*कन्नौज मे मासूम बच्ची को लालच देकर युवक ने किया दुराचार, घटना के बाद बच्ची की हालत हुई गंभीर, कानपुर रिफ़र*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले से एक साढ़े पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दुराचार का मामला सामने आया है । अपनी हवस मे एक कमांध युवक ने मासूम बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर उसके साथ दुराचार किया। पुलिस को इस बात की जानकारी होते ही मौके पर पहुँचकर आरोपी को हिरासत मे ले लिया । घटना के बाद मासूम बच्ची की हालत बिगड़ गई और उसको पुलिस की देख-रेख में कन्नौज के सदर महिला अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बच्ची को कानपुर के लिए रिफ़र कर भेजा दिया है।

थाना ठठिया क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक साढ़े 5 साल की बच्ची अपनी दादी के साथ खेतों पर गई थी। इसी दौरान पास के ही खेत पर मौजूद एक युवक जिसकी उम्र 16/17 साल बताई जा रही है, बच्ची को किसी वस्तु देने का लालच देकर बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया, और उसके साथ दुराचार की घटना को अंजाम दिया। इस अमानवीय घटना से बच्ची की हालत बिगड़ गई। काफी देर तक खेत पर काम कर रही दादी को जब बच्ची नजर नहीं आई तो उसकी मां और परिजनों ने आस-पास खोजबीन शुरू की। थोड़ी देर बाद बच्ची पर जब परिजनों की नजर पड़ी तो यह देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बच्ची के साथ दुराचार की घटना को अंजाम दिया गया था। बच्ची की ऐसी हालत देख बच्ची की मां ने थाना ठठिया पहुंचकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस महकमे मे हड़कंप मच गया और आनन- फानन पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू करते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

बच्ची की हालत गंभीर

उधर बच्ची की हालत चिंताजनक देख पुलिस ने आनन फानन परिजनों के साथ एंबुलेंस से कन्नौज के सदर महिला अस्पताल में उपचार हेतु भेजा। यहां पर महिला चिकित्सको ने बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर के लिए रिफर कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ेल गई । पुलिस पूरे मामले मे सख्त से सख्त कार्रवाई करने मे जुटी हुई है । हॉस्पिटल में सीओ प्रियंका वाजपेई के अलावा बडी संख्या में पुलिस बल मौजूद नजर आया ।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पूरे मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर तत्काल थाना ठठिया पर मुक़द्दमा पंजीकरत कर लिया गया और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है । बच्ची को सदर जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया जहां से उसको कानपुर के लिए रिफ़र कर दिया गया । पूरे मामले मे कार्रवाई की जा रही है। लायन आर्डर की कोई समस्या नहीं है ।

*आजमगढ़ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस ट्रक से टकराकर गहरे खंडक में उतरी, 14 यात्री गंभीर रूप से हुए घायल*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर प्वाइंट 203 खैरनगर कट पर हुआ हादसा

हादसे के बाद बस में मौजूद 40 सवारियों में मचा कोहराम

तिर्वा मेडिकल कॉलेज लाये गये घायलों के उपचार को कॉलेज के प्रिंसिपल ने खुद संभाला मोर्चा

सुबह 4 बजे मक्का लड़े ट्रक से टकराकर बस हुई अनियंत्रित, बस के दोनों ड्राइवर भी घायल

