राष्ट्रनिष्ठा के कारण देश में लगातार तीसरी बार भाजपा-नीत राजग की सरकार बनेगी: नरेंद्र मोदी


मीरजापुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में रविवार को एक चुनावी रैली में कहा कि नेक नीयत, नेक नीतियां और राष्ट्रनिष्ठा के कारण देश में लगातार तीसरी बार भाजपा-नीत राजग की सरकार बनेगी।मीरजापुर लोकसभा क्षेत्र से राजग उम्मीदवार एवं अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के समर्थन में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले कोई भी हद पार कर सकते हैं। अब इनके निशाने पर हमारे देश का पवित्र संविधान भी है। यह पिछड़े आदिवासियों का हक छीनना चाहते हैं। हमारा संविधान कहता है कि धर्म के आधार पर आरक्षण हो ही नहीं सकता। ये एससी-एसटी-ओबीसी का आरक्षण छीनना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय सपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था। तब सपा ने कहा था जैसे दलितों, पिछड़ों को आरक्षण मिला है, वैसे ही मुसलमानों को भी आरक्षण दिया जाएगा। सपा ने कहा था, वो इसके लिए संविधान में संशोधन से भी पीछे नहीं हटेगी। सपा ने कहा था कि पुलिस और पीएसी में भी 15 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों को दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लोग अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए किस तरह एससी-एसटी-ओबीसी का हक छीनने पर तुले हुए हैं।

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वालों को देश अच्छी तरह जान गया है। ये लोग घोर सांप्रदायिक, घोर जातिवादी और घोर परिवारवादी हैं। जब भी इनकी सरकार बनती है, ये लोग इसी आधार पर फैसला लेते हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था और सपा का छत्तीस का आंकड़ा है। सपा सरकार में जो आतंकी पकड़े जाते थे, उनको भी ये सपा वाले छोड़ देते थे। जो पुलिस अफसर इससे आनाकानी करता था, सपा सरकार उसे सस्पेंड कर देती थी। इन्होंने पूरे यूपी को, पूर्वांचल को माफिया का सुरक्षित ठिकाना बना दिया था। जीवन हो या जमीन, कब छिन जाए कोई नहीं जानता था। सपा सरकार में माफिया को भी वोटबैंक के हिसाब से देखा जाता था। सपा सरकार में जनता थर-थर कांपती थी, अब माफिया थर-थर कांप रहा है।

जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि याद कीजिए 2014 के पहले यहां की आम जनता को एक-एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ता था। सपा और कांग्रेस के लोगों ने मीरजापुर की जनता को मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और पानी के लिए तरसाया था। योगी ने अपील की कि ऐसे राजनीतिक दलों को एक-एक वोट के लिए तरसा दीजिए। प्रधानमंत्री मोदी आज आपके यहां आए हैं। मीरजापुर और राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर अपना दल (एस) के प्रत्याशी और दुद्धी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाइए। मंच का संचालन केंद्रीय राज्यमंत्री एवं प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने किया।
मीरजापुर में पीएम की सभा से पूर्व पत्रकारों की हुई जलालत,एसपीजी अधिकारी के निर्देश पर हटवाए गए मीडिया कर्मियों की कुर्सियां

मीरजापुर। जिले के बरकछा कलां में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मीडिया के लोगों को जलालत झेलनी पड़ी है। कड़क धूप और उमस के बीच पत्रकारों के बैठने की मुक्कमल व्यवस्था न होने से सभी पसीने से तर-बतर नज़र आएं हैं। तो कई प्रमुख पत्रकारों ने जनसभा प्रारंभ होने से पहले ही अव्यवस्था देख बुझे मन से वापस लौटने में ही भलाई समझी है।

