जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार ने गीष्म ऋतु में लू (हीट स्ट्रोक )/गर्म हवाओं से बचाव हेतु जनहित मे जारी की एडवायजरी

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग के अनुसार जब किसी जगह का स्थानीय तापमान लगातार तीन दिनों तक वहाँ के सामान्य तापमान से 03 डिग्री से0 या उससे अधिक रहें तो उसे लू या हीट वेव कहते हैं। जब वातावरणीय तापमान 37 डिग्री से0 तक रहता है तो मानव शरीर पर उसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है, पर जैसे ही तापमान 37 डिग्री से0 से ऊपर बढ़ता है तो हमारा शरीर वातावरणीय गर्मी को शोषित कर शरीर के तापमान को प्रभावित करने लगता है।

 गर्मी में सबसे बड़ी समस्या होती है लू लगना। गर्मी में उच्च तापमान में ज्यादा देर तक रहने से या गर्म हवा के झोंकों के सम्पर्क में आने पर लू लगने की प्रबल सम्भावना होती है ।

 उन्होंने बताया कि गर्मी में शरीर के द्रव्य ;ठवकल थ्सनपकद्ध सूखने लगते हैं, शरीर में पानी, नमक की कमी होने पर, शराब की लत, हृदय रोग, पुरानी बीमारी, मोटापा, पार्किंसंस रोग, अधिक उम्र, अनियंत्रित मधुमेह के मरीजों तथा डाययूरेटिक, एंटीस्टिामिनिक, मानसिक रोग की कुछ औषधियां लेने वाले मरीजों को लू लगने का खतरा अधिक रहता है। लू लगने पर परिलक्षित होने वाले लक्षण जैसे-त्वचा का गर्म, लाल, शुष्क होना, पसीना न आना, पल्स तेज होना, उल्टे श्वास गति में तेजी, सिरदर्द, मिचली, थकान और कमजोरी का होना या चक्कर आना तथा मूत्र न होना अथवा इसमें कमी होना है। 

उच्च तापमान से शरीर के आंतरिक अंगों, विषेश रूप से मस्तिष्क को नुकसान पहुँचता है तथा इससे शरीर में उच्च रक्तचाप उत्पन्न हो जाता है। मनुष्य के हृदय के कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव उत्पन्न होता है। जो लोग एक या दो घंटे से अधिक समय तक 40.6 डिग्री से0/105 डिग्री एफ० या अधिक तापमान अथवा गर्म हवा में रहते हैं, तो उनके मस्तिष्क में क्षति होने की सम्भावना प्रबल हो जाती है।

जिलाधिकारी ने लू (हीट वेव) से बचने के उपायों यथा-‘क्या करें और क्या ना करें’ की जानकारी देते हुए बताया कि अधिक से अधिक पानी पियें, यदि प्यास न लगी हो, तो भी पानी पियें ताकि शरीर में पानी की कमी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। हल्के रंग के पसीना शोषित करने वाले हल्के वस्त्र पहनें। धूप में गमछा, चश्मा, छाता, टोपी व पैरों में चप्पल का उपयोग अवश्य करें।

 खुले में कार्य करने की स्थिति में सिर, चेहरा, हाथ-पैरों को गीले कपड़े से ढँके रहें तथा छाते का प्रयोग करें। लू से प्रभावित व्यक्ति को छाये में लिटाकर सूती गीले कपड़े से पोछंे अथवा नहलायें तथा चिकित्सक से सम्पर्क करें। यात्रा करते समय पीने का पानी अवश्य साथ रखें। शराब, चाय, कॉफी जैसे पेय पदार्थों का इस्तेमाल न करें, यह शरीर को निर्जलित करते हैं।

 ओ०आर०एस० घोल या घर में बने हुये पेय पदार्थ जैसे लस्सी, चावल का पानी (माड़), नीबू-पानी, छाछ, कच्चे आम से बना पना आदि का उपयोग करें, जिससे कि शरीर में पानी की कमी न हो। अगर आपकी तबीयत ठीक न लगें, तो गर्मी से उत्पन्न हाने वाले विकारों, बीमारियों को पहचाने और किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर तुरन्त चिकित्सकीय परामर्श लें। अपने घर को ठण्डा रखें, पर्दे, दरवाजे आदि का उपयोग करें तथा शाम/रात के समय घर तथा कमरों को ठण्डा करने हेतु इसे खोल कर रखें ;अपनी सुरक्षा का विषेश ध्यान रखते हुए)। पंखे, गीले कपड़ों का उपयोग करें तथा आवश्यकतानुसार स्नान करें।