कन्नौज- जिले में आज शनिवार सुबह 4 बजे के करीब लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक स्लीपर बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई। मक्का लड़े ट्रक से पीछे से टकराई बस टक्कर के बाद अनियंत्रित हो गई और एक्सप्रेस वे से नीचे खंदक में चली गई। दुर्घटना से बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। दुर्घटना में 14 यात्री घायल हुए हैं, जिनको एंबुलेंस और पुलिस की सहायता से तिर्वा के मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। यात्रियों के मुताबिक ड्राइवर को झपकी आने के चलते उपरोक्त हादसा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ से एक स्लीपर बस शुक्रवार की देर शाम एक्सप्रेस वे होते हुए दिल्ली के लिये चली थी। सुबह 4 बजे के करीब जैसे ही बस लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर कन्नौज जिले के खैरनगर कट प्वाइंट 203 पर पहुंची, तभी आगे चल रहे मक्का से लदे ट्रक से टकरा गई। टक्कर से बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद सवारियों से भरी बस एक्सप्रेस वे से नीचे खंदक में उतरती चली गई। बस में 40 सवारियां बताई गई हैं। दुर्घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। दुर्घटना में बस के दोनों ड्राइवरों सहित 14 सवारियों को घायल होने के कारण मेडिकल कॉलेज तिर्वा में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना की सूचना पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीoपीo पाल भी मौके पर पहुंचे, और कॉलेज के डाक्टरों की टीम को घायलों के उपचार के लिये लगाया। दुर्घटना में घायलों में विक्रांत सोनकर पुत्र इंद्रजीत 21 वर्ष निवासी बड़हलगंज गोरखपुर के अलावा नरेंद्र पुत्र सत्यप्रकाश 45 वर्ष बदायूं, चंद्रकला पत्नी रणविजय 34 वर्ष आजमगढ़, जानकी विश्वकर्मा पत्नी रामबालक 60 वर्ष आजमगढ़, अर्जुन विश्वकर्मा पुत्र रणविजय 15 वर्ष आजमगढ़, अजय पुत्र रामबालक विश्वकर्मा 32 वर्ष आजमगढ़, सुरेश पुत्र मुनीराम गुप्ता 49 वर्ष पुरानी दिल्ली, संजीव पुत्र सुरेश गुप्ता 25 वर्ष पुरानी दिल्ली, सरोज पुत्र सुरेश गुप्ता 48 वर्ष पुरानी दिल्ली, नृतिक्का पुत्री रणविजय विश्वकर्मा 17 वर्ष आजमगढ़, यतीश चौधरी पुत्र हरी सिंह 30 वर्ष आजमगढ़, हीरावती पत्नी रामनाइक 50 वर्ष सुल्तानपुर के अलावा बस का चालक रमेश पुत्र बदन सिंह 45 वर्ष थाना अहनेरा जिला आगरा, और परिचालक भुवनेश कुमार पुत्र शेर सिंह 30 वर्ष निवासी थाना खैरगढ़ जिला फिरोजाबाद का मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी था।

बस दुर्घटना के एक घायल विक्रांत सोनकर निवासी गोरखपुर के पास से मेडिकल कॉलेज के चिकित्साकर्मी रंजीत को 44,500 रुपए की नकदी मिली, तो कॉलेज के प्रिंसिपल सी पी पाल को जानकारी देने के बाद मेडिकल चौकी में मौजूद पुलिस कर्मी देवी सहाय वर्मा के सुपुर्द कर दी गई। मेडिकल कॉलेज में घायलों के उपचार के दौरान हड़कंप का माहौल रहा।पुलिस के मुताबिक दुर्घटना के घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

सोते समय ग्रामीण को गोली मारी, गांव में फैली सनसनी


पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज। जिले के एक गांव में घर पर सो रहे ग्रामीण को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। देर रात फायर की आवाज से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीण और परिजन तब दंग रह गये, जब ग्रामीण युवक अपने घर के अंदर बरामदे में चारपाई पर रक्तरंजित अवस्था में लेटा हुआ तड़पता मिला। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिये तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। देर रात हालत में सुधार ना होने पर युवक को कानपुर भेजा गया है। तिर्वा से वाया बेला /औरैया मार्ग पर उमर्दा कस्बे से मुंगरा होते हुये पुनगरा गांव करीब 19 किलोमीटर दूर स्थित है। मुंगरा गांव का मजरा है पुनगरा। गांव की आबादी करीब 700 से अधिक है।