दरअसल, बरकछा कलां में पीएम के होने वाले जनसभा स्थल पर पत्रकारों के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नहीं रही है। जो कुर्सियां लगाई भी गई थी उन्हें भी एसपीजी के आईजी के दिशा निर्देश पर सीओ ने कुर्सियां हटवा दी। पूछे जाने पर सीओ ने एसपीजी के आईजी का हवाला देते हुए असमर्थता जताई कि वह कुछ भी नहीं कर सकती हैं। कुछ पत्रकारों ने जब उक्त अधिकारी से मिलने की बात कही तो क्षेत्राधिकारी महोदया ने अपनी ड्यूटी और नौकरी की दुहाई देते हुए पुनः असमर्थता जताई।

एक तरफ कड़ी धूप में पत्रकार समाचार कवरेज के लिए आए हुए थे ऊपर से उनको कुर्सियां पर से भी उठाया गया। ऐसे में बेबश होकर कई प्रमुख पत्रकारों ने सभा स्थल से लौट चलने में ही भलाई समझी है वहीं जो मौके पर डटे रहे हैं वह भी उमस भरी गर्मी से बेहाल नज़र आएं हैं। मजे की बात है कि व्यवस्था संभालने वाले बीजेपी के बयानबीर और अपन दल (एस) के कर्ताधर्ता भी अंजान बने हुए पत्रकारों की समस्या से दूरी बनाए रखें। बचें खुचे मीडिया के लोग बुझे मन से धूप और उमस भरी गर्मी से जुझते हुए कवरेज में लगे हुए थे।

*पीएम की जनसभा को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए दिशा निर्देश*

मिर्जापुर- अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी,जोन वाराणसी द्वारा जनपद मीरजापुर में वीआईपी, वीवीआईपी आगमन, जनसभा कार्यक्रम के दृष्टिगत अधिकारी, कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मिर्जापुर आगमन, जनसभा कार्यक्रम के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी, जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया द्वारा मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डा. मुथुकुमार स्वामी बी, पुलिस उप-महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर आरपी सिंह, जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के साथ लोक सभासामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में वीआईपी, वीवीआईपी आगमन, जनसभा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण सहित पीएसी बल के अधिकारी, कर्मचारीगण की ब्रीफिंग की गयी। ब्रीफिंग कार्यक्रम के दौरान जनपद एवं गैर जनपद से ड्यूटी हेतु आये पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण को उच्चतम सुरक्षा श्रेणी व्यवस्था को देखते हुए लगी समस्त ड्यूटियों एवं रूट व्यवस्था के बारें में बिन्दुवार बताकर, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बनाए गए विभिन्न प्वाइंटो पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण को पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ अपनी-अपनी ड्यूटी का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने के दिशा निर्देश दिये गये।

इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी, जोन वाराणसी द्वारा जनसभा स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य तैयारियों का लिया गया जायजा एवं सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।

उक्त ब्रीफिंग के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारीगण सहित जनपद मीरजापुर एवं गैर जनपद से आये हुए समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

विशेष प्रेक्षक ने कलेक्ट्रेट में बैठक कर मीरजापुर व सोनभद्र के चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर ली जानकारी

मीरजापुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग नियुक्त विशेष प्रेक्षक सामान्य अजय वी नायक एवं विशेष पुलिस प्रेक्षक श्री मनमोहन सिंह तथा विशेष व्यय प्रेक्षक राजेश टुटेजा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद मीरजापुर व सोनभद्र के पूर्व से नियुक्त प्रेक्षक सामान्य एम वल्ललार, व्यय प्रेक्षक संकेत काले, पुलिस प्रेक्षक आरबी दहले के अलावा जनपद सोनभद्र में नियुक्त तीनों प्रेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन व सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर दोनों जनपदो में चुनावी तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

विशेष प्रेक्षक सामान्य अजय वी नायक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मतदान केन्द्रो पर मतदाताओ की सुविधा के दृष्टिगत पेयजल, शौचालय, रैम्प सहित अन्य बुनियादी सुविधाए उपलब्ध हो। उन्होेंने मतदान केन्द्रवार की गयी तैयारियो, पोस्टल बैलेट, मतदान केन्द्रो, मतदेय स्थलो पर की जाने वाली बेबकास्टिंग व्यवस्था, माइक्रो आर्बजर्वर की तैनानी, सीएपीएफ की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वर्नलेबुल एवं संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथो पर विशेष निगरानी के निर्देश दिये।

प्रेक्षक ने सभी विधानसभावार सहायक रिटर्निंग आफिसर से भी उनके द्वारा की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की व आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

विशेष व्यय प्रेक्षक राजेश टुटेजा ने निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों एवं राजनैतिक दलो के द्वारा की जाने वाले व्यय विवरण के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी प्रत्याशियों द्वारा व्यय किये गये विवरण नियमानुसार निर्धारित तिथि पर जांच अवश्य कराए। उन्होंने मादक पदार्थो, शराब व अन्य तरह के कैश आदि की जब्ती व एमसीएमसी के विवरण के बारे में जानकारी प्राप्त की। विशेष प्रेक्षक पुलिस मनमोहन सिंह ने कहा कि मतदान केन्द्र व किसी अन्य स्थल पर किसी प्रकार की घटना होने पर पुलिस के पहुंचने के रिस्पांस टाइम को निर्धारित करते हुये चेक किया जाए। उन्होंने कहा कि सोशल मडिया पर निगरानी रखते हुये किसी घटना, समाचार को संज्ञान लेते हुये प्रभावी कार्यवाही की जाए, पुलिस निष्पक्षता पूर्वक कार्य करे ताकि निर्वाचन को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सकें। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन व जिला निर्वाचन अधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह ने अपने-अपने जनपदो के मतदान केन्द्रों की संख्या, कार्मिकों की संख्या व वाहनो की संख्या तथा किये गये अन्य व्यवस्थाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व सोनभद्र ने अपने-अपने जनपदो के पुलिस व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके पूर्व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने विशेष प्रेक्षकगण को मां विन्ध्यवासिनी देवी का चित्र व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओम प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह , उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, चुनार राजेश वर्मा, लालगंज गुलाब चन्द्र, मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी भरत लाल सरोज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

18 लाख की हेरोइन के साथ बाइक सवार दो शातिर गिरफ्तार

मीरजापुर। कोतवाली देहात व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ₹ 18 लाख के हेरोइन के साथ मोटरसाइकिल सवार दो शातिर लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ , अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की निर्माण, तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी, बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है।

निर्देश के अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कोतवाली देहात व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। देहात कोतवाली पुलिस व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार क्षेत्रांतर्गत रेलवे ओवर ब्रिज शाहपुर चौसा मोड़ बरकछा कलां के पास से बाइक सवार पिन्टू सोनकर पुत्र स्व. सीताराम निवासी बरकछा कलां, सुभाष कुमार पुत्र विशुन प्रसाद उर्फ नान्हक निवासी ग्राम मानधातापुर बरकछा कलां को गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान पिन्टू सोनकर के पास से 80 ग्राम अवैध हेरोइन व सुभाष कुमार के पास से 75 ग्राम हेरोइन, इस प्रकार कुल 155 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद किया गया है। हेरोइन तस्करों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह लोगों द्वारा मांग के अनुसार गैर प्रान्त से हेरोइन लाकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बिक्री करते है तथा बिक्री के पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते हैं।

ग़रीब बेटियों के हाथ पीले कराना पुण्य का काम : सौरभ श्रीवास्तव

सोनभद्र। समाज सेवा के क्षेत्र में अनोखे ढ़ंग से लोगों की मदद करने व ग़रीब शोषित वंचित समाज की निःस्वार्थ रहनुमाई करने वाले आचार्य अजय कुमार पाठक ने ग़रीब बेटियों के हाथ पीले कराने का वीणा उठाया है। इसी क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं स्लोगन पर धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के साथ उन्होंने सोनभद्र जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव, समाजसेवी अनिल सिंह, अमित उपाध्याय के साथ मिलकर इस महादान को पूरा करने का कार्य करते हुए समाज के अन्य लोगों से भी ऐसे कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया है।