 कार्य स्थल पर ठण्डे पीने का पानी रखें और उसका नियमित उपयोग करते रहें। श्रमसाध्य कार्यों को ठण्डे समय में करने/कराने का प्रयास करें। घर से बाहर होने की स्थिति में आराम करने की समयावधि व आवृत्ति को बढ़ायें तथा गर्भवती महिला कर्मियों तथा रोगग्रस्त कर्मियों का अतिरिक्त एवं विषेश ध्यान रखें । उन्होंने बताया कि धूप में खडें वाहनों में बच्चे एवं पालतू जानवरों को न छोड़ें। कड़ी धूप में जाने से बचें। आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार की जानकारी रखें। गहरे रंग के भारी एवं तंग वस्त्र ना पहने इससे से बचें।

 जब गर्मी का तापमान ज्यादा हो तो श्रमसाध्य कार्य न करें। नशीले पदार्थ, शराब/अल्कोहल के सेवन से बचें। उच्च प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करने से बचें, बासी भोजन न करें ।

अयोध्या में रोपे जाएंगे 38 लाख पौधे

अयोध्या।रामनगरी में वृहद अभियान चलाकर 38 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे। सभी विभाग इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। वन संरक्षक प्रणव जैन ने बताया कि फलदार व ऑक्सीजन देने वाले पौधों को अधिक संख्या में लगाने की योजना है।

इसमें सहजन, पीपल, पाकड़, बरगद, अर्जुन, जामुन, आंवला, अमरूद, आम, सागौन, शीशम आदि पौधों का रोपण किया जाएगा। वन विभाग के अलावा 26 अन्य विभाग पौधरोपण अभियान में शामिल होंगे। किस विभाग को कितने पौधे लगाने का लक्ष्य है, उसकी सूची भी वन विभाग ने बना ली है।जनता की सहभागिता के लिए उन्हें भी पौधे देने की योजना बनाई जा रही है। हर घर एक पौधा देने की तैयारी है।

सोहावल के गजेदुआ में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में भय

सोहावल अयोध्या।माझा बरहटा के नेउर का पुरवा में तीन दिनों तक भय का पर्याय बना रहा तेंदुआ अब सोहावल के गजेदुआ में दिखाई पड़ा है।

गजेदुआ गांव निवासी अनिल तिवारी के गन्ने के खेत में तेंदुआ देखे जाने के बाद वन विभाग की टीम ने सूचना मिलते ही गांव में कांबिंग की लेकिन तेंदुए की मौजूदगी का कोई प्रमाण उसके हाथ नहीं लगा।

उप प्रभागीय वनाधिकारी केएन सुधीर ने मौके पर पांच सदस्यीय टीम जांच के लिए भेजी। रात में ही टीम ने टार्च की रोशनी में सर्च किया लेकिन उसे कुछ समझ में नहीं आया। अगले दिन फिर सर्च अभियान चलाया तो पता चला कि सिंचाई के लिए पंप चला देने से पग चिह्न मिट गए।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के कार्यक्रम में सम्मानित होंगे पत्रकार

अयोध्या।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई की तहसील इकाई सोहावल में हिंदी पत्रकारिता दिवस 30 मई के उपलक्ष में आगामी 2 जून रविवार को तहसील सभागार में एक गोष्टी का आयोजन किया गया है। जिसमें कई वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम कल्प पांडे ने बताया कि इस कार्यक्रम में तहसील मिल्कीपुरके तहसील अध्यक्षके साथ सभी सदस्य तथा जिला.इकाई के सभी सदस्य की उपस्थित अति आवश्यक है । इसअवसर पर कई वरिष्ठ पत्रकारो को सम्मानित किया जाएगा ।

