंची। दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मेनका गांधी ने मृतक आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।और परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि यह बड़े ही दुख का समय है लेकिन मैं और मेरी पूरी पार्टी 24 घंटे आपके लिए तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या उनके सामने भविष्य में आती है तो वह निसंकोच रात हो या दिन मुझसे संपर्क कर सकती हैं। उन्होंने राम सिंगार निषाद के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और हर संभव मदद का भरोसा दिया।

sultanpur

May 23 2024, 16:34

*कांग्रेस-सपा छीनना चाहती है पिछड़ों और अनुसूचित वर्ग का आरक्षण : धर्मपाल सिंह*
*विपक्ष के षडयंत्रों को विफल कर हर बूथ पर खिलाना है कमल : धर्मपाल सिंह*

*कार्यकर्ता घर-घर पहुंचाए परिवार व वोटर पर्ची तथा मोदी जी का पत्र : धर्मपाल सिंह* 

सुलतानपुर,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने भाजपा जिला कार्यालय पर लोकसभा संचालन समिति,लोकसभा व विधानसभा के प्रभारी व संयोजकों के साथ बैठक में बूथ प्रबंधन की रणनीति साझा की। प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि बूथ प्रबंधन से बूथ पर अभेद्य व्यूह रचना तैयार करना है। माइक्रो मेनेजमेन्ट के साथ बूथ समिति और पन्ना प्रमुखों को लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जुटना है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार तक परिवार पर्ची, वोटर पर्ची तथा मोदी जी का पत्र अवश्य पहुंचाने का काम करना है।कांग्रेस तथा सपा पिछड़ों और अनुसूचित वर्ग से आरक्षण को छीन कर मुसलमानों को देना चाहते हैं।इस बातों को घर-घर पहुंचाने के साथ मतदान के लिए जनजागरण अभियान चलाना है। मतदान के दिन मजबूती से बूथ पर डटे रहना है।हमारा लक्ष्य हर बूथ पर पिछले चुनाव से 370 अधिक वोटों को भाजपा से जोड़ने का है। श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि भाजपा का परिश्रमी कार्यकर्ता बूथ विजय की रणनीति के साथ विजय का लक्ष्य प्राप्त करेगा।प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस, सपा व बसपा देश के 80 करोड़ लोगो तक पहुंचने वाले राशन को भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी करके खुद हजम करना चाहते हैं। कांग्रेस तथा सपा पिछड़ों और अनुसूचित वर्ग से आरक्षण को छीन कर मुसलमानों को देना चाहते है। और झूठ और भ्रम फैलाकर वातावरण प्रभावित करने के लिए हथकंडे अपना रहे है। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में सभी को न्याय, सभी के लिए घर, जल, पढ़ाई, दवाई, सुरक्षा व सम्मान के साथ विकसित भारत की गारंटी दी है। संविधान की मजबूती, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मार्ग पर चलते हुए पिछड़ों और अनुसूचित जाति के आरक्षण के रक्षा की भी मोदी जी की गारंटी है।उन्होंने कहा कि हमें विपक्ष के षडयंत्रों को विफल करके हर बूथ पर कमल खिलाना है। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने प्रस्तावना रखते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस कि महत्वपूर्ण बैठक में जिला प्रभारी मीना चौबे, लोकसभा प्रभारी के.के.सिंह, लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह छंगू, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू, सुशील त्रिपाठी, विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, विनोद सिंह,शैलेन्द्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी,योगेंद्र प्रताप सिंह, विजय त्रिपाठी,सुनील वर्मा आदि मौजूद रहे।

