मगरमच्छ दिखने पर ग्रामीणों में मचा हड़कंप
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम  शेखनापुर के मजरा  दोनवा में पानी की टंकी के निकट एक विशालकाय मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दोनवा में बन रही पानी की टंकी के निकट  एक विशालकाय मगरमच्छ ग्रामीणों द्वारा देखा गया, मगरमच्छ देखे जाने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और पुलिस व वन विभाग को मगरमच्छ के बारे में सूचना दी, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से विशालकाय मगरमच्छ को पकड़कर  शारदा नदी में छोड़ दिया । वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि, मगरमच्छ देखे जाने की सूचना पर वन दरोगा अरविंद गिरी,  ओमप्रकाश व वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है , उक्त मगरमच्छ लगभग 2 वर्ष का है और पास में बह रही उल्ल नदी से निकलकर शिकार की तलाश में पानी की टंकी के पास आ गया था, जिसे वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सहयोग से पकड़कर शारदा नदी में छोड़ दिया है। इस मौके पर वन विभाग के वाचर गजराज, रमेश, लालाराम, इतवारी लाल, और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। 

क्षतिग्रस्त संकेत सूचक बोर्ड को दुरुस्त कराए जाने की मांग
लहरपुर सीतापुर नगर के मजा साह चौराहे के निकट तंबौर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाए गए दिशा एवं दूरी के संकेत सूचक बोर्ड के क्षतिग्रस्त होकर टूट कर लटकने से दुर्घटना की आशंका से लोगों में दहशत। ज्ञातव्य है कि विगत 13 मई को क्षेत्र में आए भीषण आए आंधी तूफान के कारण क्षेत्र में व्यापक तबाही हुई थी और इसके चलते उक्त संकेत सूचक बोर्ड भी क्षतिग्रस्त हो गया था बोर्ड की चादर टूट कर लटकने से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है, इस संबंध में स्थानीय दुकानदार छोटे, श्याम किशोर, प्रदीप जायसवाल, नूर मोहम्मद, शकील अहमद, गनी अंसारी आदि ने बताया कि बोर्ड के क्षतिग्रस्त होने से उसकी चादर लटक रही है यदि अब कोई भी आंधी तूफान दोबारा आया तो लटक रही चादर के गिरने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ज्ञातव्य है कि नगर क्षेत्र एवं तंबौर मार्ग होने से हजारों की संख्या में लोग एवं छोटे बड़े वाहन इस मार्ग से आते जाते हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। स्थानीय लोगों ने बोर्ड को ठीक कराने की मांग की है। इस संबंध में अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग बाबूराम ने बताया कि सूचना मिली है क्षतिग्रस्त बोर्ड को शीघ्र ही ठीक करा दिया जाएगा।
संतोषी माता मंदिर पर आयोजित किया गया विशाल भंडारा
लहरपुर सीतापुर नगर के प्रसिद्ध संतोषी माता मंदिर ठठेरी टोला में, शुक्रवार को जेष्ठ माह के प्रथम दिवस पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के संतोषी माता मंदिर में शुक्रवार को संतोषी माता की विशेष पूजा अर्चना व आरती की गई जिसमें भारी संख्या में महिलाओं व श्रद्धालुओं ने संतोषी माता की आरती में श्रद्धापूर्वक भाग लिया। इस पावन अवसर पर संतोषी माता व मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया और प्रांगण में एक विशाल भंडारे का आयोजन श्रद्धालु राज नरायण टंडन के द्वारा किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने श्रद्धा पूर्वक प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से रघुवंश अवस्थी, दिनेश पटेल, उमेश मल्होत्रा, श्याम सुंदर,यश टंडन, मयंक टंडन, बलराम, प्रदीप जैन, प्रमोद टंडन, बब्बन टंडन, बब्बू पुरी सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं, महिलाओं व बच्चों ने भाग लिया।
ईरान के राष्ट्रपति को दी गई श्रद्धांजलि
लहरपुर सीतापुर