यह कार्यक्रम तहसील अध्यक्ष सोहावल प्रदीप कुमार पांडे के संयोजन में संपन्न होगा ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अनन्तराम पांडे मंडल संरक्षक सुधाकर श्रीवास्तव मंडल मुख्य महासचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव मंडल सचिव राकेश मिश्रा जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा जिला संरक्षक शिवकुमार मिश्र पृथ्वीराज सिंह आदि जिले के सभी साथी उपस्थित रहेंगे।

मतगणना की तैयारी बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिए निर्देश

अयोध्या।लोकसभा सामान निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जनपद अयोध्या में स्थित 54 फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की चार विधानसभाओं (अयोध्या, रुदौली, मिल्कीपुर व बीकापुर) तथा 55 अंबेडकर नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की एक विधानसभा गोसाईगंज की मतदान प्रक्रिया सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के उपरांत के बाद 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां तेज हो गई हैं ।

जिसके क्रम में आज विकास भवन स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के पहले चरण का रेंडमाइजेश पूरा हुआ। मतगणना राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या में होगी इस हेतु विधानसभावार प्रत्येक विधान सभा के लिए 14–14 टेबल लगाए जायेंगे और प्रत्येक टेबल पर चार कार्मिक लगाए जाएंगे। इस प्रकार जनपद की कुल 70 टेबल पर मतगणना होगी।

इसी के साथ प्रत्येक विधान सभा हेतु एक–एक एआरओ टेबल लगाई जाएगी तथा एक आरओ टेबल लगाई जाएगी।

रेंडमाइजेशन के दूसरे चरण में अब मतगणना में नामित कर्मचारियों को विधानसभा क्षेत्र का आवंटन होगा। इसके बाद तृतीय चरण में कार्मिकों को गणना टेबल आवंटित होगी। डीएम ने बताया कि मतगणना से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी तरह दुरुस्त हैं। इस मौके पर सीडीओ ऋषि राज, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह सहित समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

देश के अगले उपप्रधानमंत्री होंगे अमित शाह, वैदिक विश्लेषण के अनुसार

अयोध्या ।अध्यक्ष अयोध्या जी सेवा न्यास/तत्कालीन उपनिदेशक सूचना अयोध्या मण्डल, अयोध्या डा0 मुरलीधर शास्त्री द्वारा मार्डन पूजा/साधना पद्वति-अयोध्या धाम आरेछा धाम, काशी धाम, चित्रकूट धाम, मथुरा धाम की यर्थाथ गाथा नामक पुस्तक का विमोचन विगत 17 अप्रैल 2024 को रामनवमी के अवसर पर प्रसार भारती के चेयरमेन डाॅ नवनीत सहगल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में श्रीराम जन्म भूमि परिसर में पुस्तक का विमोचन किया गया था।

पुस्तक के माध्यम से अयोध्या की संस्कृति लगभग 496 साल से इस आर्यावर्त के मर्यादा पुरूषोत्तम राम की नगरी में उनके जन्मस्थान पर मंदिर के लिए संघर्ष रहा। इसका परिणाम 9 नवम्बर 2019 को सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद हुआ तथा जिसका अंतिम परिणाम श्रीरामलला विराजमान मंदिर का लोकार्पण 22 जनवरी 2024 को हो गया। इस पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, उ0प्र0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की जन्मकुण्डली का वैदिक विश्लेषण किया गया।

जिसमें स्पष्ट उल्लेख है आगामी 04 जून 2024 को लोक सभा चुनाव की मतगणना होगी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा तथा अमित शाह गृहमंत्री के साथ-साथ उप प्रधानमंत्री भी बनेगें क्योंकि लेखक का जन्म दिवस तथा भाजपा का स्थापना दिवस 06 अप्रैल है इसके आधार पर वैदिक ज्योतिष के गृह बता रहे है तथा उत्तर प्रदेश में भाजपा को 50-55 सीटें तथा इंडिया गठबंधन को 25-30 सीटें मिलेंगी।