ठठिया थाना क्षेत्र के गांव पुनगरा निवासी राम सिंह के पुत्र बाबू सिंह के दो पुत्र बड़ा सूरज उम्र 22 वर्ष जो दिल्ली में रहकर नौकरी करता है, इसके अलावा छोटा पुत्र प्रदीप उम्र 16 वर्ष जो अपनी मां विजय कांती के साथ गांव में रहता है। बाबू सिंह की बेटी की शादी हो चुकी है। इस प्रकार गांव में बाबू सिंह अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ गांव में रहते हैं।बीते गुरुवार को रात खाना पीना करने के बाद बाबू सिंह हैं स्थित अपने घर के बरामदे में चारपाई पर सोने चले गये, जबकि उनकी पत्नी और बेटा घर की छत पर सोने चले गये। घर के दरवाजे का गेट नहीं है, इस कारण घर खुला ही रहता है।रात 12 बजे के करीब गांव में फायर की आवाज पर परिजनों और ग्रामीणों की नींद टूटी तो सनसनी फैल गई।

मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने बाबू सिंह को चारपाई पर रक्त रंजित अवस्था में तड़पता हुआ पड़ा पाया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। परिजनों का हाल बेहाल था।आनन फानन में चौकी उमर्दा और थाना ठठिया पुलिस को घटना की सूचना से अवगत कराया गया।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल बाबू सिंह को उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज भिजवाया।यहां उपचार के बाद हालत में सुधार ना होते देख डाक्टरों ने बाबू सिंह को कानपुर भेज दिया था।बताते चलें कि बाबू सिंह के सीने में गोली मारे जाने की बात सामने आई है। घटना के पीछे क्या वजह रही, हमलावर कौन थे, घटना को अंजाम क्यों दिया गया, अभि यह सवालियां निशान बन हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, कि घटना का सच आखिर है क्या ?पुलिस ने जल्द ही घटना के खुलासे की बात कही है।

वैशाख पूर्णिमा धार्मिक पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई श्रद्धा की डुबकी

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज जिले मे महादेवी गंगा घाट पर आज हिंदू धर्म में वैशाख महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि को लेकर गंगा स्नान करने श्रद्धालु पहुंचे । आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाट पर देखने को मिली।

श्रद्धालु पतित पावनी माँ गंगा मे श्रद्धा की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना करते दिखे इसके बाद उन्होने साधु संतों को दान पुण्य भी किया । बताया जाता है कि इस वैशाख की पूर्णिमा को पीपल पूर्णिमा भी कहा जाता है और इस दिन बुद्ध पूर्णिमा भी मनाई जाती हैं इस साल वैशाख पूर्णिमा आज गुरुवार 23 मई को है । इस दिन कुछ लाभकारी उपाय करने से जीवन में सुख.समृद्धि बनी रहती हैं। पूर्णिमा तिथि पूजा.पाठ और स्नान.दान के लिए बेहद शुभ मानी गयी है इसलिए लोग आज के दिन गंगा स्नान करके दान पुण्य कर रहे है ।

आज के दिन लोग घर पर भगवान सत्यनारायण की पूजा और कथा भी करते हैं।

वैशाख माह की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा और पीपल पूर्णिमा के रूप मे भी मनाते है श्रद्धालु

आज के दिन यह धार्मिक मान्यता है कि वैशाख माह पूर्णिमा की शुभ तिथि पर भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था इसलिए इसे बुद्ध जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। वैशाख माह में आने वाली पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा और पीपल पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है।वैशाख माह की पूर्णिमा के दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था। इसलिए इसे बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है।

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था जिन्हें भगवान विष्णु का दसवां अवतार भी मानते हैं। इसी पूर्णिमा के दिन इन्हें ज्ञान की प्राप्ति भी हुई थी और इसी दिन उन्हें मोक्ष की प्राप्ति भी हुई थी। हिंदू धर्म में गौतम बुद्ध को भगवान विष्णु का दसवां अवतार माना जाता है। आइए जानते हैं इस बार वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा का व्रत कब रखा जाएगा।

