अंबेडकर नगर:अब तक सोलह लाख बनाए जा चुके आभा खाते..खुद ऐसे करें अप्लाई..
प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओ की बढ़ोत्तरी के उद्देश्य से चलाए जा रहे आभा कार्ड बनाने के अभियान में अब तेजी आ रही है। अब तक सोलह लाख लोगों के आभा स्वास्थ्य खाते बनाए जा चुके हैं।स्वास्थ्य विभाग कर्मियों द्वारा आभा कार्ड बनाने के कार्य तेजी के साथ किया जा रहा। आपको बता दें कि सरकार द्वारा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) नाम से एक प्लेटफॉर्म की शुरूआत की है,जो हर पंजीकृत भारतीय नागरिक का मेडिकल इतिहास रखेगा।इसको बनाने की जिम्मेदारी एएनएम, आशा बहू के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को सौंपी गई है। जनपद के 28 लाख नागरिकों की आभा आईडी बनाई जानी है। अब तक 16 लाख लोगोंं का हेल्थ अकाउंट बनाया जा चुका है।
सीएमओ ने बताया कि आभा कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को विधिवत प्रशिक्षण दिया गया है। नागरिक खुद भी अपना हेल्थ कार्ड बना सकते हैं। इस कार्ड के जरिए लोगों को अपने स्वास्थ्य की संपूर्ण जानकारी मिल सकेगी।

वहीं यह कार्ड किसी भी नागरिक द्वारा खुद भी बनवाया जा सकता है। इसके लिए एबीडीएम डाॅट जीओवी डॉट इन पर जाकर अपनी पूरी जानकारी देनी होगी,जिस के बाद की प्रक्रिया पूरी करने के बाद एक 14 अंक का नंबर जारी होगा, जिसके माध्यम से कार्ड धारक कहीं भी अपने मेडिकल रिकॉर्ड की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेगा।
अंबेडकर नगर:फंदे से लटका मिला प्रेमी का शव,फैली सनसनी
संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला शव,फैली सनसनी बसखारी थाना क्षेत्र की घटना,मौके पर पहुंची पुलिस शव को भेजा गया पोस्टमार्टम हाउस अधिकारियों ने किया दौरा,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

अंबेडकर नगर:स्टीयरिंग फेल होने के चलते खाई में पलटा ट्रैक्टर,चालक घायल...बाल बाल बचा बड़ा हादसा
स्टेयरिंग फेल हो जाने के चलते अनियंत्रित ट्रैक्टर खाई में जा पलटा हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया,हालांकि तेज धूप और गर्मी के चलते सड़क पर कम आवागमन होने से बड़ा हादसा टल गया। घायल युवक को कटका पुलिस ने अस्पताल भिजवाया ।
मामला कटका बाजार से नेवादा रोड स्थित अजमलपुर गांव से जुड़ा है जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर की स्टेरिंग फेल हो जाने के चलते ट्रैक्टर बगल की खाई में जा गिरा हाथ से में युवक को गंभीर चोटें आई है। ट्रैक्टर पलटने की सूचना पाते ही लोगों का मजमा लग गया। स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य करते हुए घायल चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकला मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भिजवाया।
अंबेडकरनगर: अंतिम संस्कार में गया युवक स्नान के दौरान नदी में डूबा, परिजनों में कोहराम
अंतिम संस्कार में शामिल होने गया युवक स्नान के दौरान गहरे पानी में डूब गया,स्थानीय गोताखोर डूबे युवक की तलाश कर रहे हैं।वही हृदय विदारक घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्रकरण हंसवर थाना क्षेत्र के सरयू नदी के किनारे स्थित लंगड़ तीर घाट का है।जहां प्राप्त जानकारी अनुसार गांव के ही एक व्यक्ति की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने मुंडेहरा निवासी बबलू गुप्ता उम्र 35 वर्ष लंगड़तीर घाट पर गए हुए थे।दाह संस्कार के बाद स्नान करते समय तैरते हुए काफी दूर चले गए जहां गहरे पानी में डूबने लगे। युवक को डूबते हुए देखकर किनारे स्नान कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया लेकिन गहरा पानी और अधिक दूरी के चलते कोई भी व्यक्ति बचाव करने के लिए नहीं पहुंच सका। युवक के डूबने की सूचना स्थानीय थाने को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस के साथ स्थानीय गोताखोर युवक की तलाश कर रहे हैं, लेकिन खबर भेजे जाने तक सफलता नहीं मिल सकी है। इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी कि गहरे पानी में डूबे युवक की तलाश स्थानीय गोताखोरो द्वारा कराई जा रही है।पानी में बहाव काफी तेज है।पता न लगने की दशा में एसडीआरएफ टीम से तलाश कराई जाएगी।
अंबेडकर नगर:पेड़ से गिरकर युवक की मौत,परिजनों में कोहराम
नोएडा से मतदान करने आया युवक दुर्घटना का शिकार हो गया।पेड़ से आम तोड़ते समय दल समेत नीचे गिरकर युवक जान गंवा बैठा।दुखद घटना से गांव व परिवार में शोक की लहर व्याप्त है।
अंबेडकर नगर जिले की जलालपुर तहसील के  कटका थाने के सैदही गांव के वीरू मिश्र रोजी-रोटी के लिए नोएडा में रहते थे। गत 25 मई को अपना मतदान करने के लिए अपने घर आए थे।आम तोड़ने के चक्कर में पेड़ पर चढ़े कि अचानक डाल टूट गई और यह जमीन पर गिर पड़े।आनन फानन में परिजन इलाज के लिए सीएचसी भियांव ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
घटना से परिवार व गांव में शोक की लहर व्याप्त है। तीन वर्ष के बच्चे से पिता का साया छिन गया। वह घर में अकेले कमाने वाले थे। पिता और बड़ेभाई की मौत पहले हो चुकी है। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है
अंबेडकर नगर: विधानसभावार होगी वोटो की गिनती..जानिए क्या है इंतजाम
विधानसभा वार गिने जाएंगे वोट,किए गए इंतजाम चौदह - चौदह टेबल पर विधानसभा वार होगी गिनती मतगणना स्थल पर किए गए इंतजाम आगामी चार जून को होगी मतगणना