इस घटनाओं को सामान्य व्यक्ति होने के कारण तथा सूचना विभाग के अधिकारी होने के कारण मुझे नजदीक से देखने का मौका मिला, जिसमें अयोध्या के निर्माण में करोड़ों लोगों का योगदान है पर 108 उन महानुभावों का विशेष योगदान है जो अपने जीवन के समर्पित कर राम आंदोलन को आगे बढ़ाया। हमारी इस पुस्तक में उन महानुभावों का विशेष योगदान रहा। यह पुस्तक 432 पेज की है जिसमें 12 कलर पृष्ठ में फोटो भी संलग्न है।

इस पुस्तक में मुख्य रूप से अयोध्या के विषय में व्यापक रूप से आरेछा धाम में राम के स्थान का व्यापक रूप से काशी धाम में महादेव के स्थान का व्यापक रूप से तथा राम के 11 वर्ष के वनवास में चित्रकूट धाम में निवास का और भगवान राम के अवतार कृष्ण के धाम मथुरा के विशेष पहलुओं का उल्लेख किया गया। इस पुस्तक में परम्परागत रूप से हटकर मार्डन पूजा पद्वति एवं साधना पद्वति का भी उल्लेख किया गया, जिसमें कि कोई भी व्यक्ति पैन्ट सर्ट पहनकर पूजा कर सकता है तथा कैनवास का जूता पहनकर माला भी जब सकता है। क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति 24 घंटे में 21600 सांस लेता है और सभी सांस में हंस स्वरूप परमात्मा का ध्यान करता है।

यह पुस्तक मूल रूप से स्वन्तासुखाय है तथा हनुमान जी अयोध्या के अधिपति हनुमान जी एवं गुरूओं को समर्पित है तथा भगवान राम की प्रेरणा से लिखी गयी है इसका सहयोग राशि 641 रूपये है। 641 को अंक दृष्टि से जोड़ेंगे तो कुल 11 होगा, जो परमात्मा को समर्पित है। यह पुस्तक आज ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार से सभी बुक स्टालों पर तथा इसके वितरक श्री अयोध्या जी सेवा न्यास (7518077816), रामलला सदन अयोध्या धाम 2/202 विराटखण्ड गोमती नगर लखनऊ (7080510637), जिला सूचना कार्यालय अयोध्या फतेहगंज में श्री सैनी (8384848733) के पास उपलब्ध है।

मार्डन पूजा/साधना पद्वति नामक पुस्तक में अध्यक्ष अयोध्या सेवा न्यास डा0 मुरलीधर शास्त्री द्वारा वैद्विक, आधुनिक ज्योतिष के आधार पर राजनैतिक महापुरूष यथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुण्डिलियों का विश्लेषण किया गया है। इसके साथ ही इस पुस्तक में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना , डा0 कर्ण सिंह जी, विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह, न्यायमूर्ति गणों, उपमुख्यमंत्री गणों एवं मंत्री गणों के संदेश एवं लेखक के पूर्व सम्पर्क में रहे देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी , चन्द्रशेखर, मुख्यमंत्री जी रहे कल्याण सिंह , मुलायम सिंह जी, राज्यपाल रहे।

मोतीलाल बोरा जी, भाजपा के जाने माने विचारक रहे गोविन्दाचार्य जी के आज के विचारों एवं व्यक्तिगत पत्रों का उल्लेख किया गया है।

आप सभी को ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार की हार्दिक बधाई।

जय जय श्रीराम, जय हनुमान

आपका डा0 मुरलीधर शास्त्री

अध्यक्ष अयोध्या जी सेवा न्यास, रामकोट src="https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/6655c244c2bbe.png">

भाकियू कार्यकर्ताओं ने नगर मैजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या द्वारा किसानों मजदूरों की समस्याओं के समाधान हेतु जिला अधिकारी महोदय को संबोधित 25 सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्र को सौंप कर समस्या समाधान करने की मांग की गई । इस दौरान चेतावनी भी दी गई कि यदि 5 जून तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 6 जून 2024 को अधिशासी अभियंता नलकूप के कार्यालय के समक्ष किसान महापंचायत की जाएगी । इस बात की जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण जनपद के अधिकारी मतलब से अधिक चुनाव के नाम पर व्यस्त हो गए और किसानों मजदूरों की समस्याओं का समाधान करने करना बंद कर दिए ।