क्या कहते है जानकार

पंडित योगेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आज बैशाख की पूर्णमासी है। बहुत पुण्यतिथि है। इसमें जो है आज से अन्न का दान करते है। आज के दिन गंगा में स्नान करके लोग पुण्य करते है और अन्न का दान करते है। गंगा स्नान का आज बहुत बड़ा महत्व है। उन्होने वैशाख पूर्णिमा पूजा विधि की जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन सुबह जल्दी उठकर गंगा में स्नान करके भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए और फिर दान पुण्य जैसे पानी का घड़ा किसी ब्राह्मण को दान दें, अन्न दान करना चाहिए और इसके बाद शाम के समय सत्यनारायण कथा का पाठ सुने और पढ़े इसके लिए कसार का प्रसाद और चरणामृत जरुर बनाए।

भगवान विष्णु को भोग लगाएं और फिर ब्राह्मण को भोजन कराने के बाद ही अपना व्रत खोलें

प्रसव के दौरान बच्चे की मौत, रास्ते में मां ने भी तोड़ा दम

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज जिले में प्रसव के दौरान तिर्वा नगर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराई गई महिला के बच्चे की मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर महिला को कानपुर ले जाये जाते समय उसने भी दम तोड दिया।

ग्रामीण द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जांच शुरू करते हुये महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

बताते चलें कि कन्नौज जिले में बडी संख्या में हॉस्पिटल खुले हुये हैं। यहां कई हॉस्पिटल में महिलाओं के प्रसव से लेकर मानकों को ताक पर रखकर अवैध क्रियाकलाप भी जारी रहते हैं। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के बाद भी जिले के कई मानकविहीन हॉस्पिटल पर लगाम नहीं लग सकी है। अधिकारियों की लापरवाही और खाऊ कमाऊ नीति के अलावा राजनैतिक दवाव के चलते इन मानक विहीन हॉस्पिटल पर रोक नहीं लग पाती है।

बड़ा बबाल होने पर यही जिम्मेदार अधिकारी इन हॉस्पिटल पर औपचारिक कार्यवाही करके अपनी कन्नी काट लेते हैं। गुरुवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया। जिसमें तिर्वा के एक निजी हॉस्पिटल में परिजनों द्वारा भर्ती कराई गई महिला की प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई, जबकि हालत गंभीर होने के चलते कानपुर ले जाये जाते समय महिला ने भी दम तोड दिया।

ठठिया थाना क्षेत्र के गांव भर्ता पुर्वा गांव निवासी दीनदयाल की पत्नी 30 वर्षीय सुनीता गर्भवती थीं।बुधवार को प्रसव पीड़ा होने के चलते परिजनों ने महिला को तिर्वा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। यहां महिला का प्रसव कराया गया तो बच्चा मृत अवस्था में पैदा हुआ। प्रसव के बाद महिला की हालत भाई बिगड़ गई। महिला की हालत को भांप हॉस्पिटल स्टॉफ द्वारा कन्नी काटने को महिला के परिजनों को महिला को कानपुर ले जाने की बात कहते हुये पल्ला झाड़ लिया गया।

अभी परिजन महिला को लेकर कानपुर जा ही रहे थे कि, सुनीता ने रास्ते में ही दम तोड दिया। परिजन शव लेकर अपने गांव पहुंचे। यहां गांव के किसी ग्रामीण द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जांच शुरू करते हुये महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। महिला की मृत्यु पर परिजनों का हाल बेहाल था।

लव मैरिज के दो माह बाद ही युवक फांसी के फंदे से झूला, कन्नौज जिले के थाना ठठिया के मक्कापुर्वा गांव का मामला

