ambedkarnagr.sb

May 28 2024, 17:49

अंबेडकरनगर में सहचर सेवा समिति ने बड़े मंगल पर किया आयोजन, पूर्व जिलाध्यक्ष ने किया प्रसाद वितरण
ज्येष्ठ मास के पहले बड़े मंगल को जलालपुर में सहचर सेवा समिति के प्रसाद वितरण कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी ने हिस्सा लेते हुए श्रद्धालुओं में प्रसाद बांटा।विशाल माता जागरण समिति एवम सहचर सेवा संस्थान के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में युवाओं ने 46 डिग्री की चिलचिलाती गर्मी के बावजूद जमकर उत्साह दिखाया और सुन्दर काण्ड से शुरू हुए कार्यक्रम का समापन घंटो तक राहगीरों के बीच प्रसाद शरबत वितरण के साथ संपन्न हुआ।
आयोजन समिति से जुड़े भाजपा नेता डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया कि संस्था द्वारा हर साल बड़े मंगलवार पर  कार्यक्रम कर श्री हनुमान जी की कृपा से आम जनमानस को प्रसाद वितरण किया जाता है, इस प्रकार सेवा कार्य कार्यक्रम से आम जनमानस की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है। बीते कई वर्षों से अनवरत आयोजन का हिस्सा बन रहे सभासद अनुज सोनकर ने कहा कि बजरंगबली की कृपा से ही संकटों का सामना करने की शक्ति प्राप्त होती है,साथ ही सेवा भाव से किए गए कार्यों से पुण्यलाभ भी होता है,ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सेवा भाव से आगे आना चाहिए। आयोजन से जुड़े संस्था अध्यक्ष बीजेपी नेता पंकज वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए नगर जलालपुर के व्यस्ततम चौराहे में शुमार जमालपुर चौराहे समेत अन्य प्रमुख चौराहे पर निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था करने की बात कही ।
इस अवसर पर सभासद आशीष सोनी,विपिन पाण्डेय, सुलभ वर्मा, प्रवीण अग्रहरी, अमन वर्मा, दीपेश चतुर्वेदी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे

ambedkarnagr.sb

May 28 2024, 16:21

अंबेडकर नगर:विवाहिता की प्रेमी संग ससुरालियों ने की विदाई..सुखांत रहा मामला
शादी के बाद लड़की की ससुराल मिलने पहुंचा प्रेमी ससुरालियों को हुआ शक,रिश्तेदार बनकर आए प्रेमी को बनाया बंधक विवाहिता ने प्रेम प्रसंग को स्वीकारा तो पति ने किया साथ रहने से इंकार लिखापढ़ी के साथ हुई प्रेमी के साथ विवाहिता की विदाई

ambedkarnagr.sb

May 28 2024, 15:51

अंबेडकर नगर:डीएम एसपी ने किया स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण,दिए निर्देश
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशासनिक अमले और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सुरक्षा संबंधी व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही न बरतने की ताकीद की।
आपको बता दे कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में मतपेटिकाओं को कड़ी सुरक्षा के बीच सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है।
सुरक्षा संबंधी व्यवस्था तथा इंतजामों को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी अविनाश  सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ, एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडेय तथा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने  राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मौजूद सुरक्षा बल के जवानों और व्यवस्था में तैनात कर्मचारियो से  वार्ता की और इंतजामों की बाबत दिशा निर्देश दिए।

ambedkarnagr.sb

May 28 2024, 15:12

अंबेडकर नगर:अब तक सोलह लाख बनाए जा चुके आभा खाते..खुद ऐसे करें अप्लाई..
प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओ की बढ़ोत्तरी के उद्देश्य से चलाए जा रहे आभा कार्ड बनाने के अभियान में अब तेजी आ रही है। अब तक सोलह लाख लोगों के आभा स्वास्थ्य खाते बनाए जा चुके हैं।स्वास्थ्य विभाग कर्मियों द्वारा आभा कार्ड बनाने के कार्य तेजी के साथ किया जा रहा। आपको बता दें कि सरकार द्वारा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) नाम से एक प्लेटफॉर्म की शुरूआत की है,जो हर पंजीकृत भारतीय नागरिक का मेडिकल इतिहास रखेगा।इसको बनाने की जिम्मेदारी एएनएम, आशा बहू के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को सौंपी गई है। जनपद के 28 लाख नागरिकों की आभा आईडी बनाई जानी है। अब तक 16 लाख लोगोंं का हेल्थ अकाउंट बनाया जा चुका है।
सीएमओ ने बताया कि आभा कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को विधिवत प्रशिक्षण दिया गया है। नागरिक खुद भी अपना हेल्थ कार्ड बना सकते हैं। इस कार्ड के जरिए लोगों को अपने स्वास्थ्य की संपूर्ण जानकारी मिल सकेगी।

