केंद्र गया कॉलेज में होगी 6 विधानसभा क्षेत्रो की मतगणना, डीएम ने मतगणना कार्य में लगने वाले सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ की बैठक
गया : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून को निर्धारित है। उक्त परिप्रेक्ष्य में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने मतगणना कार्य में लगने वाले सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ एक आवश्यक कार्यशाला आयोजित करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि 38 गया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाहित कुल 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यथा गया टाउन, शेरघाटी, बाराचट्टी, बोधगया, बेलागंज एवं वजीरगंज शामिल हैं। इन सभी 6 विधानसभा का मतगणना केंद्र गया कॉलेज में बनाया गया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि मतगणना कार्य में लगने वाले सभी कर्मी अनिवार्य रूप से सुबह 6:00 बजे हर हाल में योगदान करना सुनिश्चित करेंगे। मतगणना सुबह 08 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। मतगणना सहायकों के लिए प्रत्येक मतगणना कक्ष में अलग-अलग 14 टेबल की व्यवस्था की गई है।
शेरघाटी, गया टाउन एवं बेलागंज विधानसभा का मतगणना मानवीकी भवन में किया जाएगा। इसके अलावा बाराचट्टी, बोधगया विधानसभा का मतगणना वाणिज्य भवन में होगा। वजीरगंज विधानसभा का मतगणना मनोविज्ञान भवन में होगा। ईटीपीबीएस एवं पोस्टल वॉलेट का मतगणना जिम्नाजियम हाल में होगा। जिलाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाचि पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया की मतगणना कार्य में पुरी सतर्कता एवं सावधानी के साथ कार्यों का संपादन करें। सभी सहायक निर्वाचि पदाधिकारी के साथ अतिरिक्त दो -दो पदाधिकारी भी टैग किया गया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी SOP के अनुरूप ईवीएम काउंटिंग का कार्य पूर्ण करवाये।
उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन सारी चीज पूरे व्यवस्थित रूप से चले, व्यवस्थाओं को पूरा दुरुस्त रखें। उन्होंने यह भी कहा कि स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम को लाने के लिए एक पदाधिकारी नामित रहेंगे जिनके दायित्व होगा कि पर्याप्त लेबर की उपलब्धता के साथ राउंडवार ईवीएम को मतगणना कक्ष में ले जाएंगे। उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारी को बताया कि ईवीएम गणना के उपरांत 17-सी के पार्ट- 2 प्रपत्र भरा जाता है, इस प्रपत्र को एक अतिरिक्त कार्बन कॉपी के साथ भरा जाता है, ताकि ओरिजिनल कॉपी सहायक निर्वाचि पदाधिकारी के पास एवं कार्बन कॉपी काउंटिंग सुपरवाइजर के फाइल में लगने के लिए चला जाता है। वही, कार्बन कॉपी का फोटो कॉपी करा कर मतगणना में लगे विभिन्न काउंटिंग एजेंट के बीच डिस्ट्रीब्यूशन करना होगा। इसके अलावा प्रत्येक राउंड बार फाइनल रिजल्ट को बोर्ड पर प्रदर्शित करना होगा, ताकि राउंडवार रिजल्ट पूरी तरह पारदर्शित रहे। स्ट्रांग रूम खुलते ही ईवीएम काउंटिंग में किसी प्रकार की कोई देरी नहीं करें। पूरे एक्टिव रूप से मतगणना करें। संभवत अनुमानित है कि 6 से 8 घंटा में मतगणना का कार्य पूरी तरह संपन्न हो जाता है। मतगणना में विभिन्न प्रकार के प्रयोग होने वाले मटेरियल की उपलब्धता की जांच अंतिम रूप से 3 जून को हर हाल में कर लें ताकि हर प्रकार की सामग्री मतगणना हॉल में उपलब्ध रहे।
जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को बताया कि मतगणना केंद्र के 100 मीटर परिधि में किसी भी प्रकार की कोई भी वाहन प्रवेश की अनुमति नहीं है। उन्होंने सभी पदाधिकारी को कहा कि 100 मीटर परिधि के बाहर बनाए जाने वाले विभिन्न पार्किंग एरिया में ही अपने वाहनों को पड़ाव रखें। इसके अलावा मतगणना में लगने वाले विभिन्न कर्मियों पर पूरी निगरानी रखें, जहां भी कमजोर या सुस्ती दिखे तुरंत रिप्लेस करे, दूसरे कर्मी को लगाए ताकि मतगणना का कार्य तेजी से चलता रहे। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य में लगने वाले कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण 3 जून को दिया जाएगा। उन्होंने सभी कर्मियों को कहा कि मतगणना के दिन अपनी विधानसभा वार काउंटिंग हाल में में ही थर्ड अपॉइंटमेंट लेटर, कर्मियों को दिया जाएगा।
उन्होंने निर्देश दिया की मतगणना केंद्र में तथा मतगणना हॉल में किसी भी पदाधिकारी या कर्मियों के पास किसी भी हाल में मोबाइल फोन या अन्य आपत्तिजनक सामग्री नहीं रहेगा, इसे पूरी तरह सुनिश्चित करवाया जाएगा। प्रशिक्षण में उप विकास आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी शेरघाटी, अपर समाहर्ता राजस्व, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता टोनी कुमारी, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर सहित ज़िला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी एव कर्मिगण उपस्थित थे।
रिपोर्ट : मनीष कुमार
May 24 2024, 19:23