शांति पूर्ण चुनाव के लिए कस्बों में रूट मार्च,7 वें चरण के चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन

खजनी गोरखपुर।आगामी 1 जून को सातवें चरण में गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र के लिए होने जा रहे चुनाव को निष्पक्ष शांति पूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ खजनी पुलिस ने आज थाना क्षेत्र के सघन आबादी वाले कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत, बरडांड़, महुआडाबर, हरदीडीह, भिउरी आदि कस्बे और बाजारों में रूट मार्च किया।

स्थानीय मतदाताओं को निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान के लिएप्रेरित और जागरूक करने के लिए अर्द्धसैनिक (सीआरपीएफ) के जवानों के साथ थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया के नेतृत्व में थाने की पुलिस टीम ने कस्बों में रूट मार्च करते हुए लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

गोरखपुर की उपलब्धियों में जुड़ा एक और मेडिकल कॉलेज का नाम

गोरखपुर, 27 मई। गोरखपुर की उपलब्धियों में एक और मेडिकल कॉलेज का नाम जुड़ गया है। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में स्थापित हो रहे इस मेडिकल कॉलेज (श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर) का भूमि पूजन सोमवार को गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी, भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक डॉ. जीएन सिंह, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास, एवं केके कंस्ट्रक्शन के निदेशक जगदीश आनंद की उपस्थिति में किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन के बाद योगी कमलनाथ ने हॉस्पिटल का शिलान्यास किया।

भूमि पूजन एवं शिलान्यास के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ वाजपेयी एवं कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव ने बताया कि यह मेडिकल कॉलेज तीन चरणों में बनकर तैयार होगा। पहले, दूसरे और तीसरे चरण में 600-600 यानी कुल मिलाकर 1800 बेड का अस्पताल बनेगा। उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्‍वविद्यालय में स्‍थापित यह मेडिकल कॉलेज गोरक्षपीठाधीश्‍वर एवं प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है। सीएम योगी इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं।

कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव के अनुसार पहले वर्ष इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सौ सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। इसे दूसरे चरण में 150 और तीसरे चरण में 250 सीटों तक विस्‍तार किया जाएगा। इस मेडिकल कॉलेज के शुरू हो जाने से न‍ सिर्फ पूर्वांचल के प्रतिभाशाली छात्र-छात्रों को अपने घर के पास गुणवत्‍तापरक चिकित्‍सा शिक्षा उपलब्‍ध होगी बल्कि गोरखपुर-बस्‍ती-आजमगढ़ मंडल से लेकर पश्चिमी बिहार और नेपाल की तराई तक के लोगों को 1800 बेड का अत्‍याधुनिक सुपरस्‍पेशलिटी सुविधाओं से लैस चौबीसों घंटे सेवा देने वाला एक नया अस्‍पताल भी मिल जाएगा। कुलपति डॉ. वाजपेयी ने बताया कि यह वाराणसी और लखनऊ के बाद गोरखपुर में निजी क्षेत्र का पहला मेडिकल कॉलेज होगा। साथ ही एम्‍स गोरखपुर और बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के बाद शहर का यह तीसरा बड़ा चिकित्‍सा संस्‍थान होगा।

डॉ संजय माहेश्वरी की अध्यक्षता में गठित हुई अंतरराष्ट्रीय स्तर की कमेटी

कुलसचिव डॉ राव ने उन्‍होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की स्‍थापना और रोल मॉडल के रूप में इसके विकास के लिए राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर की दो कमेटियां सहयोग दे रही हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर की कमेटी प्रख्यात कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं बिरला ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के मेडिकल डायरेक्टर डॉ संजय महेश्वरी की अध्यक्षता में बनाई गई है। इसमें एम्स नई दिल्ली के डॉ संजीव सिनहा, भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक डॉ जीएन सिंह, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के डॉ राघवेंद्र राव, डॉ असिथ मैली पिट्सबर्ग और डॉ केशव दास सदस्य के रूप में शामिल हैं। यह कमेटी मुख्य रूप से देश के भीतर और बाहर स्थित समक्ष संस्थाओं के साथ अकादमिक सहयोग स्थापित करने के लिए काम करेगी। इस समिति में कुलसचिव सदस्य सचिव के रूप में रहेंगे। इसके साथ ही बनाई गई प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट में कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल वाजपेयी अध्यक्ष, कर्नल (डॉ) राजेंद्र चतुर्वेदी संयोजक, डॉ. आर चंद्रशेखर प्रिंसिपल आर्किटेक्ट, जीएन सिंह, डॉ संजय माहेश्वरी, ब्रिगेडियर दीप ठाकुर, आर्किटेक्ट आशीष श्रीवास्तव, आरडी पटेल, वरुण भार्गव, राजेश सिंह, एसके सिंह, एके श्रीवास्तव शामिल हैं।

भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के रामजन्म सिंह, राजेन्द्र भारती, प्रमथनाथ मिश्र, डॉ. अरुण कुमार सिंह, मनीष कुमार दूबे, पंकज कुमार, विश्वविद्यालय के मुख्य अभियंता नीरज कुमार गौतम, आर्किटेक्ट जसदीप लाम्बा, मुख्य अभियंता विद्युत अभिषेक मिश्रा, गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय के निदेशक डॉ. डीसी ठाकुर, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अवधेश कुमार अग्रवाल, चार्टर्ड अकाउंटेंटअनिल कुमार सिंह, गुरु श्री गोरक्षनाथ कालेज आफ नर्सिंग की प्राचार्या डॉ. डीएस अजीथा, संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. सुनील कुमार सिंह, आयुर्वेद संकाय के प्रिंसिपल डॉ. मंजूनाथ एनएस, कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ विमल कुमार दूबे, फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ शशिकांत सिंह, महंत अवेद्यनाथ पैरामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य रोहित कुमार श्रीवास्तव, उपकुलसचिव प्रशासन श्रीकांत, सहायक अभियंता आशीष कुमार सिंह, अरुण कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

तत्कालीन राष्ट्रपति ने किया था विश्वविद्यालय का उद्घाटन

उल्लेखनीय है कि महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्‍वविद्यालय का उद्घाटन 28 अगस्‍त 2021 को तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था। अब मेडिकल कॉलेज और 1800 बेड के अत्‍याधुनिक अस्‍पताल का सपना भी साकार होने जा रहा है। पहले सत्र में 100 सीटों के साथ शुरू हो रहे मेडिकल कॉलेज के पास 450 बेड का गोरखनाथ चिकित्‍सालय पहले से है। जल्‍द ही इसमें 1800 बेड का नया अस्‍पताल भी जुड़ जाएगा जिसके आधार पर मेडिकल कॉलेज में सीटों का विस्‍तार होगा।

पूर्व कांग्रेसी सांसद के परिवार ने जताई गोरक्षपीठ के प्रति आस्था, भाजपा को दिया समर्थन

गोरखपुर, 27 मई। गोरखपुर के पूर्व कांग्रेसी सांसद स्वर्गीय नरसिंह नारायण पांडेय के परिवार ने गोरक्षपीठ एवं गोरक्षपीठाधीश्वर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा को पूर्ण समर्थन देने की बात कही है। इस सिलसिले में पूर्व सांसद के पौत्र रोहन पांडेय ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री से मिलकर परिवार की तरफ से एक पत्र सौंपा और सीएम योगी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

सीएम योगी को सौंपा गया यह पत्र पूर्व सांसद नरसिंह नारायण पांडेय की पुत्रवधू बिंदु पांडेय ने लिखा है।

उन्होंने बताया कि उनके परिवार ने 2022 में ही कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। बिंदु पांडेय ने लिखा है कि अस्वस्थ होने के कारण वह खुद मुख्यमंत्री का आशीर्वाद लेने नहीं आ पा रही हैं इसलिए बड़े बेटे रोहन पांडेय के हाथों आस्था प्रकटीकरण और समर्थन का यह पत्र भेज रही हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व बिंदु पांडेय ने मंदिर आकर सीएम योगी का आशीर्वाद लिया था।

उनके ससुर नरसिंह नारायण पांडेय गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए थे। वह राज्यसभा और विधान परिषद के भी सदस्य रहे।

ग्रापए के संस्थापक स्व.बाबू बालेश्वरलाल की 37 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

खजनी गोरखपुर।कस्बे के निकट स्थित प्रसिद्ध माता कोटही मंदिर परिसर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय बाबू बालेश्वरलाल की 37 वीं पुण्यतिथि ग्रापए खजनी के तहसील अध्यक्ष राम अशीष तिवारी की अध्यक्षता में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।

इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों पत्रकारों ने बाबू बालेश्वरलाल के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन कर उन्हें भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष ने बाबू बालेश्वरलाल के संघर्ष पूर्ण जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 1 जनवरी 1930 को बलिया जिले के रतसर गांव के एक सामान्य मध्यवर्गीय परिवार में जन्म लेने वाले बालेश्वरलाल के पिता चंद्रिका प्रसाद और मां सुरती देवी के परिवार में बेटे का जन्म होने पर खुशियां मनाई गई।

तब वो भी नहीं जानते थे कि उनका बेटा एक दिन ग्रामीण पत्रकारों के हित में ग्रापए जैसा बड़ा संगठन खड़ा करेगा। उन्होंने पत्रकारों के हित में स्वर्गीय बालेश्वरलाल के संघर्षों और अतुलनीय योगदान की विस्तृत जानकारी दी। अर्द्धचंद्रधारी त्रिपाठी ने बालेश्वरलाल के जीवन से जुड़े प्रसंगों को साझा करते हुए कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उन्होंने ग्रापए की नियमित त्रैमासिक बैठकों के आयोजन का सुझाव दिया जिसे उपस्थित सभी पत्रकारों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया। इस दौरान संतोष तिवारी, शत्रुघ्नमणि तिवारी, चंद्रकुमार सिंह सोनू, राजकुमार आर्य ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। श्रद्धांजलि सभा में शक्तिओम सिंह, राजाराम यादव, गजेंद्र तिवारी, उमेश तिवारी, उमेश दूबे मिंटू, आशुतोष तिवारी, सेराज आलम खान, सत्यप्रकाश यादव, राजेश यादव, सत्येंद्र तिवारी समेत स्थानीय पत्रकार एवं संभ्रांत जन मौजूद रहे।

प्रातःकालीन भ्रमण के दौरान गोरखनाथ मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री ने  श्रद्धालुओं से पूछा उनका कुशलक्षेम



गोरखपुर, 27 मई। लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी भाजपा के प्रत्याशियों के लिए एक-एक दिन में आधा दर्जन जनसभाओं में शामिल होने के बाद भी मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या और जनता से अनौपचारिक जुड़ाव की उनकी कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया है। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान उनकी प्रातःकाल की दिनचर्या में प्रभु एवं गुरुजन के प्रति आस्था निवेदन के साथ ही गोसेवा अभिन्न हिस्सा है। वह मंदिर परिसर में आए श्रद्धालुओं से कुशलक्षेम पूछना नहीं भूलते हैं तो परिसर में परिजनों संग आए बच्चों को पास बुलाकर दुलारना और आशीर्वाद देना उन्हें आत्मीय संतोष देता है। सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में ये सारे दृश्य एक-एक करके नजर आए। मंदिर में श्रद्धालुओं के एक बड़े समूह को देखकर जैसे ही सीएम ने उनसे पूछा, कहां से आए हैं, यहां कोई परेशानी तो नहीं हो रही, सभी लोग मुख्यमंत्री के अपनेपन के भाव से विभोर होकर जयकारे लगाने लगे।

लोकसभा चुनाव प्रचार के कई कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। मंदिर परिसर स्थित अपने आवास में रात्र विश्राम करने के बाद रविवार सुबह उनकी दिनचर्या परंपरागत रही। महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने अपने ब्रह्मलीन गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर मत्था टेका और उनका आशीर्वाद लिया।


तत्पश्चात हर बार की तरह वह मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकले। इस दौरान परिसर में उनकी नजर बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं पर गई तो वह उनके पास पहुंच गए। गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने आए इन श्रद्धालुओं में कुछ स्थानीय थे तो बहुत से लोग गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार और छतीसगढ़ से आए थे।
*कहां से आना हुआ, कैसे हैं, कोई तकलीफ तो नहीं*

मुख्यमंत्री ने आत्मीयता से सभी से यह जानने के साथ कि वे कहां से आए हैं, उनका कुशलक्षेम भी पूछा।


मुख्यमंत्री के अपनत्व के इस अंदाज से श्रद्धालुओं में उत्साह बढ़ गया और सभी जय श्रीराम, भारत माता की जय, गुरु गोरखनाथ जी महाराज की जय और योगी आदित्यनाथ जी महाराज की जय के नारे लगाने लगे। इन श्रद्धालुओं के साथ उनके बच्चे भी महायोगी गोरखनाथ का दर्शन करने आए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को अपने पास बुला लिया, सबके माथे पर हाथ फेरकर प्यार-दुलार और आशीर्वाद देने लगे। उन्होंने बच्चों से उनका नाम, उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा, खूब हंसी ठिठोली की और सभी को चॉकलेट देकर विदा किया।

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोसेवा करना कभी नहीं भूलते हैं। सोमवार सुबह भी वह मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए वह गोशाला में पहुंचे। यहां गोवंश को उनके नाम से आवाज देकर अपने पास बुलाया। उन्हें रोटी-गुड खिलाकर उनकी सेवा की। कई गोवंश तो उनके हाथों से गुड़ रोटी खाने के बाद उनसे लिपटने लगे। सीएम योगी ने गोशाला के स्वयंसेवकों को भीषण गर्मी में गोवंश की देखभाल के लिए उठाए जाने वाले जरूरी कदमों को लेकर निर्देशित किया।
कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन प्रत्याशी काजल निषाद ने किया सघन जनसंपर्क मांगा वोट

गोरखपुर। गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से इन्डिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी काजल निषाद ने कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र के भिटनी, भंडारों, बरियारपुर, शेरपुर, चमराह, नयागांव, जलार, गिद्दा आदि गांवों में जनसंपर्क के साथ ही सरहरी में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार, अपराध, अन्याय चरम पर है जनता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान हैं भाजपा के प्रति हर तरफ आक्रोश है। लोग भाजपा के झूठे वादों पर भरोसा नहीं कर रहे है। भाजपा ने लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाए थे। उनकी हर बात झूठी निकली। उनका हर वादा झूठा निकला।

10 साल की सरकार में भाजपा ने किसानों के लिए संकट पैदा किया है। जो आम लोगों को सुविधाएं मिल रही थी। वह भी नहीं मिल रही है। भाजपा सरकार ने किसानों को धोखा दिया है। उन्हें न तो अपने उत्पाद की सही कीमत मिली और नहीं उनकी आय दुगनी हुई। नौजवानों को 2 करोड़ नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा की सरकार में परीक्षा भर्ती के पेपर लीक हुए ।

भाजपा ने अग्निवीर योजना लाकर सेना की नौकरी को आधी अधूरी नौकरी कर दी। ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स का दुरूपयोग कर भाजपा ने पूंजीपतियों और उद्योगपतियों से चंदा वसूली की। कोरोना काल में जो वैक्सीन लगवाई उस कम्पनी से भारी चंदा वसूल लिया।

जिन्होंने चंदा दिया उन्होंने जमकर मुनाफा कमाया। इलेक्टोरल बांड के जरिये कम्पनियों से जमकर चंदा वसूली की गई। कम्पनियों ने भाजपा सरकार को इलेक्टोरल बांड देकर जमकर मुनाफा कमाया जिससे हर चीज महंगी हो गयी।भाजपा पूंजीपतियों की संरक्षक है।

समाजवादी सरकार में 18 लाख से ज्यादा लैपटॉप बांटे गये थे जो अभी भी चल रहे हैं। समाजवादी सरकार में मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने ले जाने के लिए 108, 102 एम्बुलेंस सेवा चलाई थी जिसे भाजपा सरकार ने बर्बाद दिया है। अपराध नियंत्रण के लिए चलाई गयी डायल 100 पुलिस सेवा को 112 बनाकर भाजपा ने चौपट कर दिया। सभी उपस्थित नेताओं ने काजल निषाद को भारी बहुमत से जीताने की अपील किया।इस दौरान कैंपियरगंज विधानसभा चुनाव प्रभारी साधु यादव, विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र मौर्य, डा. जयप्रकाश यादव, सुरेंद्र नाथ यादव, तारकेश्वर पाल, प्रमोद यादव, दिलीप जायसवाल, धर्मेंद्र यादव, शैलेंद्र यादव, अरविंद यादव, बंटी पांडे, अश्वनी पांडे, महेंद्र मौर्य, शिवम यादव, रिकू यादव, आनंद निषाद, दशरथ निषाद, शिव शंकर आदि मौजूद रहे।

आज गोरखपुर में सब कुछ है, हर ओर विकास, सुरक्षा और सम्मान हैः सीएम

गोरखपुर, 26 मईःगोरखपुर ग्रामीण अब गोरखपुर महानगर को टक्कर दे रहा है। 2009 से पहले यह क्षेत्र बांसगांव में आता था। इसके बाद मैं यहां से सांसद बना। यहां हर वर्ष बाढ़ आती थी, पूरा क्षेत्र जलमग्न रहता था।

सड़क-बिजली नहीं थी। पूरा क्षेत्र बाढ़ की त्रासदी से जूझता था। जब आपने भाजपा को समर्थन देकर गोरखपुर ग्रामीण से विपिन सिंह को विधायक बनाया तो तरकुलानी रेग्युलेटर बन गया। अब पानी नहीं लगता। ट्रांसपोर्ट नगर से तरकुलानी और मोतीराम अड्डा से तरकुलानी तक टूलेन-फोरलेन की सड़क बन गई है, यह लगता है जैसे गोलघर और लखनऊ की हजरतगंज की सड़क हो। चिड़ियाघर भी गोरखपुर ग्रामीण में ही है। पुल और बाढ़ बचाव के लिए जितना पैसा कहा, उतना गोरखपुर ग्रामीण को उपलब्ध कराया गया। गोरखपुर ग्रामीण में वेटनरी कॉलेज भी बन रहा है, बहुत शीघ्र यह विश्वविद्यालय होगा। यहां सभी जीव-जंतु का उपचार हो रहा है। उन्नत फसल को भी आगे बढ़ाए जाने का कार्य हो रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनता इंटर कॉलेज बेलवार खोराबार में गोरखपुर लोकसभा की जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने गोरखपुर के सांसद व भाजपा प्रत्याशी रवि किशन को पुनः जिताने की अपील की।

आपका वोट विकास भी कराता है और पुण्य का भागीदार भी बनाता है

सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर तो चकाचक हो रहा है, वहीं जब अयोध्या जाएंगे तो प्रभु श्रीराम के जन्म के समय जैसी अयोध्या के दर्शन होंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए। इसका पुण्य और श्रेय आपको जाता है, क्योंकि आपने मोदी-योगी को वोट दिया है, कमल निशान पर पड़ा वोट सीधे मोदी-योगी को जाता है। आपका एक वोट विकास भी कराता है और पुण्य का भागीदार भी बना रहा है। वर्तमान और भावी पीढ़ी से कहिएगा कि मोदी को प्रधानमंत्री और योगी को मुख्यमंत्री बनाकर हमने अयोध्या का राम मंदिर बनाया है।

माफिया और मच्छर समाप्त, इंसेफेलाइटिस का खात्मा

सीएम योगी ने काह कि सरकार ने सड़क, पुल, हर घर नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाया है और माफिया-मच्छर को समाप्त कर इंसेफेलाइटिस को समाप्त किया है। एक तरफ मोदी के नेतृत्व में देश का सम्मान बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ आतंकवाद-नक्सलवाद भी समाप्त हुआ। सीएम ने बताया कि गोरखपुर ग्रामीण के खोराबार में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल भी बन रहा है। गरीबों के बच्चों के लिए सहजनवां में अटल आवासीय विद्यालय बन गया है। बच्चे भी सैन्य अधिकारी बनें, इसके लिए इस वर्ष गोरखपुर में सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने जा रहे हैं। गोरखपुर में एम्स, फर्टिलाइजर, चीनी मिल, अच्छी ट्रेन और चौड़ी सड़कें भी है। अब प्लेन में बैठकर डेढ़-दो घंटे में गोरखपुर से मुंबई की यात्रा कर रहे हैं।

सरकारें अच्छी होती है तो सम्मान और विकास होता है

गोरखपुर वासियों से हंसी-ठिठोली करते हुए सीएम योगी ने पूछा कि रवि किशन की फिल्में कितने लोगों ने देखी। पैसा देकर देखी या फ्री में, चुनाव के बाद वे फ्री में फिल्म दिखाएंगे। फिल्म में कितने लोग काम करना चाहते।

उन्होंने कहा कि रामगढ़ताल के किनारे शूटिंग भी हो रही। जब आप अच्छी सरकार, अच्छी पार्टी व अच्छे नेता को वोट देते हैं तो सम्मान-सुरक्षा, विकास और गरीब कल्याण भी होता है। उन्होंने सरकार की योजनाओं को गिनाया और बोले कि चार जून को फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी तो बचे हुए गरीबों को मकान उपलब्ध कराएंगे।

महंत श्री ने आंदोलन खड़ा किया, इसलिए गोरखपुर बोलता है- जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे

गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूज्य महाराज महंत दिग्विजयनाथ, महंत अवेद्यनाथ ने राम मंदिर आंदोलन को खड़ा किया था, इसलिए गोरखपुर समेत पूरा देश बोलता है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। मोदी जी के कारण 500 वर्ष बाद रामलला अयोध्या में विराजमान हुए। पहले पैसा कब्रिस्तान में खर्च होता था, अब मठ-मंदिरों के जीर्णोद्धार में खर्च होता है।

भाजपा सम्मान देती है तो सपा-कांग्रेस तालीबानी शासन लागू करना चाहते

सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ भाजपा आपको सुरक्षा-सम्मान देती है तो दूसरी तरफ बसपा को मौलाना के अलावा कोई कैंडिडेट ही नहीं मिल पाया। सपा और कांग्रेस कहती है कि सरकार बनेगी तो पर्सनल कानून लागू करेंगे यानी वे तालीबानी शासन लागू करना चाहते हैं। ऐसा होने पर बेटी बाहर नहीं जा सकती, बुर्का पहनकर महिलाएं घर में रहेंगी, लेकिन वे यह जान लें कि भाजपा देश को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान से चलाएगी।

पार्टी शरिया कानून नहीं लागू होने देगी। यह लोग विरासत टैक्स के जरिए औरंगजेब का जजिया कर लगाना चाहते हैं। यह पूर्वजों की संपत्ति का सर्वे कराकर आधी संपत्ति ले लेंगे और पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आए घुसपैठी मुसलमानों को देंगे, हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे। कांग्रेस व सपा में औरंगजेब की आत्मा घुस गई है। हमें इसे फिर जीवित नहीं होने देना है।

गोरखपुर ने हाथ उठाकर दिलाया विश्वास- रवि किशन दोबारा जाएंगे सदन

सीएम ने गोरखपुर वालों से कहा कि पांच दिन प्रचार में शेष है। हर व्यक्ति को पांच-पांच घर जाकर प्रत्येक मतदाता से वोट देने के लिए अनुरोध करना है। 25 घर में 100-125 वोट होंगे। यह वोट पहली जून को सुबह दस बजे से पहले पड़ जाएं, इसका ध्यान रखना है। गोरखपुरवालों ने भी हाथ उठाकर योगी आदित्यनाथ को आश्वस्त किया कि गोरखपुर में कमल ही खिलेगा और रवि किशन दोबारा सदन में जाएंगे।

जनसभा में योगी सरकार की मंत्री रजनी तिवारी, गोरखपुर के सांसद व भाजपा प्रत्याशी रवि किशन, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिन्हा, महानगर महामंत्री अच्युतानंद शाही, पिपरौली ब्लाक प्रमुख दिलीप यादव, खोराबार के ब्लाक प्रमुख शिवप्रसाद जायसवाल, भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष अमिता गुप्ता, हौसिला सिंह, लालजी सिंह आदि मौजूद रहे।

तपती धूप में शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन ने जनता को दी राहत

गोरखपुर। रविवार को शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन द्वारा गोलघर गोरखपुर इंदिरा चौराहे पर निःशुल्क शीलत जल, शर्बत एवम शिकंजी पियाऊ का कार्यक्रम आयोजन किया गया।

जिसमें शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन द्वारा आम सम्मानित जनता को 3000 ज्यादा लोगों ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया।

शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन ने ऐसे कार्यक्रम को लेकर 21 चौराहों को चिन्हित किया है जहां पर समय-समय पर ऐसी तपती धूप में लोगों को शीतल प्याऊ का कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा जिससे दूर दराज से आए लोगों को इसका लाभ मिल सके।

इस मौके पर विमलेश शुक्ला, अमन गुप्ता, सुधीर गौड़, राकेश सेठ, दीपक वर्मा, अनिकेत निषाद, संदीप निषाद, सत्यम निषाद, रोहित वर्मा, सौरभ वर्मा, राज जायसवाल, अभिषेक सिंह, रितिक सिंह, अक्षय निषाद, कृष्णा तिवारी, सोनू शर्मा, अमन शर्मा, अमन चौधरी, रचित मिश्रा, रोहित वर्मा, सनी शाह, अजय राजभर आदि मौजूद रहे।

वातावरण की गर्मी बढ़ाने में प्लास्टिक का अहम रोल

उनवल खजनी गोरखपुर।पारा इन दिनों 42° सें. तक पहुंच रहा है। तेज धूप और झुलसाती गर्मी के कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आता है। यदि कोई बेहद जरूरी काम न हो तो लोग गर्मी से बचाव के लिए छांव और ठंडी हवा की तलाश में दिन में विशेषकर दोपहर का समय घरों में कैद होकर बिता रहे हैं।

वहीं बढ़ते प्लास्टिक का प्रयोग भी तापमान बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है। तहसील क्षेत्र के सभी कस्बे बाजारों में प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए पाॅलिथिन (प्लास्टिक) बैन का कोई असर नहीं है। ठेले खोमचों से लगायत सब्ज़ी, फल, कपड़े और किराना व्यावसाई आदि सभी पाॅलिथिन की थैलियों का खुलेआम बेरोकटोक प्रयोग कर रहे हैं।

मांगलिक आयोजनों जलपान की दुकानों समेत प्रायः हर तरफ सस्ते प्लास्टिक ग्लास और दोने आदि का उपयोग हो रहा है। बेतहाशा गर्मी, स्वच्छ पेयजल की समस्याओं और सूखे की मार झेल रही क्षेत्र की जनता भी पाॅलिथिन के बढ़ते प्रयोग के दुष्प्रभावों से अनजान बनी हुई है।

खजनी तहसील क्षेत्र के खजनी, सिकरीगंज, महदेवां बाजार, बेलघाट, कुरी बाजार, उनवल, हरनहीं, बढनी, कटघर, छताईं, सतुआभार, रकौली, खजुरी, भैंसा बाजार, महदेवां आदि घनी आबादी वाले कस्बों बाजारों और गांवों में खेतों, नालियों, तालाबों में हवा के साथ उड़ते पाॅलिथिन के कचरे, डंपिंग ग्राउंड में प्लास्टिक के कूड़े कचरे का लगा अंबार प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए पाॅलिथिन पर प्रतिबंध का मज़ाक उड़ाते नज़र आते हैं।

