पत्रकार के विरुद्ध दर्ज मुकदमा के संबंध में एसडीएम सोहावल को सौंपा ज्ञापन
सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र के अर्थर गांव में पशुचर की जमीन पर लगी यूके लिप्टिस के पेड़ को काटे जाने के संबंध में पत्रकार राम सुरेश सिंह बाबा के ऊपर दर्ज मुकदमा के विरोध में यूनियन उत्तर प्रदेश नेशनल जनरललिस्ट यूनियन उत्तर प्रदेश सोहावल अध्यक्ष अशोक मिश्रा की अगुवाई में पत्रकारों ने एक ज्ञापन एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी को सौंपा।
पत्रकारों के ज्ञापन को संज्ञान मे लेते हुए तत्काल नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा तथा थाना प्रभारी पंकज सिंह को मामले की जांच करने का निर्देश दिया।सोहावल अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि बीते कुछ माह पहले अरथर गांव के पशुचर की जमीन पर यूकेलिप्टस के सैकडो पेड काट डाले गये।आरोपितो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने मे बगैर कोई साक्ष्य के पत्रकार राम सुरेश सिंह को हलका लेखपाल ने विपक्षी शिकायत कर्ता के बयान के आधार पर ही आरोपी बनाकर मुकदमा दर्ज कर दिया।
पीड़ित पत्रकार सिंह ने बताया कि विपक्षी शिकायत कर्ता एक भूमाफिया है। विगत तीन माह पहले संजय गंज ग्राम सभा की करोड़ों रुपए कीमत की जमीन पर कब्जा कर निर्माण करवा रहे थे।जिसकी खबर छापने से निर्माण कार्य नहीं हो सका।हताशा मे विपक्षी द्वारा हल्का लेखपाल की मिली भगत पेड,काटे जाने के जुर्म मे मुजरिम करार देकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया।जिसके विरोध मे साथियो के साथ एसडीएम सोहावल को ज्ञापन सौपा गया है। इस मौके पर गौरव मिश्रा, के के सिंह ,सालिक राम प्रजापति, धर्मेंद्र वर्मा, पवन पटेल ,मो फहीम, पवन वर्मा ,सोहराब खान, संजीव सिंह, शशांक सिंह, प्रदीप कुमार पांडेय,आदि पत्रकार मौजूद रहे।
May 28 2024, 17:02