वहीं यह कार्ड किसी भी नागरिक द्वारा खुद भी बनवाया जा सकता है। इसके लिए एबीडीएम डाॅट जीओवी डॉट इन पर जाकर अपनी पूरी जानकारी देनी होगी,जिस के बाद की प्रक्रिया पूरी करने के बाद एक 14 अंक का नंबर जारी होगा, जिसके माध्यम से कार्ड धारक कहीं भी अपने मेडिकल रिकॉर्ड की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेगा।

ambedkarnagr.sb

May 28 2024, 14:17

अंबेडकर नगर:फंदे से लटका मिला प्रेमी का शव,फैली सनसनी
संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला शव,फैली सनसनी बसखारी थाना क्षेत्र की घटना,मौके पर पहुंची पुलिस शव को भेजा गया पोस्टमार्टम हाउस अधिकारियों ने किया दौरा,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

ambedkarnagr.sb

May 28 2024, 14:08

अंबेडकर नगर:स्टीयरिंग फेल होने के चलते खाई में पलटा ट्रैक्टर,चालक घायल...बाल बाल बचा बड़ा हादसा
स्टेयरिंग फेल हो जाने के चलते अनियंत्रित ट्रैक्टर खाई में जा पलटा हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया,हालांकि तेज धूप और गर्मी के चलते सड़क पर कम आवागमन होने से बड़ा हादसा टल गया। घायल युवक को कटका पुलिस ने अस्पताल भिजवाया ।
मामला कटका बाजार से नेवादा रोड स्थित अजमलपुर गांव से जुड़ा है जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर की स्टेरिंग फेल हो जाने के चलते ट्रैक्टर बगल की खाई में जा गिरा हाथ से में युवक को गंभीर चोटें आई है। ट्रैक्टर पलटने की सूचना पाते ही लोगों का मजमा लग गया। स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य करते हुए घायल चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकला मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भिजवाया।

ambedkarnagr.sb

May 27 2024, 15:44

अंबेडकरनगर: अंतिम संस्कार में गया युवक स्नान के दौरान नदी में डूबा, परिजनों में कोहराम
अंतिम संस्कार में शामिल होने गया युवक स्नान के दौरान गहरे पानी में डूब गया,स्थानीय गोताखोर डूबे युवक की तलाश कर रहे हैं।वही हृदय विदारक घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्रकरण हंसवर थाना क्षेत्र के सरयू नदी के किनारे स्थित लंगड़ तीर घाट का है।जहां प्राप्त जानकारी अनुसार गांव के ही एक व्यक्ति की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने मुंडेहरा निवासी बबलू गुप्ता उम्र 35 वर्ष लंगड़तीर घाट पर गए हुए थे।दाह संस्कार के बाद स्नान करते समय तैरते हुए काफी दूर चले गए जहां गहरे पानी में डूबने लगे। युवक को डूबते हुए देखकर किनारे स्नान कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया लेकिन गहरा पानी और अधिक दूरी के चलते कोई भी व्यक्ति बचाव करने के लिए नहीं पहुंच सका। युवक के डूबने की सूचना स्थानीय थाने को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस के साथ स्थानीय गोताखोर युवक की तलाश कर रहे हैं, लेकिन खबर भेजे जाने तक सफलता नहीं मिल सकी है। इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी कि गहरे पानी में डूबे युवक की तलाश स्थानीय गोताखोरो द्वारा कराई जा रही है।पानी में बहाव काफी तेज है।पता न लगने की दशा में एसडीआरएफ टीम से तलाश कराई जाएगी।

ambedkarnagr.sb

May 27 2024, 15:08

अंबेडकर नगर:पेड़ से गिरकर युवक की मौत,परिजनों में कोहराम
नोएडा से मतदान करने आया युवक दुर्घटना का शिकार हो गया।पेड़ से आम तोड़ते समय दल समेत नीचे गिरकर युवक जान गंवा बैठा।दुखद घटना से गांव व परिवार में शोक की लहर व्याप्त है।
अंबेडकर नगर जिले की जलालपुर तहसील के  कटका थाने के सैदही गांव के वीरू मिश्र रोजी-रोटी के लिए नोएडा में रहते थे। गत 25 मई को अपना मतदान करने के लिए अपने घर आए थे।आम तोड़ने के चक्कर में पेड़ पर चढ़े कि अचानक डाल टूट गई और यह जमीन पर गिर पड़े।आनन फानन में परिजन इलाज के लिए सीएचसी भियांव ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
घटना से परिवार व गांव में शोक की लहर व्याप्त है। तीन वर्ष के बच्चे से पिता का साया छिन गया। वह घर में अकेले कमाने वाले थे। पिता और बड़ेभाई की मौत पहले हो चुकी है। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है

ambedkarnagr.sb

May 27 2024, 15:04

अंबेडकर नगर: विधानसभावार होगी वोटो की गिनती..जानिए क्या है इंतजाम
विधानसभा वार गिने जाएंगे वोट,किए गए इंतजाम चौदह - चौदह टेबल पर विधानसभा वार होगी गिनती मतगणना स्थल पर किए गए इंतजाम आगामी चार जून को होगी मतगणना

ambedkarnagr.sb

May 27 2024, 14:52

कलयुगी दोस्त
अंबेडकर नगर कलयुगी मित्र ने रिश्तो की मर्यादा को किया तार तार पीड़ित महिला ने लगाई इंसाफ की गुहार सालो सेकरता रहा दुष्कर्म,मना करने पर वायरल किया वीडियो बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर किया दुष्कर्म पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी,भेजा जेल