कलयुगी दोस्त
अंबेडकर नगर कलयुगी मित्र ने रिश्तो की मर्यादा को किया तार तार पीड़ित महिला ने लगाई इंसाफ की गुहार सालो सेकरता रहा दुष्कर्म,मना करने पर वायरल किया वीडियो बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर किया दुष्कर्म पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी,भेजा जेल

अंबेडकर नगर:पीठासीन अधिकारी पर नाराज हुए भाजपा नेता, वीडियो वायरल
वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय भाजपा नेता अरविंद पांडे ने दर्ज कराई थी आपत्ति मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने की जांच,आर ओ को भेजी रिपोर्ट स्ट्रीट बज भी नही करता वायरल वीडियो की पुष्टि

अंबेडकर नगर:जब पेड़ पर चढ़े युवक ने घंटो किया ड्रामा..पहुंची पुलिस,और फिर..
अंबेडकर नगर के कटका थाना अंतर्गत पिंडोरिया गांव में 32 वर्षीय युवक के पेड़ पर चढ़ने के बाद घंटो ड्रामा चलता रहा। देर रात तक युवक के पेड़ से नीचे नहीं उतरने पर लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंडोरिया गांव निवासी श्यामू निषाद दिन में गांव के बाहर एक पेड़ पर चढ़ गया और देर रात तक पेड़ से नहीं उतरा।
ग्रामीण युवक को उतरने के लिए बार-बार कहते रहे लेकिन युवक नीचे आने के लिए तैयार नहीं हुआ। लगभग 10 बजे के आसपास काफी प्रयास के बाद युवक नीचे उतरा और पुलिस उसे परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते आए दिन ऊलजुल हरकतें करता रहता है।
सूचना पर पहुंचे कटका थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर ने काफी प्रयास के बाद युवक को नीचे उतरने में सफलता प्राप्त किया इस संबंध में कटका थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक को नीचे उतारा गया है।युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
अंबेडकर नगर:भीषण आग में जले कई आशियाने..खुले आसमान के नीचे आए कई परिवार
भीषण आग के चलते दर्जन भर घरों की राख हुई गृहस्थी ग्रामीणों के सहयोग से बुझाई गई आग,देर से पहुंची फायर ब्रिगेड अहिरौली थाना क्षेत्र के टीकमपारा के वनराजा पुरवा की घटना