कन्नौज । शादी के दो माह बाद ही एक 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक गांव निवासी रामगोपाल के पुत्र प्रदीप कुमार ने दो माह पूर्व ही फिरोजाबाद जिले की प्रीती से लव मैरिज की थी। बीती सायं प्रदीप अपने जानवर चराने खेत पर गया था। देर सायं अपने घर पर भी वापस लौट आया। जानवरों को पानी देने के बाद एकाएक प्रदीप अचानक घर से लापता हो गया।

पहले तो घर पर मौजूद पत्नी के अलावा भाई, मां, बाप, बहन, आदि परिजन प्रदीप के घर पर ना होने पर कुछ समझ नहीं पाये, लेकिन देर रात तक घर वापस ना लौटने पर चिंतित हो उठे। रात में भी परिजनों और ग्रामीणों की खोजबीन करने के बाद भी प्रदीप का कुछ पता नहीं चल सका। सुबह नित्य क्रिया को निकले गांव के ग्रामीणों ने प्रदीप के घर से एक किलो मीटर दूर खेत में जामुन के पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ देखा तो हड़कंप मच गया। जानवर चराने का ही काम देखने वाले प्रदीप का ही यह खेत था। गांव से गायब प्रदीप के परिजनों तक जब उपरोक्त घटना की सूचना पहुंची तो सभी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पेड़ से लटका हुआ शव प्रदीप का ही है यह देखकर परिजनों का हाल बेहाल हो गया।

मामले को सूचना पुलिस तक पहुंची तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतक प्रदीप के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजे जाने के बाद पुलिस ने मामले को जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।प्रदीप ने शादी के दो माह बाद ही मौत का रास्ता क्यों चुना अभी यह सवालिया निशान बना हुआ है। घर का कोई सदस्य कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। परिजनों के प्रदीप के शव पर रोने बिलखने का सिलसिला जारी था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर चुकी है। थाना प्रभारी ने जल्द ही घटना के खुलासे की बात कही है।

जहर देकर विकास की हत्या का रचा गया षड्यंत्र, मौत के बाद पत्नी-साले सहित मामा ससुर हुआ फरार

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज का रहने वाले विकास की उसकी पत्नी ने ही हत्या कर दी। विकास का शव जैसे ही कन्नौज में आया तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की मानें तो विकास को जहर देकर उसकी पत्नी काजल ने ही हत्या कर दी है। जिसकी परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है, जिसके बाद से मृतक की पत्नी काजल फरार है। पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है।

आपको बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मधुपुर पोस्ट मियागंज का रहने वाला 28 वर्षीय विकास कुमार गाजियाबाद में अपने पत्नी काजल के साथ रहकर एक निजी स्पोर्ट्स कम्पनी में काम करता था। इस दौरान उसकी पत्नी काजल के किसी शख्स के साथ अवैध सम्बन्ध हो गये। जिसकी जानकारी के शक में विकास की पत्नी काजल ने अपने भाई और मामा के साथ मिलकर विकास कुमार की हत्या का षड्यंत्र रचा और फिर गाजियाबाद से सोनीपत ले जाकर उसको जहर खिलाकर मौत के घाट उतार दिया। इस बात की जानकारी परिजनों ने देते हुए बताया कि इसके बाद से काजल व उसका भाई और मामा सभी फरार हैं।

भाई के साले और मामा ससुर ने मिलकर दिया जहर

मृतक के भाई सुरजीत कुमार ने बताया कि मेरा भाई दो साल से वहां रहता था और इसकी पत्नी व साले के साथ मामा ससुर भी साथ में रहते थे। इन लोगों ने मेरे भाई को जहर खिलाकर मार दिया। इसकी सूचना इनके मामा ससुर ने दी तो मै सोनीपत पहुंचा जहां से भाई की बाॅडी ली, इसके बाद मामा ससुर बाॅडी देकर फरार हो गया और मोबाइल का स्विच भी ऑफ कर दिया।

