janhitkari.ambari

May 24 2024, 21:33

जौनपुर : मछलीशहर लोकसभा चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना ,महिलाओं ने बढचढ कर लिया हिस्सा
सिद्धेश्वर पाण्डेय

जौनपुर ।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर से जौनपुर  व  मछलीशहर सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए पोलिग पार्टियों रवाना कर दी गई है और तैयारी पूरी करने का दावा किया गया है।


बता दें कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर से लोकसभा क्षेत्र जौनपुर  व मछलीशहर में चुनाव मतदान आज होगा। इसके लिए 16000 मतदान कर्मचारी, रिजर्व कर्मचारी 2000 लगाए गए जो चुनाव करायेगे। इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टि 18000 सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं । छोटे बड़े 2000 वाहन पोलिंग पार्टियों को लेकर रवाना हुई है। कुल 3510 मतदान केंद्र हैं। दोनों लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से पोलिंग पार्टिया रवाना हुई ।जिसमें काफी संख्या में कर्मचारी ना आने पर रिजर्व मे रखे गए कर्मी मे 700 से अधिक कर्मचारियों को दायित्व की जिम्मेदारी सौंप गई।  मतदान कर्मी भीषण गर्मी में काफी परेशान दिखे, महिला कर्मी भी परेशान रही।पोलिग पार्टी रवाना होने के दौरान जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मादङ व दोनों लोकसभा क्षेत्र के प्रेक्षक ने निरीक्षण किया ।जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।

हालांकि इस दौरान काफी कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हुई, लेकिन मेडिकल की कोई व्यवस्था नहीं थी। विधानसभा वार वाहनों को  लगाया गया था और जिन्हें पोलिंग पार्टियों को लेकर देर शाम तक रवाना होते रहे। और रात तक मतदान केंद्र पर पहुंचते रहे।

अधिकारियों में रिजर्व रखे गए मतदान कर्मियों को अलर्ट रहने को कहा है जरूरत पड़ने पर जिससे उनको ज़िम्मेदारी दी जा सके।

janhitkari.ambari

May 06 2024, 09:00

आजमगढ़ : बुजुर्ग को चार लोगों ने मारपीट कर किया घायल, पीडित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ।  थाना के चरौवा गांव निवासी वृद्ध को मारपीट कर घायल कर देने मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । 
 दीदारगंज थाना के चरौवा गांव पीड़ित 70 वर्षीय  एकलाक अहमद पुत्र स्वर्गीय उमेद अली  ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि चरौंवा गांव में एक व्यक्ति के यहां शनिवार को तेरहवीं का भोज था, गांव तथा आसपास के लोग भोज में सम्मिलित हुए थे। एकलाक ने बताया कि भोज से निकलकर चरौंवा गांव के तीन लोग पवन यादव, प्रवीण सिंह, मनदीप और तिघरा गांव के प्रिंस यादव पड़ोस की गली में घूम रहे थे, पड़ोस के लड़कों द्वारा उक्त चारों लोगों को मना किया गया तो कहासुनी करने लगे, इसी बात को समझाने के लिए प्रिंस पुत्र सतनारायण यादव तिघरा के यहां रात में गया तो वहां से वापस आते समय लगभग रात्रि 10:00 बजे चरौंवा रामधारी के ट्यूबवेल के पास पहुंचा तो चारों मनबढो ने सरिया, थप्पड़, मुक्के से मारपीट कर घायल कर दिया। पीडित एकलाक की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुटी हुई है।
थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिला है मुकदमा दर्ज कर एकलाक को मेडिकल के लिए मार्टिनगंज स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया है । 

janhitkari.ambari

May 03 2024, 15:20

आजमगढ़ : लात घुसो से पुलिस द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल ,एसपी सिटी ने सीओ को सौपी जांच

janhitkari.ambari

May 03 2024, 15:13

आजमगढ़ :फूलपुर में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को लात घुसो से पिटाई का वीडियो हुआ वायरल ,एसपी सिटी ने सीओ फूलपुर को सौपी जांच
 
सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । आजमगढ़ में एक पुलिस कर्मी का पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। मारपीट कर रहे पुलिस कर्मी के डायल 112 सेवा से जुड़े होने की चर्चा है। हालांकि इसकी पुष्टि होना बाकी है। घटना रात में होने के चलते चेहरे स्पष्ट नहीं हो रहे लेकिन वर्दी में जिस प्रकार से सिपाही पूछताछ करते करते अचानक से व्यक्ति पर हमलावर हो जा रहा है और पहले पैर चलाकर जूते से मारता है और फिर कई थप्पड़ जड़ देता है। इस कार्रवाई से पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो जाते हैं। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने वीडियो वायरल की जांच की जिम्मेदारी सीओ फूलपुर को सौपी है । फूलपुर क्षेत्र के खानपुर मुड़ियार मामला हैं । यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानपुर मुड़ियार में पति पत्नी के बीच विवाद की सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची थी। इसी में पूछताछ के बाद मारपीट हो गई। हालांकि इस वीडियो की असलियत जांच के बाद ही पता चल सकेगी। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने वीडियो वायरल की जांच की जिम्मेदारी सीओ फूलपुर को सौपी है । आजमगढ़ के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने कहा है कि वीडियो वायरल की जांच सीओ फूलपुर को दिया गया है । रिपोर्ट आने पर पुलिस के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी