सत्रह दिवसीय स्वदेश उत्सव समापन समारोह में हुआ कवि सम्मेलन
अयोध्या।स्वदेश संस्थान, सागर कला भवन अयोध्या स्थापना दिवस पर श्री लक्ष्मी चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सत्रह दिवसीय 9वें स्वदेश उत्सव में आयोजित कवि सम्मेलन, कला संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह आदि का शुभारंभ स्वदेश संस्थान की संरक्षक श्रीमती अनारा देवी, श्री लक्ष्मी चेरिटेबल ट्रस्ट की संरक्षक श्रीमती लक्ष्मी देवी, अयोध्या शोध संस्थान के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राम तीरथ, विशिष्ट अतिथि के रूप में अयोध्या विकास प्राधिकरण वरिष्ठ लिपिक पेशकार शिव कुमार, खाकी वाले गुरू जी एस आई श्री रंजीत यादव, समाजसेवी राजेश चौबे, अम्बरीष चन्द्र पाण्डेय , मां शान्ति सेवा फाउंडेशन अयोध्या के संरक्षक बसन्त राम कार्यकारी अध्यक्ष प्रज्ञा श्रीवास्तव , साकेत महाविद्यालय अयोध्या के दृश्य कला विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अम्बरीष श्रीवास्तव राम चंदर एलोरा आर्ट, राजीव रंजन सहायक अधिकारी रेलवे स्टेशन अयोध्या, शान्ति मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक, कवि एवं कलाकार गया प्रसाद आनन्द संचालन कर रहे सन्तोष सिंह एवं कवि दुर्गेश पाण्डेय दुर्लभ, गायक बृज मोहन तिवारी, स्वदेश संस्थान सागर कला भवन अयोध्या के अध्यक्ष एस बी सागर प्रजापति, श्री लक्ष्मी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष आदि के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके शुभांरभ किया गया।
कार्यक्रम में स्वदेश संस्थान, सागर कला भवन अयोध्या के महासचिव राम आशीष, सचिव प्रतिभा यादव, राम सुन्दर अर्जुन प्रजापति, प्रशिक्षक पीयूष श्रीवास्तव, वीरेन्द्र कुमार, प्रबन्ध समिति की रीता प्रजापति, कार्यक्रम प्रभारी पवन कुमार, वन्दना शाह, अंजू यादव, रिद्धिमा गुप्ता, प्रिया रावत, श्री लक्ष्मी चेरिटेबल ट्रस्ट के महासचिव जितेन्द्र प्रजापति एडवोकेट, कोषाध्यक्ष रिंकी यादव, सचिव राम सुन्दर आदि द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार अंगवस्त्र पट्टिका स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए किया गया।
इसके उपरान्त वन्दना शाह ने अपने टीम के साथ गाए गए स्वदेश यश गान -धर्म संस्कृति और कला का यही अमिट उत्थान है, हम नदिया हैं जिस सागर की वह स्वदेश संस्थान है...... के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें गायन, वादन, नृत्य के 50 लोक कलाकारों ने अपनी भव्य प्रस्तुति दी।
7 मई से शुरू हुए स्वदेश उत्सव कला कार्यशाला में 51 प्रतिभागी सीनियर वर्ग के कलाकारों को अतिथियों द्वारा स्वदेश कला रत्न अवॉर्ड एवं श्री लक्ष्मी सेवा रत्न से 51 समाजसेवियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, मोमेंटो ट्राफी आदि के साथ सम्मानित किया गया। कार्यशाला में निर्मित श्रेष्ठ टॉप कलाकृति के कलाकारों में काजल मौर्या, प्रिया रावत, रिद्धिमा गुप्ता, पल्लवी, अंशिका मौर्या, सेजल मौर्या, आंचल सोनकर, स्वाति, आस्था सिंह, ऋषिता शुक्ला को विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार आलोक प्रजापति, द्वितीय नैंसी प्रजापति एवं तृतीय पुरस्कार हिमांशी व चतुर्थ राधिका को प्रमाण पत्र के साथ मोमेंटो आदि के साथ सम्मानित किया गया।
इसके पूर्व स्वदेश उत्सव के अवसर पर म्यूरल पेन्टिंग ,रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन के मूल्यांकन किया गया जिसमें निर्णायक की भूमिका में साकेत महाविद्यालय से अम्बरीश श्रीवास्तव ,एलोरा आर्ट गैलरी से राम चन्दर, गया प्रसाद आनन्द द्वारा भी मूल्यांकन किया गया।
उसके बाद बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कवि सम्मेलन का संचालन संतोष ने किया जिसकी शुरुआत गया प्रसाद के द्वारा बुद्ध वंदना से की गईं जिसमें कवयित्री सुनीता पाठक, रीता शर्मा ,रंजीत यादव ,बसन्त राम ,आत्माराम के साथ अन्य कवियों ने अपना काव्यपाठ किया। अन्तिम में स्वदेश संस्थान सागर कला भवन अयोध्या के अध्यक्ष एस बी सागर प्रजापति एवं श्री लक्ष्मी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष ने संयुक्त रूप से सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सैंकड़ों कला साधक, कलाकार, समाजसेवी व दर्शक मौजूद रहे।
May 24 2024, 17:05