दो साल से गाजियाबाद में रह रहा था विकास

मृतक विकास कुमार की शादी 2020 में हरदोई जनपद के बिलग्राम थाना अन्तर्गत अतर्छा गांव की रहने वाली काजल के साथ हुई थी। शादी के बाद से पिछले दो सालों से वह काजल के साथ गाजियाबाद के सेक्टर 14 में रहकर एक निजी स्पोर्ट्स कम्पनी में काम करता था। रिहते थे। पत्नी काजल के किसी शख्स के साथ अवैध सम्बन्ध थे। जो फरार है। परिजनों की सूचना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत , एक को गंभीर चोट , दूसरा बाइक सवार फरार

सुमित मिश्रा ,कन्नौज। घर जाते समय बाइक सवार सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे गिरकर बाइक सवार घायल हो गया। मौका मिलते ही दूसरा बाइक सवार भाग निकला। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी। एंबुलेंस को फोन करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। करीब एक घंटा बीत जाने के बाद एंबुलेंस से घायल को उपचार के लिए भेजा गया।

इंदरगढ़ के सरदार पटेल इंटर कॉलेज के सामने दो बाइकों की आमने-सामने टकरा गई। बाइक सवार खटिया थाना क्षेत्र के गांव पैथाना निवासी आशीष पुत्र विजय नारायण निजी कार्य से सौरिख गया हुआ था। वहां से वापस आते समय सरदार पटेल इंटर कॉलेज कचाटीपुर के सामने सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया।

वहीं इसकी सूचना इंदरगढ़ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा सुरक्षा कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उपचार के लिए एंबुलेंस को फोन किया। करीब 1 घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची। जिसके बाद उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

कलयुगी बेटी ने पिता को उतारा मौत के घाट , धारदार हथियार से की हत्या , फ़ैली सनसनी

सुमित मिश्रा ,कन्नौज। स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने बीती रात अपने ही पिता की गला रेत कर हत्या कर दी। जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। गांव व क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कलयुगी बेटी ने अपने पिता की निर्मम हत्या का मामला प्रकाश में आते ही सनसनी मच गई। घर के लोग आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे ।

जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाबालिक बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी कर दी। शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पिता की हत्या , बेटी हिराशत मे , पूछताक्ष जारी

कन्नौज के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र की करमुल्लापुर गांव में बीती नाबालिक बेटी ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। हत्या होने का मामला प्रकाश में आते ही अफरा तफरी मच गई। करमुल्लापुर गांव निवासी अजय पाल राजपूत उम्र करीब 48 वर्ष पुत्र मुंशीलाल अपने घर परिवार के साथ सो रहे थे। तभी बीती रात नाबालिक बेटी ने पिता का गला रेत कर हत्या कर दी। अपने भाई की हत्या करने पहुंची तो भाई जाग गया।

किसी तरह अपने आप को बचाकर अपने पिता से शिकायत करने पहुंचा तो अपने पिता को खून से लथपथ देख होश उड़ गए। की पुकार सुनते ही घर परिवार के लोग एकत्रित हो गए। मामले की जानकारी होते ही गांव में अफरा तफरी मच गई। घर के लोगों ने आनन -फानन में उपचार के लिए सौ सैया अस्पताल में भर्ती कराया। वही इसकी सूचना पुलिस को दी। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने नाबालिक बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी की।

ब्लॉक में पंचायत सचिव के पद पर तैनात थे

अजय पाल राजपूत पंचायत सचिव के पद पर सौरिख ब्लॉक में तैनात थे। दो बेटे और एक बेटी हैं। बड़ा बेटा सिद्धार्थ उम्र 18 वर्ष व अमन 14 वर्ष बेटी निधि 16 वर्ष की है। निधि भारतीय शिक्षा सदन कॉलेज सिकंदरपुर में कक्षा 12 की छात्रा है। बेटी ने अपने पिता को भी मौत के घाट उतार दिया। घर परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ हा कर रही है।

