फैजाबाद में 32 राउंड तक चलेगी मतों की गिनती
अयोध्या। फैजाबाद संसदीय क्षेत्र के वोटों की गिनती 32 राउंड तक चलेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती के लिए 15 मेजे सजाई जाएंगी। प्रत्येक टेबल पर चार कार्मिक होंगे। मतगणना कार्मिकों को लगाए जाने काम शुरू किया जा रहा है।जिले के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गई। मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गई। मतगणना कर्मिकों को लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। मतगणना जीआईसी में होगी। यहां पांच विधानसभा क्षेत्रों अयोध्या, गोसाईगंज, बीकापुर, रुदौली और मिल्कीपुर के मतों की गिनती ईवीएम से कराई जाएगी।
प्रत्येक विधानसभा के वोटों की गिनती के लिए 15-15 मेजें लगाई जाएंगी। इनमें 14 पर ईवीएम से गिनती होगी। एक मेज आरओ की लगाई जाएगी। एक मेज पर मतगणना कार्मिक होंगे। इनमें एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, दो गणना सहायक होंगे। इतने ही कार्मिक आर टेबल पर होंगे। मतों की गिनती के लिए रिजर्व सहित कुल लगभग 350 लगेंगे। अपर प्रभारी कार्मिक व डीडीओ उपेंद्र प्रसाद पाल ने बताया कि मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गई। जल्द ही कार्मिकों को ड्यूटी लगाए जाने का काम शुरू हो जाएगा ।
May 27 2024, 16:54