Ayodhya

May 25 2024, 13:38

*आज से वीआईपी और वीवीआईपी भी राम मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल*

अयोध्या- राम मंदिर के अंदर अब वीआईपी और वीवीआईपी भी मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। शुक्रवार को राममंदिर ट्रस्ट और प्रशासन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। मण्डलायुक्त गौरव दयाल व आईजी प्रवीण कुमार एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि राम मंदिर परिसर में दिनांक 25 मई 2024 से मोबाइल फोन अन्दर ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित होगा।

राममंदिर के स्तंभ में खंडित मूर्ति की फोटो वायरल होने की घटना से इस फैसले को जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, ट्रस्ट का कहना है कि सुरक्षा कारणों से यह फैसला किया गया है। बता दें कि आम श्रद्धालुओं के लिए मोबाइल ले जाने पर पहले से ही रोक थी।

Ayodhya

May 25 2024, 13:37

*साकेत कॉलेज में प्रवेश के लिए 15 जून तक कर सकते हैं आवेदन*

अयोध्या- साकेत महाविद्यालय में सत्र 2024-25 में बीए, बीएस-सी, बीकाम व बीसीए प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मई से बढ़ाकर 15 जून कर दी गई है। प्रवेश के इच्छुक छात्र महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन फार्म महाविद्यालय की वेबसाइट onlinemyselection.com व kssaketpgcollege.ac पर जाकर भर सकते हैं।

महाविद्यालय वेबसाइट पर आवेदन करने से पूर्व छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर यूआईएन नंबर अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लेंगे। इसके बाद ही प्रवेश के लिए आवेदन करें। अभी स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रवेश आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है।

Ayodhya

May 25 2024, 13:12

*रौजागांव चीनी मिल का सीसीएम ने लिया जायजा*

अयोध्या- ग्राम अलीगंज में CFA राकेश कुमार द्वारा किये गए सर्वे कार्य का निरीक्षण दिनेश सिंह (CCM) द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने चोटी बेधक कीट से होने वाले नुकसान की पहचान कराकर कोराजेन की डेन्चिंग करने की बिधि बताया। इस दौरान चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत कई किसानों की मौजूदगी रही।

Ayodhya

May 25 2024, 12:04

*बिना किसी बाधा के वोटिंग शुरू, अधिकारियों ने लिया मतदान का जायजा*

अयोध्या- आम चुनाव के छठे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट पर मतदान होगा, जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी और भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ समेत 162 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा। छठे चरण में प्रदेश के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होना है।

अम्बेडकर नगर विधानसभा गोसाईं गंज में पोलिंग समय से प्रारम्भ हो गई। मतदान का जायजा मंडलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल व आई जी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने जनपद अयोध्या के 55 अम्बेडकर नगर अंतर्गत आने वाली विधानसभा 276 गोसाईगंज के विभिन्न पोलिंग स्टेशन का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Ayodhya

May 25 2024, 10:57

अधिकारियो ने लिया मतदान का जायजा

अयोध्या :जनपद अयोध्या अन्तर्गत 55 अम्बेडकर नगर विधानसभा गोसाईं गंज में पोलिंग सकुशल प्रारम्भ हुई । मतदान का जायजा मंडलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल व आई जी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने जनपद अयोध्या के 55 अम्बेडकर नगर अंतर्गत आने वाली विधानसभा 276 गोसाईगंज के विभिन्न पोलिंग स्टेशन का भ्रमण किया । इस अवसर पर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

Ayodhya

May 24 2024, 19:57

रक्तदान महादान की बात कहते हुए प्रधानाचार्य अमित सिंह ने किया सराहनीय कार्य

अयोध्या। निर्भय सिंह औद्योगिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमित सिंह सोनू ने रक्तदान कर बचाई एक व्यक्ति जान बचाई । इस दौरान प्रधानाचार्य अमित सिंह ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है।

हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। उन्होने कहा कि
अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है।

आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं, तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।

Ayodhya

May 24 2024, 19:00

हर घर जल योजना के अंतर्गत बनी टंकी से आने वाले पानी में निकल रहे कीड़े

सोहावलअयोध्या ।सरकार की महात्वकांक्षी हर घर जल योजना ने साफ सफाई की पोल खुलती नजर आ रही है । बताया जाता है कि सोहावल छेत्र के परानापुर गांव में लगे पानी की टंकी के पानी सप्लाई में कीड़े आने का मामला उजागर होने के बाद लोगो ने तरह तरह की चर्चा होनी शुरू हो गई थी । लोगो में चर्चा है कि लगभग तीन माह से पानी की टंकी से ग्रामीणों को घर घर मिल रहा पानी ।

बताते है कि परानापुर निवासी एक युवक बाल्टी में पीने के लिए भर रहा था कि पानी के साथ आ रहे कीड़े को देखकर वीडियो बनाया और पानी टंकी से सप्लाई करने वालों पर लगाया लापरवाही का आरोप।गांव की भोली भाली जनता को शुद्ध जल बताकर पिलाया जा रहा दूषित जल सोहावल तहसील के परानापुर गांव के इस मामले में पानी टंकी के जल में कीड़े की खबर पर जल निगम के जे ई अभय सिंह ने कहा कि शिकायत पर शनिवार को जांच टीम मौके पर जाकर जांच करेगी इसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।

Ayodhya

May 24 2024, 17:32

रौजागांव चीनी मिल ने किसानों से किया अपील

अयोध्या।रौजागांव चीनी मिल ने गन्ना किसानों को आवश्यक सुझाव दिया है । मिल के अधिकारियो ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि

प्रिय किसान भाइयों,

• अपने गन्ने की पैदावार बढाने के लिये 10-12 दिन के अन्तराल पर सिंचाई करते रहें, उसके 2-3 दिन बाद जब खेत में ओट आ जाये तब 1/2 बोरा (25 किग्रा०) यूरिया प्रति एकड़ का प्रयोग करें ।

• गन्ने में यूरिया का छिड़काव न करें बल्कि यूरिया का प्रयोग गन्ने की लाईनों में करें ताकि यूरिया का नुकसान न हो व गन्ना यूरिया का पूर्ण उपयोग कर सके ।

• गन्ने के खेत में यूरिया का प्रयोग दोपहर के समय कदापि न करें । सायं के समय यूरिया का प्रयोग करने से अधिक लाभ होता है ।

• गन्ने में सिंचाई के 2-3 दिन बाद ही यूरिया का प्रयोग करें । सिंचाई से पहले यूरिया का प्रयोग कदापि न करें और न ही सिंचाई के तुरन्त बाद यूरिया का प्रयोग करें ।

• कुछ किसान भाइयों का मानना है कि गर्मी में यूरिया का प्रयोग नहीं करना चाहिए जबकि अप्रैल-मई-जून माह में यूरिया का प्रयोग अति आवश्यक है और इसी से पैदावार मिलती है ।

• कुछ किसान भाई को०लख0-94184 प्रजातियों में यूरिया का प्रयोग नहीं करते हैं जिससे गन्ना पतला हो जाता है और उसका वजन कम हो जाता है । अतः सभी किसान भाई से अपील है कि वह गन्ने की सभी प्रजातियों में यूरिया का प्रयोग करें ताकि आपको गन्ने की अच्छी पैदावार प्राप्त हो ।

धन्यवाद ।

बलरामपुर चीनी मिल्स लि०,

यूनिट - रौज़ागांव, अयोध्या

Ayodhya

May 24 2024, 17:31

कमिश्नर गौरव दयाल ने दिए निर्देश

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने मण्डल के 55-अम्बेडकर नगर में दिनांक 25 मई 2024 को सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत मतदान दिवस है, वहां के सम्मानित मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की है। उन्होंने सभी मंडल वासियों से मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।

पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने अयोध्या रेंज के सभी सम्मानित मतदाताओं से निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने 55-अम्बेडकर नगर क्षेत्र के 276-गोसाईगंज विधानसभा (जनपद अयोध्या) के सभी मतदाताओं से अपील की है कि कि अयोध्या की गरिमा के अनुरूप मतदान में बढ़ चढ़कर शत प्रतिशत मतदान करें।

उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा मतदान दिवस की सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई है। इस महापर्व में शामिल होने वाले युवा मतदाता जो अपने मताधिकार का प्रयोग पहली बार करेंगे उन्हें शुभकामनाएं दी है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने सभी मतदाताओं से अधिकाधिक मतदान की अपील करते हुये बताया है कि मतदान हेतु सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये है ।

Ayodhya

May 24 2024, 17:05

सुकन्या खुलवा कर समाजिक दायित्व का करें निर्वहन : एच के यादव

अयोध्या।अयोध्या मण्डलीय कार्यालय में ग्रामीण क्षेत्र के शाखा डाकघर के पोस्टमास्टरों को रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट डाक जीवन बीमा आदि जमा निकासी के लिए अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने थर्मल प्रिन्टर वितरित किया । इससे गांव गांव के डाकघरों में रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, तथा पीएलआई की सुविधा सुलभ होगी । 615 शाखा डाकघरों को प्रिन्टर दिया जाना है जिसमे से अब तक मण्डल में 350 से अधिक डाकघरों को प्रिन्टर आपूर्ति कर दिया गया ।

इस दौरान श्री यादव ने मातहत डाक कर्मचारियों को घर घर सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के निर्देश दिया और सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताया कि मण्डल के सभी डाकघरों में मई माह में सुकन्या , 250 रूपये में सुकन्या खाता खोला जा सकता है और इसमें अधिकतम डेढ़ लाख रूपये जमा किये जा सकते हैं। इस योजना में खाता खोलने से मात्र 15 वर्ष तक धन जमा कराना होगा। बेटी की उम्र 18 वर्ष होने पर जमा राशि का 50 प्रतिशत व सम्पूर्ण राशि 21 वर्ष पूरा होने पर निकाली जा सकती है। वर्तमान में ब्याज दर 8.2 प्रतिशत है और जमा धनराशि में आयकर छूट का भी प्रावधान है।

श्री यादव ने अपने मातहतों से कहा कि हम सभी के अच्छे आचरण एवं मेहनत से आज भी डाक विभाग के प्रति लम्बे अरसे से आम जनमानस का विश्वास एवं अच्छी छवि बनी हुई है, इसे कायम रखने का दायित्व हम लोगों का है औऱ इस विश्वास को किस प्रकार बनाए रखा जाये इस विषय पर हमें जागरूक होने की जरूरत है । दूसरी ओर डाक जीवन बीमा के बारे में श्री यादव ने कहा कि डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा हमारे विभाग के दो अत्यंत ही महत्वपूर्ण बीमा योजनाएं है परन्तु हम सभी इसके व्यापक प्रचार-प्रसार में अभी तक उस गति को पाने में सफल नहीं हो सके है जिसकी हमें आवश्यकता है जबकि इस योजना से कम प्रभावी व कम लाभदायक बीमा स्कीम को अन्य बीमा कंपनी अच्छे ढंग से प्रस्तुत करके आम लोगों को आकर्षित करने में सफल हो रहे हैं | अतः हम सभी को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है और डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लाभों के अन्य बीमा कंपनी के स्कीम से तुलनात्मक अध्ययन करके लोगों को आकर्षित करने की महती आवश्यकता है | निरीक्षक हरिमोहन सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, शाखा प्रबंधक चेतन जायसवाल मौजूद रहे ।