सत्रह दिवसीय स्वदेश उत्सव समापन समारोह में हुआ कवि सम्मेलन


अयोध्या।स्वदेश संस्थान, सागर कला भवन अयोध्या स्थापना दिवस पर श्री लक्ष्मी चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सत्रह दिवसीय 9वें स्वदेश उत्सव में आयोजित कवि सम्मेलन, कला संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह आदि का शुभारंभ स्वदेश संस्थान की संरक्षक श्रीमती अनारा देवी, श्री लक्ष्मी चेरिटेबल ट्रस्ट की संरक्षक श्रीमती लक्ष्मी देवी, अयोध्या शोध संस्थान के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राम तीरथ, विशिष्ट अतिथि के रूप में अयोध्या विकास प्राधिकरण वरिष्ठ लिपिक पेशकार शिव कुमार, खाकी वाले गुरू जी एस आई श्री रंजीत यादव, समाजसेवी राजेश चौबे, अम्बरीष चन्द्र पाण्डेय , मां शान्ति सेवा फाउंडेशन अयोध्या के संरक्षक बसन्त राम कार्यकारी अध्यक्ष प्रज्ञा श्रीवास्तव , साकेत महाविद्यालय अयोध्या के दृश्य कला विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अम्बरीष श्रीवास्तव राम चंदर एलोरा आर्ट, राजीव रंजन सहायक अधिकारी रेलवे स्टेशन अयोध्या, शान्ति मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक, कवि एवं कलाकार गया प्रसाद आनन्द संचालन कर रहे सन्तोष सिंह एवं कवि दुर्गेश पाण्डेय दुर्लभ, गायक बृज मोहन तिवारी, स्वदेश संस्थान सागर कला भवन अयोध्या के अध्यक्ष एस बी सागर प्रजापति, श्री लक्ष्मी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष आदि के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके शुभांरभ किया गया।

कार्यक्रम में स्वदेश संस्थान, सागर कला भवन अयोध्या के महासचिव राम आशीष, सचिव प्रतिभा यादव, राम सुन्दर अर्जुन प्रजापति, प्रशिक्षक पीयूष श्रीवास्तव, वीरेन्द्र कुमार, प्रबन्ध समिति की रीता प्रजापति, कार्यक्रम प्रभारी पवन कुमार, वन्दना शाह, अंजू यादव, रिद्धिमा गुप्ता, प्रिया रावत, श्री लक्ष्मी चेरिटेबल ट्रस्ट के महासचिव जितेन्द्र प्रजापति एडवोकेट, कोषाध्यक्ष रिंकी यादव, सचिव राम सुन्दर आदि द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार अंगवस्त्र पट्टिका स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए किया गया।

इसके उपरान्त वन्दना शाह ने अपने टीम के साथ गाए गए स्वदेश यश गान -धर्म संस्कृति और कला का यही अमिट उत्थान है, हम नदिया हैं जिस सागर की वह स्वदेश संस्थान है...... के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें गायन, वादन, नृत्य के 50 लोक कलाकारों ने अपनी भव्य प्रस्तुति दी।

7 मई से शुरू हुए स्वदेश उत्सव कला कार्यशाला में 51 प्रतिभागी सीनियर वर्ग के कलाकारों को अतिथियों द्वारा स्वदेश कला रत्न अवॉर्ड एवं श्री लक्ष्मी सेवा रत्न से 51 समाजसेवियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, मोमेंटो ट्राफी आदि के साथ सम्मानित किया गया। कार्यशाला में निर्मित श्रेष्ठ टॉप कलाकृति के कलाकारों में काजल मौर्या, प्रिया रावत, रिद्धिमा गुप्ता, पल्लवी, अंशिका मौर्या, सेजल मौर्या, आंचल सोनकर, स्वाति, आस्था सिंह, ऋषिता शुक्ला को विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार आलोक प्रजापति, द्वितीय नैंसी प्रजापति एवं तृतीय पुरस्कार हिमांशी व चतुर्थ राधिका को प्रमाण पत्र के साथ मोमेंटो आदि के साथ सम्मानित किया गया।

इसके पूर्व स्वदेश उत्सव के अवसर पर म्यूरल पेन्टिंग ,रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन के मूल्यांकन किया गया जिसमें निर्णायक की भूमिका में साकेत महाविद्यालय से अम्बरीश श्रीवास्तव ,एलोरा आर्ट गैलरी से राम चन्दर, गया प्रसाद आनन्द द्वारा भी मूल्यांकन किया गया।