क्षेत्र के शिक्षक राजेश पांण्डेय, विजय प्रकाश मिश्रा, प्रेमनारायण तिवारी, हरिकेश मिश्रा, एडवोकेट महेश प्रसाद दूबे, दीपक मिश्रा, डॉक्टर अरूण शर्मा, आदि दर्जनों लोगों ने बताया की प्लास्टिक के बढ़ता प्रयोग वातावरण को जहरीला बना रहा है।

बड़े शहरों में सख्ती की वजह से पाॅलिथिन के प्रयोग में भले ही कुछ कमी आई हो किंतु देहात में इसके रोक का कोई असर नहीं है, और धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल हो रहा है।

*लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में संतकबीरनगर में 51.11फीसदी मतदान*

भीषण गर्मी में खजनी विधानसभा क्षेत्र में 48.10 फीसदी मतदान

खजनी गोरखपुर।।सामान्य निर्वाचन (आम चुनाव) 2024 लोकसभा संसदीय क्षेत्र संतकबीरनगर के लिए खजनी विधानसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे तक कुल 48.10% मतदान हुआ। अधिकारियों ने तेज गर्मी और धूप को मत प्रतिशत कम होने की वजह बताई। जन-जागरूकता के तमाम अभियान चलाए जाने के बाद भी आराम तलब और लापरवाह किस्म के मतदाता मतदान के लिए अपने घरों से बाहर नहीं निकले वहीं कुछ मतदाताओं के क्षेत्र में मौजूद नहीं होने को भी मत प्रतिशत में कमी आने के लिए जिम्मेदार बताया गया।

खजनी विधानसभा क्षेत्र के कुल 291 मतदान केंद्रों के 407 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। जिनमें 10 माडल बूथ (आदर्श मतदान केंद्र) बनाए गए थे। जिन्हें गुब्बारे और गुलदस्ते लगाकर मैट बिछाकर सजाया गया था। रूद्रपुर खजनी मतदान केंद्र पर पिंक बूथ बनाया गया मतदान केंद्र पर सिर्फ महिला मतदानकर्मी और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया। सबेरे 7 बजे शुरू हुए मतदान के दौरान 10 बजे तक बूथों पर मतदाताओं की भीड़ रही।जो कि धूप और गर्मी बढ़ते ही कम होती चली गई। अपराह्न एक दो की संख्या में मतदाता पहुंचते रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रत्याशी के बीते 5 वर्ष में क्षेत्र में न आने से भी नाराज़ कई गांवों में लोगों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया है। अपराह्न 1.30 बजे कमिश्नर अनिल ढ़िगरा डीआईजी और एसडीएम ने सरयां तिवारी सहसीं समेत दर्जनों मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान की जानकारी ली साथ ही डीएम कृष्ण करूणेश और एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर ने भी मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान का हाल जाना। क्षेत्र में शांति पूर्ण मतदान संपन्न होने की जानकारी दी गई।

सहसीं गांव में कंपोजिट स्कूल में बने मतदान केंद्र पर प्रत्याशी इं.प्रवीण निषाद के छोटे भाई निषाद पार्टी के श्रवण निषाद शाम 4.30 बजे के बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए उन्होंने आरोप लगाया कि गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा मतदाताओं को बहला फुसलाकर निष्पक्ष मतदान को प्रभावित किया जा रहा है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम शिवम सिंह और थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया मौके पर पहुंचे और पीठासीन अधिकारी से घटना की जानकारी ली। मतदान केंद्र के बाहर गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए लोगों को बरगलाने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे श्रवण निषाद को अधिकारियों ने जांच का आश्वासन देकर समझा बुझाकर शांत कराया।

इससे पूर्व मतदान शुरू होते ही पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में मतदान का उत्साह देखा गया।