बताते चलें कि आचार्य अजय कुमार पाठक जिले में किसी पहचान के मोहताज नहीं है, वह एक वक्त भोजन करने के दृढ़ संकल्प के साथ नंगे पांव भी चलते हैं। गर्मी की दोपहरी हो या ठंड और बरसात का कहर अजय कुमार के लिए सभी एक बराबर होते हैं। वह कहते हैं मानव को कठोर संकल्पों के मार्ग पर चलकर खुद के साथ दूसरों के लिए भी जीना चाहिए इसी को आत्मसात करते हुए तथा उन्हीं के पहल पर धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के एक सन्देश पर गरीब बिटिया की शादी के लिए जिंदादिल इंसान जेल अधीक्षक ने अपने एक माह के वेतन को दान दिया है।

बताते चलें कि जनपद सोनभद्र के चोपन ब्लाक के नक्सल गांव की एक बेटी की शादी में गरीबी व परिवार की आर्थिक स्थिति आड़े आ रही थी सो धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान की शानदार पहल पर सोनभद्र जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने वेतन से उक्त बिटिया के परिवार की हरसंभव मदद कर न केवल परिवार का हौसला बढ़ाया है बल्कि लोगों को एक संदेश भी दिया है। आपको बता दे योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने जब बिटिया के सहयोग के लिए सोनभद्र जिले के जेल अधीक्षक को जब इस बारे में जानकारी देते हुए उनसे सहयोग का सन्देश दिया था। जिसके तुरन्त बाद जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव, अनिल सिंह, अमित उपाध्याय, राजेश मिश्रा, लेखपाल राजेश मिश्रा इत्यादि लोगों ने सहर्ष धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के माध्यम से संयुक्त रूप से मदद कर बेटी की शादी में सामर्थ्यानुसार सहयोग प्रदान किया जिसकी लोग खूब सराहना कर रहे हैं। जेल अधीक्षक सोनभद्र ने कहा है कि गरीब बेटियों की मदद करना सबसे बड़ा महादान और कन्यादान है।

ऐसे पुनीत कार्य में सभी को सहयोग करना चाहिए ताकि समाज में ऊंच-नीच की खाई को पाट कर रामराज्य की परिकल्पना को साकार किया जा सके।

बिजली का तार बनाते समय लाइनमैन झुलसा

राजगढ़ मिर्जापुर/ राजगढ़ थाना क्षेत्र के खोराडिह ग्राम सभा के चंदनपुर गांव में आज सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास बिजली का तार बनाते समय लाइनमैन झुलस गया। जानकारी के अनुसार लाइनमैन श्रवण कुमार चंदनपुर गांव में 11 हजार वोल्टेज का लाइन बनाने पहुंचा लाइन बनाते समय बिजली के करंट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। स्थानीय ग्रामीणों और परिवार जनों की की मदद से उसे राजगढ़ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे मंडली अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

ओबरा में पत्थर बोल्डर ढुलाई में लगें वाहनों से हो सकता है बड़ा हादसा

सोनभद्र। जिले के ओबरा की खदानों से निकलने वाले टिपर और अन्य बड़े वाहन बड़े हादसे का कारण बनने को आतुर दिखलाई दे रहे हैं। छमता से अधिक बोल्डर लादकर कस्बे की सड़कों पर दौड़ रहे टिपर और अन्य बड़े वाहन वाहनों से गिरने वाले बोल्डर सड़क पर इधर-उधर बिखरे पड़े हुए हैं। जिनसे आवागमन में परेशानी होने के साथ-साथ इन वाहनों से बराबर दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है।

वजह बताया जाता है कि बोल्डर लदे वाहनों पर सुरक्षा के कोई भी बंदोबस्त का ना होने से सड़क पर ब्रेकर या गड्ढा इत्यादि आने पर इन वाहनों के ब्रेकर पर आने, हिचकोले लेने पर बोल्डर छिटकर गिरने का भय बना रहता है। ऐसे में वाहनों कि पीछे और बगल से गुजरने वाले छोटे वाहनों कार, आटो, बाइक सवार तथा पैदल जा रहे लोगों को अधिक खतरा बना रहता है। मजे की बात है कि इस पर श किसी भी अधिकारी व संबंधित महकमे के लोगों का ध्यान ना जाने से ऐसे वाहन चालक सुरक्षा नियमों की खुली अनदेखी करते हुए धड़ल्ले से ओबरा, डाला, चोपन की सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिनसे बराबर जान माल का लोगों को खतरा बना रहता है।