उसके बाद बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कवि सम्मेलन का संचालन संतोष ने किया जिसकी शुरुआत गया प्रसाद के द्वारा बुद्ध वंदना से की गईं जिसमें कवयित्री सुनीता पाठक, रीता शर्मा ,रंजीत यादव ,बसन्त राम ,आत्माराम के साथ अन्य कवियों ने अपना काव्यपाठ किया। अन्तिम में स्वदेश संस्थान सागर कला भवन अयोध्या के अध्यक्ष एस बी सागर प्रजापति एवं श्री लक्ष्मी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष ने संयुक्त रूप से सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सैंकड़ों कला साधक, कलाकार, समाजसेवी व दर्शक मौजूद रहे।

कुलपति ने बिलियर्ड्स गेम खेलकर किया उ‌द्घाटन,कृषि विवि में बिलियर्ड्स गेम की हुई शुरुआत

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्ववि‌द्यालय के "भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी क्रीड़ा परिसर में बिलियर्ड्स खेल का उ‌द्घाटन किया गया। इस खेल का उ‌द्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। कुलपति ने लगभग आधे घंटे तक स्वयं खेलकर इस खेल का आनंद उठाया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं साथ शिक्षक एवं वैज्ञानिक भी मौजूद रहे ।

उद्घाटन के दौरान कुलपति ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों के लिए खेल बहुत जरूरी है। खेलकूद से मनुष्य का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। विश्वविद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कई प्रकार के खेलों की व्यवस्था की गई है। जिसमें शुक्रवार को एक और खेल का नाम जुड़ गया। शाम के समय रोजाना विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं मुख्य क्रीड़ा परिसर में फुटबॉल, वालीबॉल, बास्केट बॉल, लॉन टेनिस, क्रिकेट, टेबल टेनिस सहित आदि खेलों को खेलते हैं। बिलियर्ड्स में 15 लाल रंग की एवं छह अलग-अलग रंगों की कुल 22 गेंदें होती हैं।

अवध विवि में इनोवेटिंग फाॅर ए सस्टेनेबल फ्युचर विषय पर एक दिवसीय कांफ्रेस का आयोजन

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में पूर्वाह्न इंडस्ट्री स्टेट एकेडमिया इंटरफेस के अन्तर्गत इनोवेटिंग फाॅर ए सस्टेनेबल फ्युचर विषय पर एक दिवसीय कांफ्रेस का आयोजन किया गया। इस कांफ्रेस के चीफ गेस्ट मनोज सिंह, एडीशनल चीेफ सेके्रटरी, ईएफ व सीसी डिपार्टमेंट गर्वमेंट आफ यूपी रहे। गेस्ट आफ आनर प्रो0 (डाॅ0) आदर्श पाल विग, चेयरमेन, पीपीसीबी, पंजाब व कांफ्रेंस की चेयर पर्सन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल रही। कांफ्रेस में चीफ गेस्ट आईएएस मनोज सिंह ने इंडस्ट्री व एकेडमिया पर चर्चा करते हुए कहा कि उच्च शिक्षण संस्थान में एकेडमिक और रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए इंडस्ट्री का सहयोग लेना होगा। इससे एकेडमिक में कदम आगे बढ़ा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा इंडस्ट्री पार्टनरशिप और इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी की संभावनाओं की उपेक्षा की जाती है। जिसके परिणाम स्वरूप पेंटेंट और स्टार्ट-अप के लाभों से वंचित हो जाते है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री और एकेडमिक जगत को चुनौतियों से निपटने के लिए एक बहुआयामी दृष्टिकोण बनाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री व शिक्षण संस्थानों के सहयोग से व्यावहारिक विशेषज्ञता सीखने को मिलती है। इससे नवाचार, रोजगार का सृजन और उन्नत तकनीकी के विकास के साथ आर्थिक विकास में योगदान प्रदान कर सकते है । कांफ्रेंस की चेयरपर्सन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कहा कि विद्यार्थियों को इंडस्ट्री से जोड़ने के लिए कई एमओयू किए गए है। इनमें नवाचार को बढ़ावा मिल सके। इसके लिए विश्वविद्यालय सांइस विभाग प्रयासरत् है।

इंडस्ट्री की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विद्यार्थियों में स्किल विकसित किया जायेगा और इंडस्ट्री के अनुरूप पाठ्यक्रम में शामिल भी किया जायेगा। जिससे विश्वविद्यालय के छात्रों को अपना कॅरियर बनाने में कोई समस्या का सामना न करना पडे़। कुलपति ने कहा कि इंडस्ट्री के क्षेत्रों में विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को परामर्शदाता के रूप शामिल किया जायेगा।कांफ्रेंस में गेस्ट आफ आनर प्रो0 (डाॅ0) आदर्श पाल विग ने कहा कि इंडस्ट्री को जाॅब क्रियेटर बनना होगा। इसके अतिरिक्त पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए इंडस्ट्री के लिए गाइडलाइन बनी है। फिर भी इसके लिए सेल्फ रेगुलेशन से काफी हद तक पर्यापरण को सुरक्षित कर सकते है।

