माता पिता के चरणों में सभी तीर्थों का वास होता है:गंगोत्री तिवारी मृदुल
अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर। दुर्गा मंदिर लक्ष्मण बिहार में चल रही शिव महा पुराण कथा में पूज्य गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने गौरी शंकर भगवान के दोनों सुपुत्र कार्तिकेय व गणेश महाराज के जन्म का वर्णन बड़े ही विस्तार पूर्वक किया पूज्य ने बताया कि गणेश ने कार्तिकेय जी से पहले अपने माता पिता की परिक्रमा करके ये सिद्ध कर दिया कि माँ बाप त्रैलोक्य में सबसे श्रेष्ठ है अगर माता पिता सन्तुष्ट है तो ब्रम्हाण्ड के सारे देवी देवता देवता संतुष्ट है ।
माता पिता के चरणों में सभी तीर्थों का वास होता है पर इस आज इस कलियुग में अधिकतर देखने में आता है एक माँ कई संतानों को पाल पोश कर सामर्थ्यवान बना देती है पर कई संतान मिलकर एक माँ की सेवा नहीं कर पाते है माँ दर दर भटकने को मजबूर हो जाती है।
कितनी माताएं वृद्धाश्रम का रुख कर लेती है हमे इस बात का ध्यान रखना चाहिये अगर अपनी माँ दुखी है तो दुर्गा माँ की हम चाहे जितनी पूजा कर ले चाहे जितनी कन्या जिमा ले माँ भगवती कभी सन्तुष्ट होने वाली नही है इस प्रसंग को श्रवण कर सभी श्रद्धालुओं की आंखे नम हो गयी पुज्य ने सभी को माता पिता व अपने से श्रेष्ठ लोगों को सम्मान देने के लिए लोगों को प्रतिबद्ध किया।
इस अवसर पर संजय वर्मा आलोक वशिष्ठ सत्य प्रकाश गोयल नरेंद्र तनेजा ने महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया वशिव दुर्गा मन्दिर समिति के समस्त पदाधिकारी राकेश अग्रवाल, सचिन सिंघल, हरि मोहन शर्मा, संजय करनवाल , राजेश मिश्रा, प्रदीप गर्ग संजय वर्मा समेत शालू सिंगल गीता वर्मा नीलिमा शर्मा रीता गर्ग हैप्पी शर्मा भावना शर्मा सविता चौधरी सहित बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
May 24 2024, 20:22