नगर के मोहल्ला काजी टोला शिया मस्जिद में ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की एक हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हो जाने पर उनकी मगफिरतके लिए एक मजलिस का आयोजन किया गया जिसमें मौलाना समीर जैदी ने दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के लिए मगफिरत की दुआ की उनकी शहादत पर बुधवार देर शाम शिया  धर्मावलंबियों ने कैंडल मार्च मस्जिद से इमामबाड़े तक निकाल कर अफसोस का इजहार किया गया और उन्हें अश्वपूर्ण श्रद्धांजलि दी ।  कैंडल मार्च का नेतृत्व मौलाना समीर जैदी व ऑल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा के जिला अध्यक्ष आकिल रिजवी ने किया, कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से शकील अली खान, जामिन अली खान, आशिर रिजवी, मोअजिज, डॉ जाबिर, मुसर्रत, सिराज, मीसम, समीर, अमर नदीम,साहू रिजवी, जावेद, सईद रिजवी सहित भारी संख्या  में शिया समुदाय के लोग उपस्थित थे।

अनियंत्रित बाइक ने ठेलिया को मारी टक्कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज तिराहा पर मोटरसाइकिल व ठेलिया में जोरदार टक्कर, एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज तिराहा पर हनुमान सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह 50 वर्ष निवासी ग्राम पट्टी सेवई थाना तालगांव बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल से अपनी रिश्तेदारी में लखीमपुर की तरफ जा रहा था, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ठेलिया से टकरा गई। इस  दुर्घटना में हनुमान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये, स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना एंबुलेंस को  दी मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को  नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर उसका  गंभीर हालत में इलाज जारी है वहीं ठेलिया चालक मौका पाकर भाग गया।

जुआं खेल रहे आठ लोगों को पुलिस ने बनाया बंदी
लहरपुर सीतापुर कोतवाली पुलिस ने नगर में जुआं खेल रहे आठ लोगों को नगर के मजा शाह चौराहे के निकट स्थित लखीमपुर बस अड्डे के निकट रंगे हाथ बनाया बंदी, पुलिस ने उनके पास से 20000 रुपए बरामद करने का दावा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर चौकी प्रभारी राम आसरे चौधरी व पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर लखीमपुर बस अड्डे के पीछे खाली पड़े खेत में पेड़ के नीचे जुआं खेल रहे आठ लोगों को ₹20 हजार नकद के साथ बंदी बनाया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, नगर के मोहल्ला ताड़ तले निवासी रफीक व वकील, शाहकुली पुर निवासी इश्तियाक व शाबान, इंदिरा नगर निवासी मुन्ना, गोरिया प्रहलादपुर निवासी लल्लू ,मोहल्ला कटरा निवासी संजीत, ठठेरी टोला निवासी सिराज को जुआं खेलते समय, ताश के पत्तों एवं फड़ पर से18350 रुपये व जामा तलाशी में बरामद 1650 रुपए के साथ बंदी बनाया गया है, उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध सार्वजनिक जुआं अधिनियम की धारा 13 के तहत कार्रवाई की गई है।
सिख इतिहास पर आयोजित की गई प्रतियोगी परीक्षा
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र की शिक्षण संस्था दि मिलेनियम अकाडमी में सिख इतिहास विषय पर एक प्रतियोगी परीक्षा का किया गया आयोजन जिसमें विद्यालय के 50 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विकास वर्मा, आयुषी गौर, और अभिनव पटेल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम रमना फॉर्म स्थित दि मिलेनियम अकाडमी में सिख इतिहास विषय पर एक लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल द्वारा विकास वर्मा को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रथम स्थान, आयुषी गौर को द्वितीय स्थान, अभिनव पटेल को तृतीय स्थान के लिए चयनित किया, सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विजई प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को उनके सुंदर लेखन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।दि मिलेनियम अकादमी के संस्थापक, बलविंदर सिंह, ने सभी प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उनके प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर तरनजीत सिंह, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