sultanpur

May 23 2024, 12:50

*श्री भट्ट ब्राह्मण समाज ने खुलकर दिया मेनका गांधी को अपना समर्थन*
सुल्तानपुर,नगर स्थित भा.ज.पा. केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर भट्ट समाज द्वारा आयोजित बैठक में सांसद श्रीमती मेनका संजय गांधी जी शामिल हुई, इस दौरान मेनका गांधी जी ने भट्ट समाज से संवाद कर सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र में हुए पांच सालों के विकास कार्यों को बताया और जातिवाद से ऊपर उठकर विकास के नाम पर 25 मई को वोट करने की अपील की,साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जी के सबका साथ सबका विकास के साथ 'अबकी बार 400 पार' के संकल्प को साकार करने व भाजपा को समर्थन प्रदान करने का आह्वान भी किया,भट्ट ब्राह्मण समाज के अगुवा रमेश शर्मा जी द्वारा बताया गया कि हम लोग एकजुट होकर भाजपा के निशान कमल के फूल पर वोट देकर मेनका गांधी जी को भारी मतों से विजयी बनाएंगे जिससे किसी भी मुसीबत में या किसी बड़ी चुनौतियों को हम आराम से निपटा सके यह कार्य कोई कर सकता है तो वह हैं सांसद मेनका गांधी जी,आज हमारा समाज एकजुट होकर यह संदेश दे दिया है कि चाहे जितना विपक्ष प्रयास कर ले मगर जीत होगी तो सिर्फ मेनका गांधी जी की, सभा में उपस्थित 2019 के चुनाव में प्रत्याशी रही कमला देवी यादव जिन्होंने आज ही बीजेपी को जॉइन कर विपक्षियों की नींद उड़ा दी और अपने ऊपर बीते हुए समय को याद करते हुए समाज को यह संदेश दिया कि अगर बीजेपी नहीं जीतेगी तो गुंडागर्दी बढ़ती रहेगी जैसे 10 साल पहले हमारे पति की हत्या करने के बाद मेरी स्थित हुई थी उसकी पुनरावृत्त दोबारा न हो, जब से भाजपा सरकार आई और मेनका गांधी सांसद बनी तब से हमको बहुत ही सुकून मिला है नहीं तो मेरे ऊपर कई फर्जी मुकदमे कर के हमको परेशान किया जाता था, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भट्ट समाज के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा जी, महामंत्री रमेश चंद शर्मा जी, आदि सहित सभी लोगों ने बैठक को संबोधित करते हुए एक जुटता का संदेश दिया, वहीं श्री भट्ट ब्राह्मण विकास संस्थान सुल्तानपुर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, जिला महामंत्री रमेश चंद्र शर्मा, दिनेश शर्मा, जी के अगुवाई में इस महत्व पूर्ण आयोजन में उपस्थित रहे लोगों में दिनेश चंद्र शर्मा जी, रमेश शर्मा,लाल बहादुर शर्मा, अरुण कुमार शर्मा, महेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, जितेंद्र राय, इंदु शर्मा , अरविंद कुमार शर्मा ,हेमंत शर्मा, भान प्रताप शर्मा, राजेश शर्मा, रत्नाकर शर्मा, एडवोकेट विद्यासागर शर्मा, एडवोकेट विपिन शर्मा, शिशिर कुमार शर्मा,बाबी सिंह, दिलीप मिश्रा, रामचरित्र पांडे, धर्मेंद्र द्विवेदी, द्वारका प्रसाद दुबे, रामचंद्र दुबे, जिला मीडिया संयोजक अरुण द्विवेदी सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सांसद श्रीमती मेनका संजय गांधी जी को श्री भट्ट ब्राह्मण विकास संस्थान जनपद सुल्तानपुर ने अपना समर्थन दिया और जीतने के लिए समाज को संकल्प दिलवाया।

sultanpur

May 23 2024, 12:38

*अपनी मां के लिए चुनाव प्रचार करने सुल्तानपुर पहुंचे वरुण गांधी ने मतदाताओं से भावुक अपील की*
सुल्तानपुर,अपनी मां के लिए चुनाव प्रचार करने सुल्तानपुर पहुंचे वरुण गांधी ने मतदाताओं से भावुक अपील की। उन्होंने नुक्कड़ सभा में मंच से संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में 543 स्थानों पर चुनाव हो रहे हैं। कई जगह करिश्माई लोग चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन पूरे देश में एक ही ऐसा क्षेत्र है जहां की सांसद को लोग सांसद जी, मंत्री जी, कहने के बजाय माता जी कहकर बुलाते हैं। उन्होंने कहा कि मां के अंदर परमात्मा के बरामर शक्ति होती है,पूरी दुनिया साथ छोड़ देते हैं लेकिन मां कभी साथ नही छोड़ती। उन्होंने कहा की आज मैं केवल अपनी मां के लिए नहीं बल्कि सुल्तानपुर की मां के लिए समर्थन जुटाने आया हूं। वरुण ने कहा कि मां को जो परिभाषा होती है वो सबकी रक्षा करे,भेदभाव न करे,जो मुश्किलों में काम आए और जो निरंतर अपने हृदय में सबके लिए प्यार रखे। मां की डांट भी आशीर्वाद होता है। देश में जब सुल्तानपुर का नाम लिया जाता है तो प्रथम पंक्ति में मुख्य धारा में सुल्तानपुर का नाम लिया जाता है। अपने संबोधन के दौरान वरुण गांधी ने कहा सुल्तानपुर वालों के अंदर काबिलियत, साहस, प्रतिभा और स्वाभिमान की कोई कमी नही। यहां के लोग को एक ऐसा व्यक्ति चाहिए जो लोगों को अपना अपना परिवार माने । परिवार का मतलब हर वार में जो साथ दे वो परिवार होता है। हम लोग वायदा करते हैं की एक खून के रिश्ते का वायदा करते हैं की सुल्तानपुर का कोई व्यक्ति अकेला नहीं होगा। लोगों से भावनात्मक होते हुए वरुण ने कहा कि जब मैं सुल्तानपुर पहली बार आया था तो मुझे अपने पिता जी की खुशबू मिली थी, लेकिन आज मुझे कहने में गौरव महसूस हो रहा है की आज मैं अपनी मातृभूमि में आ गया हूं।