ओबरा कस्बे से होकर मुख्य मार्ग हाईवे पर आने वाले मार्ग बघ्घानाला के आसपास में सड़कों की दोनों पटरियों पर बोल्डर के बिखरे हुए ढ़ेर को देखा जा सकता है। मजे की बात है इधर से अधिकारियों का भी गुजरना होता है, लेकिन किसी की भी नज़रें इस पर नहीं पड़ती हैं। पूर्व में कई लोग रात्रि के समय सड़क की पटरियों पर बिखरे खदानों से निकलने वाले पत्थर के बोल्डर से टकराकर घायल भी हो चुकें हैं बावजूद इसके ऐसे लोगों पर न तो कोई कार्रवाई हो रही है ना ही ऐसे वाहनों पर नकेल कसी जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि शायद किसी बड़े हादसे के बाद ही प्रशासन का नजरें इस ओर इनायत होंगी।

मिर्जापुर : बारात से वापस लौट रहे‌ दो बाइक सवार लोगों की हुई मौत, एक ही बाइक पर सवार थे चार, मौके पर ही दो की गई जान

मीरजापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र में बारात से वापस लौट रहे‌ हलिया निवासी दो बाइक सवार लोगों की अज्ञात वाहन के टक्कर से मौत हो गई। जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया है। दुर्घटना गुरुवार देर रात की बताईं जा रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार  कि रात्रि संतोष कुमार पुत्र हिंचलाल 40 वर्ष, श्रवण कुमार पुत्र हिंचलाल 24 वर्ष, शुभम कुमार पुत्र अशोक 15 वर्ष व आशीष कुमार पुत्र संतोष कुमार 13 वर्ष निवासीगण ग्राम हलिया (हरिजन बस्ती) थाना हलिया बाइक पर सवार होकर ग्राम सिलहटा से बारात से वापस अपने घर लौट रहे थे की ग्राम गुर्गी के पास सामने से आ रही अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी, जिससे संतोष कुमार 13 वर्ष व शुभम कुमार 15 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी तथा श्रवण व आशीष गंभीर रूप से घायल हो गये।

जिन्हें आस-पास के लोगों और पुलिस की मदद से मय पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस के मुताबिक बाइक में टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। मृतकों के शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।बताते चलें कि जंगली और ग्रामीण एरिया होने के बावजूद रात्रि के समय उक्त मार्ग पर वाहनों के फर्राटा भरने से बराबर दुर्घटना की आंशका बनी हुई रहती है। ग्रामीणों की मानें तो रात्रि के समय खनन और परिवहन में लगे बड़े वाहन बेखौफ होकर भागते हैं जिससे सड़क किनारे बंधे मवेशियों से लगाएं लोगों को भी खतरा बना रहता है।
मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल का जादू...

मिर्ज़ापुर लोकसभा क्षेत्र का चुनावी चकल्लस

मिर्ज़ापुर।फिल्में देखने की शौकीन अनुप्रिया पटेल मनोविज्ञान की छात्र रही हैं। वह अभिनय में भी माहिर हैं। गाती- गुनगुनाती भी बढ़िया हैं। मिर्जापुर के स्कूल में लता जी का गाना गाते आपने सुना-देखा ही है, संसद की कैंटीन में गायक और मन्त्री रहे बाबुल सुप्रियो की थाप पर गाते बजाते भी आपने देखा है।

भाषण तो माशा अल्लाह... आप सुनते चले जाएंगे और जमकर ताली बजायेंगे। जैसे किसी जादूगर के मोहपाश में मन्त्रमुग्ध दर्शक को लगता है जैसे सब सच है। जादूगर जो दुनिया दिखा रहा है... बिल्कुल वही है सच. कागज के फूल से कबूतर निकल रहा है... लड़की को बीच से दो टुकड़े कर देना... इत्यादि.