जिसके कारण जनपद का किसान व मजदूर काफी परेशान है, भाकियू जिलाधिकारी अयोध्या को 25 समस्याओं का ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग करता है तथा समस्या समाधान न होने की दशा में 6 जून 2024 को अधिशासी अभियंता नलकूप के कार्यालय के समक्ष परिसर में किसान महापंचायत करने का ऐलान किया है ,राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि जब तक किसानो की एक- एक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक किसान महापंचायत चलती रहेगी।

ज्ञापन देने वालों में घनश्याम वर्मा राष्ट्रीय सचिव के अलावा जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, प्रदेश महासचिव अभय राज ब्रह्मचारी, देवी प्रसाद वर्मा, भागीरथी वर्मा शामिल रहे।

साकेत महाविद्यालय का परीक्षा बहिष्कार पर सशक्त निर्णय

अयोध्या।अवध विश्वविद्यालय द्वारा प्रेषित कोरी उत्तर पुस्तिकाओं की गाड़ी को केन्द्राध्यक्ष प्रो अनिल कुमार सिंह ने वापस किया । इस अवसर पर उन्होंने उत्तर पुस्तिका लेने से इन्कार किया ।

स्वास्थ्य जागरूकता के लिए हुआ कार्यक्रम का आयोजन

अयोध्या।स्थानीय हासापुर अयोध्या स्थित झुनझुनवाला पीजी कॉलेज में आज दिनांक 28 मई 2024 को रेडक्रास के तत्वाधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता के लिए कार्यक्रम , अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय पोस्चर और पोस्चरल डिफॉरमेटी था।

जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर संजीव सिंह आयुर्वेद चिकित्सक अयोध्या पधार कर अपना व्याख्यान दिया एवं छात्रों को जागरुक करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया ।इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर करुणेश तिवारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के अलावा महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग डॉक्टर रीषा पांडे, डॉक्टर संजीव कुमार शुक्ला डॉ पूर्णिमा तिवारी डॉक्टर सरिता मिश्रा आशा मैम आशुतोष वर्मा एवं पैरा मेडिकल के प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

वीर सावरकर की 141वीं जयन्ती पर हिन्दू महासभा ने किया नमन,सावरकर को मिले भारत रत्न, घोषित हो राष्ट्रपिता

अयोध्या।वीर विनायक दामोदर सावरकर शक्ति के ऐसे पुंज क्रांति के नक्षत्र का चिरंतर ज्योतिपुंज के रुप में प्रतिष्ठित हैं जिनसे एक असीम ऊर्जा ग्रहण कर बिना विचलित हुए हर हिन्दुत्ववादी अपने कर्तव्य पथ पर निरन्तर अग्रसर था है, और हमेशा रहेगा।

उक्त बातें हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पाण्डेय ने वीर सावरकर की 141वीं जयन्ती के अवसर पर पुष्पराज चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कही, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष हिंदू महासभा महंत राम लोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि असाधारण योद्धा, महान साहित्यकार, वक्ता, विद्वान, लेखक समाज सुधारक और एक कुशल संगठनकर्ता के रूप में प्रतिष्ठित है, अधिवक्ता शिवम पांडेय ने कहा कि युवाओं से उनकी प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

अधिवक्ता आदर्श मिश्रा ने कहा कि सावरकर के विचार आज भी प्रासंगिक हैं, नए भारत के निर्माण में सहायक हैं,माल्यार्पण करते हुए सभी वक्ताओं द्वारा सावरकर को भारत रत्न प्रदान करते हुए, अधिकाधिक, संवैधानिक रूप से सावरकर को राष्ट्रपिता की उपाधि प्रदान किए जाने की मांग केंद्र सरकार से की गई, जयन्ती कार्यक्रम में प्रमुख रूप महान्त राम लोचन शरण शास्त्री राजन बाबा, अधिवक्ता आदर्श मिश्रा ,अधिवक्ता अजेंद्र पांडेय, अधिवक्ता अशेद्र पांडेय , अधिवक्ता अतुल पाठक, अधिवक्ता शिवम पांडेय, अधिवक्ता शशांक पांडेय, हीरामणि पांडेय आदि मौजूद रहे ।