प्लास्टिक से दूरी बनाने के लिए स्वयं से ही समाधान तलाशना होगा। निश्चित ही इसके सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे। इस कांफ्रेंस को पंजाब पल्यूशन बोर्ड के नवतेश सिंगला, रिजनल आॅफिसर अयोध्या आशीष अग्रवाल व इंडस्ट्री रिप्रजेंटिव संजीव गोयल ने भी संबोधित किया। इस कांफ्रेंस में आईक्यूएसी के समन्वयक डाॅ0 पीके द्विवेदी ने विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। वहीं पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ0 विनोद चैधरी ने विभाग की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन प्रो0 जसंवत सिंह ने किया। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल ने किया। इस अवसर कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, मुख्य नियंता प्रो0 एसएस मिश्र, पंजाब पल्यूशन बोर्ड के लवनीत कुमार, इंडस्ट्री रिप्रजेंटिव गौतम घोष, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 महिमा चौधरी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, इंजीनियर अनुराग सिंह, डाॅ0 संजीव श्रीवास्तव, डाॅ0 साजिया सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व इंडस्ट्री रिप्रजेंटेटिव मौजूद रहे।

प्रवर्तन दल ने सीज कीं दो आरा मशीन छापेमारी में वजीरगंज में अवैध रूप से हो रही थी संचालित

अयोध्या।वन विभाग की जोनल प्रवर्तन दल की टीम ने बृहस्पतिवार को अवैध आरा मशीनों के खिलाफ अभियान चलाया। जोनल टास्क फोर्स की छापेमारी में वजीरगंज क्षेत्र में दो आरा मशीन अवैध रूप से संचालित पायी गयीं। टास्क फोर्स ने दोनों मशीनों को सीज कर दिया है। टीम ने एक ट्राली सागौन की लकड़ी भी बरामद की है। प्रवर्तन टीम के प्रभारी रवि आनंद ने बताया कि बृहस्पतिवार को बिना लाइसेंस के संचालित हो रही आरा मशीनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गयी।

इस छापेमारी में वजीरगंज क्षेत्र के काशीपुर में संचालित उमेश सिंह की आरा मशीन अवैध रूप से संचालित पायी गयी।इसी तरह सोनबरसा में लवकुश दुबे की आरा मशीन भी बिना लाइसेंस संचालित मिली। दोनों मशीनों को सीज कर दिया गया है। वहीं जांच के दौरान महाराजगंज में अवैध सागौन की लकड़ी लादे ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर तरबगंज रेंज भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक महीने पहले ही टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

कमिश्नर गौरव दयाल ने बुलाई बैठक

अयोध्या : मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने अयोध्या के विभिन्न प्रमुख कॉरिडोरो को फूलों से सजाने की पहल के अन्तर्गत रामपथ सहित प्रमुख पथों के किनारे अवस्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों के प्रभारी अधिकारियों एवं सरकारी आवासों में निवासित अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की।

उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि जिन-जिन अधिकारियों के आवास या कार्यालय रामपथ सहित अन्य पथों के किनारे स्थित है वे सभी अपने कार्यालय के परिसर में तथा बाउण्ड्री के अन्दर पथ के किनारे विभिन्न रंगों वाले बोगनवेलिया के पौधे लगवाये ताकि बड़े होने पर बाउंड्री वाल पर अच्छा दृश्य दिखे। उन्होंने बताया कि ये बोगनवेलिया के पौधे कठोर होते है जिन्हें कोई जानवर नही खाते है और इनकी ज्यादा रखरखाव की भी जरूरत नही होती है इनमे 07 से 08 माह में फूल आने लगते है।

उन्होंने गुप्तारघाट के आसपास की सड़कों तथा अकबरपुर बसखारी मार्ग के मीडियन में भी बोगनवेलिया के पौधे लगाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने अयोध्या में स्थित सभी सरकारी भवनों के परिसर में बोगनवेलिया के पौधे लगाने के लिए कहा तथा विभिन्न पथों के किनारे स्थित अयोध्यावासियों के आवास के बाउन्ड्रीवाल के अन्दर बोगनवेलिया सहित अन्य सजावटी फूलों को लगाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि इससे अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं/तीर्थयात्रियों को अयोध्या की खूबसूरती देखने को मिलेगी। उन्होंने सरकारी कार्यालयों/आवासों के बाउन्ड्रीवाल के अन्दर बोगनवेलिया के पौधे लगवाने के लिए सम्बंधित से समन्वय करने हेतु अपर आयुक्त न्यायिक श्री राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी को नोडल अधिकारी बनाया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, डीएफओ प्रणव जैन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरूद्व प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारी एवं पीडब्लूडी, नगर निगम के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे ।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा

अयोध्या ।जनपद अयोध्या अंतर्गत 55 लोकसभा अम्बेडकरनगर आंशिक (276 गोसाईगंज विधानसभा) हेतु पोलिंग पार्टियों की रवानगी जी0आई0सी0 अयोध्या के परिसर से की जा रही है । जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 55–अंबेडकर नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपद अयोध्या के विधानसभा गोशाईंगंज क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने हेतु पोलिंग पार्टियों के रवानगी का निरीक्षण किया । पोलिंग पार्टियों का रवानगी स्थल राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या है । इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने मौजूद सभी कर्मियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

अयोध्या में डीजी जेल पी वी रामा शास्त्री ने किया निरीक्षण

अयोध्या।डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री ने अयोध्या आकर जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने जिला कारागार का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण में सब कुछ ओके मिला । निरीक्षण के बाद डीजी जेल पीवी रामार शास्त्री ने कहा कि पहली बार मेरे द्वारा अयोध्या जिला जेल का निरीक्षण किया गया है, यहां की व्यवस्था देखी गई है, मुख्यालय के जो निर्देश हैं यहां उसका पालन हो रहा है । उन्होने कहा कि कुछ अतिरिक्त निर्देश दिए गए हैं, जिला जेल में अच्छे कार्य करने की गुंजाइश हैं, वो कार्य किए जाएंगे ।

यूपी के जेल में सुरक्षा की सवाल परपीवी रामा शास्त्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के जेल में पहले से सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई है, जो जेल मैनुअल है कानूनी प्रावधान है उसे शक्ति से अनुपालन कराया जा रहा है, संकल्प शक्ति इतनी बढ़िया है कि जेल में घटनाएं अब शून्य हो गई है, काफी दिनों से अब जेल में कोई घटनाएं नहीं हो रही है ।

उन्होने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार डेवलपमेंट हो रहा है, नए-नए जेल बन रहे हैं, नए-नए बैरक बनाए जा रहे हैं और तकनीकी दृष्टि से भी प्रगति हो रही है । उन्होने कहा कि सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है जो छोटी-छोटी चीज रह जाती है वह लगातार बजट में उनका लाया जाता है।

रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियो ने किसानों को दी जरूरी जानकारी

सोहावल अयोध्या।रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियो ने गन्ना किसानों से मुलाकात करते हुए किसानों के खेतो पर जाकर जायजा लिया । इस अवसर पर अधिकारियो ने मौजूद सभी किसानों को फसलों से बचाव की जानकारी दिया और रौजागांव चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों के हितों के लिए की गई व्यवस्थाओं को विस्तृत रूप से बताया ।

इस अवसर पर रौजागांव चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।

ग्राम अली गंज कृषक श्री राम प्रकाश जी ने प्रजाति Co 15023, की पेड़ी व पौधा 0118, 14201 में रोग व कीट का निरीक्षण किया ।

मतदान कर्मियो को दिया गया निर्देश

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 55 अंबेडकर नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपद अयोध्या के गोशाईंगंज विधानसभा में मतदान प्रक्रिया को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने की दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक श्री ऋषिराज की उपस्थिति में माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज विकास भवन अयोध्या स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में विधानसभा गोसाईगंज के मतदान प्रक्रिया में लगे मतदान कार्यक्रमों का तृतीय रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा गोसाईगंज में कुल 481 पोलिंग पार्टियों ( जिसमे 44 पोलिंग पार्टियां रिजर्व) के मतदान कार्मिकों तथा 33 माइक्रो आब्जर्वर ( जिसमे 03 माइक्रो आब्जर्वर रिजर्व) का रेंडमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अयोध्या में हुआ रामायण में सीता बनी दीपिका चिलखिया का आगमन

अयोध्या।रामायण की सीता दीपिका चिखलिया का अयोध्या में आगमन हुआ । इस दौरान उन्होंने राम लला के दरबार में माथा टेका और राम लला का आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह मेरा अयोध्या चौथ ट्रिप है ।

उन्होने कहा कि जब भी मैं अयोध्या आती हूं अच्छा लगता है, अयोध्या अब एक शूटिंग हब बनना चाहिए । लोकसभा चुनाव में भाजपा के 400 पार के नारे पर उन्होने कहा कि 400 पार होगा । उन्होंने शहर के नियावाँ पहुंचकर एक फैशन शोरूम का उद्घाटन किया ।