नेत्र शिविर का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर स्थानीय बी०पैक्स- शरीफपुर कसमंडा में रविवार को सहकारिता विभाग के तत्वावधान में आँख अस्पताल सीतापुर के सहयोग से 16 वें नेत्र शिविर का किया गया आयोजन किया गया। नेत्र शिविर में 67 रोगियों का पंजीकरण किया गया जिनकी जांच डॉक्टर नेहा व उनकी टीम के द्वारा की गई। नेत्र शिविर के आयोजक अपर जिला सहकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य ने बताया कि, नेत्र शिविर में पंजीकृत मरीजों में से 18 मरीजों को ऑपरेशन योग्य पाया गया जिन्हें ऑपरेशन के लिए सीतापुर आंख अस्पताल ले जाया गया और उनका वहां सफल ऑपरेशन किया गया, उन्होंने बताया कि से सभी शेष 49 मरीजों को जांच के उपरांत उचित परामर्श, दवाइयां और चश्मे वितरित किए गए। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष गुरु प्रसाद वर्मा, समिति सचिव रामनिवास वर्मा, रामदत्त वर्मा लहरपुर देहात मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा, पैरामेडिकल स्टाफ प्रियंका, जूही, विजेंद्र, अभिषेक उपस्थित थे।
मृतक आश्रित परिवार को आर्यावर्त बैंक ने दी 5 लाख की चेक
लहरपुर सीतापुर  क्षेत्र के  ग्राम केशरी गंज स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा ने मृतक आश्रित परिवार को बीमा की 5 लाख की चेक प्रदान की। प्राप्त जानकारी के अनसार ग्राम  अनिया कला निवासी कौशल किशोर अवस्थी का बैंक खाता केसरीगंज स्थित आर्यावर्त शाखा में था और इनका  बीमा  बैंक की  शाखा के द्वारा केयर हेल्थ के माध्यम से कराया था।खाता धारक कौशल किशोर अवस्थी की मृत्यु विगत 27 जुलाई को एक रोड ऐक्सिडेंट में हो गई थी, इनकी पत्नी कृष्णा देवी और बेटे रोहित अवस्थी को कौशल किशोर के बीमे की जानकारी नहीं थी। जब खाताधारक कौशल किशोर अवस्थी के रोड ऐक्सिडेंट में  मृत्यु की खबर शाखा प्रबंधक सत्यम पाल को लगी तब उन्होंने गांव जाकर उनके परिवार वालो को बीमें की जानकारी दी और आवश्यक कागज तैयार करने को बताया जिससे उन्हें  5लाख  रुपए का चेक से भुगतान कराया जा सके। आर्यावर्त बैंक केशरी गंज शाखा में शुक्रवार को आर्यावर्त बैंक के अध्यक्ष संतोष एस , तथा क्षेत्रीय प्रबंधक एस के सक्सेना , वरिष्ठ प्रबंधक मार्केटिंग सर्वेश निषाद वा शाखा प्रबंधक सत्यम पाल और केयर हेल्थ इंश्योरेंस से मारुति तिवारी , अमरीश चौबे ,मोहित गुप्ता के द्वारा  5लाख रुपए का एक चेक उनकी पत्नी कृष्णा देवी व बड़े बेटे रोहित अवस्थी को प्रदान की गई। 5 लाख की सहायता पाकर शोक संतप्त परिवार ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। 

दलित युवती शादी से पहले दूसरे समुदाय के प्रेमी युवक के साथ फरार
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में एक दलित युवती शादी की रात दूसरे समुदाय के युवक के साथ फरार, पुलिस ने अपराध दर्ज कर युवती व उसके प्रेमी को बनाया बंदी। प्राप्त जानकारी के अनसार कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री की शादी बृहस्पतिवार को थाना हरगांव के एक ग्राम से होनी थी जिसे गांव का ही एक अन्य समुदाय का युवक बहला फुसलाकर बुधवार को देर रात भगा ले गया, पीड़ित पिता ने बृहस्पतिवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि जब वह आरोपी युवक के पिता के पास शिकायत करने गया तो उन्होंने उसे जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़ित पिता की तहरीर पर एससी एसटी एक्ट के सहित सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपी युवक को बंदी व युवती को बरामद कर आवश्यक करवाई की जा रही है।