नाबालिग बेटी ने पिता की धारदार हथियार से हत्या कर भाई पर बोला हथौड़ा से हमला

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज जिले के एक गांव में सनसनीखेज घटना से सनसनी फैल गई। इंटर की एक छात्रा ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। मृतक जिले के सौरिख ब्लॉक में बीडीओ के पद पर कार्यरत थे। भाई पर भी युवती ने हथौड़े से हमला बोल दिया, लेकिन किसी प्रकार से वह बच गया। घटना को अंजाम देने के पीछे शुरुआती जांच में युवती के किसी शख्स से प्रेम संबंध होने की बात सामने आई है। पुलिस ने घटना को लेकर युवती से पूंछतांछ शुरू कर दी है। गांव में घटना की सूचना से सनसनी फैल गई, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को हिरासत में लेने के बाद घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बताते चलें कि कन्नौज जिले के छिबरामऊ के गांव करमुल्लापुर निवासी 48 वर्षीय अजय पाल सिंह सौरिख ब्लॉक में सरकारी कर्मचारी थे। वह ब्लॉक में बीडीओ के पद पर कार्यरत थे। बीती रात अजय पाल की उनके घर के कमरे में नृशंस हत्या किसी धारदार हथियार से कर दी गई। उनका खून से लथपथ शव कमरे के बेड पर मिला है। वहीं दूसरी ओर इसी घर में रहने वाले अजय पाल की बेटे 18 वर्षीय सिद्धार्थ पर भी सोते समय हमला बोला गया, लेकिन किसी प्रकार नींद खुलने से वह जग गया। सिद्धार्थ के चीखने पर जहां मौके पर निकट ही रहने वाला उनकी ताई का परिवार सहित गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंच गये और घटना की जानकारी पर सन्न रह गये।

मृतक के बेटे ने दी यह जानकारी

मृतक के बड़े पुत्र सिद्धार्थ ने बताया कि उनकी नाबालिग बहन 17 वर्ष इंटर की छात्रा है। रात में एक बजे के करीब उसकी अचानक आंख खुली तो उसकी बहन हांथ में हथौड़ा लिये उसको जान से मार देने के प्रयास में थी। सिद्धार्थ के मुताबिक किसी प्रकार बहन को दबोचने के बाद पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने मेरे हांथ पर भी काट लिया। और मेरे ऊपर जानलेवा हमला करती रही। चीखने पर मेरी निकट ही रहने वाली ताई का परिवार और गांव के अन्य लोग भी मौके पर आ पहुंचे। सिद्धार्थ ने बताया कि बहन को खींचते हुए जब वह अपने पिता के कमरे में पहुंचा तो दंग रह गया। पिता का शव घर के कमरे में खून से लथपथ बेड पर पड़ा था। पिता की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया था। हत्या किस हथियार से की गई अभी वह हथियार बरामद नहीं हुआ है।

युवती को पुलिस ने लिया हिरासत मे

घटना के बाद जहां गांव में सनसनी फैल गई वहीं ग्रामीणों और मृतक के परिजनों की भीड़ के बीच मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतक के घर की तलाशी के साथ ही पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाली बहन को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक घटना की जांच शुरू कर दी गई है। युवती को हिरासत में लेने के बाद पूंछ तांछ जारी है। घटना का कारण क्या रहा, जिस हथियार से अजयपाल की हत्या की गई वो कहां है, आदि बिंदुओं पर पुलिस युवती से पूंछ तांछ कर रही है।

कहीं प्रेम संबंध मे तो नहीं हुई हत्या

ग्रामीणों की चर्चा और पुलिस से शुरुआती जांच में सामने आया है कि पिता की निर्दयता से हत्या और भाई की जान लेने का प्रयास करने वाली कॉलेज की छात्रा का किसी शख्स से प्रेम संबंध था, और पिता इसका विरोध करते थे, शायद इसी लिये घटना को अंजाम दिया गया।फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करने की बात कह रही है