देखा है न आपने यह सब।

एक ऐसा ही जादू और देखिये... ठाकुर- पटेल इंद्रजाल 2024

उत्तर प्रदेश में जहां-जहां मतदान हो चुका है, उन जिलों से रिपोर्ट आ रही है कि पटेल यानी कुर्मियों ने इस बार संविधान, आरक्षण के नाम पर मतदान किया है। यानी ज्यादातर कुर्मी कांग्रेस-सपा के इंडिया गठबंधन के साथ चले गए हैं। कुर्मी महासभाओं ने आंकड़े जारी किए हैं कि इंडिया गठबंधन ने 11 कुर्मियों को लोक सभा का टिकट दिया है

वहीं भाजपा ने पांच (संख्या लिस्ट उठाकर जांच ली जाए) कुर्मी सभाओं ने अपील भी किया है कि इन 11 कुर्मी चेहरों को देखकर सपा-कांग्रेस के दूसरी जाति के पिछड़े नेताओं को वोट जरूर दें।

तो ऐसे में मिर्जापुर की सीट पर अनुप्रिया पटेल का दोबारा जीत पाना न सिर्फ कठिन है, बल्कि बहुत कठिन है। अन्य जिलों की तरह मिर्जापुर का पटेल भी परिवर्तन का मन बना रहा है, बना सकता है। ऐसे संकेत भी मिलने लगे हैं। खासकर युवाओं में आरक्षण का मुद्दा हावी है।

इसलिए अभिनय में माहिर, मनोविज्ञान की इस छात्रा ने एक इंद्र जाल रचना शुरु किया है।

क्या है ये नया इंद्रजाल जादू?

मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल का चुनाव बहुत फंसा हुआ है। राबर्ट्सगंज के सांसद पकौड़ी लाल कोल का टिकट काटना, फिर उनकी बहू को आगे करके परिवार में रार पैदा करना... आदि कारणों से पकौड़ी कोल नाराज हैं। सवा लाख कोल मतदाता हैं इस सीट पर। सिराथू में जहां उनकी बहन पल्लवी पटेल ने उप मुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव हराया था, वहां अनुप्रिया के भाषण और भूमिका दोनों को लेकर मौर्य समाज कितना खुश है??? यह बात अनुप्रिया भी जानती हैं और मौर्य समाज भी। ऐसे में हालात ठीक नहीं दिखाई देते हैं।

मिर्जापुर माउविंध्यवासिनी देवी की पावन नगरी है। यहां की मान्यताएं भी अलग हैं। अनुप्रिया बुद्ध की भक्त हैं। राजनीतिक कारणों से वे विंध्य वासिनी देवी में माथा भी टेक आती हैं। लाल चुनरी भी ओढ़ लेती हैं। मन्दिर में जाते वक्त उनके मन में क्या चल रहा होता है, ये खुदा जाने.... क्षमा...क्षमा... क्षमा

मां विंध्य वासिनी ये तो आप खुद ही जानती होंगी।

हमने तो बस इतना सुना है कि मिर्जापुर के रहवासियों ने आज तक किसी प्रत्याशी को तीसरी बार नहीं जिताया। भले ही बाहर से आई डाकू फूलन देवी को जिता दिया हो। डाकू सम्राट ददुआ के भाई को जिता दिया हो। ऐसे में तीसरी बार न जिताने वाली 'परम्परा' मन में संदेह तो पैदा करेगी न??? पक्का संदेह होगा मन में।

अनुप्रिया पटेल तो डाकू हैं नहीं। उनके पति भी डाकुओं का इलाका और अच्छी खासी जेई की नौकरी छोड़कर मिर्जापुर में सेवा करने आये हैं। ऐसे में सेवा का तीसरा मौका क्यों नहीं मिलना चाहिए???

