*प्रशासन के काफी समझाने-बुझाने पर माने ग्रामीण, मतदान का बहिष्कार करने की वजह से देश से शुरू हुई वोटिंग*
अयोध्या- पूरा बाजार रामपुर पुवारी माझा काजीपुर माझा के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था सूचना पर रामपुर पुवारी माझा में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित एसडीएम सदर राजकुमार पांडे खंड विकास अधिकारी मया अनुराग सिंह तथा रामपुर पुवारी माझा के प्रधान रमेश निषाद तथा ग्रामीणों के साथ लंबी बातचीत के बाद दोपहर लगभग 12:30 पर रामपुर पुवारी माझा में मतदान शुरू हो सका लेकिन काजीपुर माझा में समाचार लिखे जाने तक अधिकारियों के लाख प्रयास के बावजूद भी ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया।
एसडीएम सदर राजकुमार पांडे ने बताया कि रामपुर पुवारी माझा व काजीपुर माझा में सीमा विवाद है।इन दोनों गांवो का काफी हिस्सा कट कर जिला बस्ती में चला गया है। जिसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर रखा था। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि न्यायालय में शीघ्र पैरवी करा कर मामले को सुलझा लिया जाएगा। इसी आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने रामपुर पुवारी माझा में मतदान करना लगभग 12:30 बजे प्रारंभ कर दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने ग्रामीणों को मतदान करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा की सीमा विवाद हल कराने में हमारी सहायता की जरूरत पड़ेगी तो हम हमेशा तैयार हैं।
May 26 2024, 17:19