मगर हालात ऐसे दिख नहीं रहे। ऐसे में अनुप्रिया ने अपना हुनर दिखाया है। एक बार फिर दांव चला है पीड़ित बनने और पीड़ित दिखने का। सियासत में इसे 'विक्टिम कार्ड' कहा जाता है। दो दिन पहले प्रतापगढ़ में इसी योजना के तहत अनुप्रिया ने कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को चिढ़ाया। वहां भाजपा के प्रत्याशी विनोद सोनकर के लिए वोट मांगने गई थी, पर चिंता अपनी थी. अनुप्रिया ने कहा लोकतंत्र में राजा रानी के पेट से नहीं पैदा होता। कुंडा किसी की जागीर नहीं।

जाहिर है निशाना रघुराज प्रताप सिंह थे। भाषा रघुराज प्रताप सिंह को चिढ़ाने वाली थी, लेकिन रघुराज प्रताप सिंह चिढ़े नहीं। न आग बबूला हुए. उन्होंने टके का जवाब दे दिया। बोले... अनुप्रिया को और पढ़ना चाहिए। 1947 के बाद से भारत में रजवाड़े खत्म हैं अब कोई राजा नहीं है. और ईवीएम से राजा नहीं, सेवक पैदा होता है। उस सेवक की उम्र 5 साल होती है। जनता जनार्दन फिर 5 साल बाद नया जीवन देती है। राजा के जवाब से बाद बात लगभग खत्म हो गई थी।

अब योजना के तहत अनुप्रिया के सोशल मीडिया के एजेंट सक्रिय हुए। यह जाहिर करने की कोशिश हुई की अनुप्रिया ने राजा पर बड़ा हमला बोला है। राजा अनुप्रिया को हराने के लिए मिर्जापुर आएंगे। इस मामले को ठाकुर बनाम पटेल बनाने की कोशिश शुरू हो गई। गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भले ही ठाकुर नेताओं को मानने और उनको अपने साथ लाने में लगे हों, लेकिन अनुप्रिया को अपना चुनाव दिख रहा है। अगर जीत नहीं पाईं तो पूछेगा कौन? अपना दल का टिकट मांगने के लिए मुंबई के बड़े बड़े सेठ कैसे आएंगे?

दरअसल अनुप्रिया और उनके सलाहकार चाहते हैं कि यह विवाद पटेल बनाम राजा भैया हो जाए। क्षत्रिय बनाम पटेल हो जाए। पटेलों का ध्यान आरक्षण, संविधान से हट जाए और पटेल बेटी की 'इज्जत' के लिए फिर उसको वोट कर दें. मगर इस बार युवा जागे हुए हैं। वे इस अभिनय और इंद्र पाश में नहीं फसे. मामला ठाकुर बनाम पटेल नहीं हुआ। मिर्जापुर के समझदार ठाकुर, पटेलों ने दर्जनों 'यू ट्यूबरों' की मन्शा पर भी पानी फेर दिया जो इसी विवाद को बढ़ाने के लिए बुलाए गए थे।

'बेटी' की शरारत अब बिरादरी भी जान गई। उनकी मां तो जानती ही हैं कि उनकी बेटी कितनी चालाक मगर बताशे की तरह मीठा बोलने वाली है। आई लव माई माम...आई लव माई माम.

मगर उनकी मां कृष्णा पटेल का एबीपी चैनल पर इंटरव्यू सुनिए। कृष्णा पटेल रोती हुई नजर कहती हैं। मैं अनुप्रिया को थप्पड़ क्यों नहीं मार दिया... ऐसी औलाद पैदा करके मैं पछता रही हूं... यह बड़ी महत्वाकांक्षी है.समाज के काम की नहीं है... और बहुत कुछ। मिर्जापुर अब शायद यह आंसू देख रहा है। मिर्जापुर ने जिसे बाहरी नहीं माना, सगी बेटी सा दुलार दिया... वह मिर्जापुर अब देख रहा है जिसे बेटी माना वह तो गजब की जादूगर है।